मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

रावणा राजपूत समाज कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आज


रावणा राजपूत समाज कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आज

मैच स्थानीय रेल्वे कि्रकेट मैदान में खेले जायेगें


जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान में शीतकालीन कि्रकेट प्रतियोगिता का ड्रा स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा में ंजिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथ्य व रेवन्तसिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष, युवा संरक्षक डा. गोरधनसिंह सोढा, के विषिष्ठ अतिथ्य व नगर युवा अध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में निकाला गया।

नगर महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 25.12.2013 बुधवार को सुबह 8:30 बजे स्थानीय रेल्वे मैदान में रायल्स कल्ब बाड़मेर टध्े नरसिंगाणी कल्ब के मध्य खेला जायेगा। दूसरा लीग मैच नवदुर्गा कल्ब टध्े राणा कल्ब के मध्य 10:30 बजे खेला जायेगा तीसरा लीग मैच करण कल्ब टध्े श्री अनोपदास किंग्स इलेवन कल्ब के मध्य खेला जायेगा व चौथा मैच मां देवल कल्ब जैसिंन्धर टध्े मालन शकित कल्ब खारची के मध्य खेला जायेगा। कि्रकेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका हाकमंिसह राठौड़ षिव, गोपालसिंह गोहिल, गजेन्द्रसिंह राठौड़, पृथ्वीसिंह पंवार, समुद्रसिंह राठौड, व स्कोरर की भूमिका डा. गोरधनसिंह सोढा, व सुल्तानसिंह राठौड़ निभायेगें।

खेलमंत्री गणपतसिंह दोहट ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता का ड्रा 26.12.2013 गुरूवार को सायं 6 बजे स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में निकाला जायेगा।

कि्रकेट प्रतियोगिता ड्रा के दौरान गोविन्दसिंह गहलोत, गोपालसिंह गोहिल, जगदीषसिंह राठौड, दिलीपसिंह गोगादे, अमरसिंह गोहिल, शैतानसिंह राणा,ष्यामसिंह राठौड, सुरेन्द्रसिंह, राणसिंह रावणा, सुरेषसिंह खारची, आर्इदानसिंह षिव, हाकमसिंह राठौड़, गजेन्द्रसिंह राठौड, राणसिंह पडिहार, प्रेमसिंह जैसिंधर आदि समाज बंधु मौजुद रहे।

भामाषाह सम्म्मान समारेाह 30 दिसम्बर को

स्थानीय जय भवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा द्वारा आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता व कि्रकेट प्रतियोग में सहयोग प्रदान करने पर भामाषाह सम्मान समारोह 30 दिसम्बर को रावणा राजपूत सभा भवन में रखा गया है।

नगर युवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि भामाषाह खीमसिंह राठौड़, पहाड़सिंह सौलंकी, कुण्डल पीरसिंह सेतरायुवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि भामाषाह खीमसिंह राठौड़, पहाड़सिंह सौलंकी, कुण्डल पीरसिंह सेतराऊ, प्रेमसिंह भाटी, अषोकसिंह राजावत गुड़ामालानी, वकील दानसिंह राठौड़, समाजसेवी सूर्यसिंह दर्इया का सम्मान समारोह मण्डल स्तर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल व प्रषसित पत्र देकर सम्मान किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें