शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

बाड़मेर में तेल के दो कुएं और मिले

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में तेल की खोज रही केयर्न इंडिया को बाड़मेर ब्लॉक में दो नए तेल के कुंए मिले हैं। इसके साथ ही अब तक यहां पर कुल 28 तेल ब्लॉक मिल चुके हैं। केयर्न को इससे 50 से 60 करोड़ बैरल की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बाड़मेर में तेल के दो कुएं और मिले
गौरतलब है कि 2006 में सबसे पहले ऎश्वर्या के रूप में पहले तेल ब्लॉक की खोज हुई थी। इसके बाद मंगला और भाग्यम सहित कई तेल ब्लॉक मिले। केयर्न इंडिया के सीईओ पी एलांगो ने बतायाकि 2013 मे तेल की खोज के लिए शुरू किए गए अभियान सकारात्मक रहे। अब तक 20 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन किया गया है।

इससे सरकार को लगभग 18 हजार करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उनके अनुसार बाड़मेर ब्लॉक में 4.2 अरब बैरल का भंडार है जिसमें बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी के अनुसार ऎश्वर्या तेल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। वहां से जल्द ही 20 हजार बैरल तेल प्रतिदिन निकाला जाएगा।

लड़कियों ने सरे बाजार आशिक को धुना

भिण्ड। कोलकाता से बहला फुसलाकर अपने साथ लाई दो नाबालिग लडकियों ने अपने आशिक की चप्पलों से सरे बाजार पिटाई कर दी।
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले का गोरमी निवासी राजू वर्मा कोलकता में एक बेकरी पर काम करता था।

वहां इसकी दोस्ती पास में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों से हो गई तो गत 19 जनवरी को वह दोनों लड़कियों को अपने साथ भगा लाया।

पहले वह लड़कियों को अपने घर ले गया फिर भिण्ड के अटेर रोड पर अपने दोस्त के घर ले गया जहां राजू ने एक लड़की के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की तो लड़कियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने राजू वर्मा की चप्पलों से पिटाई कर दी।

इस झगडे को देख आसपास भीड़ एकत्रित हो गई और तीनों को पुलिस को सौंप दिया। राजू वर्मा विकलांग होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी इसलिए वह कोलकाता से इन दोनों लड़कियों को भगा लाया।

शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक दामोदर गुप्ता ने बताया कि लड़कियों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खुलेआम चौपड़ पर वसुंधरा-तिवाड़ी तकरार!

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के बीच मतभेद अब अन्दर की बात नहीं रही। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा की ये गुटबाजी सड़क पर सरेआम दिखने वाली है।
दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहर की छोटी चौपड़ पर पहली बार झंडा रोहण किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र अखिलेश तिवाड़ी ने 26 जनवरी को छोटी चौपड़ पर दिव्य भारत उद्घोष कार्यक्रम रखा है। इसमें झंडारोहण के साथ अन्य कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी चौपड़ पर मनाया जाता है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष झंडारोहण करते हैं। ऎसे में छोटी चौपड़ पर एक और कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, तिवाड़ी के पुत्र की ओर से 26 जनवरी को सुबह 11 बजे छोटी चौपड़ पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विधायक घनश्याम तिवाड़ी के झंडारोहण किए जाने की संभावना है। वहीं, भाजपा की ओर से सुबह आठ बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के रूप में झंडारोहण करेंगी।

जयपुर में पहली बार ऎसा कार्यक्रम

राजधानी में भाजपा और कांग्रेस की ओर से बड़ी चौपड़ पर हर साल 26 जनवरी पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें दोनों पक्षों के प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। राजधानी में यह पहला मौका है जब किसी भी संगठन या राजनीतिक पार्टी से जनप्रतिनिधि की ओर से छोटी चौपड़ पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

गहराते मतभेद का नतीजा तो नहीं

भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में मतभेद सबके सामने आ चुके हैं। आगरा रोड पर 13 जनवरी को आयोजित भाजपा पदाधिकारियों एवं विधायकों की बैठक में भी तिवाड़ी शामिल नहीं हुए थे। लंबे समय से दोनों एक मंच पर नहीं दिखे हैं।

राजे और तिवाड़ी आमने-सामने

अब गणतंत्र दिवस पर भी जयपुर शहर में यही खींचतान सामने आ रही है। जहां शहर भाजपा की ओर से आयोजित बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण कार्यक्रम में वसुंधरा राजे शामिल होंगी। वहीं, छोटी चौपड़ पर दिव्य भारत उद्घोष कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने के लिए मुहिम एवं प्रचार किया जा रहा है, जिसमें तिवाड़ी सहित समर्थकों के शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है, बीते साल राजे की अनुपस्थिति में शहर भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी चौपड़ पर वरिष्ठ विधायक के नाते घनश्याम तिवाड़ी ने झंडारोहण किया था।

राजस्थानी भाषा से ओतप्रोत होगा तरुण विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह

राजस्थानी भाषा से ओतप्रोत होगा तरुण विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह

--

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा और संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन गणतंत्र दिवस पर तरुण विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा। समिति के संघठन महा मंत्री भंवर लाल जेलिया ने बताया कि राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम तरुण विद्या मंदिर में समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी कि अध्यक्षता में आयोजित कि जायेगी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर राजस्थानी भाषा और संस्कृति कि प्रस्तुतिया देकर इसे ख़ास बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कली गणतंत्र दिवस समारोह राजस्थानी संस्कृति से ओट प्रोत होगा।

कांग्रेस कि घोषणा पत्र समिति कि बैठक में छाई शम्मा खान


कांग्रेस कि घोषणा पत्र समिति कि बैठक में छाई शम्मा खान

पंचायत राज में जनप्रतिनिधियो कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारि करने का दिया सुझाव

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन पंचायत समिति कि प्रधान शम्मा खान ने अखिल भारतीय राष्ट्री कांग्रेस कि घोषणा पत्र समिति में अपनी बेहतरीन सुझावो और प्रस्तुतियों से बैठक में छा गयी। उनके प्रसस्तुतीकरण से प्रभावित हुए राहुल गांधी ने विशेष तौर से उनसे सुझाव मांगे। दिल्ली में शुक्रवार को आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण के लिए देश भर से चुनिंदा डॉ सौ कांग्रेस के नेताओ को आमंत्रित किया गया था जिसमे बाड़मेर से चौहटन प्रधान शम्मा खान को भी आमंत्रित किया गया था। शम्मा खान ने समिति के समक्ष सुझाव रखे कि पार्टी के जो कार्यकर्ता सरकारी पदो पर पहुँच जाते हें उन्हें संगठन के काम में भी जोड़ना चाहिए ताकि संगठन से आम आदमी का जुड़ाव उनके जरिये हो सके। उन्होंने सुझाव रखा कि जन प्रतिनिधियो के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना जरुरी हें। उन्होंने कहा कि पंचायत राज में आरक्षण के साथ जुड़ने वाले जन प्रतिनिधि का शिक्षित होना बेहद जरुरी हें। शिक्षा के अभाव में जन प्रतिनिधियो को ना तो योजनाओ का ज्ञान होता हें न ही पार्टी कि नीतियो का। उन्होंने कांग्रेस में यवाओं को विशेष तरजीह देने का भी सुझाव रखा साथ ही उन्होंने बैठक में भरष्टाचार मुक्त भारत और महिलाओ कि भागीदारी सुनिश्चित करने कि बात भी राखी। शम्मा खान कि प्रस्तुति से राहुल गांधी बेहद प्रभावित हुए।

बोस के जन्मदिवस पर दूसरे दिन भी हुआ रक्तदान

बोस के जन्मदिवस पर दूसरे दिन भी हुआ रक्तदान
रक्तादान महादान है - जाटोल
 

बाड़मेर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंति के दूसरे दिन भी रक्तदान का पावन कार्य किया गया जिसमें युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंत्री चंदन जाटोल ने बताया कि रक्तदान महादान है रक्तदान से बढकर कोर्इ पुण्य का कार्य नहीं हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ बाड़मेर के नगर अध्यक्ष ताराचंद वडेरा, पारस सुवासियां, कैलाष सुवांसिया सहित कर्इ युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री हरीसिंह राठौड़, चंदन जाटोल, बाबुलाल मोसलपुरिया, ताराचंद वडेरा, किषोर खोरवाल, पदमाराम सुवासिंया, प्रेम सुवासिया, सुरेष सिंगारिया, श्रवण मोसलपुरिया, पुखराज सुवासिया आदि मौजूद थे।

विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक

विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक
मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान, बाड़मेर के तत्वाधान में आयोजित विष्व की प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 11 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में होने वाली विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन जिला पुलिस अधिक्षक श्री हेमन्त शर्मा के द्वारा 28 जनवरी 2014 को प्रात: 11 बजे स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर किया जायेगा। उक्त विज्ञान प्रदर्षनी दिनांक 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक चलेगी। प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उक्त प्रदर्षनी में बाड़मेर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।

सैकड़ो गांवो के युवाओं द्वारा उत्सव की तरह मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सैकड़ो गांवो के युवाओं द्वारा उत्सव की तरह मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस


बाड़मेर 24 जनवरी। सीमावत्र्ती बाड़मेर जिले में चतुर्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सैकड़ो युवा मंडलो द्वारा विभिन्न गतिविधिया चौपाल बैठक,संगोष्ठी,रैली,शपथ आदि कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इसी कड़ी में 20 से 25 जनवरी तक जिला निर्वाचन विभाग,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी,प्रश्नोतरी आदि कार्यक्रम युवा मंडलो के माध्यम से आयोजित किये गये ।
इसी श्रृख्ंला में नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी द्वारा गडरा में मतदाता जागरूकता महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सुशीला देवी ने ग्रामीण बहिनो से अपील की वे घर घर जाकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करे जिस प्रकार शादी ब्याह के मंगल कार्य के दौरान नेतरा देकर आमंत्रित किया जाता है उसी प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भी इकटठा होकर संकल्प ले कि आगामी संसदीय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान अवश्य करेगे। कार्यक्रम में सुनी देवी,गंगा देवी,सीतादेवी,ने मतदान में महिला मतो के प्रतिशत को बढ़ाने की बात कही।

सामुदायिक सम्पर्क समूह(सी.एल.जी.) की बैठक

सामुदायिक सम्पर्क समूह(सी.एल.जी.) की बैठक


बाड़मेर समाज में शांति व्यवस्था एवं सदभाव कायम करने के उदेष्य से जनता व पुलिस के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बाबत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सिथत पुलिस क्रान्फ्रेस हाल में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर की अध्यक्षता में आयोजित की गर्इ। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अति. जिला कलक्टर, कार्यकारणी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस एससीएसटी सैंल बाड़मेर, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपरिषद बाड़मेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, कोतवाली, बाड़मेर ग्रामीण व थानाधिकारी महिला थाना उपसिथत हुए। बैठक के दौरान जिले में घटित साम्प्रदायिक, धार्मिक विवादो को सदभाव पूर्वक निपटाने तथा आपराधिक घटनाओं की पुलिस व प्रषासन को समय पर सीएलजी सदस्यों द्वारा जानकारी व सहयोग देने एवं सुव्यवसिथत यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्व कार्यवाही, युवाओं में बढती नषे की प्रवृति पर अंकुष तथा अतिक्रमण पर अंकुष के मुददो पर विचार-विमर्ष किया जाकर सीएलजी सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया।

पूज्य तनसिंह की जयन्ती की पूर्व संध्या पर सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता



बाड़मेर श्री क्षत्रिय युवक संध संस्थापक व बाड़मेर के प्रथम सांसद पूज्य तनसिंह की जयन्ती की पूर्व संध्या पर मातेष्वरी विधा मनिदर मा. वि. भिंयाड़ में सामान्य ज्ञान व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।


प्रतियोगिता में कुल तीन सौ पचास स्वयंसेवकों ने भाग लिया


जिसमें महेन्द्र दान ए रेणू जांगिड़ए कल्याण सिंहए भूरदासएमहिपाल दाऩए आसूदानए महिपाल जांगिड़ए छगन सिंहए मेहताब सिंह अव्वल रहे।


राजेन्द्र सिंह भिंयाड़ द्वारा तनसिंह के जीवन परिचय पर प्रकाष डालते उनके सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी गर्इ व विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन

श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन


श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा पिछले 11 वशोर्ं से अधिक समय से प्रत्येक शनिवार का सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता हैं इसी क्रम में शनिवार 25 जनवरी 2014 को समिति का पाठ सायं 8.30 बजे समिति के 600 वें सप्ताह में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन, इन्दरा कालोनी में सी सी रोड़़ पर श्री पोकरसिंह राजपुरोहित के निवास स्थान पर रखा गया है।

विधायक सिवाना हमीर सिंह ने निविदा सरलीकरण पर किया प्रश्न

विधायक सिवाना हमीर सिंह ने निविदा सरलीकरण पर किया प्रश्न 

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से की जा रही शिक्षक भर्ती को लेकर नए नियमों में बदलाव करने के लिए शुक्रवार को विपक्ष ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इसी बात पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
सिवाना विधायक हमीर सिंह ने पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया से निविदा सरलीकरण पर सवाल पूछा। मामले में मंत्री के जवाब देने से पहले विधायक राव राजेन्द्र सिंह ने 2008 में 6175 करोड़ रूपए खर्च के घटकर 13-14 में 2039 करोड़ आने पर भी स्पष्टीकरण चाहा। 

आरटेट की अनिवार्यता समाप्त करने के मामले पर प्रतिपक्ष ने शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ को घेरा। विधायकों ने मंत्री पर स्पष्ट जवाब नहीं देने की बात करते हुए हंगामा कर दिया और सदन की वेल में उतर आए। अब सवाल ये है कि विपक्ष के इस दबाव के बाद भी क्या सरकार अपने शिक्षक भर्ती नियमों को कोई बदलाव करेगी या नहीं?

गौरतलब है कि नवनिवार्चित अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पदभार संभालने के साथ ही विधायकों को कुएं में नहीं उतरने की सलाह दी थी पर 14वीं विधानसभा के पहले ही प्रश्नकाल में विधायक कुएं में उतर आए ।

बाद में नारेबाजी करता हुए विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया। वहीं मनरेगा में खर्च की जाने वाली राशि के संबंध में शुक्रवार को सत्तापक्ष के सदस्यों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल खड़े किए।



उन्होंने कहा कि राशि में इतनी कमी आने का क्या कारण है। जवाब में मंत्री कटारिया ने कहा कि बाजार में मजदूरी ज्यादा मिलती है, इसलिए राशि कम खर्च हुई है।

जल्द मिलेगी मुफ्त रोमिंग की सुविधा?



नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल लोगों को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर एक खास गिफ्ट दे सकती है।

दोनों 26 जनवरी से नई रोमिंग योजना शुरू कर सकती है। इसके तहत ग्राहकों को रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग काल की सुविधा मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार, एमटीएनल की दिल्ली और मुंबई में अपने नेटवर्क पर अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त रोमिंग देने की योजना है।

ऎसी ही योजना बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए बनाई है। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को प्रतिदिन एक रूपया देना पड़ सकता है।

एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में सेवा दे रही हैं। वहीं बीएसएनएल इन दो शहरों को छोड़कर पूरे देश में सेवा प्रदान कर रही है। एमटीएनएल के मुंबई के ग्राहक को दिल्ली आने पर रोमिंग के रूप में अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा और यही योजना उसके दिल्ली ग्राहकों के लिए लागू होगी।

सूत्र का कहना है कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल एक-दो दिन में इसकी घोषणा कर सकते हैं। यह योजना गणतंत्र दिवस से शुरू हो सकती है। ट्राइ (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीएसएनएल के देश में 9.78 करोड़ और एमटीएनएल के 35.75 लाख उपभोक्ता हैं।

बीरभूम गैंगरेप तकलीफदेह: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले को बेहद तकलीफदेह करार दिया है।
प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम की पीठ ने शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है।

सतशिवम में कहा कि यह बेहद तकलीफदेह खबर है। हम मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हैं।

उन्होंने वीरभूम जिलाधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

ऎसा आरोप है कि 20 वर्षीय लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करने की वजह से ग्राम प्रधान ने सजा के तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का आदेश दिया था।

बीरभूम के लाभपुर आदिवासी लड़की से कथित तौर पर 13 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस गांव के प्रधान समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अदालत ने सभी आरोपियों को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

शुक्रवार को भी करिए ताजमहल का दीदार!


आगरा। मोहब्बत की निशानी के नाम से मशहूर ताजमहल का दीदार अब आप शुक्रवार को भी कर सकेंगे!

ताज को शुक्रवार को सुबह 7 बजे से लेकर दोहर 12 बजे तक पर्यटकों के लिए खोले जाने की योजना है।

लेकिन शुक्रवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए जेब ढीली करनी होगी। इसके लिए भारत के हर व्यक्ति को 5000 रूपए का टिकट लेना होगा।

वहीं विदेशी पर्यटकों को 100 अमरीकी डॉलर का विशेष टिकट लेना होगा। यह निर्णय ताजमहल दर्शन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी विषयों पर विचार विमर्श के बाद लिया गया।

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताजमहल में अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन के समय उसे पर्यटकों के लिए बंद रखे जाने से उत्पन्न हो रही समस्या पर भी विचार हुआ। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महानिदेशक (सुरक्षा) से चर्चा कर लें।

ऎसी व्यवस्था निर्धारित हो कि विशिष्ट अतिथियों के लिए ताजमहल का एक द्वार और आधा भाग ही प्रभावित हो। शेष स्थानों से पर्यटक सामान्य रूप से ताजमहल का दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि ताजमहल के भीतर बड़ी संख्या में अनधिकृत फोटोग्राफर्स फोटोग्राफी कर रहे हैं।

इन पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख समाचार पत्रों और समाचार एजेंसियों से ताजमहल पर फोटोग्राफी करने के लिए उनके अधिकृत फोटोग्राफर्स के नाम मांगे जाएं। ऎसे चयनित फोटोग्राफर्स को ही पास जारी किए जाएंगे।