नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल लोगों को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर एक खास गिफ्ट दे सकती है।
दोनों 26 जनवरी से नई रोमिंग योजना शुरू कर सकती है। इसके तहत ग्राहकों को रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग काल की सुविधा मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार, एमटीएनल की दिल्ली और मुंबई में अपने नेटवर्क पर अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त रोमिंग देने की योजना है।
ऎसी ही योजना बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए बनाई है। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को प्रतिदिन एक रूपया देना पड़ सकता है।
एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में सेवा दे रही हैं। वहीं बीएसएनएल इन दो शहरों को छोड़कर पूरे देश में सेवा प्रदान कर रही है। एमटीएनएल के मुंबई के ग्राहक को दिल्ली आने पर रोमिंग के रूप में अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा और यही योजना उसके दिल्ली ग्राहकों के लिए लागू होगी।
सूत्र का कहना है कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल एक-दो दिन में इसकी घोषणा कर सकते हैं। यह योजना गणतंत्र दिवस से शुरू हो सकती है। ट्राइ (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीएसएनएल के देश में 9.78 करोड़ और एमटीएनएल के 35.75 लाख उपभोक्ता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें