हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250वां बलिदान दिवस आज
बाड़मेर !! 24 दिसम्बर हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे के बाद महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन प्रभारी कार्यालय शास्त्री नगर में प्रभारी देव पाबड़ा के मुख्य अतिथित्व में आयोजित होगा।
महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन पूरे भारत में हर वर्ष प्रत्येक जिला स्तर व ब्लाक स्तर पर बलिदान दिवस व अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर महापूरूषों को याद करते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने का अलख जगा रहा है। इस क्रम में बाड़मेर में प्रभारी कार्यालय में आयोजित होगा।
महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन के प्रभारी देव पाबड़ा ने फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकताओं व आम जन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपसिथत होने का अपील की।
बाड़मेर !! 24 दिसम्बर हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल जी का 250 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे के बाद महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन प्रभारी कार्यालय शास्त्री नगर में प्रभारी देव पाबड़ा के मुख्य अतिथित्व में आयोजित होगा।
महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन पूरे भारत में हर वर्ष प्रत्येक जिला स्तर व ब्लाक स्तर पर बलिदान दिवस व अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर महापूरूषों को याद करते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने का अलख जगा रहा है। इस क्रम में बाड़मेर में प्रभारी कार्यालय में आयोजित होगा।
महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन के प्रभारी देव पाबड़ा ने फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकताओं व आम जन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपसिथत होने का अपील की।