मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250वां बलिदान दिवस आज

हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250वां बलिदान दिवस आज


बाड़मेर !! 24 दिसम्बर हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे के बाद महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन प्रभारी कार्यालय शास्त्री नगर में प्रभारी देव पाबड़ा के मुख्य अतिथित्व में आयोजित होगा।

महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन पूरे भारत में हर वर्ष प्रत्येक जिला स्तर व ब्लाक स्तर पर बलिदान दिवस व अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर महापूरूषों को याद करते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने का अलख जगा रहा है। इस क्रम में बाड़मेर में प्रभारी कार्यालय में आयोजित होगा।

महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन के प्रभारी देव पाबड़ा ने फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकताओं व आम जन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपसिथत होने का अपील की।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण

बाडमेर, 24 दिसम्बर। शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक लाभचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर द्वारा मंगलवार को जिले के बायतु, दूधवा, बागुण्डी इत्यादि क्षेंत्रों में विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकसिमक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न विभागों की कार्मिकों की उपसिथति के संबंध में उपसिथति पंजिकाओं की जांच की। उन्होने कार्यालयाध्यक्षों को उपसिथति पंजिका में अवकाश पर रहने वाले कार्मिकों के सम्मुख केवल ''एल'' अंकित नहीं कर अवकाश का पूर्ण विवरण यथा सीएल, पीएल, मेडिकल इत्यादि अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होने उपसिथति पंजिकाओं में प्रथम पृष्ठ पर पृष्ठ प्रमाण पत्र अंकित करने तथा माह के अन्त में अवकाश का बैलेन्स दर्शाने के निर्देश दिए।

-0-

मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 26 को

बाडमेर, 24 दिसम्बर। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2014 के संबंध में संभागीय आयुक्त हेमंत गैरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 26 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि बैठक में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमनित्रत किया गया है।

निर्वाचन व्यय लेखों के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर, 24 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के संबंध में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से निर्वाचन व्यय लेखों के प्रस्तुत करने संबंधी प्रकि्रया के सरलीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

निर्वाचन व्यय प्रभारी अधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण में चुनाव पर अभ्यर्थियों द्वारा किये गये व्यय का लेखा प्रावधान अनुसार परिणाम घोषणा की तिथि से 30 दिन के भीतर यथा 7 जनवरी, 2014 से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लेखा, सभी दस्तावेज यथा लेखा विवरणी, रजिस्टर, सार विवरणिया, शपथ पत्र, बिल तथा वाउचर सहित प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गर्इ।

-0-

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 30 को

बाडमेर, 24 दिसम्बर। अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यकितयों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात महिलाओं पर अत्याचार निवारण, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय उपभोंक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन


राष्ट्रीय उपभोंक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

बाडमेर, 24 दिसम्बर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर के उपलक्ष में मंगलवार को जिला रसद कार्यालय द्वारा उपभोक्ताओं को जाग्रत करने हेतु कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उदघाटन जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं से जुडे विभिन्न विभागों द्वारा काउन्टर स्थापित कर उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्इ। जिला रसद अधिकारी सुरेशदत्त पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में डेयरी विभाग द्वारा शुद्ध दूध की जाच करने, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुद्ध पानी की जाच करने, सी.सी.डी.यू. की आर्इ.र्इ.सी. अनुभाग द्वारा जनता में जल संरक्षण एवं भू जल रिचार्ज तकनीक, जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विधुत मीटर की जांच तथा राजस्थान राज्य खाध एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राज ब्राण्ड के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में पेट्रोल में मिलावट की स्पाट जाच करने, गैस एजेनिसयों द्वारा एलपीजी सलेण्डर के उपभोग में सुरक्षा तथा आधार कार्ड से अपने उपभोक्ता सदस्यों को जोडने तथा लीड बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से अपने बैंक खातों का सिडिंग करने आदि कीे जानकारियां दी गर्इ। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में उधोग विभाग, परिवहन विभाग, दूर संचार विभाग एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा भी काउन्टर स्थापित कर उपभोक्ताओं को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्इ। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने समिमलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।

-0-

रावणा राजपूत समाज कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आज


रावणा राजपूत समाज कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आज

मैच स्थानीय रेल्वे कि्रकेट मैदान में खेले जायेगें


जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान में शीतकालीन कि्रकेट प्रतियोगिता का ड्रा स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा में ंजिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथ्य व रेवन्तसिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष, युवा संरक्षक डा. गोरधनसिंह सोढा, के विषिष्ठ अतिथ्य व नगर युवा अध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में निकाला गया।

नगर महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 25.12.2013 बुधवार को सुबह 8:30 बजे स्थानीय रेल्वे मैदान में रायल्स कल्ब बाड़मेर टध्े नरसिंगाणी कल्ब के मध्य खेला जायेगा। दूसरा लीग मैच नवदुर्गा कल्ब टध्े राणा कल्ब के मध्य 10:30 बजे खेला जायेगा तीसरा लीग मैच करण कल्ब टध्े श्री अनोपदास किंग्स इलेवन कल्ब के मध्य खेला जायेगा व चौथा मैच मां देवल कल्ब जैसिंन्धर टध्े मालन शकित कल्ब खारची के मध्य खेला जायेगा। कि्रकेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका हाकमंिसह राठौड़ षिव, गोपालसिंह गोहिल, गजेन्द्रसिंह राठौड़, पृथ्वीसिंह पंवार, समुद्रसिंह राठौड, व स्कोरर की भूमिका डा. गोरधनसिंह सोढा, व सुल्तानसिंह राठौड़ निभायेगें।

खेलमंत्री गणपतसिंह दोहट ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता का ड्रा 26.12.2013 गुरूवार को सायं 6 बजे स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में निकाला जायेगा।

कि्रकेट प्रतियोगिता ड्रा के दौरान गोविन्दसिंह गहलोत, गोपालसिंह गोहिल, जगदीषसिंह राठौड, दिलीपसिंह गोगादे, अमरसिंह गोहिल, शैतानसिंह राणा,ष्यामसिंह राठौड, सुरेन्द्रसिंह, राणसिंह रावणा, सुरेषसिंह खारची, आर्इदानसिंह षिव, हाकमसिंह राठौड़, गजेन्द्रसिंह राठौड, राणसिंह पडिहार, प्रेमसिंह जैसिंधर आदि समाज बंधु मौजुद रहे।

भामाषाह सम्म्मान समारेाह 30 दिसम्बर को

स्थानीय जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा द्वारा आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता व कि्रकेट प्रतियोग में सहयोग प्रदान करने पर भामाषाह सम्मान समारोह 30 दिसम्बर को रावणा राजपूत सभा भवन में रखा गया है।

नगर युवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि भामाषाह खीमसिंह राठौड़, पहाड़सिंह सौलंकी, कुण्डल पीरसिंह सेतरायुवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि भामाषाह खीमसिंह राठौड़, पहाड़सिंह सौलंकी, कुण्डल पीरसिंह सेतराऊ, प्रेमसिंह भाटी, अषोकसिंह राजावत गुड़ामालानी, वकील दानसिंह राठौड़, समाजसेवी सूर्यसिंह दर्इया का सम्मान समारोह मण्डल स्तर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल व प्रषसित पत्र देकर सम्मान किया जायेगा।

पति जेल में बंद,पत्नी से 4 ने करा गैंगरेप

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियांव क्षेत्र में एक दलित युवती को चार लोगों ने हवस का शिकार बनाया। युवती का पति एक हत्या के आरोप में जेल में बन्द है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थरियांव क्षेत्र के ग्राम कमालीपुर निवासी सियाराम की पत्नी सुबह शौच के लिए जा रही थी। पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने उससे जोर जबर्दस्ती की। शोर मचाने पर उस पर कुल्हाडी से वार किया। जब वह बेहोश हो गई तो उसे हवस का शिकार बनाया।

घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। दूसरी ओर आरोपियों का कहना है कि स्थानीय विधायक काफी दिनों से हत्या के प्रकरण में जेल में बंद सियाराम से सुलह चाहते थे। सुलह न करने पर उन्हें फंसाया गया है। पुलिस अधीक्षक रामसागर सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

यौन शोषण: कॉलेज पर ताला, प्रेसीडेंट अरेस्ट

भीलवाड़ा। छात्रा के यौन शोषण मामले में मंगलवार को माण्डलगढ़ कॉलेज पर ताले जड़ दिए गए। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म की शिकार एक छात्रा ने सोमवार रात बिजौलियां में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। नब्बे प्रतिशत झुलसी हालत में देर रात उसे कोटा रेफर कर दिया गया।

छात्रा की हालत गम्भीर बनी हुई है। पीडिता ने माण्डलगढ़ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। बिजौलियां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली बिजौलियां निवासी छात्रा ने रात को कमरे में केरोसिन उंडेलकर खुद को आग लगा ली। परिजनों को पता लगा, तब तक वह नब्बे प्रतिशत झुलस चुकी थी।

उसे गम्भीर हालत में बिजौलियां चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया।

पीडिता ने चिकित्सालय में पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि माण्डलगढ़ के शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने उससे शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया।

बाद में वह शादी करने से मुकर गया। जिस पर पुलिस ने मोटरों का खेड़ा निवासी अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

अपने हुनर के बूते पर दुनिया पर छा जाओ भानु प्रकाश एटूरू











बाड़मेर(23 दिसंबर) जम के खेलो डट के पढो और अपने हुनर के बूते पर दुनिया पर छा जाओ | जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने यह विचार द मॉडर्न स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के बतौर व्यक्त किये | एटूरू ने कहा आज के दौर में ज़रूरी है कि बच्चे समय के बारे में पूरी जानकारी रखें और इस लिहाज़ से हमें उनके कार्टून देखने से भी ज़्यादा परहेज़ नहीं करना चाहिए,क्योंकि सीखने वालों के लिए वहां भी बहुत कुछ होता है |एटूरू के मुताबिक़ ज़िंदगी में कामयाबी के लिए ज़रूरी है हम जो भी करें उसमें खुद को पूरी तरह झोंक दें |

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केयर्न इंडिया राजस्थान के फील्ड जनरल मैनेजर सी.डी. नारायणस्वामी ने कहा हमें ऊंचे सपने देखने चाहिए ,जोखिम का साहस रखते हुए अपने अनुभवों से सबक लेना चाहिए |

कार्यक्रम का आगाज़ गणेश वन्दना से हुआ |ओजस्वी संस्थान से सम्बद्ध मनीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया | गुप्ता ने कहा हमें अपने बच्चों को संघर्षशील बनाना चाहिए ताकि वह मज़बूत बन सकें | प्रिसिपल श्रीमती नवनीत पचौरी ने वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा थियेटर वर्कशॉप,पेरेंटिंग ,और टीचर्स रिफ्रेशर प्रोग्राम,साइंस पार्क ,चिल्ड्रेन पार्क के ज़रिये हम बच्चों के सम्पूर्ण विकास के हर संभव पहलू को छू रहे हैं |

इसके बाद प्ले ग्रुप की बांकी- मनमोहक अदाओं में जब शामा की गुडिया का किस्सा शुरू किया |आकर्षक वेशभूषा में ठुमकते इन बच्चों ने ‘ठुमक चलत रामचंद्र’’वाले वात्सल्यमयी दृश्यों की याद ताज़ा कर दी | एच.के.जी.के बच्चों ने स्पेनिश बुल फाइट के गीत पर नृत्य किया जबकि पहली क्लास के हवाइयन डांस हू ला ला पर अपनी प्रतिभा दिखाई |काऊबॉय डांस किया एल.के.जी. के बच्चों ने |

स्कूल के मंच पर के हुनर का जादू सर चढ़कर बोला |जहां छोटे बच्चों की मासूम अदाओं ने सभी को लुभाया वहीं सीनियर्स के बांके जलवों ने भी अपनी असरदार छाप छोड़ी |भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष पर तैयार नृत्य नाटिका आलमआरा से धूम-3 तक से रोचक सफ़र की यादगार बानगी पेश की | कंवलजीत कौर की संकल्पना और सम्पादन में तैयार इस डांस ड्रामा में हिन्दी फ़िल्मों की शुरुआती कदम से चलकर ताजातरीन प्रयोगशील फिल्मों तक के महत्वपूर्ण पडावों को छुआ गया | मूवी मदारी ने फिल्म ‘अछूत कन्या’ और ‘हंटरवाली’ से आगे ‘बरसात’ और मुग़ल ए आज़म व जुबली कुमारके नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार, राजेश खन्ना और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के किरदार और अभिनय कौशल तथा सिने योगदान का परिचय खूबसूरत अंदाज़ में दिया |यहाँ नायक के बदलते स्वरुप, संगीत और नृत्य के बढ़ते तथा मज़बूत होते चलन के भी अहम बयान दर्ज थे |

बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली ‘शोले’, ’हम आपके हैं कौन’,’थ्री इडियट्’जैसी फिल्मों का भी अलग ज़िक्र था | दिलचस्प तो ये था कि मंच पर जहां एक तरफ़ बच्चे रंग बिरंगे परिवेश में अभिनय का जादू बिखेर रहे थे वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन पर उस दौर की झांकियां समान्तर उस छटा को और असरदार बना रही थी | मूवी मदारी की भूमिका में में कोणार्कतथा मूवी म्यूजिक बनी रागिनी ने अपने अभिनय की असरदार छाप छोड़ी | अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए | धन्यवाद ज्ञापन सुरेश अठ्वानी ने किया | कार्यक्रम का संचालन चाहत भाटिया ,रवि गुप्ता और जतिन ने किया| कार्यक्रम में कर्नल ए.एस.बेन्ज़,लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक गुलेरिया एवं विकास भाटिया,मेजर वी.के.सांगवान, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी, सीनियर मेनेजर एस.डब्ल्यू.एम्.एल.विनोद विठल लोयंस क्लब पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल समाजसेवी माधोसिंह राठोड समेत शहर के तमाम गणमान्य नागरिक व सैकड़ों अभिभावक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे |






मोदी के लिए वोट संग"नोट"मांगेगी बीजेपी

नई दिल्ली। भाजपा ने अगले लोकसभा चुनावों के पहले अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ब्राण्ड इमेज को चमकाते हुए "मोदी फार पीएम" अभियान छेड़ने का एलान किया है। भाजपा ने मतदाताओं से मोदी के पक्ष में वोट के साथ-साथ चंदे के लिए धन मांगने की भी रणनीति बनाई है।
पार्टी ने हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में दो राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई और लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, डा. मुरली मनोहर जोशी, महासचिव थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार और रामलाल के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर उपस्थित थे।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित है। देश में वैसा ही माहौल है जैसा 1977 में था। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में भी ऎसे ही अनुकूल परिणामों की आशा करती है। इसके लिए मोदी फार पीएम यानी प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से वोट और नोट दोनों मांगेगी।

अनंतकुमार ने कहा कि भाजपा करीब दस करोड़ मतदाताओं से संपर्क करेगी और उनसे न्यूनतम दस रूपए और अधिकतम एक हजार रूपए का चंदा देने की अपील करेगी। उन्होंने बताया कि चंदा संग्रह का यह कार्यक्रम 1977 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जनता पार्टी के पक्ष में चलाए गए वोट एंड नोट कार्यक्रम की तर्ज पर तैयार किया गया है। भाजपा देश के 450 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर बूथस्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी तथा हर निर्वाचन क्षेत्र में 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी। सामान्यत: एक निर्वाचन क्षेत्र में एक से डेढ़ हजार बूथ होते हैं।

भारत-पाक ने की सरहद पर अमन की बात



नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तानी के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने मंगलवार को वाघा सीमा पर बहुप्रतीक्षित बातचीत की जिसमें नियंत्रण रेखा पर शांति और संघर्ष विराम कायम रखने के मुद्दों पर विचार किया गया। वाघा में पाकिस्तान की ओर हुई इस बातचीत में भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल विनोद भाटिया ने अगुवाई की और उनके साथ एक ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के तीन अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।

पाकिस्तान की ओर से भी इसी रैंक के चार अधिकारियों का नेतृत्व उनके सैन्य संचालन महानिदेशक मेजर जनरल आमिर रियाज ने किया। सैन्य स्तर पर इस बातचीत की सहमति दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच सितंबर में न्यूर्याक में हुई द्विपक्षीय बैठक में हुई थी लेकिन नियंत्रण रेखा की घटनाओं के अलावा पाकिस्तान में सेना प्रमुख बदलने तक के विभिन्न कारणों को लेकर यह वार्ता नहीं हो पा रही थी।

नवंबर और दिसंबर में घुसपैठ लगभग शून्य पर आने और संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं होने के बाद इस बातचीत की जमीन तैयार हुई थी। इससे पहले नवंबर में पाकिस्तान के प्रधानंमत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर सलाहकार ने सैन्य संचालन महानिदेशकों की बातचीत शीघ्र होने की बात कही थी। समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से होने वाले संघष्ाü विराम के बार बार उल्लंघन पर अपना कड़ा विरोध जताया। नवंबर में घुसपैठ के तीन और दिसंबर में सात प्रयास हुए और इनमें से सिर्फ एक कोशिश ही कामयाब हो पाई थी।

फ्रेंड ने पत्नी की लूटी अस्मत,बनाया वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को शीतल पेय में नशे की दवा मिलाकर पिलाने के बाद उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
घटना गत चार अगस्त को उस वक्त घटी, जब महिला अपने पति से तलाक लेने जिला अदालत पहुंची थी और पति के एक दोस्त ने उसे यह कहकर कि वह आसानी से उसका तलाक करा देगा, अपनी कार में बिठा लिया।

पति के दोस्त ने चिनार पार्क ले जाकर महिला को शीतल पेय में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दिया और जब वह बेसुध हो गई तो उससे बलात्कार किया और वीडियो बना लिया, जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसे ब्लेकमेल करने लगा तथा उससे दो लाख रूपए भी ऎंठ लिए।

पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय यह महिला देवकी नगर, करोंद में रहती है। वह गत चार अगस्त को पति के खिलाफ जिला न्यायालय में तलाकनामा पेश करने गई थी। तभी न्यायालय में उसके पति का दोस्त बरखेड़ा बाजार, सीहोर निवासी नवीन शर्मा मिला, जिसने उससे कहा कि तुम मेरी कार में बैठ जाओ मैं आसानी से पति से तलाक करा दूंगा।

पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि वह नवीन की कार में बैठ गई, जिसे लेकर वह चिनार पार्क पहुंचा, जहां उसने उसे कोई शीतल पेय पीने का दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। जब वह होश में आई तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले।

उसने इस बारे में नवीन से बात की, तो उसने कहा कि चुपचाप रहना, मैंने तुम्हारा वीडियो बना लिया है और यदि किसी को बताया तो मैं इसे सार्वजनिक कर दूंगा। इसके बाद नवीन इस महिला के घर में एक कमरा किराए से लेकर रहने लगा और उसे ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार करने लगा एवं उससे दो लाख रूपये भी ऎंठ लिए। इससे परेशान होकर महिला गत शनिवार एमपी नगर पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने नवीन के खिलाफ बलात्कार सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं तथा नवीन के भाई संतोष शर्मा के खिलाफ ब्लैकमेल एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

संसदीय सचिव रहे रामस्वरूप कसाना के 24 साल के बेटे विक्की पर अंधाधुंध फायरिंग


जयपुर। कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव रहे रामस्वरूप कसाना के 24 साल के बेटे विक्की पर अंधाधुंध फायरिंग की सनसनीखेज खबर...
कोटपूतली थाना क्षेत्र में बीती रात को एक दर्जन हमलावरों ने पूर्व विधायक व कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव रहे रामस्वरूप कसाना के पुत्र विक्की (24) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए विक्की को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में शेर सिंह पुत्र इंद्रराज गुर्जर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार वे पाटन स्थित चौटिया मोड़ के पास क्रेशर मशीन के ऑफिस में बैठे थे, जबकि विक्की ऊपर की मंजिल पर सो रहा था। इस दौरान रात्रि करीब साढ़े 12 बजे एक लड़का आया और कहा कि विक्की को पंकज पटेल, जुगनू पटेल बाहर बुला रहे हैं।

इस पर विक्की बाहर उठकर आया तो थार जीप और स्कॉर्पियो में बैठे एक दर्जन लोग बाहर आए और विक्की पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। फायरिंग के बाद आरोपी गाडियों में बैठकर भाग गए। विक्की को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार विक्की के पैर में दो व हाथ में एक गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में पंकज, जुगनू व सुभाष्ा सहित कई लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जांघ में फंसी गोलीविक्की को सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रोमा वार्ड में आर्थोपेडिक विभाग की यूनिट प्रथम में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसे दो गोलियां लगी हैं। समाचार लिखे जाने तक गोलियां नहीं निकाली जा सकी हैं।

चिकित्सकों के अनुसार घायल का काफी खून बह गया है और एक गोली उसके जांघ में फंस गई है। सवाई मानसिंह अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरसी मीणा ने बताया कि जांच के बाद बताया जा सकेगा कि ऑपरेशन कब होगा।

दस घंटे से पहले ऑपरेशन नहीं

एसएमएस अस्पताल के सूत्रों के अनुसार एसएमएस अस्पताल में इमरजेंसी ऑपेरशन थिएटर चलता है। लेकिन ऎसी कोई घटना में मरीज का ऑपरेशन इमरजेंसी थिएटर में नहीं किया जाता है। सुबह तक यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सकों के राउंड का इंतजार किया जाता है।

रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजसमंद जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं कनिष्ठ अभियंता दिनेश पुष्करणा को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।

ब्यूरो के राजसमंद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाडा ने बताया कि इन अधिकारियों ने परिवादी एवं निर्माण कार्य के एक ठेकेदार का बिल पास करने एवं रिकवरी वसूल नहीं करने के बदले 40 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर सोमवार रात को परिवादी से चीरवा गांव के मरूवास में चल रही साइड पर पुष्करणा को रिश्वत की अग्रिम राशि के तौर पर 20 हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में सिसोदिया की भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बाड़मेर भाइयो के बीच चली मजाक ने एक कि ली जान

भाइयो के बीच चली मजाक ने एक कि ली जान 

बाड़मेर दो भाइयो के बीच चल रही मजाक ने एक भाई कि जान ले ली। गणेश माली और उसका भाई सिणधरी चौराहे स्थित दूकान पर हंसी मजाक कर रहे थे। दोनों के बीच मजाक के दौरान किसी बात को लेकर गणेश वहा से भगा को उसका भाई उसके पीछे भागने लाहा ,इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक् के नीचे आ गया। बुरी तरह कुचले गए गणेश कि मौके पर ही मौत , पुलिस को  पर पुलिस ने मौके पर पहुच शव कि शिनाख्त कि। शव परिजनो को सौंप दिया। 


 

लेडी पुलिस ऑफिसर के खिलाफ अरेस्ट वारंट

अजमेर।दहेज हत्या का एक मामला फैसले से केवल इसलिए दूर है क्योंकि प्रकरण की जांच अधिकारी ही अदालत में गवाही देने नहीं आ रही। महिला अत्याचार निवारण मामलात अदालत के न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है।
अदालत ने सोमवार को महिला थाने की तत्कालीन थानाधिकारी सुनीता गुर्जर के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वहीं गवाहों को सम्मन तामील कराने के मामले में अजमेर के पुलिस अधीक्षक की कार्य प्रणाली पर भी टिप्पणी की है।


सुनीता फिलहाल भीलवाड़ा में यातायात पुलिस में पदस्थापित हैं। प्रकरण पहाड़गंज क्षेत्र की विवाहिता की दहेज हत्या से जुड़ा है। सरकार बनाम ललित के नाम से विचाराधीन मुकदमे में लगभग सभी गवाहों के बयान हो चुके हैं।

प्रकरण की जांच तत्कालीन महिला थानाधिकारी सुनीता ने की थी इसलिए उन्हें भी बतौर गवाह तलब किया गया। अदालत ने चार-पांच पेशियों पर सुनीता को गवाही के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आई। सम्मन व जमानती वारंट तामील होने पर रिपोर्ट भेजी गई कि वह चुनावी कार्य, वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हैं।

गत पेशी पर जारी हुए जमानती वारंट पर सोमवार को अदालत में रिपोर्ट पेश हुई कि महिला थानाधिकारी कानून व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण अदालत आने में असमर्थ है। न्यायाधीश शर्मा ने इसे गंभीर मानते हुए सुनीता के गिरफ्तारी वारंट जारी कर 7 जनवरी को तलब किया है।

आज़ादी के पेंसठ साल बाद भी नहीं बदला स्वाद गडरा के लड्डुओं का


आज़ादी के पेंसठ साल बाद भी नहीं बदला स्वाद गडरा के लड्डुओं का

बाड़मेर सीमावर्ती जिला बाड़मेर जिसकी 227 किमी लम्बी सीमा पाकिस्तान से सटी हैं। भारत विभाजन के बाद बाड़मेर जिले के कई गांव दो हिस्सों में बंट गए। एक ही परिवार के दो टुकडे हो गए। राम भारत में तो श्याम पाकिस्तान में।अल्लाह भारत में तो अकबर पाकिस्तान में। पाक सीमा से एक किमी पहले ही गडरारोड़ भारत में हैं। गडरा सीटी नाम का कस्बा था जो 1947 में विभाजित हो गया।
गडरारोड़ भारत में तथा गडरा सीटी पािकस्तान में रह गया। नहीं बदला तो गडरा के लड्डुओं का स्वाद। भारत पाकिस्तान के बीच आज भी रोटी बेटी का रिश्ता हें यह रिश्ता कायम रखने ने इन लड्डुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कि हें। पाकिस्तान जाने वाला हर व्यक्ति आज भी अपने रिश्तेदारो के लिए सम्भाल के तौर पर गदरा के अमोलकजी कि दूकान से बने लड्डू जरुर ले के जाते हें ,थार एक्सप्रेस के इस सरहद से शुरू होने के बाद से बाड़मेर से जो भी पाकिस्तान गया इन लड्डुओ का स्वाद साथ ले जाना नहीं भुला।


इन लड्डुओ के दीवाने स्थानीय नहीं नागरिक ही नहीं सेना के अधिकारी और जवान भी हें । इस धोरो कि धरती में दो वक्त कि रोटी के साथ के साथ मिठाई मिल जाये तो क्या कहने। हें मगर अमोलक चंद माहेश्वरी ने आज़ादी के बाद से इस परंपरागत लड्डुओ को बनाने का काम शुरू रखा। सरहद पर सुरक्षा में जूट जवान भी चाव के साथ लड्डू खाते हें। आज़ादी के पेंसठ सालो में इस सरहद पर सब कुछ बदला नहीं बदला तो अमोलक जी के लड्डुओं का स्वाद। आज भी उतने ही स्वादिष्ट और जायकेदार हें जितने पेंसठ साल पहले थे


अविभाजित गडरा सीटी के तिजारा के लडडू बड़े ही स्वादिष्ट होते थे। गडरा के लडडू पूरे राजपूताना में प्रसिद्ध थे। बंटवारे के बाद भारतीय सीमा में गडरारोड़ हो गया।
गडरारोड़ में रह रहे माहेश्वरी परिवार लडडू बनाने में माहिर थे। 1965 के युद्व के पश्चात के गडरा सीटी से सैंकडो परिवार भारतीय सीमा में आकर बस गए। इनमें से ढाटी माहेश्वरी जाति के परिवार गडरारोड़ आकर बस गए। इन परिवारों में एक परिवार अमोलख भूतडा का भी था। जो पहले वहां लडडुओं के निर्माता थे। गडरारोड़ आकर अपना पुश्तैनी कार्य लडडू बनाना आरम्भ किया। गडरा के लडडू मुख्य रूप से उडद की दाल से बनाये जाते हैं। पिसी हुर्इ उड़द की दाल में गोंद, मावा शक्कर, देशी घी डालकर सेका जाता हैं। इस अत्यधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें बादाम, काजू, दाख, काली मिर्च डाली जाती हैं। दो सौ पच्चास रूपये प्रति किलो के भाव से बिकने वाले लडडुओ का लाजवाब स्वाद मुंह में पानी ले आता हैं।
गडरा के लडडुओ का स्वाद लाजवाब होने के कारण सर्वप्रिय हैं। सीमा पर तैनात जवानों, स्थानीय नागरिकों में गडरा के लडडू सर्वप्रिय हैं। इन लडडुओ की प्रसिद्धी सीमार पार में भी बराबर हैं।
तारबन्दी से पूर्व आसानी से पाकिस्तान भेजे जाने वाले ये लडडू अब यदा कदा की पाक ले जाए जाते हैं। ये लडडू एक महीने तक खराब नहीं होते। यहां के लडडू साम्प्रदायिक सदभावना के प्रतीक हैं।