शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

बाड़मेर में तेल के दो कुएं और मिले

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में तेल की खोज रही केयर्न इंडिया को बाड़मेर ब्लॉक में दो नए तेल के कुंए मिले हैं। इसके साथ ही अब तक यहां पर कुल 28 तेल ब्लॉक मिल चुके हैं। केयर्न को इससे 50 से 60 करोड़ बैरल की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बाड़मेर में तेल के दो कुएं और मिले
गौरतलब है कि 2006 में सबसे पहले ऎश्वर्या के रूप में पहले तेल ब्लॉक की खोज हुई थी। इसके बाद मंगला और भाग्यम सहित कई तेल ब्लॉक मिले। केयर्न इंडिया के सीईओ पी एलांगो ने बतायाकि 2013 मे तेल की खोज के लिए शुरू किए गए अभियान सकारात्मक रहे। अब तक 20 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन किया गया है।

इससे सरकार को लगभग 18 हजार करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उनके अनुसार बाड़मेर ब्लॉक में 4.2 अरब बैरल का भंडार है जिसमें बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी के अनुसार ऎश्वर्या तेल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। वहां से जल्द ही 20 हजार बैरल तेल प्रतिदिन निकाला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें