धौलपुर/ ग्वालियर। धौलपुर (राजस्थान) से बसपा विधायक एवं ग्वालियर से फरार चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह की तलाश में ग्वालियर पुलिस ने शनिवार को धौलपुर में उसके ठिकानों पर दबिश दी। चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह पुलिस को नहीं मिला।
दबिश की खबर लीक होने से बनवारीलाल पुलिस के पहुंचने से पहले ही भूमिगत हो गया। कुशवाह की तलाश में पुलिस की टीम एएसपी वीरेन्द्र जैन की अगुवाई में सुबह तड़के धौलपुर में घुसी और नेशनल हाई-वे स्थित गरिमा डेयरी के दफ्तर और मनियां स्थित बनवारीलाल के घर पर छापा मारा। यहां के बाद पुलिस ने बनवारीलाल के गांव जमालपुर में दबिश दी।
पुलिस ने गरिमा डेयरी के दफ्तर से तीन संदेहियों को भी उठाया। इनसे सरायछोला थाने में बनवारीलाला कुशवाह का पता ठिकाना पूछा गया, लेकिन पुलिस के शिकंजे में आए लोगों ने ठोस सुराग नहीं दिया तो तीनों को छोड़ दिया। ग्वालियर के थाटीपुर थाने की पुलिस ने बनवारीलाल कुशवाह के खिलाफ दर्ज मामले और चिटफंड संबंधि तहरीर धौलपुर की पुलिस को मुहैया करा दी है।
धौलपुर पुलिस भी इसके बाद फरार बनवारीलाल, बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह की तलाश में जुट गई है। इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने पहली बार चिटफंडी बनवारीलाल की तलाश में शनिवार को धौलपुर जाकर छापामारा है।
मिली है अहम जानकारी
एएसपी पूर्व वीरेन्द्र जैन ने बताया फरार चिटफंडी का धंधा चला चुके विधायक कुशवाह के बारे में अहम जानकारी मिली है। बनवारीलाल के साथ धोखाधड़ी के मामले में बालकिशन एवं शिवराम भी शामिल हैं। पुलिस इन तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये है मामला
था टीपुर थाने में करीब 2 साल 9 महीने पहले गरिमा रीयल एस्टेट के संचालक बनवारीलाल कुशवाह पुत्र माधव सिंह कुशवाह उसके भाई बालकिशन सहित शिवराम कुशवाह पर धोखाधड़ी और मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
बनवारीलाल कुशवाह, मप्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं वर्तमान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक नारायण सिंह कुशवाह के दामाद बालकिशन का बड़ा भाई है। बालकिशन और शिवराम पर मप्र पुलिस ने दो-दो हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।तियां गठित नहीं हो पाईं। हो पाईं।
नियमानुसार होगी कार्रवाई
ग्वालियर पुलिस की ओर से दिए गए मुकदमे में बनवारी को आरोपी बताया गया है। हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं और इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक धौलपुर
तलाश जारी
पुलिस ने धौलपुर में दबिश देकर बनवारीलाल कुशवाह सहित बालकिशन एवं शिवराम की तलाश की लेकिन तीनों नहीं मिले। आरोपियों की तलाश जारी है। धौलपुर के कई थानों को घटना से अवगत कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आर्दश कटियार, आईजी ग्वालियर रेंज