गुरुवार, 9 जनवरी 2014

'शोले' के प्रीक्वल में ठाकुर का किरदार निभाएंगे सलमान या अजय!



मुंबई। फिल्म 'शोले के 3डी' संस्करण की सफलता को देख एक्टर-फिल्ममेकर सतीश कौशिक फिल्म शोले के प्रीक्वल की योजना बना रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म की कहानी लेखक शांतनु धर की किताब पर आधारित होगी।



कौशिक महसूस करते हैं कि ठाकुर का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन या सलमान खान सर्वश्रेष्ठ कलाकार होंगे। वे शोले 3डी के निर्माता जयंतीलाल गढ़ा और साशा सिप्पी से भी इसके प्रीक्वल की बात कर रहे हैं।

धर ने पहले 'द कंपनी रेड' नाम की किताब लिखी है। कौशिक कहते हैं यह किताब बताती है कि कैसे एक पुलिसवाला ठाकुर बलदेव सिंह बन गया। यह किताब समझाती है कि क्यों उन्हें अपने गांववालों को डाकू गब्बर सिंह से बचाने के लिए पुलिसवाला बनना पड़ा।

भले ही फिल्म का केंद्र बलदेव सिंह का किरदार हो लेकिन इसमें जय और वीरू नाम के किरदार भी होंगे। शोले में जय और वीरू का रोल अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र ने निभाया था। धर ने बताया कि जगदीप का निभाया हुआ किरदार सूरमा भोपाली भी कहानी का हिस्सा हैं।

पत्नी ने अपने पति को चप्पल से पीटा



दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में कोतवाली थाना और न्यायालय के बीच से गुजरने वाली सड़क पर एक महिला ने अपने पति को चप्पल, लात और घूंसों से बेतहाशा पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग किया। उन्हें थाने ले गई जहां महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति अनूप मिश्रा को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक पkनाभपुर निवासी 21 वर्षीय नीतू मिश्रा व कसारीडीह निवासी अनूप मिश्रा ने 5 दिसंबर 2011 को प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों आदित्य नगर में किराए का मकान ले कर रह रहे थे। उसके बाद वे कुरूद और सेक्टर-2 में भी रहे। वर्तमान में वे हाउसिंग बोर्ड में रह रहे थे।

इस बीच दोनों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अनूप घर छोड़कर चला गया और नीतू अपनी मां के पास पkनाभपुर रहने चली गई। वहां से उसने अनूप के विरूद्ध कुटुंब न्यायालय में भरण-पोषण के लिए परिवाद दायर किया।

बताया जाता है कि मंगलवार को दोनों पेशी पर आए थे। नीतू अपनी मां व एक परिचित युवक के साथ आई थी। नीतू के साथ युवक को देखकर अनूप ने उसका विरोध किया। इस बात पर कोर्ट प्रांगण में ही दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान अनूप ने नीतू के साथ आए युवक को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर नीतू भी अनूप से भिड़ गई। वह चप्पल और लात घूंसों से उसकी पिटाई करने लगी।

नीतू का रौद्र रूप देखकर अनूप जान बचाकर बाहर भागा। नीतू भी उसके पीछे लपकी और बीच सड़क पर उसकी पिटाई करने लगी।

नीतू के अनुसार अनूप उसे प्रताडित करता था। थाने में उसने अपने शरीर पर अनूप द्वारा की गई ज्यादती के निशान दिखाए जिस पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पैर में चाकू का घाव था। उसने बताया कि अनूप कोई नियमित कामकाज भी नहीं करता था।

विधायक पर अविलम्ब कार्रवाई के निर्देश

जयपुर। शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई एसपी-कलक्टर्स कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुलिस अधीक्षको की बैठक ली। इस बैठक में राजे ने बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ सभी पुलिस अधिकारियों से क्राइम कंट्रोल को सर्वोच्य प्राथमिकता देने की बात कही।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफण्ड कम्पनियों के माध्यम से गरीबों और अन्य लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस संदर्भ में धौलपुर विधायक का नाम आने की चर्चा करते हुए ऎसे लोगों के विरूद्घ अविलम्ब कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस

उल्लेखनीय है कि धौलपुर के विधायक बनवारी लाल कुशवाहा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गरिमा रीयल एस्टेट एण्ड एलाइड चिटफंड कंपनी के जरिए लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी के आरोप में नामजद है। कुशवाह को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है। राजस्थान पुलिस ने टीमें गठित कर बुधवार को पांच स्थानों पर छापे मारे लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे।

कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर

राजे ने पुलिस अधिकारियों को अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार के मामलों को गम्भीरता से लेने को कहा। साथ ही ऎसे प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिये कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर दिया और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार में कमी लाने के साथ ही राज्य सरकार के फैसलों में अल्पसंख्यकों एवं कमजोर वर्गो की भावना को शामिल करने के निर्देश दिए।

इन मुद्दों पर रही नजर

राजे ने सुशासन देने के संकल्प की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार सहभागिता, आम सहमति, जवाबदेही, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, प्रभावी दक्षता और न्यायसंगत प्रशासन के आधार पर काम करेगी। इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान यह देखने में आया कि आमजन में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर असंतोष है। ऎसे में पुलिस महकमे को पूर्ण प्रतिबद्घता, संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आमजन में विश्वास जगाने के साथ ही पुलिस का गौरव कायम रखना होगा।

महिलाओं को थानों में हिचकिचाहट न हो

पुलिस थानों में ऎसा माहौल बनाना होगा जिससे कि आमजन, खासकर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराने में किसी तरह की हिचकिचाहट महसूस नहीं करें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिये विशाखा गाइड लाइन को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिस मुस्तैदी से पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कराये, वैसी ही मुस्तैदी रोजमर्रा के काम में, विशेष रूप से आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं के मामलों में थाना स्तर से पुलिस मुख्यालय स्तर पर दिखाने की अत्यंत आवश्यकता है।

गंगानगर-हनुमानगढ़ में पानी के झगड़ों पर ध्यान दें अधिकारी: वसुंधरा

गंगानगर-हनुमानगढ़ में पानी के झगड़ों पर ध्यान दें अधिकारी: वसुंधरा

जयपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने कहा है कि थानों में आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार अपने परिवारजनों की तरह होना चाहिए। आमजन को ये विश्वास होना चाहिए कि पुलिस उनकी हमदर्द है और आमजन की तकलीफों को दूर करना ही पुलिस का धर्म है। श्रीमती राजे ने कहा कि पुलिस अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, जिससे उनके प्रति आमजन की धारणा में बदलाव आये। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में स्थित नहरों से पानी की चोरी की घटनाओं से झगडे होते हैं, जिन पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री आज गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस के रेंज महानिरीक्षकों, जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों में सुरक्षा का भाव जागृत हो यह भी पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस अधीक्षकों के क्षेत्र में जो विशेष समस्या है उन पर खास ध्यान देकर त्वरित गति से कार्यवाही की जाये।
श्रीमती राजे ने भरतपुर सम्भाग की चर्चा के दौरान जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता जताई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सुनील अरोड़ा ने पुलिस विभाग की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि राज्य सरकार ने जन सुनवाई के लिये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल विकसित किया है उससे पुलिस नेटवर्क को भी जोड़ा जा सकता है ताकि आमजन की पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण की प्रभावी मोनिटरिंग हो सके।

जल है तो ही कल है : डाक्टर विश्नोई

जल है तो ही कल है : डाक्टर विश्नोई
जल चेतना प्रदर्शनियो का आयोजन , विधार्थियो को दी जल बचने की सीख
Displaying 20140109_131122.jpg

बाड़मेर "जल बचाने के लिए आमजनमानस को स्वयं विचार करना होगा. क्योंकि जल है तो कल है. हमें स्वयं इस बात पर गौर करना होगा कि रोजाना बिना सोचे समझे हम कितना पानी उपयोग में लाते हैं. आज गुजरता हर दिन पानी बचाने के संकल्प का दिन. पानी के महत्व को जानने का दिन और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का अब समय आ गया है . हम वर्षा का पानी अधिक से अधिक बचाने की कोशिश करें. बारिश की एक-एक बूँद कीमती है. इन्हें सहेजना बहुत ही आवश्यक है. यदि अभी पानी नहीं सहेजा गया, तो संभव है पानी केवल हमारी आँखों में ही बच पाएगा" यह कहना है वेटेनरी डाक्टर डाक्टर मनोहर विश्नोई का।उन्होंने यह बात सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा आयोजित जल चेतना पोष्टर प्रदर्शनी में कही।सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया की गुरुवार की रोज जालिपा गाव स्थित जयनारायण व्यास फार्मेसी एवं इंजीयनरीग कॉलेज और बाड़मेर शहर स्थित केम्ब्रिज वेटेनरी कॉलेज में जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोस्टर पर अंकित जल चेतना की बातो को विधार्थियो को बताते हुए इन्वेस्ट मित्रा के एम् डी अरविंद खत्री ने कहा कि पानी के बिना हमारा जीवित रहना असंभव है। हमें इस कुदरत की अनमोल देन को हमेशा के लिए खत्म होने से बचाना है। बिना खाए इन्सान कुछ हफ्ते जिंदा रह सकता है, मगर पानी के बिना कुछ दिन भी जीवित नहीं रह सकता।इंजे आलावा विधार्थियो को जमील अहमद गोरी , व्यख्याता राजूसिंह परमार छोटू सिंह , ,प्रवीण चौधरी , जय खत्री , हितेश जोड़ी , निलेश शर्मा , तरुण खत्री , नितिन शर्मा ,सुमित वासू , तजा राम , विनोद सोनी , पंकज खंडेलवाल ने भी जल चेतना पर सम्बोधन दिया।

मौमीनों खुषिया मनाओ मदीने वाला आ गया

मौमीनों खुषिया मनाओ मदीने वाला आ गया
Displaying DSCF1519.jpg

बाड़मेंरमुस्लिम युवा कमेटी अल्लाह के नबी के पैदाईष के दिन 14 नवम्बर को
ईदमिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर सिधी मुस्लिम हाॅस्टल में युवाओं की
बैठक ली। युवाओं से आहवान किया कि अपनी नबी की पैदाईष की दिन तैयारियों
में अभी से जुट जाए। मुस्लिम युवा कमेटी के संरक्षक असरफ अली ने कहा
मौमीन की सबसे बड़ी ईद यह है जिस दिन मदीने का आंका दुनिया में तसरीफ लाए।
इस दिन मौमीनों खुब खुषिया मनाओं गरीबों मोहताजों की मदद करों उन्होने
कहा अगर नबी पैदा नही होते कयानात में कोई चीज पैदा नही होती। मोमीन को
नमाज, रोजा, कुरान-ए-षरीफ, हज ईमान जैसी दौलत नबी से मिली। अपने नबी के
नाम पर मौमीनों खूब पैसा गरीबो और बेसहारों पर लौटाये।
मुस्लिम युवा कमेटी के सदर पीर मौहम्मद कोटवाल ने कहा कि मोमीन अपने
घर-घर पर हरे झण्डे लगाये अपने मौहल्लों को रंग-बिरंगी फरिया और लाईटो से
सजायें। जलूसे-ए-मौहम्मदी में सफेद लिबास पहनकर सिर पर साफा बाधकर आए।
इस अवसर सचिव जीया खां, कोषाध्यक्ष अजरूदीन कुरैषी, उपाध्याक्ष अब्दुल
रहमान खिलजी, सलाहकार मिस्त्री रहीम कुरैषी, अलीषेर राठौड़, गुलाम रसूल
कोटवाल, हसन खां कुरैषी, गुलाम अली समा, सखी खां सावद, सफी खां राजड़,
रहीम खां, लुगा खां, ईलम खां खलीफा, मिठा खां, सदाम खां समेजा, मोसीन
दर्स, बहादुरशाह, करीम खां समेजा, अरसद अली राजड़, सदाम खां, ईस्लामुदीन,
गुलेसर खां, सहित सैकड़ो की तादाद मंे युवा मौजूद थे।

"मायड भाषा महासम्मेलन"रविवार को सिवाना में

"मायड भाषा महासम्मेलन"रविवार को सिवाना में

बाड़मेर । अखिल भारतीयराजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा राजस्थानी मोट्यार परिषद सिवाना के सयुंक तत्वाधान द्वारा रविवार को राजस्थानी भाषा महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सिवाना मोटियार परिषद् के ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर आम जन को अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा हें। सम्मलेन में नवनिर्वाचित विधायक हमीर सिंह भयल का अभिनन्दन किया जायेगा साथ ही उन्हें विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि सम्मलेन में सिवाना बोलक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखा ,बालोतरा अध्यक्ष भीखदान चरण ,चिंतन परिषद् के पाटवी राजेंद्र सिंह कंवरली ,सालग राम परिहार भी समिलित होंगे ,उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दनसिंह भाटी, जिला संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, जिलाध्यक्ष रिढमलसिंह दांता, जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश पुरोहित, जिला महामंत्री भंवरलाल जेलिया, जिला महासचिव महेश ददानी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, जीतेन्द्र छंगाणी, सचिव अनिल सुखानी मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह गौड़ ,चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ो राजस्थानी भाषा प्रेमी शरीक होंगे। सन्गठन के ब्लाक संरक्षक सुरेन्द्र सिंह भायल के निर्देशन में सभी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हुए है।
--

डॉ प्रियंका चौधरी ने सेकड़ो समर्थको के साथ वसुंधरा के समक्ष लोकसभा कि दावेदारी पेश कि

डॉ प्रियंका चौधरी ने सेकड़ो समर्थको के साथ वसुंधरा के समक्ष लोकसभा कि दावेदारी पेश कि Displaying IMG-20140109-WA0019.jpg

बाड़मेर भाजपा नेत्री डॉ प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट पर अपनी दावेदारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष पेश कि ,प्रियंका के साथ बाड़मेर से गए उनके सेकड़ो समर्थक साथ थे। ईश्वर चौधरी ने बताया कि डॉ प्रियंका चौधरी सेकड़ो समर्थको के साथ आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर मिल कर लोक सभा के लिए टिकट कि मांग कि। उन्होंने बताया कि लोगो ने बताया कि डॉ प्रियंका चौधरी को लोक सभा के लिए पार्टी को मौका देना चाहिए। दर्जनो गाँवो से प्रियंका के समर्थक उनके साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तथा लोक सभा चुनावो में डॉ प्रियंका चौधरी का समर्थन किया

देखो, पेट पालने के लिए यह क्या कर डाला

इस को अपने आर्टीफिशियल ब्रेस्ट पर नाज है। तकरीबन 20 साल पहले इसने यह ऑपरेशन करवाया था। लेकिन आज इस सर्जरी के जो नतीजे सामने आए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं।
45 साल की लेसी विल्ड के ब्रेस्ट की साइज सामान्य से काफी ज्यादा है । इतनी ज्यादा कि जहां पहले वो "ट्रिपल एम" साइज की ब्रा पहनती थी वहीं अब उसको उम्मीद है कि जल्दी ही वह "ट्रिपल क्यू" साइज की ब्रा पहनने लगेगी।

एक टीवी चैनल को बुधवार को ही दिए अपने एक इंटरव्यू में विल्ड बताती हैं कि उन्होंने प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार को पालने और एक अच्छी जिंदगी देने के लिए यह ऑपरेशन करवाया था।

लेकिल न जाने क्या हुआ कि उनके "ब्रेस्ट" किसी बच्चे के माफिक बढ़ते ही चले गए और आज तो हालत यह है कि उनको खाना बनाते वक्त यह ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं उन्हें जला न बैठे।

वह बताती हैं कि कई बार तो उनका मोबाइल फोन ही उनके "ब्रेस्ट" के बीच मौजूद "क्लीवेज" के बीच में गिर जाता है और फिर उन्हें उसको ढूंढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है तब कहीं जाकर वे उसे ढूंढ़ पाने में सफल हो पाती हैं।

अब उन्होंने इसका इलाज भी खोज निकाला है...

वे बाजार से अपने लिए एक बड़ा सा स्मार्टफोन खरीद लाई हैं ताकि वह "उन" के बीच गिर ही न सके।

अब आप समझ सकते हैं कि बात काफी बढ़ चुकी है।

लेकिन विल्ड को अभी इतने से भी संतुष्टि नहीं मिली है और वह अभी एक और ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन करवाने की फिराक में हैं।

इसके लिए बकायदा उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से 23 हजार डॉलर भी एकत्रित कर लिए हैं।

इस ऑपरेशन को कराने के बाद विल्ड के ब्रेस्ट का वजन 42 पाउंड हो जाएगा।

वैसे आपको बता दें कि विल्ड का टारगेट दुनिया की पांच सबसे भारी बे्रस्ट वाली महिलाओं में अपना स्थान सुनिश्चित करने का है।

एक और खुलासा कर दें कि विल्ड के सिर्फ ब्रेस्ट ही नहीं अपितु उनका पिछवाड़ा भी इतना बड़ा है कि कई बार तो वह झुकते वक्त अपनी बेटी को ही गिरा देती है।

आपको बता दें कि विल्ड के 6 बच्चे हैं और वह उनसे बेहद प्यार करती हैं। यह सब जो वह कर रही हैं उसका लक्ष्य अपने बच्चों के लिए एक विरासत छोड़ना ही है।

लेकिन विल्ड की 16 साल की बेटी का मानना थोड़ा अलग है। वे कहती हैं कि अब और ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। हमारी मां हमसे इस बारे में कोई सलाह नहीं ले रही हैं। क्या होगा अगर उन को इस दौरान कुछ हो गया और वह मर गई।

फूफा ने 3 बहनों से 7 माह तक किया रेप

मुंबई। रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। तीन नाबालिग बहनों ने अपने ही फूफा पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
पीडित बहनों के अनुसार उनके फूफा को कोई लड़का नहीं था, जिस कारण वो लड़का पाने के लिए चाहत में तीनों बहनों के साथ पिछले सात माह से दुष्कर्म कर रहा था। इस घिनौने काम के लिए बुआ भी शामिल थी।

बहनों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीडित नाबालिग बहनों की उम्र 17, 15 और 13 वर्ष है। ये तीनों अपने फूफा के घर ओशिवारा इलाके में रहती थी। मूल रूप से बिहार का रहने वाला ये परिवार दो साल पहले ही मुम्बई आया था। ये तीनों लड़कियां फूफा की दो बच्चियों की देखभाल भी कर रही थीं।

पीडित लड़कियों ने बताया कि फूफा के पास भेजने से पहले बुआ उन्हें ब्लू फिल्म भी दिखती थी। खुद भी शराब पीती थी और उन्हें भी पीने के लिए मजबूर करती थी। साथ ही धमकाती रहती थी कि ये बात किसी को नहीं बताएं।

पीडित लड़कियों के मुताबिक जब कभी वो जाने के लिए मना करती थी तो बुआ उनके साथ मारपीट भी करती थी। साथ ही एक बार नहाते समय बुआ में छोटी बहन की मोबाइल से वीडियो भी निकाल ली थी।

एक दिन छोटी बहन अपने पिता से मिलने गई तो वहां उसने सारी घटना अपने पिता बता दी। सच्चाई का पता चलते ही पिता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने जीजा समीर हुसैन और अपनी बहन रेशमा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

कैंटर और जीप में भिडंत, तीन की मौत

चुरू। राजस्थान में चुरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र में देर रात एक कैंटर और जीप की टक्कर में जीप में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बडा लोसरा गांव और आसपास के इलाके के पांच युवक रात करीब सवा बारह बजे मार्शल जीप से चुरू से अपने घर लौट रहे थे तभीराष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर सिरसिला गांव से आगे दुधवाखारा की ओर अचानक विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से उनकी टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि इससे जयसिंह (23) सुनील कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शुभकरण (22) सुखदेव (19) और विनोद कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों को चुरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुभकरण ने भी दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनोंं के सुपुर्द कर दिए।

सड़क पर "देह-व्यापार", 3 अरेस्ट



जयपुर। राजधानी जयपुर में सेक्स कारोबार पर लाख पाबंदियां भी इससे जुड़े लोगों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में बीती रात को भी वेश्यावृत्ति के लिए सड़क पर ग्राहक ढूंढ रही युवती व दो दलाल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।



पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेएलएन मार्ग स्थित गिरधारी मार्ग मोड़ पर वेश्यावृत्ति में लिप्त कुछ लोग ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।




इस पर एसीपी सांगानेर बाघ सिंह ने दो बोगस ग्राहक बनाकर उनके पास भेजा। आरोपियों से पांच सौ रूपए में सौदा तय हो गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी दलाल यूपी सहारनपुर निवासी संदीप कुमार और अरविंद कुमार के साथ नेपाल निवासी युवती नेहा थापना (23) को गिरफ्तार किया गया है।




मोबाइल की रोशनी दिखाते ही दबिश




बोगस ग्राहकों को पांच-पांच सौ के नोट देकर सौदा तय करने के लिए भेजा गया था। सौदा तय होने पर बोगस ग्राहक ने मोबाइल की टॉर्च से रोशनी करके पास ही खड़ी पुलिस टीम को सिग्नल दिखा दिया और दबिश देकर तीनों पकड़ लिए गए हैं।




एक और लड़की की तलाश




पुलिस ने बताया कि आरोपियों के गिरोह में एक लड़की और है जो फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। एसीपी बाघ सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह सड़क पर सौदा तय कर ग्राहक के साथ युवती को भेज देते थे।

दिल्ली में"आप"तो यहां राजे की"हेल्पलाइन"

जयपुर। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शुरू की गई हेल्पलाइन के बाद अब नजरें राजस्थान की मुख्यमंत्री पर टीकी हैं। राजे यहां प्रदेश के कलक्टर और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ले रही हैं और अटकलें लगाई जा रही है कि गुरूवार को ऎसी ही कोई घोषणा कर सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार शासन सचिवालय स्थिति मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधीक्षकों की क्लास में राजे महिला अत्याचार व कानून व्यवस्था से जुड़ा कोई बड़ा निर्णण ले सकती हैं। इसके लिए राजे गरिमा हेल्पलाइन व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले ले जाने पर बड़ा निर्णय ले सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो दिवसीय कांफ्रेंस के तहत गुरूवार सुबह शासन सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश के जिलों से आए पुलिस अधीक्षकों की क्लास शुरू हुई। कांफ्रेंस के दौरान अधिकारी अपने-अपने जिले की कानून व्यवस्था के मामले में विस्तार से जानकारी देंगे। एक एसपी कोपांच से सात मिनट में अपने जिले की जानकारी देनी होगी। आज होने वाली कांफ्रेंस में सीएम सभी अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश देंगी।

लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा

प्रदेश में कानून व्यवस्था के तहत महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार को लेकर सरकार सख्त निर्देश जारी कर सकती है। इसके तहत अत्याचार के मामलों पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने और ज्यादती के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने के निर्देश जारी हो सकते है। इसके अलावा छात्राओं की सुरक्षा के लिए सभी जिलों में गरिमा हेल्पलाइन शुरू करने पर भी निर्णय होने की संभावना है।

महिला सुरक्षा पर डीजीपी का प्रजेंटेशन

कलक्टर व एसपी की कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरूवार प्रदेश के डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज प्रदेश में महिला सुरक्षा के संबंध में एक विशेष्ा प्रस्तुतिकरण देंगे। डीजीपी की ओर से कांफ्रेंस के शुरूआत में यह प्रजेंटेशन दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश में वर्तमान में महिला अत्याचारों के संबंध में पुलिस की भूमिका और मामलों पर कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। डीजीपी प्रदेश में सीएलजी व सांप्रदायिकता को लेकर भी रिपोर्ट पेश करेंगे।

बहन के प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए साले ने बहनोई को शराब में मिलाकर दिया जहर


बहन के प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए साले ने बहनोई को शराब में मिलाकर दिया जहर

एक माह पहले हुई थी युवक की शादी, परिजनों ने तो मान ली थी सामान्य मौत, मगर प्रेमी का फोन आने पर दूसरी महिलाओं ने की बात तो खुल गया राज



थांवला



थांवला थाना क्षेत्र के भैंरूदा गांव में बहन के प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए एक व्यक्ति ने अपने ही बहनोई को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। परिजनों ने जहर से साधारण मौत मानकर युवक को दफना दिया। लेकिन उसी दिन जब युवक की पत्नी के मोबाइल पर उसके तथाकथित प्रेमी का कॉल आया और दूसरी महिलाओं ने बात की तो पता चला कि युवक की मौत साधारण नहीं होकर साजिश के तहत हुई हत्या थी। राज खुलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा और कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस के अनुसार भैंरूदा गांव के रमजीराम पुत्र बिंजाराम बावरिया ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र मदन बावरिया की शादी एक माह पहले भैरुंदा निवासी पप्पूड़ी के साथ हुई थी। शादी के बाद पप्पूड़ी के सनेडिय़ा निवासी पाबू राम जाट के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसके चलते पप्पूड़ी व उसके भाई धारूराम का मन पप्पूड़ी को पाबू राम के साथ भेजने का था, लेकिन शादी होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

छह जनवरी को दिया वारदात को अंजाम

छह जनवरी को मदन व उसके साले धारूराम ने भैरुंदा में शराब पी। इस दौरान धारूराम ने शराब में लिक्विड जहर मिला दिया। इस कारण मदन की तबियत खराब हो गई और मौत हो गई।

रिपोर्ट में कहा कि परिवार के लोगों ने मदन की मौत को प्राकृतिक मौत मानकर सामाजिक रीति रिवाज से लाखीणा सड़क पर तारबंदी के समीप परिवार के खेत की माठ पर शव दफना दिया।

ऐसा खुला राज

मंगलवार को मदन की पत्नी पप्पूड़ी के फोन पर पाबू राम व गजेंद्र सिंह ने कॉल किया। यह फोन परिवार की अन्य महिला ने उठाया और दोनों युवकों से पप्पूड़ी बनकर बात की। दूसरी महिला के दोनों युवकों से बात करते ही मदन की मौत का खुलासा हो गया। रमजीराम की रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने दफनाई गई लाश को कार्यपालक मजिस्ट्रेट गजराज सिंह की मौजूदगी में निकलवाया और पिता की मांग पर मेड़ता सीओ रामप्रताप मेहरड़ा ने चिकित्सा अधिकारी से बात कर मेडिकल बोर्ड का गठन कराया। मेडिकल बोर्ड में शामिल थांवला के डॉ. प्रकाश कुमार, रियांबड़ी के डॉ. एसआर इनाणिया व डॉ. राजेंद्र चौधरी ने पोस्टमार्टम किया है। थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर पाबू राम जाट, गजेंद्र सिंह, धारूराम व पप्पूड़ी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है।

तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत के आरोप में दो साल की सजा

तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत के आरोप में दो साल की सजा

उधर, डिप्टी सीएमएचओ अभी भी कार्यालय में लगा रहे हाजिरी

 2006 में तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोगाराम ने वेतन रिलीज करने के बदले मांगी थी एक हजार रुपए की रिश्वत, विशेष न्यायाधीश एसके जैन ने दोषी मानते हुए चिकित्सा अधिकारी को दो साल के कारावास और दो हजार रुपए के जुर्माने से किया दंडित

पाली/जोधपुर भ्रष्टाचार निवारण मामलात की विशेष अदालत ने बुधवार को रिश्वत के एक मामले में पाली के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोगाराम को दो साल के कारावास और दो हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इधर, पूर्व में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन अभी भी कार्यालय में अपनी हाजरी लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, जेल में रहने के बाद भी डॉ. दीपन कार्यालय में ड्यूटी दे रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों से आदेश नहीं मिलने तक वे इस संबंध में आरोपी डिप्टी सीएमएचओ को ड्यूटी देने से नहीं रोक सकते हैं। जानकारी के अनुसार रोहट में कार्यरत डॉ. ओमप्रकाश राठौड़ से डॉ. जोगाराम ने मई, जून व अगस्त का वेतन रिलीज करने की एवज में एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर डॉ. राठौड़ ने एसीबी चौकी पाली में जोगाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर ही एसीबी ने उन्हें घूस लेते गिरफ्तार किया था। इस बीच सहायक निदेशक अभियोजन बरकत अली ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एसके जैन ने जोगाराम को एक हजार रुपए की घूस लेने का दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई है। 


... और यह था डॉ. दीपन का मामला


दो माह पूर्व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने अपने ही सहकर्मी से एक माह का वेतन रिलीज करने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर संबंधित कर्मचारी ने जोधपुर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डॉ. दीपन व उसके एक साथी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हालांकि डॉ. जोगाराम को तो दो साल के कारावास की सजा हो गई, जबकि डॉ. दीपन अभी भी कार्यालय में ड्यूटी दे रहे हैं।

नहीं मिला आदेश

॥इस मामले को लेकर अभी तक सचिवालय से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। इसके लिए हम कुछ नहीं कह सकते हैं। हमारे यहां से जो रिपोर्ट मांगी थी वो हम पहले ही भेज चुके हैं। जब भी कोई आदेश आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी। - डॉ. मधु रतेश्वर, सीएमएचओ, पाली