कांग्रेस कि घोषणा पत्र समिति कि बैठक में छाई शम्मा खान
पंचायत राज में जनप्रतिनिधियो कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारि करने का दिया सुझाव
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन पंचायत समिति कि प्रधान शम्मा खान ने अखिल भारतीय राष्ट्री कांग्रेस कि घोषणा पत्र समिति में अपनी बेहतरीन सुझावो और प्रस्तुतियों से बैठक में छा गयी। उनके प्रसस्तुतीकरण से प्रभावित हुए राहुल गांधी ने विशेष तौर से उनसे सुझाव मांगे। दिल्ली में शुक्रवार को आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण के लिए देश भर से चुनिंदा डॉ सौ कांग्रेस के नेताओ को आमंत्रित किया गया था जिसमे बाड़मेर से चौहटन प्रधान शम्मा खान को भी आमंत्रित किया गया था। शम्मा खान ने समिति के समक्ष सुझाव रखे कि पार्टी के जो कार्यकर्ता सरकारी पदो पर पहुँच जाते हें उन्हें संगठन के काम में भी जोड़ना चाहिए ताकि संगठन से आम आदमी का जुड़ाव उनके जरिये हो सके। उन्होंने सुझाव रखा कि जन प्रतिनिधियो के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना जरुरी हें। उन्होंने कहा कि पंचायत राज में आरक्षण के साथ जुड़ने वाले जन प्रतिनिधि का शिक्षित होना बेहद जरुरी हें। शिक्षा के अभाव में जन प्रतिनिधियो को ना तो योजनाओ का ज्ञान होता हें न ही पार्टी कि नीतियो का। उन्होंने कांग्रेस में यवाओं को विशेष तरजीह देने का भी सुझाव रखा साथ ही उन्होंने बैठक में भरष्टाचार मुक्त भारत और महिलाओ कि भागीदारी सुनिश्चित करने कि बात भी राखी। शम्मा खान कि प्रस्तुति से राहुल गांधी बेहद प्रभावित हुए।
doughter of thar.tarki ke liye kisi 'kane raja'' ki sport ki jarurat nahi h.hoslo ki uddan kafi h.
जवाब देंहटाएं