गुरुवार, 28 नवंबर 2013

पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने की दूसरी शादी!

मुंबई। पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। खबर है कि खान ने पिछले महीने गर्लफ्रेंड मॉडल फलक से निकाह कर लिया।
पाक सिंगर राहत फतेह अली खान ने की दूसरी शादी!
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी निदा से तलाक लेने के बाद फलक से निकाह किया। कहा जा रहा है कि यह शादी गुप्त तरीके से हुई। शादी में बिग सेलेब्रेशन नहीं हुआ। इस शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।


खान की दूसरी शादी की खबरें उनके एक आरजे फ्रेंड के हवाले से आई। हालांकि बाद में पाकिस्तान की सभी वेबसाइट में खबर आ गई

बुधवार, 27 नवंबर 2013

बालोतरा भाजपा के लिए जी जान से करेँ मतदान

भाजपा के लिए जी जान से करेँ मतदान

जगदीश सैन पनावड़ा
बालोतरा बुधवार 27 नवम्बर पचपदरा विधानसभा क्षैत्र के भाजपा प्रत्याशी अमराराम चौधरी के समर्थन मेँ आज बालोतरा के समदड़ी रोड़ पर वार्ड 29,30,और 31 के लोगो कि एक जगह हुई जनसभा मेँ अमराराम चौधरी के समर्थन मेँ भारी जनसैलाब उमड़ा।रात करीब 7 बजे से 10 बजे तक चली इस सभा मेँ 7 सौ से 8 सौ लोगो कि भारी भीड़ रात 10 बजे तक सर्दी मेँ जमी रही। इस सभा मेँ पचपदरा सेभाजपा के प्रत्याशी अमराराम चौधरी बायतु भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के अलावा बालोतरा नगर परिषद के सभापति महेश बी चौहान नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राजपूरोहित भाजपा नगर मंडल अध्य्क्ष मदनलाल चौपड़ा पुर्व प्रधान श्याम सिँह मेवानगर हिमांशु सिँह जसोल तीनो वार्डो के पार्षद और कार्यकर्ताओँ के साथ भारी मात्रा मेँ लोग मोजुद थे।
खासकर युवाओ मेँ जोश देखने को मिल रहा था। युवा मोदी जिँदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद वन्दे मातरम के जयकारे लगाकर माहोल मेँ जोश भर रहे थे। सभा मेँ कांग्रेस पर जमकर नाकामी और अपने नेताओ कि जेल यात्रा भष्टाचार मंहगाई घोटालो के बारे मेँ जमकर तीर चलाए गए। अमराराम चौधरी ने अपने कार्यकाल मेँ कराए गए कार्यो को लोगो के बीच शेयर किया तो लोगो ने जमकर तालीयो से अभिवादन किया और चौधरी ने आनेवाली 1 तारीख को कमल के बटन पर वेट डालने कि अपील की।

जादूई कुर्सी जिसने बनाया स्लिम

कभी कभी लाइफ में ऎसा कुछ होता है जिनकी वजह से इंसान को बहुत अधिक टीस पहुंचती है और वह उस टीस के कारण को बदलने की ठान लेता है। ऎसा ही कुछ हुआ मेगन लौंगडन के साथ।

एक अखबार के मुताबिक मेगन लौंगडन ने जब कॉलेज जाना शुरू किया उस समय उसका वजन करीब 108 किलो था। कॉलेज का पहला दिन था। लेक्चर खत्म होने के बाद सभी स्टूडेंट्स क्लास से बाहर जाने लगे लेकिन मेगन सीट से उठ नहीं पाई। उसने करीब 15-20 तक मिनट तक कोशिश की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।


सूत्र का कहना है कि यह पल मेगन के लिए काफी शर्मिन्दगी भरा था। इसके घटना के बाद उसे इतनी ठेस पहुंची कि उसने कॉलेज व फ्रेंड्स सबसे किनारा कर लिया और अपना वजन कम करने की ठान ली।


उसने जंक फूड से तौबा कर लिया और सलाद, फल व कैलोरी से पूर्ण डाइट लेना शुरू किया। साथ ही एक्सरसाइज भी की। मेगन की मेहनत रंग लाई। आज वह सामान्य लड़कियों की तरह बिल्कुल फिट है।

देखिये लाइव विडियो। बाड़मेर महिला ने शराब पीकर मचाया उत्पात , महिला को चाटा ,इंसानियत हो गई तार तार

देखिये लाइव विडियो। बाड़मेर महिला ने शराब पीकर मचाया उत्पात ,  महिला को चाटा ,इंसानियत हो गई तार तार




बाड़मेर आम तोर पर आपने शराब पीकर पुरुषो को उत्पात मचाते कई बार देखा होगा लेकिन हम आपको एक महिला द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के लाइव फुटेज दिखाते है जिसने करीब एक घटे तक रेलवे स्टेशन के सामने जमकर उत्पात मचाया इस दोहरान महिला ने कई बाइक पर अपना गुसा उतारा तो लोगो ने इंसानियत को तार करते हुए उस महिला को जोर से थपड मार दिया आप खुद देखिए फुटेज में किस एक तरह शख्स महिला को चाटा मारता तो महिला गिर जाती है लेकिन फिर महिला वहा खड़े लोगो से उलझ जाती है इस दोहरान महिला आपतिजनक हालात में हो जाती है सबसे हेरान करनी वाली बात तो यह थी जब पुलिस को महिला के उत्पात कि खबर आती है तो कोई भी महिला पुलिस साथ में नहीं आती है जो पुलिस के अधिकारी उस महिला का पुलिस भी कुछ कर नही पाई पाते पुरे ड्रामे को देखकर अनदेखा कर लेता है आप भी इन तस्वीरो को देखकर विचलित हो गए होगे लेकिन यह इंसानियत को तार करने वाली घटना बाड़मेर शहर की है बुधवार देर शाम बाड़मेर रेलवे स्टेसन के सामने जाति विशेष कि महिला ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और लोगो के घरो के बाहर खड़े वाहनो को निचे गिराकर तोड़ने लगी तो वहाँ पर खड़े वाहन मालिक ने महिला को जमकर थपड मारा लेकिन वो महिला उत्पात मचाती रही थक हार कर लोगो ने पुलिस को सुचना दी लेकिन कोतवाली पुलिस तो मोके पर तो पहुँच गयी मगर उस महिला की हरकतो को देखकर पुलिस चुपचाप वापस कोतवाली थाना कि और चलती बनी शायद सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस को इस बात की खबर हुई तो पुलिस ने महिला पुलिस को क्यों नहीं मोके पर भेजा

-- 

वोटर्स को बांटी चांदी की अंगूठियां

करौली। विधानसभा चुनाव में करौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या गुर्जर द्वारा चुनाव चिन्ह अंगूठी मतदाताओं को बांटे जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके से चांदी की 116 अंगूठी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि डा. गुर्जर द्वारा करौली शहर के ढोलीखार मोहल्ले में बुरका पहनकर चांदी की अंगूठी बांटे जाने की सूचना मुखबिर ने मंगलवार को पुलिस को दी थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर महिला पुलिसकर्मी के साथ पुलिस जाप्ता भेजा गया जहां मुस्लिम महिलाओं को डा. गुर्जर द्वारा अंगूठी बांटी जा रही थी।

पुलिसकर्मियों को देखकर डा. गुर्जर एक बोलेरो गाडी में वहां से रवाना हो गई। मौके पर 116 अंगूठियां जब्त की गई है। उन्होंने बातया कि प्रकरण को रोजनामचे में आईपीसी की धारा 171 ई एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बी एल जाटावत ने उक्त घटना केबाद जिले के सभी फ्लाईग स्कवाड दल के प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वे नियमित भ्रमण कर अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखें।

उन्होंने चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को भी चेतावनी दी है कि आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर खर्चे में ऎसी गतिविधियों का व्यय जोड़ कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएंगी।

सीमा पर लोकतंत्र मेराथन दौड़ आयोजित‘

लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदान करे- सिंह

बाड़मेर। भारत पाक सीमा पर स्थ्ति जिला मुख्यालय से 75 किमी दूरी पर स्थित गागरिया मदरसा में लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोपरी है इसलिये आने वाले 1 दिसम्बर को प्रातः8ः00 बजे से लेकर सांय 5ः00 बजे तक सभी मतदाताओ को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करे। एंव बच्चो से यह अपेक्षा है िकवे अपने परिवार में कोई भी मतदाता बिना मत के न रहे। ऐसे प्रयासो को अमली जामा पहनाने की जरूरत बताई। यह बात अल्प संख्यक अध्किाकरी बलदेव ंिसह ने मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम में कही।
प्रचार कार्यक्रम काक आयोजन जिला निर्वाचन विभाग (स्वीप)के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व अल्पसंख्ष्यक कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में कह। गोष्ठी में अल्पसंख्यक कार्यालय के परियोजना अधिकारी लियाकत अली,नूरमोहम्मद,सदर अब्दुल हक, मौलवी,हबीब उल्ला,हरशद शोभदार खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वीप टीम द्वारा इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोतरी आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियो ने भाग लिया एंव 10 विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये।
सीमा पर लोकतंत्र मेराथन दौड़ आयोजित‘
जिला निर्वाचन विभाग (स्वीप)के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व अल्पसंख्ष्यक कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सीमावर्ती गागरिया मदरसा में लोकतंत्र उत्सव के तहत मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओ व छात्रो व ग्रामीणेा ने भाग लिया और लोकतंत्र के नारे लगाकर आम जन जागरूक कर 1 दिसम्बर को मतदान के लिये प्रेरित किया।

मानवेन्द्रसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील

मानवेन्द्रसिंह के पक्ष में वोट देने की अपील

बाड़मेर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सफी खां तामलियार ने बुधवार को जैसार, रतासर, भोजारिया, समो का तला, बीजराड़, ढोक, पूजला, गंगाला, खारा, खड़ीन, नोरोयो की ढाणी, विष्नोईयों का तला, खारिया, देदूसर सहित षिव क्षेत्र के कई गांवो का दौरा कर षिव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी कर्नल मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ मौलवी अब्दुल रहीम, हाजी सुमार, हाजी सिद्धिक सहित कई भाजपा के नेता रहें। इस दौरान उन्होंने एक दिसम्बर को भाजपा के प्रत्याषी मेजर मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की

महिला मुख्य मंत्री बने इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़नी होगी-चित्रासिंह

महिला मुख्य मंत्री बने इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़नी होगी-चित्रासिंह
बाड़मेर


मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में चित्रासिंह के नेतृत्व में शारदा चैधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह की धर्मपत्नि, सूमन कंवर, पूर्व विधायक तगाराम की बहुरानी सर्गती चैधरी, भाजपा नेता हीरसिंह की धर्म पत्नि जड़ाव कंवर, ने अपने चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि छतीस कोमो को साथ लेकर भाजपा चलती है। विकास में विश्वास भाजपा का आधार है। मानवेन्द्रसिंह एक विकाशशिल सोच कि और जाने वाले व्यक्ति है हमेंशा क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना इनका घ्येय रहा है पिने का पानी समस्या का समाधान होगा। 1 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा महिलाए जाकर कमल के फूल पर बटन दबाकर मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनावें।
भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में पूर्व अध्यक्ष भाजपा बलराम प्रजापत व देवीलाल ने भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में बिजरार सर्किल प्रजापत समाज के मोजूद लोगो से भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट मांगे।
अनुसूचित भाजपा नेता दशरथ मेघवाल, पेमाराम मेघवाल ने दलित भाईयों से कहा कि दलित समाज को हमेशा भाजपा ने नए नए रोजगार के अवसर प्रदान किए। राजनिती रूप से पूरा प्रतिनिधित्व दिया भाजपा के साथ पूरा देश जूड़ रहा है। हमें इससे अछुता न रखकर नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है।
भील समाज के अध्यक्ष चांदाराम भील ने कहा कि शिव क्षेत्र में मानवेन्द्रसिंह को भील समाज ने सर्व समति से समर्थन दिया।

शिव क्षेत्र का सर्वागिंण विकास हि भाजपा का विश्वास होगाः मानवेन्द्रसिंह

शिव क्षेत्र का सर्वागिंण विकास हि भाजपा का विश्वास होगाः मानवेन्द्रसिंह


बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह ने आज शिव क्षेत्र के सिमान्त क्षेत्र के दूर दराज गांवों मे जनसंपर्क के दौरान उपस्थित लोगो की भारी भीड़ व जनसमर्थन को देखते हुए कहा कि भाजपा कि शिव क्षेत्र में लहर चल रही है। असाड़ी व बंधड़ा में जन संपर्क के दौरान कहा कि नेशनल डेजर्ट पार्क के कारण इस सिमान्त क्षेत्र का विकास नही होरहा है। नेशनल डेजर्ट पार्क की सिमा को हटाकर इस क्षेत्र में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का विकास करवाया जाएगा। ताकी आम आदमी अपने अधिकारों के प्रति जागरत रहें और उन्के अधिकारो का हनन नहीें हो । उनको आवश्यक सूविधाए मिलें । इस क्षेत्र मे बिजली सड़क, पानी का अभाव है इसका विकास होगा। शिव क्षेत्र में विकास कि गंगा बहाना ही भाजपा का विकास होगा। आपसे निवेदनहै कि कांग्रेस के कुशासन पर भाजपा का शुशासन लाना है आप भयमुक्त होकर एक तारीख को राजस्थान में वसुन्धरा की सरकार बनाने के लिए कमल के फुल पर बटन दबावें। भाजपा नेता स्वरूपसिंह चाडी ने कहा कि एनडीपी योजना को हटाया जाएगा। इस क्षेत्र में जिस प्रकार लोग बदलाव चाहते है। पूर्व विधायक कांग्रेसी विधायक कि निस्क्रिंयता से दूखी होकर भाजपा से जूड रहे है। इससे साफ लग रहा है भाजपा की सरकार निश्चित है।
शिव कि भागीदारी रहें शिव से मानवेन्द्रसिंह विजयी होकर । इसके लिए भाजपा नेता मानवेन्द्रसिंह को विधान सभा में भेजे इस दौरे में प्रेमसिंह असाड़ी, सुचार खां, उगमसिंह, कानसिंह पुरोहित स्वरूपसिंह खारा साथ थे। जनसपंर्क के दौरान आसाड़ी, चाडीयाली, कुण्डल, बन्धड़ा, पिपराली पते का पार, बचिया समें का तला, नोडियाल आदि क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट मांगे।

लालचन्द गोदारा के समर्थन में निकाली वाहन रैली

लालचन्द गोदारा के समर्थन में निकाली वाहन रैली


बाड़मेर जागो पार्टी बाड़मेर द्वारा विधान सभा के प्रत्याषी लालचन्द गोदारा के समर्थन में जागो पार्टी के विधान सभा बाड़मेर प्रत्याषी लालचन्द गोदारा के समर्थन में वाहन रेैली का निकाली गई। जागो पार्टी के समर्थन में वाहन रैली को दोहपर 02.00 बजे षिव नगर से प्रत्याषी निवास से वाहन रैली अम्बेडकर सर्कल होते हुए पीपली चैक, गांधी चैक, अहिंसा सर्कल, विवेकानन्द सर्कल, से अंहिसा सर्कल होते हुए नेहरू नगर से सिणधरी चैराहा से नेषनल हाईवे 15 होते हुए सदर थाना से प्रत्याषी के निवास स्थान पर पहुंची वहा पर सभी कार्यकर्ताओं विश्राम किया और बाद में सभा को सम्बोधित मंहा मंत्री गौतम कुमार बोथरा ने कहा कि भाजपा व काग्रेस ने युवा षक्ति पर जूलम देखकर हील चुकी है। युवा षक्ति अब जागरूप हो चुकी है। वह अब इस भ्रश्ट राजनैतिक, मंहगाई को सहन करने वाली नहीं है। सभा को सम्बन्धित जागो पार्टी बाड़मेर के अध्यक्ष डाॅ रेवन्तसिंह सोढा ने कहा कि सीटी बजाओं भाजपा व काग्रेस सरकार को भगाओं और भ्रश्ट सरकार को जड़ से खत्म कर दो। अध्यक्ष डाॅ रेवन्तसिंह सोढा, जिला महामंत्री गौतम बोथरा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार माली, जिला युवा अध्यक्ष नरपतसिंह मावा, बाबुलाल, सचिव मुलाकत अली देरासर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा के राज में होगा चहुंमुखी विकास: डा. प्रियंका

भाजपा के राज में होगा चहुंमुखी विकास: डा. प्रियंका



बाड़मेर ‘भाजपा भाईचारे व विकास की परिचायक है। सभी को साथ लेकर घोषणाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाएं जाएंगे। मेरा जुड़ाव किसान परिवार से रहा है। ऐसे मंे सभी का दुख दर्द जानती हूं। आपकी बहन व बेटी की तरह छत्तीस कौम के विकास के लिए तत्पर रहूंगी। भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि माताएं व बहनें भी बेहिचक अपनी समस्याएं खुलकर रख सकें। मैं आपको विष्वास दिलाती हूं कि मैं आपके बीच रहकर जन भावनाओं अनुरूप नियमानुसार विकास कार्य करवाऊंगी’
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने बुधवार को कुम्हारों की बस्ती, मारूड़ी, गरल, हाथीतला, डूंगेरो का तला, कुर्जा, लोहाटी हाईट, मीठड़ी व शहर में इंदिरा नगर आदि विभिन्न वार्डों में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक ने जनता के साथ धोखा किया है। रिफाइनरी मामले में उन्होंने चुप्पी साधे रखी व गहलोत के इषारे पर काम करते रहे। इसका नतीजा यह रहा कि रिफाइनरी का स्थान ही बदल दिया गया। रिफाइनरी बाड़मेर विधानसभा में लगती तो क्षेत्र का वास्तव में चहुंमुखी विकास होता, लेकिन क्षेत्र के कांग्रेस नेता यहां के लोगों को गरीब ही रहने देना चाहते है, ताकि वोट बैंक सही सलामत रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर रिफाइनरी से संबंधित बायो प्रोडक्ट संबंधी उधोग धंधे स्थापित करवाए जाएंगे, साथ ही युवाओं को निःषुल्क रोजगार के लिए विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग दी जाकर रोजगार दिलाया जाएगा। साथ ही किसानों, महिलाओं व युवाओं के विकास के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
समाजसेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने छत्तीस कौम को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुए। बाड़मेर लिफ्ट केनाल का अस्सी प्रतिषत कार्य भाजपा शासन में हुआ व ओवरब्रिज बनाने की सारी प्रक्रिया भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो पाई। कांग्रेस के राज में सीवरेज का कार्य शुरू हुआ जो अभी तक लटका हुआ है। जगह-जगह सड़कें तोड़ खड्डे कर दिए गए, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। सभा को गोपालदास गर्ग, दषरथ कुमार गर्ग, बालाराम मूंढ, मूलाराम भाडखा, असरफ अली, माधुसिंह राजपुरोहित, हेमसिंह राजपुरोहित, जालूराम, रणवीरसिंह भादू, किषन गर्ग आदि ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को भारी वोटों से जिताने का आह्वान किया।

रूपाराम ने किया शहर में जनसम्पर्क

रूपाराम ने किया शहर में जनसम्पर्क

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने आज जैसलमेर शहर में जनसम्पर्क किया, रूपाराम ने शहर में पैदल मार्च किया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। कांगे्रस प्रत्याषी के साथ पूर्व विधायक गोरधन कल्ला, नगरपरिषद चैयनमेन अषोक तंवर, यूआईटी चैयनमेन उम्मेदसिंह तंवर, कालूराम पुरोहित, सिकन्दर अली, उम्मेद आचार्य, शंकर लाल व्यास, उगम सिंह पार्षद, गोपाल सिंह पार्षद, गिरिष व्यास, आनंद व्यास, विकास व्यास, मानसिंह देवड़ा, आनंद केवलिया, और दीपू आचार्य (मिसर),महेन्द्र मेघवाल आदि साथ थे।

जैसलमेर हरिजन व ओड समाज ने दिया भाजपा को समर्थन

भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह का ग्रामीण दौरा
जैसलमेर।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी किये जा रहे चुनाव प्रचार के तहत आज विधायक भाटी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर थे। भाजपा जिला प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि विधायक भाटी के साथ पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक संागसिंह भाटी, तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, तनसिंह देवडा, शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सुमेरसिंह देवडा, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह, उत्तमसिंह कपूरिया, गंगासिंह तेजमालता, वीरसिंह तेजमालता, आत्माराम मेघवाल, प्रेमाराम भील, ओंकारराम बेलदार सहित कई कार्यकताओं ने ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दौरे में भाजपा प्रत्याशी भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखा, भाडली, सियांबर, कपुरिया, खींयाराम की ढाणी, प्रेमाराम की ढाणी, लाखा, पांचा, हरभा, तोगा, झिनझिनयाली, कोडा, देवडा, तेजमालता, जोगीदास का गांव, मोढा, रणधा, पोहडा, कुण्डा व फतेहगढ सहित कई गावों में गये व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा भाटी के काफिले का भव्य स्वागत किया गया और पूरे उत्साह के साथ भाजपा का साथ देने की बात कही गई।


हरिजन व ओड समाज ने दिया भाजपा को समर्थन

जैसलमेर।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक छोटूसिंह भाटी का मंगलवार को हरिजन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हरिजन बस्ती में आयोजित किये गये कार्यक्रम में समाज के युवा कार्यकर्ता रवि के नेतृत्व में सैकडों हरिजन बंधुओं ने भाजपा का समर्थन करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया। इस अवसर पर भाटी के साथ नखतसिंह भाटी, स्वरूपसिंह, कमल ओझा, चन्द्रप्रकाश सारदा, गोपीकिशन मेहरा, भगवानदार गोपा, प्रेमलता भाटिया, मनोरमा वैष्णव विमला वैष्णव, गीता भाटी, गोदावरी देवी, देवकी बाई महेन्द्र तंवर, अरूण पुरोहित जुगल बोहरा, दलपत मेघवाल, प्रेमाराम भील, मगन सेन, और कई लेाग मौजूद थे। हरिजन समाज के युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ लोगों द्वारा विधायक भाटी के पिछले कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अन्य समाजों से भी अपील की गई कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने को है ऐसे में जैसलमेर जिले भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह को जिता कर जिले के विकास में अपनी सहभागिता निभायें।
इसी कडी में बुधवार को बब्बर मगरा स्थित ओड समाज के लोगों द्वारा भी भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी का भव्य स्वागत करते हुए ओड समाज द्वारा शत प्रतिशत सहायोग देने का वादा किया गया। कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये पार्षद नरसिंह ओड के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में ओड समाज के युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने भाटी का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गय।

इन चीजों को खाने से बढ़ेगी "सेक्स पावर"

जयपुर। प्रकृति की कई ऎसी चीजें हैं जो शरीर की ऊर्जा और क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं। ये चीजें सर्व सुलभ हैं और आपके आस-पास हैं। इनकी उपयोगिता को यदि गंभीरता से सीखा और जाना जाए तो ये बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। दुनियाभर में इन वस्तुओं पर इतने प्रयोग हो चुके हैं कि ये भी सामने आया है कि यह आपकी सेक्स क्षमता को भी कई गुना बढ़ा सकती हैं। यहां हम आपको ऎसी ही गुणकारी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके संबंधों और जिन्दगी को और बेहतर बनाने में काम आ सकती हैं। इन चीजों को खाने से बढ़ेगी "सेक्स पावर"

अदरक

अदरक का सेवन करने से सेक्स के दौरान उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है। रात में डिनर के वक्त इसे खाया जाए या फिर अदरक वाली चाय का सेवन किया जाना चाहिए। इसके सेवन से दिल की धड़कन बढ़ती है, खून का प्रवाह तेज होता है जिससे उत्तेजना बढ़ती है।


इलायची

इंडियन मसाले में कीमती इलायची के इस्तेमाल कामेच्छा को उत्तेजित करता है। इलायची की जगह आप इलायची वाली चाय का सेवन भी कर सकते हैं


मीठी तुलसी

भारत में प्राचिनतम समय से ही तुलसी का इस्तेमाल ही कामलोलुपता की औषधी के रूप में किया जा रहा है। इटली के कुछ भागों में तुलसी का पेड़ प्यार की निशानी माना जाता है। इसका सेवन करना चाहिए और इसे आसापास होने पर हार्मोन्स सक्रीय होते हैं।


कद्दू के बीज

जिन लोगों को को कस्तूरी पसंद नहीं होती, उनके लिए कद्दू के बीज उत्तेजना बढ़ाने का काम करते हैं। कस्तूरी की तरह ही कद्दू के बीज में भी जिंक की काफी मात्रा होती है। इसमें ढ़ेर सारे विटामिन और खनीज ऎसे होते हैं जो कि पुरूष टेस्टास्टारेन प्रजनन का काम करते हैं जिससे उत्तेजना बढ़ती है। इन बीजों को भूनकर स्नैक्स के तौर पर या सलाद के रूप में खाया जाए।

लहसुन

लहसुन में एलीकीन होता है जो कि सेक्सी भागों में खून के प्रवाह को बढ़ाता है। कामेच्छा बढ़ाने के लिए लहसुन के कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


मिर्च

खाने में मिर्च की मात्रा लेने पर खून में प्रवाह बढ़ा है। मिर्च की वजह से बढ़े खून का प्रवाह लोगों के मूड को बनाने में काम आता है। मिर्च की वजह से एंडोरफीन रीलिज होता है जिससे अच्छा महसूस होता है।


हरा साग

हरे साग में विटामिन बी की काफी मात्रा पाई जाती है। हरा साग शरीर में हिस्टामाइन लेवल को बढ़ाता है। हरे साग में मुख्य तौर पर शतावरी का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। हिस्टामाइन लेवल की वजह से शरीर में उत्तेजना बढ़ती है।

पुत्र को साथ ले पति की हत्या

उदयपुर। नशे की हालत में आए दिन झगड़ा व मारपीट से परेशान पत्नी ने सोमवार रात अपने नाबालिग पुत्र के साथ पति की लट्ठ से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पत्नी मृत पति के कपड़े बदलकर पुत्र के साथ छत पर सो गई। सुखेर थानाक्षेत्र के कविता गांव में हुए इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया जबकि पुत्र से पूछताछ की। पुत्र को साथ ले पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि कविता निवासी डालचंद (45) पुत्र दौलाजी गमेती रात को नशे में अपनी पत्नी भूरीबाई से झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा तभी उसके नाबालिग पुत्र ने पिता पर लठ बरसा दिए। सिर में गहरी चोट लगने से डालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह डालचंद की मां घर पहुंची तो वह उसे मृत मिला। उसने अपने बडे बेटे के पुत्र को बताया। कुछ देर में मौके पर सरपंच व गांव वाले एकत्रित हो गए।

सूचना पर थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पत्नी व पुत्र से पूछताछ की तो उन्होंने पहले गुमराह किया लेकिन मौके पर मिले खून व कपड़े के आधार पर पुलिस को जानकार पर शक हो गया। पुलिस ने पत्नी व पुत्र से कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया तथा पुत्र से पूछताछ की। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

छत पर सो गए

हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने फर्श से खून साफ किया तथा पति के कपड़े बदलवाए। उसके बाद वह अपने पुत्र के साथ छत पर सो गई। सुबह सास ने आवाज लगाई तो वह शव के पास आकर अनजान बन गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर वह बाहरी व्यक्ति पर ही हमले की बात कहने लगी लेकिन पास में ही रहने वाले परिवार के सदस्यों ने रात को झगड़े की पुष्टि कर दी। इस पर सभी को शक पत्नी पर हो गया था।

मारपीट से परेशान थे

आरोपी पत्नी भूरीबाई ने पुलिस को बताया कि पति डालचंद उससे नशे में रोज मारपीट करता था। एक वर्ष पूर्व वह एक अन्य महिला को भी नाते ले आया। मनमुटाव के चलते वह महिला वापस चली गई। महिला को भगाने का उस पर आरोप मढ़ते हुए वह उसके साथ ज्यादा झगड़ा व मारपीट करने लगा। रात को डालचंद ने मारपीट की इस पर पुत्र को गुस्सा आ गया।