रविवार, 5 जनवरी 2014

एमपी पुलिस को राज. विधायक की तलाश



धौलपुर/ ग्वालियर। धौलपुर (राजस्थान) से बसपा विधायक एवं ग्वालियर से फरार चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह की तलाश में ग्वालियर पुलिस ने शनिवार को धौलपुर में उसके ठिकानों पर दबिश दी। चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह पुलिस को नहीं मिला।



दबिश की खबर लीक होने से बनवारीलाल पुलिस के पहुंचने से पहले ही भूमिगत हो गया। कुशवाह की तलाश में पुलिस की टीम एएसपी वीरेन्द्र जैन की अगुवाई में सुबह तड़के धौलपुर में घुसी और नेशनल हाई-वे स्थित गरिमा डेयरी के दफ्तर और मनियां स्थित बनवारीलाल के घर पर छापा मारा। यहां के बाद पुलिस ने बनवारीलाल के गांव जमालपुर में दबिश दी।

पुलिस ने गरिमा डेयरी के दफ्तर से तीन संदेहियों को भी उठाया। इनसे सरायछोला थाने में बनवारीलाला कुशवाह का पता ठिकाना पूछा गया, लेकिन पुलिस के शिकंजे में आए लोगों ने ठोस सुराग नहीं दिया तो तीनों को छोड़ दिया। ग्वालियर के थाटीपुर थाने की पुलिस ने बनवारीलाल कुशवाह के खिलाफ दर्ज मामले और चिटफंड संबंधि तहरीर धौलपुर की पुलिस को मुहैया करा दी है।

धौलपुर पुलिस भी इसके बाद फरार बनवारीलाल, बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह की तलाश में जुट गई है। इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने पहली बार चिटफंडी बनवारीलाल की तलाश में शनिवार को धौलपुर जाकर छापामारा है।


मिली है अहम जानकारी

एएसपी पूर्व वीरेन्द्र जैन ने बताया फरार चिटफंडी का धंधा चला चुके विधायक कुशवाह के बारे में अहम जानकारी मिली है। बनवारीलाल के साथ धोखाधड़ी के मामले में बालकिशन एवं शिवराम भी शामिल हैं। पुलिस इन तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।


ये है मामला

था टीपुर थाने में करीब 2 साल 9 महीने पहले गरिमा रीयल एस्टेट के संचालक बनवारीलाल कुशवाह पुत्र माधव सिंह कुशवाह उसके भाई बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह पर धोखाधड़ी और मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
बनवारीलाल कुशवाह, मप्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं वर्तमान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक नारायण सिंह कुशवाह के दामाद बालकिशन का बड़ा भाई है। बालकिशन और शिवराम पर मप्र पुलिस ने दो-दो हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।तियां गठित नहीं हो पाईं। हो पाईं।
नियमानुसार होगी कार्रवाई

ग्वालियर पुलिस की ओर से दिए गए मुकदमे में बनवारी को आरोपी बताया गया है। हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं और इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक धौलपुर




तलाश जारी

पुलिस ने धौलपुर में दबिश देकर बनवारीलाल कुशवाह सहित बालकिशन एवं शिवराम की तलाश की लेकिन तीनों नहीं मिले। आरोपियों की तलाश जारी है। धौलपुर के कई थानों को घटना से अवगत कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आर्दश कटियार, आईजी ग्वालियर रेंज

अगर दहेज मांगा तो नहीं होगा निकाह



पटना। बिहार के एक जिले में मौलवियों ने कहा है कि वे दहेज लेने या देने वाले लोगों का निकाह नहीं पढ़ाएंगे। मुस्लिमों के बीच दहेज लेने-देने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए बिहार के नालंदा जिले में इमामों की संस्था ने शनिवार की शाम हुई एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया।

नालंदा जिले में बिहारशरीफ के इमारत-ए-शरिया के प्रमुख काजी मौलाना मंसूर आलम ने कहा, ""हमने जिले में उन लोगों का निकाह नहीं कराने का फैसला लिया है जो दहेज लेते या देते हैं।""

उन्होंने कहा, ""दहेज को हतोत्साह करने और जागरूकता पैदा करने का यह ऎतिहासिक कदम है। यह दहेज लेने वालों का सामाजिक बहिष्कार का एक तरीका है।""

आलम ने कहा कि नालंदा जिले में इस फैसले के सफल रहने के बाद वे लोग बिहार के अन्य जिलों के इमामों से इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाने का अनुरोध करेंगे।

मुस्लिम समुदाय ने दहेज के खिलाफ इस कदम का स्वागत किया है।

अंतरिक्ष में बड़ी सफलता,जीएसएलवी-डी 5 लांच

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारी उपग्रहों के प्रक्षेपण की तकनीक जीएसएलवी-डी 5 (क्रायोजेनिक इंजन) को लांच कर दिया गया है। वर्ष 2010 में इसरो का पहला प्रयास असफल रहा था। जीएसएलवी-डी5 प्रक्षेपण यान की उल्टी गिनती शनिवार की सुबह 11.18 पर शुरू हो गई थी और अपराह्न 4.18 बजे इस यान का चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर स्थित प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण किया गया। यह यान कक्षा संचार उपग्रह जीसैट-14 को लेकर रवाना हुआ है।
इसरो के अध्यक्ष ने शनिवार को ही कह दिया था कि परीक्षण यदि सफल रहता है तो न सिर्फ यह स्वदेश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन की सफलता होगी बल्कि इससे अंतरिक्ष अनुसंधान में भारी बचत भी होगा। अब साबित हो गया है कि देश में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन ठीक तरह से काम कर रहा है। इतना ही नहीं यह देश में प्रौद्योगिकी के विकास का बहुत अहम पड़ाव होगा।

इस अभियान के सफल होने से इसरो द्वारा संचार उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए दूसरे देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों को अदा की जाने वाली कीमत में भारी बचत होगा। बल्कि इस प्रक्षेपण यान के जरिए ट्रांसपोर्डर क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संचार उपग्रह प्रक्षेपित कर अधिक राजस्व भी इकट्ठा किया जा सकता है।

इससे पहले भारत को 3.5 टन के संचार उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए लगभग 500 करोड़ रूपए अदा करने पड़ते रहे हैं, जबकि जीएसएलवी प्रक्षेपण यान द्वारा इसकी लागत 220 करोड़ रूपए ही आएगी। रविवार को प्रक्षेपित किए गए उपग्रह जीसैट-14 के प्रक्षेपण पर 145 करोड़ रूपए की लागत आई है।

इसरो अध्यक्ष राधाकृष्णन ने बताया कि इसरो वर्तमान जीएसएलवी प्रक्षेपण यान के जरिए कई संचार उपग्रह लांच करने की योजना पर काम कर रहा है। राधाकृष्णन ने बताया कि हम जीसैट-6, 7ए, 9 संचार उपग्रह को जीएसएलवी प्रक्षेपण यान के जरिए लांच करने वाले हैं। हम अपने दूसरे चंद्रयान के लिए तथा जीसैट उपग्रह के लिए भी इसी प्रक्षेपण यान का उपयोग करने वाले हैं।

शनिवार, 4 जनवरी 2014

विधुत पोल गिरने से एक की मोत

विधुत पोल गिरने से एक की मोत

छगन सिंह द्वारा 
chhagan singh's profile photo
बाड़मेर में शनिवार शाम हिंगलाज मन्दिर के पास विधुत पोल गिरने से एक मजदुर की मोत हो गई ! मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम हिंगलाज मंदिर के पास एक सीमेंट से भार ट्रक विधुत पोल से टकरा गया जिस से विधुत पोल गिर गया !विधुत पोल की चपेट में आने से एक युवक की मोत हो गयी ! ट्रक चालक मोके से फरार हो गया

गोवा में इमारत गिरी, 14 श्रमिकों की मौत

पणजी। गोवा की राजधानी से 60 किलोमीटर दूर कानाकोना कस्बे में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 श्रमिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक, कानाकोना कस्बे के चावड़ी वार्ड में स्थित रूबी रेजीडेंसी में तीन मंजिली एक इमारत बन रही थी, जिसका एक हिस्सा गिर गया। निर्माण-स्थल पर 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मलबे से आठ श्रमिकों के शव निकाल लिए गए हैं। हादसे के वक्त निर्माण-स्थल पर 25 से अधिक लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि 11 शव निकाल लिए गए हैं। 13 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। मलबे में अभी भी एक दर्जन या उससे अधिक लोग दबे हो सकते हैं। निर्माण कार्य नवी मुंबई की रीयल एस्टेट डेवलपमेंट फर्म "भारत डेवलपर्स एंड रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड" करवा रही थी।

बचाव कार्य की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा कि बचाव कार्य चल रहा है, पुलिस को उन्हें पकड़ने के लिए कहा गया है जो प्रथम दृष्टया इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। बिल्डर, ठेकेदार और नगरपालिका के प्रभारी इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम किसी को बख्शेंगे नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे को देखते हुए आस-पास के इलाकों में राज्य सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

बेटे ने मर्जी से की शादी,बाप ने ठोका दावा

पटना। बिहार में एक व्यक्ति ने अंतरजातीय विवाह करने वाले बेटे को न केवल बेदखल कर दिया, बल्कि उसके खिलाफ शनिवार को एक अदालत में मानहानि का मामला भी दायर कर दिया।
पटना के वकील सिद्धनाथ शर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनका बेटा सुशांत जसू उनके नाम का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और जितनी बार वह उनके नाम का प्रयोग करेगा उसे हर बार 10,000 रूपए कॉपीराइट शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

दानापुर की एक अदालत में बेटे पर 1 करोड़ रूपए की मानहानि का दावा ठोकते हुए शर्मा ने कहा कि मेरी छवि और सम्मान को मेरे बेटे ने हमारी इच्छा के विरूद्ध अंतरजातीय विवाह कर धक्का पहुंचाया है। अब उसे इसकी भरपाई करनी चाहिए।

सुशांत जसू गुजरात के पालमपुर कस्बे में केंद्र सरकार का कर्मचारी है और वरिष्ठ कर सहायक के रूप में कार्यरत है। उसने दानापुर में रहने वाली और एक गैर सरकारी बैंक की कर्मचारी से 19 नवंबर 2013 को विवाह कर लिया।

नाराज शर्मा ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी ने वर्षो तक बेटे की देखभाल में समय और धन खर्च किया, लेकिन उसने हमलोगों को धोखा दिया है। वह दो वर्ष पहले अपनी जिंदगी में आई लड़की के प्रेम जाल में उलझ गया। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे के इस कदम से 400 वर्ष पुरानी स्व जाति में विवाह करने की परंपरा ध्वस्त हुई है।

बिहार में अंतरजातीय विवाह को हालांकि सरकार बढ़ावा देती है, लेकिन अभी भी यह सामाजिक रूप से दुष्कर है और आम तौर पर इस तरह का कदम उठाने वाले जोड़े को अपने परिवार और समाज का तीव्र विरोध झेलना पड़ता है।

इस तरह के विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष दिए जाने वाले लाभ को दोगुणा कर दिया। योजना के तहत जाति के बाहर विवाह करने वाली महिला को मिलने वाले 25000 रूपए की राशि को दोगुणा कर 50,000 रूपए कर दिया गया।

खाकी वाले तीन गुंडों ने करा बच्ची से रेप

शिलांग। मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में पिछले हफ्ते एक 12 वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले खाकी वर्दी वाले गुंडों को स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जनता का रक्षक बनने की कसम खाने वाले इन शैतानों में एक पुलिस उप निरीक्षक और दो प्रशिक्षु उप निरीक्षक हैं।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि इन तीनों को शुक्रवार रात तुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था और इसके तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया।

यह घटना 28 दिसंबर रात 11 बजे की है जब बच्ची अपने चाचा के साथ वाडानाग क्षेत्र से अपनी दुकान बंद करने के बाद आटो रिक्शा से लौट रही थी। इसी बीच पुलिस जिप्सी में मौजूद नशे में धुत इन तीनों हैवानों ने उनका आटो रिक्शा रूकवाया और उसके चाचा पर उग्रवादी होने का आरोप लगाया।

इसके बाद इन तीनों पुलिसकर्मियों ने इस अबोध बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एक महिला उप निरीक्षक स्तर की अधिकारी कर रही है ।

राजस्थानी मान्यता संघर्ष समितिसिवाना बैठक कल

राजस्थानी मान्यता संघर्ष समितिसिवाना बैठक कल 

सिवाना। मायड भाषा राजस्थानी मान्यता संघर्ष समिति के घटक सिवाना मोट्यार परिषद की ब्लॉक स्तरीय बैठक कल सुबह ग्यारह बजे स्थानीय डाक बंगला परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड की अध्यक्षता में होगी। महामंत्री प्रकाश सोनी के अनुसार बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी के पुनर्गठन और नगर अध्यक्ष के मनोनयन को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को सिवाना में गति देने के विशेष रुपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्थानी भाषा प्रेमियों को बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।

भारत बना अंडर-19 एशिया कप चैम्पियन

शारजाह। कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शानदार शतकों से भारत अंडर 19 टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 40 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान की चुनौती को नौ विकेट पर 274 रन पर थाम लिया। भारत ने इस तरह पाकिस्तान से गु्रप चरण में मिली दो विकेट की हार का बदला चुकाया और खिताब भी अपने नाम किया।

पाकिस्तान की टीम ओपनर और कप्तान शमी असलम (87) और कामरान गुलाम (नाबाद 102) की शानदार पारियों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई।

जोल और सैमसन के शतकों और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 180 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने विशाल स्कोर बनाया था।

जोल ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 120 गेंदों में 100 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि सैमसन ने आक्रामक रूख अपनाते हुए मात्र 80 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 100 रन ठोके।

भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की। ओपनर अंकुश बैंस (47) और अखिल हेरवदकर (12) ने पहले विकेट के लिए 65 रन की शानदार साझेदारी मात्र 6.4 ओवर में कर डाली। बैंस ने 34 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

हेरवदकर का विकेट 65 और बैंस का विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद जोल और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोडे। जोल 42वें ओवर में 265 के स्कोर पर और सैमसन 45वें ओवर में टीम के 286 के स्कोर पर आउट हुआ।

सरफराज खान 05, रिकी भुई 06, आमिर गनी 05, और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय पारी में 23 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा जिसमें17 वाइड थी। पाकिस्तान की ओर से जिया उल हक ने 56 रन पर दो विकेट, जाफर गोहर ने 52 रन पर दो विकेट और करामत अली ने 78 रन पर दो विकेट लिए।

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए ओपनर असलम ने 96 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन पाकिस्तान ने 88 रन तक जाते-जाते मोहम्मद उमैर (17) इमाम उल हक (18) हसन रजा (एक) और सैफु ल्लाह खान (तीन) के विकेट गंवा दिए।

कुलदीप यादव ने इनमे से दो विकेट झटके। असलम और कामरान गुलाम ने पांचवे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर भारत के सामने संकट पैदा कर दिया लेकिन आमिर गनी ने अपनी ही गेंद पर असलम को कैच कर यह खतरा दूर कर दिया।

असलम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी पारी दबाव में आ गई। गुलाम ने हालांकि एकतरफा संघर्ष करते हुए 89 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव ने 72 रन पर तीन विकेट, चमा मिलिंद ने 44 रन पर दो विकेट, दीपक हुड्डा ने 37 रन पर दो विकेट और आमिर गनी ने 39 रन पर दो विकेट लिए।

राजे कैबिनेट का फैसला, 300 से ज्यादा भाजपा नेताओं को मिलेगी पेंशन

जयपुर. राजस्थान में अब पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, खान मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा, ललित किशोर चतुर्वेदी जैसे कई प्रमुख भाजपा नेता हर महीने मोटी पेंशन पाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मीसा बंदियों को पेंशन देने के फैसले के बाद भाजपा के ऐसे 300 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हर महीने पेंशन मिलेगी।

पिछली बार यह राशि छह हजार तय की गई थी, अभी यह तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह राशि दस हजार रुपए से ज्यादा हो सकती है। घनश्याम तिवाड़ी का कहना है कि हमने चुनाव में इस पेंशन को मार्च 2008 से ही लागू करने का चुनावी वादा किया था और अगर इसे उसी भावना के अनुरूप रखा जाए तो बेहतर होगा।


मीसा बंदी पेंशन, वह सब जो आप जानना चाहते हैं
मीसा और डीआईआर एक्ट के तहत बंद रहे लोगों में पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया और खान मंत्री कैलाश मेघवाल भी हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, भंवरलाल शर्मा, महावीरप्रसाद जैन, रघुवीरसिंह कौशल जैसे प्रमुख नेता भी मीसा और डीआईआर में बंद रहे।
मीसा बंदियों को पेंशन दिलाने के लिए लोकतंत्र रक्षा मंच के बैनर तले आंदोलन करने वाले कौशल किशोर जैन का कहना है कि आपातकाल के दौरान कुल 2222 लोग मीसा, डीआईआर और 107-151 के तहत बंदी रहे थे। लेकिन भाजपा सरकार ने जब पिछली बार मार्च 2008 में हर मीसा और डीआईआर बंदी के लिए पेंशन मंजूर की तो यह छह हजार रुपए प्रति माह थी। 500 रुपए चिकित्सा सहायता के लिए अलग से देने का प्रावधान किया था। इसमें कुल 850 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन सरकार बदली तो कांग्रेस ने इस योजना को रोक दिया। इनमें से पात्रता जांच के लिए जिलों के प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी।

पेन ड्राइव से लूटा एटीएम

लंदन। यूरोप में लगातार बढ़ रही एटीएम हैकिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांचकर्ताओं के अनुसौर यह सभी एटीएम सिर्फ एक पेन ड्राइव के जरिए लूटे गए थे। पेन ड्राइव से लूटा एटीएम
पुलिस के अनुसार मामला साइबर चोरों के आ जाने से काफी पेचिदा हो गया था। साइबर चोर वारदात से पहले टागरेट एटीएम में मामूली छेद कर पेनड्राइव लगा देते थे। इस पेन ड्राइव में मालवेयर होता था जो कि एटीएम की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण कर लेता था। इस सॉफ्टवेयर नियंत्रित प्रणाली के जरिए लूटेरे एटीएम को हैक कर बिना किसी के पता चले बड़ी संख्या में कंरसी निकाल लेते थे।

चोरों को नहीं था एक-दूसरे पर भरोसा

जांचकर्ताओं के अनुसार एटीएम चोरों को एक दूसरे पर भी भरोसा नहीं था। एटीएम में इंस्टाल किए गए मालवेयर में दो अलग-अलग कोडवड्üस डालने होते थे वरना मशीन दुबारा सही तरीके से काम करने लगती थी।

पूर्णतया प्री-प्लान्ड होती थी लूट

जांचकर्ताओं ने बताया कि चोरों को एटीएम मशीन की कार्यप्रणाली की गरी समझ थी। गिरोह का सरगना यह भी देखता था कि कही गिरोह के सदस्य अकेले ही लूटने नहीं चले जाए। साथ ही पूरा कार्य चरणबद्ध तरीके से होता था और हर चरण पर एक अलग टीम कार्य करती थी।

अरविंद केजरीवाल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। केजरीवाल का यह बयान उस समय आया है जब शनिवार की सुबह आम आदमी पार्टी के सदस्य और रणनीतिकार योगेन्द्र यादव ने कहा था कि वे केजरीवाल को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है। अरविंद केजरीवाल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
केजरीवाल ने कहा कि यह योगेन्द्र यादव का उनके प्रति प्यार है। लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि वे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए देशभर में प्रचार करेंगे।

आप की नजर लोकसभा चुनाव पर

दिल्ली में सरकार बनाने के बाद "आप" की नजर अब 2014 के लोकसभा चुनाव पर है, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है।

कार्यकारिणी की बैठक के बाद आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। संजय सिंह ने कहा कि उम्मीदवार बाद में तय होंगे, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को फायदा होगा या राहुल को इससे हमको मतलब नहीं है, हम बिजली और पानी पर चुनाव लड़ेंगे, अगले एक महीने में सीटों का जायजा लिया जाएगा। आप के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा, भूषण ने कहा कि आप पूरे देश में चुनाव लड़ेगी।

इससे पहले आप नेता योगेंद्र यादव ने बयान दिया था कि वह अरविंद केजरीवाल को पीएम देखना चाहते हैं, संजय सिंह और प्रशांत भूषण ने कहा है कि पीएम उम्मीदवार तय नहीं किया गया है, लेकिन भूषण ने ये तो माना कि केजरीवाल ही आप के सबसे बड़े नेता हैं।

दिल्ली में दमदार एंट्री के बाद अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की योजना बना रही है। 23 सदस्यों की आप की एग्जीक्यूटिव कमेटी की शनिवार सुबह कॉन्सीट्यूशनल क्लब में दो दिनों की बैठक शुरू हो चुकी है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अगले 10-15 दिन में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आप नेताओं की सूची जारी की जाएगी


बैठक में मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की योजना और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। आप ने पहले ही गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निश्चय कर लिया है। साथ ही आप हरियाणा और उत्तरप्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी।


आप नेता कुमार विश्वास पहले ही कह चुके हैं कि वे यूपी के अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। विश्वास न केवल राहुल के खिलाफ लड़ना चाहते हैं उन्होंने भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भी अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए कहा है। कुमार विश्वास ने एक सप्ताह पहले कहा था कि अमेठी से राहुल गांधी, मोदी और मुझे चुनाव लड़वाईए फिर देखते हैं कौन जीतता है। मैं चाहता हूं कि मोदी अपने एक घंटे के भाषण में 50 मिनट राहुल गांधी के बारे में बात करते हैं उन्हें वह नहीं करना चाहिए। अगर मोदी वाकई में राहुल गांधी का अमेठी से करियर खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में कहा था कि कांग्रेस और भाजपा सहित सभी पार्टियों के ईमानदार लोग हमारे साथ जुड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं।

किरण बेदी, संतोष हेगड़े 14 जनवरी को भाजपा में शामिल होंगे!

नई दिल्ली। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदि्दयुरप्पा के बाद अब कुछ बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया में आ रही खबरों पर यकीन करें तो अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगडे व रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी किरण बेदी 14 जनवरी को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
किरण बेदी, संतोष हेगड़े 14 जनवरी को भाजपा में शामिल होंगे!
बेदी और हेगड़े ने अन्ना के हाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी जनलोकपाल को लेकर शुरू किए गए आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। ये दोनों उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने जनलोकपाल का मसौदा तैयार किया था।


पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का पार्टी में कद बढ़ने से सिविल सोसायटी के कई नेता भाजपा की ओर आकर्षित हुए हैं। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं। पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी ने सितंबर में हरियाणा के रेवाड़ी में पहली रैली को संबोधित किया था। इसमें सिंह भी मोदी के साथ मंच पर थे।

राजस्थानी भाषा समिति कि बैठक रविवार को डाक बंगलो में

राजस्थानी भाषा समिति कि बैठक रविवार को डाक बंगलो में

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति कि जिला कार्यकारिणी कि बैठक रविवार को दोपहर दो बजे डाक बंगलो में आयोजित कि जा रही हें। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया कि समिति के उनीस जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह के आयोजन के साथ मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के सम्बन्ध में चर्चा कि जायेगी वाही समिति के राष्ट्रिय प्रचारक ओम पुरोहित कागद कि माताजी के देहवसान पर शर्धांजलि भी दी जायेगी ,बैठक में प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,संगठन महामंत्री भंवर लाल जेलिया ,महासचिवइन्दर प्रकाश पुरोहित ,सांग सिंह लुणु ,उर्मिला जैन ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,नरेश देव सारण ,डॉ हरपाल राव ,मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ,जीतेन्द्र छंगाणी ,अनिल सुखानी ,रहमान जायडू ,काबुल खान ,अशरफ अली ,भोम सिंह बलाई ,सवाई चावड़ा ,बाबू शेख सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

जैसलमेर पवन ऊर्जा सयन्त्रों की सुरक्षा हेतु ''विन्ड ड्रेगनस '' की तैनाती

जैसलमेर पवन ऊर्जा सयन्त्रों की सुरक्षा हेतु ''विन्ड ड्रेगनस '' की तैनाती

जैसलमेर जिले के विशाल भू भाग मेें पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने के लिए देश के विभिन्न कम्पनियों द्वारा यहां 2000 से अधिक पवन ऊर्जा सयन्त्र स्थापित किये गये है। इन पवन ऊर्जा संयन्त्रों से करीब 2200 मेगावाट से अधिक विधुत उत्पादन हो रहा है जो राज्य की कुल आवश्यकता में एक महत्वपूर्ण योगदान है । इन पवन ऊर्जा संयन्त्रों में विभिन्न प्रकार की मशीनों तथा ताम्बे एवं एल्यूमिनियम तारों का प्रयोग किया जाता है। जिले में कुछ चोरो एवं असमाजिक तत्व जो पहले बिजली के एवं टेलिफोन के तार इत्यादी चुरा लेते थे, ने गत 2-3 वर्षो से इन पवन ऊर्जा संयन्त्रो की ताम्बे की केबल काट कर चोरी करने का कार्य शुरू कर दिया।

वर्ष 2012 में तार चोरी के 56 मुकदमे दर्ज किये गये, जिनमें विभिन्न थानों में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से करीब 28 लाख रूपये को चोरी किया गया माल बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा द्वारा कार्यग्रहण करने के साथ ही यह ध्यान में लाया जाने पर पूरे जिले में एक विशेष अभियान चलाया जाकर इन तार चोरो की पकड़ धकड़ का कार्य शुरू किया गया । पूर्व में यह तथ्य भी मेरे ध्यान में लाया गया कि कर्इ मामलों में पवन ऊर्जा कम्पनियां तार चोरी होने के बाद भी लम्बे समय तक मुकदमा दर्ज नहीं करवाती या मुकदमा बिल्कुल ही दर्जन हीं करवाया जाता था। इस पर सभी पवन ऊर्जा कम्पनियाें के प्रतिनिधियों को बुलाकर विचारविमर्श किया गया तथा उन्हे घटना होते ही पुलिस को सूचित करना एवं तुरन्त मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये जिससे तार चोरो की गिरफतारी की दशा में उनके द्वारा किये सभी अपराधों के प्रकरण पंजीबद्ध हो तथा उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जा सके।

वर्ष 2013 में विधुत केबल चोरी के कुल 140 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिनमें 193 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा इनसे 90 लाख से उपर का चोरी किया गया माल बरामद किया गया । पुलिस को इसमें महत्वपुर्ण सफलता तब हासिल हुर्इ जब एक विशेष सूत्र सुचना के आधार पर जोधपुर पुलिस के सहयोग से कुख्यात र्इनामी तस्कर, नकबजन व तार चोर गोरधनसिंह एवं हालसिंह को उनके 05 अन्य साथियों के साथ तीन गाडियों मय 25 किवंटल चोरी किये गये ताम्बे साथ पकडा गया। उक्त गैंग वर्तमान में विभिन्न थानों में पुलिस रिमांड पर चल रहे हैंं तथा इन की प्रारमिभक पूछताछ में 15 से अधिक तार चोरी की वारदातों तथा लाठी क्षैत्र की नकबजनी की एक महत्वपूर्ण वारदात का खुलाशा हुआ है एवं इनके अन्य साथियो का पता चला है साथ ही इन से माल खरीदने वाले लोगाें के बारे में पूछताछ जारी है । इस प्रकार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे काफी सफलता मिली है । पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा पवन ऊर्जा कम्पनियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध हैं।

इसी क्रम में जिला पुलिस की पहल पर इन पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए एक व्यूहरचनाकार्य योजना बनाकर राज्य सरकार को माह सितम्बर 2013 में प्रेषित की गर्इ जिसमें सरकार की सकारात्मक स्वीकृति प्राप्त हुर्इ। इसके प्रथम चरण में सुजलोन एनर्जी लिमिटेड द्वारा राजस्थान बोर्डर होमगार्ड के 120 जवानाें की सेवाऐंं ली गर्इ है जो जिला पुलिस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य करेगी । ये जवान पूर्णत: प्रशिक्षित तथा अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस हैं। कम्पनी द्वारा इन्हे आध्ुानिक संचार सुविधाऐं एवं वाहन उपलब्ध करवाये गये है। इन बोर्डर होमगार्ड के जवानों को ''विन्डड्रेगनस'' का नाम दिया गया है तथा ये हर उस स्थान पर तैनात किये गये है जहा सुजलोन एनर्जी लिमिटेड के पवन ऊर्जा सयन्त्र स्थापित है । ये विन्ड ड्रेगनस पवन की गति से इन क्षैत्रों में 24 घण्टे गश्त करेगे तथा इन पवन उर्जा संयन्त्रो कोे नुकसान पहुंचाने वाली हरताकत को नेस्तनाबूत करेगें। जिले का प्रत्येक पुलिसकर्मी एवं पुलिस थाना इनके लगातार सम्पर्क में रहकर सहयोग करेगा । पिछले कुछ समय से जिला पुलिस द्वारा की गर्इ भारी धरपकड़ गोरधनसिंह गैंग की गिरफ्तारी एवं विन्डड्रेगनस की तैनाती से इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा पवन ऊर्जा के क्षैत्र में जिले को प्राप्त महत्वपूर्ण स्थान न केवल बरकरार रहेगा वरन इसे और ऊंचाइयां प्राप्त होंगी ।