शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

संसदीय चुनावो कि आहट। ।जसवंत सिंह के साथ रूपाराम ,हरीश और तन सिंह कि उम्मीदवारी के चर्चे

संसदीय चुनावो कि आहट। ।जसवंत सिंह के साथ रूपाराम ,हरीश और तन सिंह कि उम्मीदवारी के चर्चे


बाड़मेर आठ दिसंबर को विधानसभा चुनावो के परिणाम आने के साथ ही थार नगरी में आगामी मई में होने वाले संसदीय चुनावो को लेकर चर्चे आम हो गए। आम जन संसदीय चुनावो में उम्मीदवारो के नामो के कयासों में लगे हें वैसे तो दर्जन भर उम्मीदवारो के नामो के चर्चे हो रहे हें मगर भाजपा से खासतौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के नाम के चर्चे हें हेंवहि दूसरा बड़ा नाम उभर कर अब तक राजनीती से किनारा कर रहे समाजसेवी तन सिंह चौहान का हें। वाही नाथाराम चौधरीओ ,डॉ प्रियंका चौधरी के नामो को भी हवा दी जा रही हें। विधानसभा चुनावो में कांग्रेस का जातिगत गणित गड़बड़ा जेन के बाद बुरु तरह मात खाये सांसद हरीश चौधरी कि राह बेहद कतरहीं नज़र आने लगी हें चर्चाकारों को। चर्चाकारों का मानना हें जैसलमेर से चुनाव हारे रूपाराम मेघवाल हरीश चौधरी से बेहतर उम्मीदवार हो सकते हें।


विधानसभा चुनावो में जिस प्रकार बाड़मेर जैसलमेर में भाजपा ने परचम लहराया हें उसे भाजपा कि उम्मीदे इस सरहदी जिलो कि सीट पर अपेखये बढ़ गयी हें ,जसवंत सिंह भाजपा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हें ,बाड़मेर विधानसभा चुनावो में भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के प्रचार कि कमान सम्भालने वाले तन सिंह चौहान ने राजनीती क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाते हुए ऊँची छलांग लगाई हें मगर राजपूत समाज ने ही उन्हें पूरी तरह स्वीकार नहीं किया यही बात डॉ प्रियंका चौधरी पर लागू होती हें ,प्रियंका चौधरी को अन्य समाजो ने भरपूर समर्थन दिया मगर उनके परंपरागत स्वजातीय मतदाता जाट तीन हिस्सो में बाँट गए जिसकले चलते उन्हें मामूली अंतर से हराना पड़ा ,हालांकि उनकी हार में भाजपा संघठन के बड़े खिलाड़ियो ने अपनी भूमिका निभाई हें ,फिर भी तन सिंह और प्रियंका चौधरी भाजपा के दावेदारी में शामिल हें।


कांग्रेस कि सरहदी जिलो में गत बिगड़ने का श्रेय सांसद हरीश चौधरी को दिया जा रहा हें चाहे वो निर्मलदास कि अप्रत्यासित उम्मीदवारी हो या रूपराम मेघवाल को सामान्य सीट से चुनाव लड़ने कि जिद या कांग्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी स्थल पचपदरा से मदन प्रजापत को चुनाव लड़ने का निरनय सब बेकार गए ,कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हारी ,एक मात्र सीट बाड़मेर कि मेवाराम जैन ने निकली तो व्यक्तिगत और पैसो के दम पर ,हरीश चौधरी कि जीत के समीकरण तहस नहस हो गए ,हरीश चौधरी के लाख प्रयाद्सो के बावजूद अमिन खान को शिव में जाट वोट नहीं दिला पाये। कर्नल सोनाराम कि हर नहीं ताल सके ,हेमाराम चौधरी कि बात अनसुनी कर सिवाना से कलबी को टिकट नहीं देकर उन्हें हार के रस्ते पर डालने हे भी उनकी हार तय हुई।


आम चुनाव मई में होने जा रहे हें। बाड़मेर से नाथाराम चौधरी के नाम कि चर्चा भी आई। तो बीकानेर के दिग्गज राजपूत नेता देवी सिंह भाटी कि सम्भावना को नक्कारा नहीं जा सकता। कांग्रेस हार से आहात होकर मुस्लिम कार्ड खेलती हें तो चौहटन प्रधान शम्मा खान के नाम पर मोहर भी लगा सकती हें।


--

रितिक और सुजैन का होगा तलाक

मुंबई। सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गए हैं, अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी, सुजैन एक्टर संजय खान की बेटी हैं। रितिक और सुजैन का होगा तलाक
बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे, रितिक फिल्म "कृश-3" के रिलीज का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद उन्होंने इस पर्सनल मैटर को भी अंजाम पर पहुंचा दिया दोनों के दो बच्चे हैं।

रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है, हम दोनों का 17 साल का साथ खत्म हो गया है, ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफ देह फैसला है, रितिक ने कहा कि मैं अपने फैंस का बहुत शुRगुजार हूंए जो मेरी सेहत की चिंता कर रहे थे रितिक ने यह भी कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि इस वक्त हमारी निजता का सम्मान करें।

ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े



मैक्सिको सिटी। आपने संसद में सदस्यों को एक दूसरे से हाथापाई करते हुए, एक दूसरे पर कुरि्सयां फेंकते हुए, एक दूसरे से गालीगलौच करते हुए, एक दूसरे पर चप्पल-जूते फेंकते हुए देखा होगा। लेकिन मैक्सिकों की संसद में एक नेता ने अजीबो गरीब ही हरकत की। मैक्सिको सिटी में एक नेता ने अपने कपड़े उतारकर संसद में मतदान के लिए पेश हुए बिल का विरोध किया।
ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े



मैक्सिकों में ऑयल इंडस्ट्री में बाहरी कंपनियों के इंवेस्टमेंट से संबंधित बिल पर बहस हो रही थी। देश में 70 साल में पहली बार ऎसा बिल पेश किया जा रहा था। उर्जा निजीकरण बिल का विरोध करते हुए डीआरपी पार्टी के के सदस्य एनटोनिया गारसिया कोनेजो ने अपने सारे कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं इससे पहले मुक्केबाजी और हाथापाई भी सदस्यों की बीच हुई। कोनेजो ने इस बिल को "राष्ट्र की लूट" बताया।
ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े


इससे पहले बिल की बहस को रोकने के लिए हरएक अशोभनिय हरकत की। डीआरपी पार्टी ने मैन चैंबर को बंद कर दिया उसके गेट के आगे कुरि्सयां और टेबल लगा दिए। बिल पर चर्चा के दौरान पार्टी ने "होमलैंड नॉट फॉर सेल" के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसी वक्त कोनेजो ने आगे आकर भाषण देने शुरू कर दिए और एक-एक करके अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए।

ताजपोशी के बाद "बदला" प्रशासनिक अमला

जयपुर। राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री बनी वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने बाद प्रदेश के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल कर डाला। राजे की गुड गवर्नेस के लिए इस तत्परता में 2 आईपीएस और 8 आईएएस अधिकारियों की बदली कर दी गई। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद 8 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए। इसके कुछ देर बाद ही 11 और आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंची वसुंधरा राजे की उपस्थिति पर एक तरफ जहां स्वागत और दुआ-सलाम का दौर चल रहा था,वहीं कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची से कईयों पर गाज गिर रही थी। दोपहर बाद जारी इन तबादला सूचियों ने देर शाम तक सचिवालय में हड़कंप मचाए रखा। हालांकि, इस बात के पूर्व में ही कयास लगाए जा रहे थे किस अधिकारी को हटाया जा सकता है और कौन-कौन नई सीएम की ब्रिगेड में शामिल हो सकते हैं।

2 पुलिस अधिकारियों के तबादले

प्रशासनिक फेरबदल में सबसे पहले दो आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए। पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एचसी मीणा को महानिदेशक पुलिस(जेल) राजस्थान बनाया गया। जबकि ओमेन्द्र भारद्वाज को महानिदेशक पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई।

8 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

आठ आईएसएस अधिकारियों के तबादलों में बड़ा नाम पूर्व मुख्य सचिव सीके मैथ्यू का रहा। मैथ्यू को रोडवेज के चेयरमैन के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई। तन्मय कुमार को सीएम का सचिव बनाया गया। जबकि फाइनेंस की जिम्मेदारी प्रवीण गुप्ता को दी गई। रजत कुमार मिश्र को लेबर एवं एम्पलाइमेंट का चार्ज सौंपा गया। गुड गवर्नेस के लिए राजे के इस फैसले में डॉ. गोविंद शर्मा को इंदिरा गांधी नहर मंडल, निरंजन कुमार आर्य को रेवेन्यू बोर्ड की जिम्मेदारी मिली। श्रीमत पांडे को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का चार्ज सौंपा गया,जबकि सीएस राजन को एसीएस(इंफ्रास्ट्रक्चार) की जिम्मेदारी दी गई।


गहलोत के उप-सचिव को "वन्यजीव"

राज्यपाल की आज्ञा से विशेषाधिकारी इंद्रजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में मुख्यमंत्री के उप सचिव पद पर कार्यरत आईएएफएस शारदा प्रताप सिंह का तबादला वन्यजीव(जयपुर) विभाग में उप वन संरक्षक के रूप में कर दिया गया है।

भारद्वाज बने मिडिया सलाहकार,3 विशेषाधिकारी

कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को ही जारी आदेश में महेन्द्र भारद्वाज की नियुक्ति मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार के रूप में की गई है। उधर,ओपी सहारण,धीरेन कमठान और फूल सिंह को तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया।

19 आरएएस अधिकारियों के तबादले

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें प्रदीप कुमार बोरड, विजय पाल सिंह, अंतर सिंह नेहरा, शाहिन अली खान, ललित कुमार, गौरव बजाड़, दिनेश कुमाश शर्मा, कैलाश चन्द्र यादव, गजानंद शर्मा, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, विरेन्द्र सिंह बांकावत, लेखराज तोसावड़ा, रमेश चन्द्र गुप्ता-2, प्रकाश चन्द शर्मा, अजय सिंह राठौड़, जसवंत सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, अल्पा चौधरी और डॉ. भागचन्द बधाल शामिल हैं।

40 साल से प्रेगनेंट महिला अब देगी बच्चे को जन्म!

बोगोटा। अगर आपसे पूछा जाए कि सामान्यतया एक औरत का प्रेगनेंसी पीरियड कितने महीनों का होता तो शायद यही कहेगें कि नौ महीने, लेकिन यहां तो गजब तब हो गया जब 40 पहले गर्भवती हुई महिला बच्चे को जन्म अब देने जा रही है।
यह अजीबोगीरब घटना कोलम्बिया की है जहां एक औरत ने 40 साल पहले गर्भधारण किया था लेकिन बच्चे को जन्म अब देने जा रही है। इसमें चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस महिला की उम्र अब 82 साल की हो चुकी है।

इस केस के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में ऎसे केस सैंकड़ों सालों में एक दो ही देखने को मिलते हैं। लेकिन अभी तो 40 साल से गर्भवती हुई इस महिला की डिलीवरी कराने की तैयारियां की जा रही है।

इसमें एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस 82 वर्षीय महिला को भी नहीं पता था वो पिछले 40 से गर्भवती है। इसें तब पता चला जब इसके अपने पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर यह डॉक्टर के पास गई।

लेकिन जब डॉक्टर में इस का चैकअप करके एक्सरे लिए तो चौंक गए कि भला ऎसा भी हो सकता है क्या? लेकिन जब इसकी सही तरीके से जांच की गई तो पता चला यह इस महिला के पेट में बच्चा तो है लेकिन वो गर्भाशय में नहीं बल्कि दूसरी जगह है।

पेट में गर्भाशय के बाहर पाया गया यह भ्रूण मर कर "स्टोन बेबी" बन चुका है और डॉक्टर इसें ही ऑपरेशन की करके बाहर निकालने की तैयारियां कर रहे हैं।

राजे का पहला दिन,15 दिन की छुट्टी घोषित

जयपुर। राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के वाली वसुंधरा राजे के पदभार संभालने के साथ ही शुक्रवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गई। राजस्थान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में आगामी वर्ष 2014 राज्य में कुल 15 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं।
यह छुटि्टयों का विवरण

सार्वजनिक अवकाश वाली इस अधिसूचना के अनुसार अगले वर्ष धुलण्डी 17 मार्च(सोमवार), वार्षिक बैंक खाता बन्दी एक अपे्रल(मंगलवार), रामनवमी 8 अपे्रल(मंगलवार), डॉ. अम्बेडकर जयन्ती 14 अपे्रल(सोमवार), स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त(शुक्रवार), जन्माष्टमी 18 अगस्त(सोमवार), गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर(गुरूवार), विजयादशमी 3 अक्टूबर(शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

दिवाली 23 अक्टूबर,गोवधर्न की छुट्टी 24 को

अधिकसूचना के अनुसार दिवाली का अवकाश 23 अक्टूबर(गुरूवार), गोवर्घन पूजा 24 अक्टूबर(शुक्रवार), गुरूनानक जयन्ती 6 नवम्बर(गुरूवार), क्रिसमस डे 25 दिसम्बर(गुरूवार) को घोषित किया गया है।

चांद दिखने पर निर्भर होंगी ये छुटि्टयां

इदुलफितर, ईदुलजुहा और मोहर्रम का अवकाश क्रमश: 29 जुलाई, 6 अक्टूबर और 4 नवम्बर को घोषित किया गया है किन्तु इनमें चांद दिखने के आधार पर फेरबदल किया जा सकता है।
रविवार को रहेंगी ये छुटि्टयां

गणतन्त्र दिवस, महावीर जयन्ती और रक्षा बन्धन के अवकाश रविवार को होने के कारण उपरोक्त सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

वसुंधरा राजे बनी राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री। शुरू हुआ राजे का दूसरा कार्यकाल।

वसुंधरा राजे बनी राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री। शुरू हुआ राजे का दूसरा कार्यकाल।





जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

राजे को राज्यपाल मार्गरेट आल्वा ने शपथ दिलाई। राजे ने हिंदी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर हो रहा है।

शपथ लेने से पहले वसुंधरा राजे भाजपा कार्यालय पहुंची। यहां पर राजे ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।शपथ ग्रहण के बाद बजी राष्ट्रगान की धुन। मुख्यमंत्री राजे और राज्यपाल आल्वा सहित उपस्थित आम और खास ने खड़े होकर व्यक्त किया सम्मान।

प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण धार्मिक गुरूओं की मौजूदगी में होगा। इनके बैठने के लिए मुख्य मंच के साथ ही लगता अलग मंच बनाया गया है।

समारोह में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे।

गहलोत का जोरदार स्वागत
अशोक गहलोत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। समारोह में पहुंचने पर गहलोत का वसुंधरा राजे ने जोरदार स्वागत किया और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई।

सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ समारोह में भी धार्मिक गुरू मौजूद थे। समारोह में मुख्य मंच के दूसरी तरफ अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्य मंच पर बहुत कम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

मोदी के गले मिले अशोक गहलोत, राजे ले रही आशीर्वाद





मोदी के गले मिले अशोक गहलोत, राजे ले रही आशीर्वाद

राजस्थान के 13 वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे और नरेन्द्र मोदी को जीत के लिए बधाई दी। इससे पहले राजे ने संतों और धर्म गुरूओं से भाी आशीर्वाद लिया। वहीं समारोह में शामिल होने आए नेता मंच पर पहुंच चुके हैं। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान गहलोत ने नरेन्द्र मोदी को गले मिलकर बधाई दी। वहीं गहलोत ने राजे को भी मंच पर जीत की बधाई दी।

छात्रा का एमएमएस बनकार किया रेप

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक युवक ने नौंवी कक्षा की छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर कई दिनों तक बलात्कार कया। छात्रा ने अपने परिजनों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय पीडिता नौंवी कक्षा में पढ़ती है आरोपी युवक अनिल सोनी मुख्य बाजार में रहता है और प्राइवेट फाइनेंस का काम करता है।

आरोपी अनिल सोनी ने कुछ दिन पहले स्कूल जा रही पीडिता से दोस्ती की और कुछ दिन बाद उसे अपने ऑफिस बुलाया। ऑफिस बुलाकर उसे किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बाद में उसके साथ रेप किया।

रेप का उसने एक एमएमएस बनाया और इस एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई दिनों तक पीडिता से बलात्कार करता रहा। पिछले सप्ताह पीडिता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने गुरूवार देर रात अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अनिल के पास से बरामद किए मोबाइल फोन से कुछ अश्लील फिल्में और पीडिता के कुछ एमएमएस भी मिले हैं।

चारा घोटाले के दोषी लालू को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को जमानदत दे दी। लालू रांची की बिसरा मुंडा जेल में बंद हैं। चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने पर लालू को पांच साल की सजा सुनाई गई थी।
चारा घोटाले के दोषी लालू को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने लालू को तीन आधार पर जमानत दी। पहला समानता का आधार, 37 दोषियों को जमानत मिल चुकी है। दूसरा लालू पहले ही एक साल की सजा काट चुके हैं। तीसरा लालू पर लागू शर्ते निचली अदालत तय करेगी।


हालांकि जमानत से लालू की संसद से अयोग्यता पर तथा चुनाव लड़ने को लेकर व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लालू छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। लालू की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, न्यायपालिका में हमारा पूरा विश्वास है। वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगे लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। हम चुनाव में इसे मुद्दा बनाएंगे।


वहां कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, लालू प्रतिष्ठित नेता हैं और चुनाव आ रहे हैं। ऎसे समय में वे और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। चूंकि यह शीर्ष कोर्ट का निर्णय है इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं।


लालू के वकील जेठमलानी ने ये तर्क दिए -

सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर 29 नवंबर को सीबीआई को नोटिस जारी किया था। चीफ जस्टिस पी सतशिवम और जस्टिस रंजन गोगोई ने यह नोटिस जारी किया था। लालू के वकील रामजेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि 44 लोग इस मामले में दोषी पाए गए थे जिनमें से 37 को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। छह की जमानत याचिका विचाराधीन है। जेठमलानी ने यह भी बताया कि सिवाय लालू के किसी भी दोषी को जमानत के लिए इनकार नहीं किया गया है। इसके अलावा एक अन्य दोषी जिसे भी पांच साल की सजा हुई थी उसे भी जमानत मिल गई है।

नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट। गर्मजोशी से हो रहा स्वागत।

लाइव: नरेन्द्र मोदी पहुंचे, वसुंधरा कुछ देर में लेंगी शपथ

नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट। गर्मजोशी से हो रहा स्वागत। समर्थक कर रहे हैं नारेबाजी।12:42 PM


होटल मेरियट से शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हुए रवाना उद्धव ठाकरे। भाजपा नेता किरीट सोमैया भी ठाकरे के साथ।12:41PM


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पहुंचे।12:39 PM


छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। समारोह स्थल के लिए हो रहे रवाना।12:37 PM


वीवीआईपी की व्यवस्था सीएम कार्यालय में। शपथ ग्रहण के बाद राजे अतिविशिष्ट व्यक्तियों से विधानसभा के अन्दर बने सीएम कार्यालय में करेंगी मुलाकात।12:05 PM


कुछ ही समय में होगा राजे का "राजतिलक"।12:03 PM


राजे बोलीं अगले पांच साल कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं,सब रहे मिल-जुलकर।12:00 PM


शपथ ग्रहण से पहले भाजपा मुख्यालय पहुंची वसुंधरा राजे। विधायकों,कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की मुलाकात।11:57 AM


रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमन, जगत प्रकाश लड्डा, देवल सेन, धर्मेन्द्र प्रधान व शंकर बरूवा...11:54 AM


कलराज मिश्र, जसवंत सिंह जसौल, यशवंत सिन्हा, विनय कटियार, सत्यनारायण जटिया, कप्तान सिंह सोलंकी, सौदान सिंह...11:53 AM


वैंकया नायडू, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, उमा भारती, अनुराग ठाकुर, रामलाल, अमित शाह, अनंत कुमार, सुशील मोदी....11:52 AM


सूर्या फाउंडेशन के जय प्रकाश, सुखबीर सिंह बादल, एस.गुरूमूर्ति, दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्घन, मुरली मनोहर जोशी...11:51 AM


हेमा मालिनी, अडवाणी की पुत्री प्रतिभा अडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार रंजन भट्टाचार्य...11:50 AM


मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप सिंह रूडी, गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी...11:49 Am


ये दिग्गज करेंगे समारोह में शिरकत-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन...11:49 AM


राजे की शपथ ग्रहण समारोह के एक लाख होंगे साक्षी। मंच का नजारे के लिए 20 बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं समारोह स्थल पर।11:46 AM


राजे बनेंगी राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के हिसाब से आज से 21वां कार्यकाल होगा शुरू।11:42 AM


नरेन्द्र मोदी जयपुर के लिए रवाना। 12.00 बजे तक जयपुर पहुंचने का है कार्यक्रम।11:40 AM


पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पहुंचे जयपुर।11:39 AM


जयपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद। वसुंधरा राजे की "ताजपोशी" में शामिल होने उमड़े समर्थक। 15 मिनट बाद पासधारकों का प्रवेश भी समारोह स्थल पर हो जाएगा बंद।11:35 AM


राजे की ताजपोशी के लिए जयपुर का जनपथ सजकर है तैयार। समारोह में नरेन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत।11:28 AM


250 पुलिसकर्मी तैनात है एयरपोर्ट पर।11.18


जयपुर एयरपोर्ट पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।11.12


दोपहर 12.00 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी।11.10


राजे दोपहर 01.15 बजे लेंगी शपथ।11.05


वसुंधरा राजे की ताजपोशी का समारोह कुछ ही देर में होगा शुरू।

लाइव: तैयारियां पूरी, बस से पहुंचे भाजपा विधायक

जयपुर। वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुने गए विधायक बस में सवार होकर शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे। इनके अलावा धर्मगुरू भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार के केवल वसुंधरा राजे ही शपथ लेंगी। सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती हैं। रविवार से मल मास शुरू हो रहा है।लाइव: तैयारियां पूरी, बस से पहुंचे भाजपा विधायक
चूरू में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ को भी शुक्रवार शाम जयपुर बुलाया गया है। समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर सुबह 11.45 बजे शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक चलेगा। शपथ लेने के बाद राजे सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाएंगी। 1200 अतिथियों के लिए विधानसभा प्रांगण में बैठने की व्यवस्था है। जनपथ पर अंबेडकर सर्किल तक कार्यकर्ता व आमजन बैठ सकेंगे।

बड़ी संख्या में आएंगी जनता

राजे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता आएंगे। सभी विधायकों, जिलाध्यक्षों समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

चुनाव में किए 5 वादे

15 लाख नौकरियां
24 घंटे घरेलू बिजली
एसबीसी को 5 व आर्थिक पिछड़े सवर्णो को 14 फीसदी आरक्षण।
प्रदेश की नदियों को जोड़ना।
किसानों को एक और पंंजीकृत बेरोजगारों को तीन फीसदी ब्याज दर पर कर्ज।

एक लाख होंगे शपथ ग्रहण के साक्षी

राज्य में चौदहवीं विधानसभा के गठन के बाद भाजपा नेत्री वसुधंरा राजे शुक्रवार को सूबे की तेरहवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। विधानसभा भवन परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह के साक्षी होंगे करीब एक लाख लोग। इनमें विभिन्न धर्मगुरू, पार्टी के दिग्गज नेता, नवनिर्वाचित विधायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। समारोह स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त के तहत चप्पे-चप्पे पर खुफिया निगाहें रहेंगी। वहीं, तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी और डेढ़ दर्जन से अधिक आरपीएस अफसरों के हाथों में रहेगी समारोह और आगन्तुक अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान।

20 बड़ी स्क्रीन पर दिखेगा मंच का नजारा

मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। समारोह में 25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच के एक तरफ धर्मगुरू और दूसरी तरफ अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच होंगे। मंच के ठीक आगे दोनों तरफ सांसद व विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि सामने का स्थान खास मेहमानों के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके बाद अगले हिस्से में दोनों तरफ भाजपा के पदाधिकारियों के बैठने के लिए स्थान रहेगा। विधानसभा भवन परिसर के बाहर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। हर तरफ बैठे लोगों को मंच का नजारा दिखाने के लिए 20 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

राजे ने लिया जायजा

राजे ने रायपुर से जयपुर लौटने के बाद गुरूवार देर शाम विधानसभा प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एक-एक बॉक्स में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और छोटी-मोटी कमियां दूर करने के निर्देश दिए। राजे वहां करीब आधा घंटे रूकीं। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, औंकार सिंह लखावत भी थे। बाद में तीनों नेता देर रात तक व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे रहे। उनके साथ सार्वजनिक निर्माण व सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

उड़ेंगे गुब्बारे

समारोह के दौरान गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। राजे ने तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए।

वीवीआईपी की व्यवस्था सीएम कार्यालय में

वसुंधरा राजे अपने शपथ ग्रहण के बाद समारोह में आए अतिविशिष्ट व्यक्तियों से विधानसभा के अन्दर बने मुख्यमंत्री कार्यालय भवन में मुलाकात करेंगी। यहां इन अतिविशिष्ट व्यक्तियों के जलपान की व्यवस्था भी की गई है। विधानसभा में देर रात तक मुख्यमंत्री कार्यालय भवन को सजाने का काम जारी रहा। कार्यालय को फूलों से सजाया गया है।

ये भी करेंगे शिरकत

शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप सिंह रूडी, गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी, हेमा मालिनी, अडवाणी की पुत्री प्रतिभा अडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार रंजन भट्टाचार्य, सूर्या फाउंडेशन के जय प्रकाश, सुखबीर सिंह बादल, एस.गुरूमूर्ति, दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्घन, मुरली मनोहर जोशी, वैंकया नायडू, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, उमा भारती, अनुराग ठाकुर, रामलाल, अमित शाह, अनंत कुमार, सुशील मोदी, कलराज मिश्र, जसवंत सिंह जसौल, यशवंत सिन्हा, विनय कटियार, सत्यनारायण जटिया, कप्तान सिंह सोलंकी, सौदान सिंह, रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमन, जगत प्रकाश लड्डा, देवल सेन, धर्मेन्द्र प्रधान व शंकर बरूवा।

राजे आज लेंगी शपथ,1 लाख लोग होंगे शामिल

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को अकेले शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर होगा। जनपथ पर जनता इस शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक पहले चर्चा थी कि 4-5 विधायक राजे के साथ शपथ लेंगे, लेकिन हाईकमान ने यह निर्णय किया है कि तीनों राज्यों में फिलहाल विधायक दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण धार्मिक गुरूओं की मौजूदगी में होगा। इनके बैठने के लिए मुख्य मंच के साथ ही लगता अलग मंच बनाया जाएगा। बताया जाता है कि भावी मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। इस मंच पर सभी धर्मो के गुरू उपस्थित होंगे।

सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ समारोह में भी धार्मिक गुरू मौजूद थे। समारोह में मुख्य मंच के दूसरी तरफ अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्य मंच पर बहुत कम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस कारण यह मंच दूसरे दोनों मंचों की तुलना में लम्बाई के मामले में आधा होगा। मंच के नीचे सांसद व विधायकों, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आमंत्रित आला अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

14 को बन सकता है मंत्रिमण्डल
वसुंधरा राजे शुक्रवार को भले ही अकेले शपथ ग्रहण कर रही हों, लेकिन उनके मंत्रियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार शनिवार को करीब एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलवा सकती हैं।

चूरू के चुनाव में फंसे राजेन्द्र राठौड़ को शुक्रवार को मतदान खत्म होते ही जयपुर बुलाया गया है और माना जा रहा है कि शनिवार को शाम तक मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती है। इसके अलावा इसके बाद मलमास शुरू हो रहा है, जिसके दौरान एक माह तक शुभ कार्य नहीं होते।

कौन-कौन होगा शामिल
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के विशिष्ट ओर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, रमण सिंह, शिवराज सिंह, राजीव प्रताप रूढ़ी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, अमित शाह, गोपीनाथ मुण्डे, नितिन गडकरी, सुशील मोदी, उमा भारती, हेमी मालिनी, उधव ठाकरे, राज ठाकरे शामिल होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
शपथ ग्रहण समारोह समारोह के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर ऎहतियात के तौर पर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को बैग, झोला अथवा बस्ता लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी।

समारोह स्थल पर प्रवेश पास द्वारा ही दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी आमंत्रित व्यक्ति जो विधानसभा परिसर के अंदर जाने के लिए आमंत्रित है वे अपने वाहन एसएमएस स्टेडियम के दक्षिणी द्वार के अंदर बने पार्किग स्थल पर पार्क कर पैदल ही विधानसभा के उत्तर पूर्वी गेट नं.1 पर पास दिखाने के पश्चात ही प्रविष्ठ हो सकेगें।

एसएमएस स्टेडियम में पार्किग हेतु वाहन पर अधिकृत पास चिपका होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।

25 हजार की व्यवस्था
समारोह में मंच के नीचे 25 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जनपथ पर कुर्सियां लगाई जाएंगी। मंच का नजारा हर लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।

अस्थायी कनेक्शन
जयपुर डिस्कॉम प्रशासन बिजली व्यवस्था के लिए तीन अस्थायी कनेक्शन जारी करेगा। पीडब्ल्यूडी ने 50-50 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, जिसके साथ ही बिजली अभियंताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद्र कटारिया, भूपेन्द्र यादव ने अतिरिक्तमुख्य सामान्य प्रशासन सचिव राकेश श्रीवास्तव के साथ मीटिंग कर समारोह की जानकारी ली।

विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक ज्यादती


विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक ज्यादती

बालोतरा पचपदरा थाने अंतर्गत विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ।

पुलिस के अनुसार सुथारों की ढाणी आकड़ली निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 दिसंबर को बस से पीहर लापुंदड़ा से सुथारों की ढाणी घर जा रही थी। मीठी बेरी साजियाली बस स्टैंड पर उतर कर जैसे घर को निकल रही थी कि वहां खड़े अकबर खां निवासी सिंधियों की ढाणी साजियाली व रामाराम निवासी खीपसर ने जबरन उसे गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। इस दरम्यान उसे 5 दिन बंधक बनाकर रखा और सामूहिक ज्यादती की। बाद में 10 दिसंबर को रात्रि 11 बजे उसे घर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल भेजा : बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव की एक बालिका से ज्यादती के आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगाराम पुत्र प्रहलादराम जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर उसे जेल भेजा गया।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

लड़कियां, टाइगर, कोकीन, वियाग्रा...लाइफस्टाइल के चलते लाइमलाइट में आया POKER KING

इन दिनों इंस्टाग्राम पर डैन बिल्जेरियन नामक शख्स अपने लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यूड गर्ल्स, बंदूकें, स्पोर्ट्स कार, शराब, कोकीन और विदेशी जानवर इस शख्स के शौक हैं। इसे बंगाल टाइगर के बच्चे बहुत पसंद हैं। पिछले हफ्ते ही उसकी मेहमान और पार्टी गर्ल के ब्रेस्ट को टाइगर के बच्चे ने काट खाया। इसके बाद डैन ने पीड़ित लड़की की ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करवा कर दी। डैन एक अरबपति पोकर प्लेयर (जुआरी) है। उसके पास 100 मिलियन डॉलर यानी 612 करोड़ रुपए की दौलत है।
लड़कियां, टाइगर, कोकीन, वियाग्रा...लाइफस्टाइल के चलते लाइमलाइट में आया POKER KING
पिछले हफ्ते ही 33 साल का हुआ डैन खुद को अभिनेता, ज्योतिषी और A****LE बताता है। सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर उसे प्लेब्वॉय और किंग कहा जाता है। उसके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जुए में बड़े दांव लगाने में माहिर डैन ने यह कला साउथ फ्लोरिडा की यूनिवर्सिटी में छात्र जीवन जीते हुए सीख ली थी। इन सबके बावजूद उसकी लाइफस्टाइल काफी जोखिम भरी है।

कोकीन, वियाग्रा और शराब के अत्यधिक सेवन करने के कारण उसे मात्र 25 साल की उम्र में दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। बावजूद इसके उसकी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया। इंस्टाग्राम पर उसकी मस्ती भरी तस्वीर देखकर फॉलोअर कमेंट के जरिए उसकी जैसी लाइफ जीने का सपना देखते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, डैन के पास लॉस एंजिलिस, सेन डिएगो और लास वेगास में बड़े आलीशान घर हैं। हॉलीवुड हिल स्थित अपने घर में वह 43 हजार रुपए का कंबल ओढ़कर सोता है।
डैन का बचपन काफी परेशानियों में बीता था। 1989 में डैन के पिता पॉल बेल्जेरियन कॉरपोरेट कंपनी में फ्रॉड करने के जुर्म में चार साल की सजा पा चुके हैं। उन पर 1.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। डैन बताता है कि उसने बचपन में जरा भी मस्ती नहीं की। आज सोशल साइट पर उसकी हर एक तस्वीर अति भड़काऊ जीवन शैली को दिखाती है। इसे लोग देखकर या तो मन ही मन खुश होते हैं या जलते हैं।