मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

मोदी के लिए वोट संग"नोट"मांगेगी बीजेपी

नई दिल्ली। भाजपा ने अगले लोकसभा चुनावों के पहले अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ब्राण्ड इमेज को चमकाते हुए "मोदी फार पीएम" अभियान छेड़ने का एलान किया है। भाजपा ने मतदाताओं से मोदी के पक्ष में वोट के साथ-साथ चंदे के लिए धन मांगने की भी रणनीति बनाई है।
पार्टी ने हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में दो राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई और लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, डा. मुरली मनोहर जोशी, महासचिव थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार और रामलाल के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर उपस्थित थे।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित है। देश में वैसा ही माहौल है जैसा 1977 में था। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में भी ऎसे ही अनुकूल परिणामों की आशा करती है। इसके लिए मोदी फार पीएम यानी प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से वोट और नोट दोनों मांगेगी।

अनंतकुमार ने कहा कि भाजपा करीब दस करोड़ मतदाताओं से संपर्क करेगी और उनसे न्यूनतम दस रूपए और अधिकतम एक हजार रूपए का चंदा देने की अपील करेगी। उन्होंने बताया कि चंदा संग्रह का यह कार्यक्रम 1977 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जनता पार्टी के पक्ष में चलाए गए वोट एंड नोट कार्यक्रम की तर्ज पर तैयार किया गया है। भाजपा देश के 450 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर बूथस्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी तथा हर निर्वाचन क्षेत्र में 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी। सामान्यत: एक निर्वाचन क्षेत्र में एक से डेढ़ हजार बूथ होते हैं।

1 टिप्पणी: