मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कनाडाई मंगेतर को 15वीं मंजिल से फेंकने वाले सिमन गिरनी को 26 साल के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इसे अमानवीय अपराध बताया और यह सजा सुनाई। इस सजा में 18 साल तक पेरोल नहीं मिलेगा।
न्यू साउथ वाल्स सुप्रीम की न्यायाधीश लुसी मैक्कुलम ने मंगलवार को जब यह सजा सुनाई तो सिमन के परिजनों ने अदालत कक्ष में खूब हंगामा खड़ा कर दिया। सजा सुनाए जाने के समय परिजन न्यायालय कक्ष में ही मौजूद थे।
सिमन पर आरोप है कि उसने 30 जुलाई 2011 को अपने 15 वीं मंजिल के घर की बालकानी से अपनी कनाडा की मंगेतर लीसा हरनम को फें क दिया था। मौत से पहले जिन्होंने लीसा को देखा उन्होंने बताया कि वह आतंकित और परेशान थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें