मुंबई। फिल्म 'शोले के 3डी' संस्करण की सफलता को देख एक्टर-फिल्ममेकर सतीश कौशिक फिल्म शोले के प्रीक्वल की योजना बना रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म की कहानी लेखक शांतनु धर की किताब पर आधारित होगी।
कौशिक महसूस करते हैं कि ठाकुर का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन या सलमान खान सर्वश्रेष्ठ कलाकार होंगे। वे शोले 3डी के निर्माता जयंतीलाल गढ़ा और साशा सिप्पी से भी इसके प्रीक्वल की बात कर रहे हैं।
धर ने पहले 'द कंपनी रेड' नाम की किताब लिखी है। कौशिक कहते हैं यह किताब बताती है कि कैसे एक पुलिसवाला ठाकुर बलदेव सिंह बन गया। यह किताब समझाती है कि क्यों उन्हें अपने गांववालों को डाकू गब्बर सिंह से बचाने के लिए पुलिसवाला बनना पड़ा।
भले ही फिल्म का केंद्र बलदेव सिंह का किरदार हो लेकिन इसमें जय और वीरू नाम के किरदार भी होंगे। शोले में जय और वीरू का रोल अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र ने निभाया था। धर ने बताया कि जगदीप का निभाया हुआ किरदार सूरमा भोपाली भी कहानी का हिस्सा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें