शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े



मैक्सिको सिटी। आपने संसद में सदस्यों को एक दूसरे से हाथापाई करते हुए, एक दूसरे पर कुरि्सयां फेंकते हुए, एक दूसरे से गालीगलौच करते हुए, एक दूसरे पर चप्पल-जूते फेंकते हुए देखा होगा। लेकिन मैक्सिकों की संसद में एक नेता ने अजीबो गरीब ही हरकत की। मैक्सिको सिटी में एक नेता ने अपने कपड़े उतारकर संसद में मतदान के लिए पेश हुए बिल का विरोध किया।
ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े



मैक्सिकों में ऑयल इंडस्ट्री में बाहरी कंपनियों के इंवेस्टमेंट से संबंधित बिल पर बहस हो रही थी। देश में 70 साल में पहली बार ऎसा बिल पेश किया जा रहा था। उर्जा निजीकरण बिल का विरोध करते हुए डीआरपी पार्टी के के सदस्य एनटोनिया गारसिया कोनेजो ने अपने सारे कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं इससे पहले मुक्केबाजी और हाथापाई भी सदस्यों की बीच हुई। कोनेजो ने इस बिल को "राष्ट्र की लूट" बताया।
ये कैसा विरोध! नेताजी ने संसद में उतार दिए कपड़े


इससे पहले बिल की बहस को रोकने के लिए हरएक अशोभनिय हरकत की। डीआरपी पार्टी ने मैन चैंबर को बंद कर दिया उसके गेट के आगे कुरि्सयां और टेबल लगा दिए। बिल पर चर्चा के दौरान पार्टी ने "होमलैंड नॉट फॉर सेल" के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसी वक्त कोनेजो ने आगे आकर भाषण देने शुरू कर दिए और एक-एक करके अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें