बहन के प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए साले ने बहनोई को शराब में मिलाकर दिया जहर
एक माह पहले हुई थी युवक की शादी, परिजनों ने तो मान ली थी सामान्य मौत, मगर प्रेमी का फोन आने पर दूसरी महिलाओं ने की बात तो खुल गया राज
थांवला
थांवला थाना क्षेत्र के भैंरूदा गांव में बहन के प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए एक व्यक्ति ने अपने ही बहनोई को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। परिजनों ने जहर से साधारण मौत मानकर युवक को दफना दिया। लेकिन उसी दिन जब युवक की पत्नी के मोबाइल पर उसके तथाकथित प्रेमी का कॉल आया और दूसरी महिलाओं ने बात की तो पता चला कि युवक की मौत साधारण नहीं होकर साजिश के तहत हुई हत्या थी। राज खुलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा और कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस के अनुसार भैंरूदा गांव के रमजीराम पुत्र बिंजाराम बावरिया ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र मदन बावरिया की शादी एक माह पहले भैरुंदा निवासी पप्पूड़ी के साथ हुई थी। शादी के बाद पप्पूड़ी के सनेडिय़ा निवासी पाबू राम जाट के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसके चलते पप्पूड़ी व उसके भाई धारूराम का मन पप्पूड़ी को पाबू राम के साथ भेजने का था, लेकिन शादी होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।
छह जनवरी को दिया वारदात को अंजाम
छह जनवरी को मदन व उसके साले धारूराम ने भैरुंदा में शराब पी। इस दौरान धारूराम ने शराब में लिक्विड जहर मिला दिया। इस कारण मदन की तबियत खराब हो गई और मौत हो गई।
रिपोर्ट में कहा कि परिवार के लोगों ने मदन की मौत को प्राकृतिक मौत मानकर सामाजिक रीति रिवाज से लाखीणा सड़क पर तारबंदी के समीप परिवार के खेत की माठ पर शव दफना दिया।
ऐसा खुला राज
मंगलवार को मदन की पत्नी पप्पूड़ी के फोन पर पाबू राम व गजेंद्र सिंह ने कॉल किया। यह फोन परिवार की अन्य महिला ने उठाया और दोनों युवकों से पप्पूड़ी बनकर बात की। दूसरी महिला के दोनों युवकों से बात करते ही मदन की मौत का खुलासा हो गया। रमजीराम की रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने दफनाई गई लाश को कार्यपालक मजिस्ट्रेट गजराज सिंह की मौजूदगी में निकलवाया और पिता की मांग पर मेड़ता सीओ रामप्रताप मेहरड़ा ने चिकित्सा अधिकारी से बात कर मेडिकल बोर्ड का गठन कराया। मेडिकल बोर्ड में शामिल थांवला के डॉ. प्रकाश कुमार, रियांबड़ी के डॉ. एसआर इनाणिया व डॉ. राजेंद्र चौधरी ने पोस्टमार्टम किया है। थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर पाबू राम जाट, गजेंद्र सिंह, धारूराम व पप्पूड़ी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें