सामुदायिक सम्पर्क समूह(सी.एल.जी.) की बैठक
बाड़मेर समाज में शांति व्यवस्था एवं सदभाव कायम करने के उदेष्य से जनता व पुलिस के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बाबत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सिथत पुलिस क्रान्फ्रेस हाल में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर की अध्यक्षता में आयोजित की गर्इ। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अति. जिला कलक्टर, कार्यकारणी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस एससीएसटी सैंल बाड़मेर, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपरिषद बाड़मेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, कोतवाली, बाड़मेर ग्रामीण व थानाधिकारी महिला थाना उपसिथत हुए। बैठक के दौरान जिले में घटित साम्प्रदायिक, धार्मिक विवादो को सदभाव पूर्वक निपटाने तथा आपराधिक घटनाओं की पुलिस व प्रषासन को समय पर सीएलजी सदस्यों द्वारा जानकारी व सहयोग देने एवं सुव्यवसिथत यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्व कार्यवाही, युवाओं में बढती नषे की प्रवृति पर अंकुष तथा अतिक्रमण पर अंकुष के मुददो पर विचार-विमर्ष किया जाकर सीएलजी सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें