गंगानगर-हनुमानगढ़ में पानी के झगड़ों पर ध्यान दें अधिकारी: वसुंधरा
जयपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने कहा है कि थानों में आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार अपने परिवारजनों की तरह होना चाहिए। आमजन को ये विश्वास होना चाहिए कि पुलिस उनकी हमदर्द है और आमजन की तकलीफों को दूर करना ही पुलिस का धर्म है। श्रीमती राजे ने कहा कि पुलिस अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, जिससे उनके प्रति आमजन की धारणा में बदलाव आये। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में स्थित नहरों से पानी की चोरी की घटनाओं से झगडे होते हैं, जिन पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री आज गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस के रेंज महानिरीक्षकों, जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों में सुरक्षा का भाव जागृत हो यह भी पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस अधीक्षकों के क्षेत्र में जो विशेष समस्या है उन पर खास ध्यान देकर त्वरित गति से कार्यवाही की जाये।
श्रीमती राजे ने भरतपुर सम्भाग की चर्चा के दौरान जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता जताई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सुनील अरोड़ा ने पुलिस विभाग की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि राज्य सरकार ने जन सुनवाई के लिये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल विकसित किया है उससे पुलिस नेटवर्क को भी जोड़ा जा सकता है ताकि आमजन की पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण की प्रभावी मोनिटरिंग हो सके।
मुख्यमंत्री आज गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस के रेंज महानिरीक्षकों, जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों में सुरक्षा का भाव जागृत हो यह भी पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस अधीक्षकों के क्षेत्र में जो विशेष समस्या है उन पर खास ध्यान देकर त्वरित गति से कार्यवाही की जाये।
श्रीमती राजे ने भरतपुर सम्भाग की चर्चा के दौरान जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता जताई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सुनील अरोड़ा ने पुलिस विभाग की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि राज्य सरकार ने जन सुनवाई के लिये राजस्थान सम्पर्क पोर्टल विकसित किया है उससे पुलिस नेटवर्क को भी जोड़ा जा सकता है ताकि आमजन की पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण की प्रभावी मोनिटरिंग हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें