शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

बीरभूम गैंगरेप तकलीफदेह: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले को बेहद तकलीफदेह करार दिया है।
प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम की पीठ ने शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है।

सतशिवम में कहा कि यह बेहद तकलीफदेह खबर है। हम मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हैं।

उन्होंने वीरभूम जिलाधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

ऎसा आरोप है कि 20 वर्षीय लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करने की वजह से ग्राम प्रधान ने सजा के तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का आदेश दिया था।

बीरभूम के लाभपुर आदिवासी लड़की से कथित तौर पर 13 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस गांव के प्रधान समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अदालत ने सभी आरोपियों को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें