शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

विधायक भाभी का प्रत्याशी देवर कोे समर्थन

बगरू। बगरू विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रमुख दलों में दोनो नए चेहरों के आने के बाद दोनों में आमने-सामने में काटें की टक्कर दिखाई देने लगी है।
कस्बें में इस बात को लेकर चाय, थड़ी ठेलों, पान की दुकान, चौराहों पर, बसों में, दुकानो पर व जगह-जगह पर हर मतदाता की जुंबा पर बस एक बात है कि इस बार तो दोनों में कांटे की टक्कर होगीं क्योकि दोनो ही पार्टी के लिए नए चेहरे है।

बगरू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.प्रहलाद रघु ने शुक्रवार को बगरू शहर में एक रैली के रूप में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कस्बें की प्रत्येक दुकान पर मतदाताओं से मिलकर जनसम्र्पक कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

स दौरान दोपहर में कस्बें में सब्जी मण्डी में मस्जिद के बाहर एक चुनावी सभा भी हुई जिसको सम्बोंधन करने के लिए विधायक गंगा देवी इसी सीट पर ही पहले कांग्रेस पार्टी से टिकट कट जाने के बाद अपने ही देवर डॉ.प्रहलाद रघु जो कि वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी है उसका विरोध भी कर रही थी वह अब राजी होकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार में उतरी तथा इस सभा को भी सम्बोधित कर अपने देवर प्रत्याशी के पक्ष में एक दिसम्बर को वोट देने के लिए भी आग्रह किया।

इस दौरान डॉ. रघु को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लडडूओं से तोला जिसमें बच्चों में लडडू लेने के लिए लूटमाट मची। उधर भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा ने नेवटा, लाल्या का बास सहित शहरी वार्डो में जनसम्र्पक किया। इसी प्रकार भारतीय युवा शक्ति के प्रत्याशी रामावतार बैरवा व अखिल भारतीय आमजन पार्टी के प्रत्याशी लालचन्द बैरवा ने भी बगरू क्षेत्र में जनसम्र्पक किया।

सत्ता हथियाना चाहती है भाजपा: गहलोत

जैतारण। आनंदपुर कालू में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी जनता के सामने सफेद झूठ बोलकर राज्य में सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता इस झूठ को मानने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र नहीं है। समस्याओं के समाधान के बदले लोगों को गोलियां मिलती थी। गुर्जर तथा मीणा जाति को आपस में लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में भी गुर्जरों ने आन्दोलन किया था, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से समाधान किया।
सोजत. शहर के महावीर सर्किल के पास आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के बेहतर विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने नि:शुल्क दवा, जांच योजना, पेयजल, बिजली, शिक्षा, रिफाइनरी, सोलर हब, सड़क और औद्योगिक विकास के साथ-साथ उच्च और तकनीकी विकास की उपलब्घियां गिनाते हुए पुन: सत्ता में आने पर अगले पांच साल में राज्य की तस्वीर बदलने का वादा किया।

जोशी ने बताया तिरंगे की पार्टी
कांग्रेस को तिरंगे की पार्टी बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सी.पी. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि गांवों में भी शहरों के समान सुविधाएं उपलब्ध हों। गुजरात में अब तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाने की बात कहते हुए जोशी ने भाजपा नेताओं को सिर्फ भाषणवीर बताया। इस दौरान पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष जुगल काबरा व कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

अमिन खान ने किया सरहदी गाँवो का दौरा लोगो में उत्साह

अमिन खान ने किया सरहदी गाँवो का दौरा लोगो में उत्साह 

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान ने शुक्रवार को चांदे का पार ,बिंदे का पार ,निम्बे का पार ,बन्ने कि बस्ती आदि गाँवों का दौरा कर लोगो से कांग्रेस को वोट देने कि अपील कि। अमिन खान ने कहा कि कांग्रेस आम व्यक्ति कि पार्टी हें ,कांग्रेस कि नीतिया गरीबो के हित में हें उन्होंने कहा जो विकास आप देख रहे हें वो कांग्रेस राज में हुआ हें। अमिन खान के साथ कई मौजिज लोग थे।  अमिन खान ने गागरिया सर्किल के दर्जनो गाँवो में जनसम्पर्क सभाओ का आयोजन कर लोगो से कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। 

"बेनामी संपत्तियों का खुलासा करे गहलोत"

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास मॉरिशस में कई बेनामी संपत्तियां हंै। उन्हें अपनी बेनामी और नामी संपत्तियां जनता के सामने रखनी चाहिए। विशेष्ाकर उन्हें सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सामने इनकी जानकारियां रखनी चाहिए। यह बात राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कही।
रातानाडा स्थित एक होटल में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि जब मॉरिशस में वे संपत्तियों का पता करने गए थे, तब वहां बैठे कार्मिकों ने मुख्यमंत्री गहलोत व सांसद सचिन पायलट से परमिशन लेने के बाद ही सारी बातें बताने के लिए कहा। सोमैया ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार आती है तो लैंको व सोनिया गांधी के दामाद रोबिन वाड्रा के जमीन घोटाले की जांच तीन माह में पूरी करवा ली जाएगी। जब उन्होंने बीजेपी घोष्ाणा पत्र की भी जानकारी दी।

इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि पार्टी में जोधपुर में रिंग रोड व आयुर्वेद विवि निर्माण की बात कही गई है, जबकि रिंग रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन हो गया, जबकि आयुर्वेद विवि शुरू ही हो चुका है। जब उनसे घोष्ाणा पत्र में इस गलत बयानी के बारे में पूछा गया तो वे इन सवालों को टाल गए। इस मौके पर शहर बीजेपी उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोराणा, महामंत्री जगतनारायण जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन आसोपा सहित कई नेता मौजूद थे।

वसुंधरा ने राहुल-सिब्बल को लिया आड़े हाथ

नाथद्वारा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं में कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल भाष्ाण देते है कि भाजपा आज की और कांगे्रस कल की सोचती है। यह कल कब आएगा।? भाजपा कल के काम को आज ही पूरा करना चाहती है।
कांग्रेस नेताओं पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए राजे ने कहा कि राहुल कहते है कि गरीबी मानसिक अवस्था है, तो उनके मंत्री सिब्बल कहते है कि गरीब अब रोटी के साथ दो सब्जी खाता है, इसलिए महंगाई बढ़ी है। केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम कहते है कि लोगों को खाने को ज्यादा मिल रहा है, इसलिए महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा जब भी कांगे्रस की सरकार आती है, अपने पल्लू के साथ महंगाई को भी बांध कर लाती है।

वसंुधरा ने बांसवाड़ा जिले में सज्जनगढ़, गनोड़ा, धरियावद, तथा राजसमंद के देवला और सोमा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कांगे्रस सरकार ने साढे चार साल तक तो कुछ किया नहीं और चुनाव नजदीक देख देानों हाथो ंसे राशि बांटना शुरू कर दियाए ताकि वोट पर फिर कब्जा कर सके। लेकिन इस बार ऎसा नहीं होगा। बागीदौरा में राजे ने कांगे्रस प्रत्याशी और मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया और उसके परिवार के लोगों को निशाना बनाया।

चलती ट्रेन में डकैती, पांच गिरफ्तार

कोटा। अमृतसर से इंदौर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को हथियारबंद डकैत चढ़ गए। इन्होंने लगेज ब्रेक (ऎसा यान, जिसमें लगेज रखे होते हैं) में मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी को मारपीट कर उतार दिया और ताला तोड़कर उसमें रखा सामान निकाल लिया। सूचना के बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रूकवाया, जहां पुलिस दलों ने घेरे बंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से इनके दो साथी फरार हो गए।
जीआरपी कोटा के डीएसपी पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि यह साप्ताहिक ट्रेन है। ट्रेन में लगेज ब्रेक लीज पर दिया हुआ होता है, जहां ठेकेदार का कार्मिक बैठा रहता है। यह ट्रेन अमृतसर के बाद निजामुद्दीन स्टेशन, दिल्ली होती हुई आगरा केंट पहुंची तो वहां सात हथियारबंद बदमाश यान में चढ़ गए। इन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी अमेठी, उप्र निवासी धु्रव कुमार शुक्ला को मारपीट कर नीचे उतार दिया और खुद ने ताला तोड़कर उसमें रखी कीमती साडियां, गारमेंट्स व अन्य सामान निकालने शुरू कर दिए।

धु्रव कुमार इसी स्टेशन से ट्रेन के सामान्य कोच में बैठ गया और ठेकेदार को सूचना दी। इसके बाद ठेकेदार ने धौलपुर पुलिस व जीआरपी को सूचित किया। ट्रेन का धौलपुर में ठहराव नहीं है, लेकिन घटना के मद्देनजर ट्रेन को शाम करीब 4 बजे धौलपुर में रूकवाया गया। वहां पहले से मौजूद जीआरपी चौकी प्रभारी यशपाल, आरपीएफ व अन्य सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी कर सामान लूटकर भागते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो हाइवे तक पहुंचकर फरार हो गए।

अभियुक्तों से बटनदार रामपुरी चाकू, हथौड़ा, छैनी, पेचकस व कई छोटे चाकू मिले हैं। इनके खिलाफ धु्रव कुमार की रिपोर्ट पर भरतपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया है।

उफ! काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट

जयपुर। भट्टा बस्ती में एक युवक को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया है। पीडित ने शुक्रवार को इस्तगासा से मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल के लिए पीडित को बुलाया है। इसके अलावा क्षेत्र में ही रहने वाले अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि संजय नगर क्षेत्र में रहने वाले 18 वष्ाीüय युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह डेढ़ साल पहले भट्टा बस्ती क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति उसे झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां उसे बंधक बनाकर रखा और उससे कुकर्म किया।

दिल्ली में व्यक्ति जबरन उसे किन्नर बनने का प्रशिक्षण देता था। कई माह बाद उसे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद ले गया। वहां पर बेहोशी का इंजेक्शन लगा उसका गुप्तांग काट दिया। जबरन उसे महिलाओं की तरह रखता और कुकर्म करता रहा। कुछ दिन पहले वह आरोपी के चंगुल से बचकर भाग अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई।

रूपाराम का मंगल गीत के साथ गांवो में स्वागत’’

रूपाराम का मंगल गीत के साथ गांवो में स्वागत’’

जैसलमेरविधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम जन सम्पर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला। आज अपने दौरे के दौरान रूपाराम ने कनौई, सम, कुछड़ी, सलखा, दुजासर, खुईयाला, बांधा, 40आरडी, सियाम्बर, हाबूर, सेरावा, सोनू, जोगा, रामगढ़, राघवा, सेउवा, रायमला, साधना, और उतरी व दक्षिणी छत्रेल, गांवो, ढाणियों, ग्राम पंचायतों के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। जिसमें रामगढ़ में कार्यकर्ताओं में भारी जोष दिखा।
रूपाराम की जन सम्पर्क में पर भीड साथ इन ग्रामों के स्थानीय कार्यकर्ताआंे का हूजूम था। गांवो में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर कांगे्रस प्रत्याषी का स्वागत किया।

चुनाव व्यय में अन्तर पाए जाने पर छोटू सिंह, रूपाराम को नोटिस जारी, 48 घण्टे में प्रत्युत्तर दे

चुनाव व्यय में अन्तर पाए जाने पर छोटू सिंह, रूपाराम को नोटिस जारी, 48 घण्टे में प्रत्युत्तर दे

जैसलमेर, 22 नवम्बर/ विधानसभा चुनाव 2013 के लिए नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक द्वारा 21 नवम्बर को व्यय लेखों की जाॅच रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के कार्यालय में की गई। विधानसभा जैसलमेर से चुनाव लड रहे इण्डियन नेषनल कांग्रेस पार्टी के रूपाराम द्वारा 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चुनाव के लिए व्यय रजिस्टर प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने 26 हजार 718 रूपयें खर्च दर्षाया गया जबकि छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्ज व्यय से मिलान करने पर उसमें 1 लाख 47 हजार 157 रूपयें व्यय पाया गया। इस प्रकार छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्ज व्यय व व्यय रजिस्टर में उम्मीदवार द्वारा दिखाए गए व्यय में 1 लाख 20 हजार 439 रूपयें का अन्तर पाया गया। इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) गजेन्द्र सिंह चारण ने उन्हें नोटिस भेजकर व्यय लेखों में शामिल नही करने के कारणों को अवगत कराते हुए अपना प्रत्युत्तर 48 घण्टे में प्रस्तुत करने को कहा है अन्यथा व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने की दषा में यह व्यय उनके चुनावी खर्च में शामिल कर दिया जायेगा।
इसीप्रकार रिटर्निंग अधिकारी चारण ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी छोटू सिंह भाटी द्वारा भी चुनाव व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष व्यय जाॅच के दौरान व्यय रजिस्टर में उम्मीदवार द्वारा दिखाया गया व्यय शून्य दर्षाया गया जबकि छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्ज व्यय 1 लाख 41 हजार 307 रूपयें है। इस प्रकार व्यय लेखों को शामिल नही करने के कारणों के संबंध में उन्हें नोटिस दिया गया एवं कहा गया कि वे अपना प्रत्युत्तर 48 घण्टे में प्रस्तुत करे अन्यथा नही करने की दषा में व्यय को चुनावी व्यय लेखें में शामिल कर दिया जायेगा।
इसी तरह रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण ने विधानसभा जैसलमेर से चुनाव लड रहे प्रत्याषी हुकम सिंह शेखावत, रोषन सिंह, रामनिवास, भगवानसिंह जोगा द्वारा लेखा व्यय रजिस्टर 21 नवम्बर को चुनाव व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत नही करने पर उन्हें जरिए नोटिस सूचित किया है कि वे अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर प्रस्तुत करे अन्यथा उनक विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद : चित्रसिंह

ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद : चित्रसिंह


बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में भाजपा राष्ट्रीय नेता जसवंतसिंह की जोड़ावत श्रीमति शीतलकंवरजी ने कहा कि इस सिमान्त क्षेत्र के गांव जा क्छच् में है वहांा मूलभूत सुविधाए दिलवाने का पुरा वादा है इसके प्रयास करेंगे। श्रीमती चित्रसिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद है श्री मति सुशीला मेहता ने कहा कि काग्रंेस के निशान पर भाजपा का सुराज लाना है। भ्रष्ट सरकार हटानी है ग्रामीण क्षेत्र के अनसूचित जनजाती वर्ग में महिला नेताओं का भव्य स्वागत कर जैसिंधर स्टेशन पर मेघवाल समाज, राजपूत समाज, रावणा राजपुत समाज ने पूर्ण समर्थन की घोषणा की। रावतसर गांव के मेघवालों का वास, सुथारो का मोहल्ला, लोहारो का मोहल्ला भीलो के पार में भील समाज के गणमान्य लोगो ने चूनड़ी से श्रीमती शीतल कंवर के स्वागत में आगे आई महिलाओं ने पूर्ण समर्थन देकर मानवेन्द्रसिंह को चुनाव में जिताने की घोषणा की। इनके साथ राकेश जारी, कोशल्या शारदा, रघुवीरसिंह तामलौर गीवाराम मेघवाल, हेमाराम देवासी,भीखाराम भील, नामाराम मेघवाल, लाभूराम, प्रेमसिंह सोढा, फरसाराम, गागरीया व गढरारोड़ में विभ्भीन समाज के लोग महेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, मेघवाल समाज की सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। 1 दिसम्बर को कमल के फुल पर बटन दबाकर मेजर मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनाने का निवेदन किया।
भाजपा शिव प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह ने आज पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, स्वरूपसिंह खारा के साथ अपना चुनाव प्रचार गांव खारा, गंगाला, मिठीया तला, गंगाणियों की ढाणी, विश्नोईयों का तला में कहा कि आप आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए पूरा पर्यास करूंगा। आज ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य समस्या पिने का पानी, कृषी फसल बिमा व रोजगार के साधन, शिक्षा यह मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी ताकी शिव क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र के रूप मे ंविकसित हों। माननीय वसुन्धरा राजे की सरकार ने अपनी भागीदारी बनाएं। आप छतीस कोम का सहयोग चाहिए। आप 1 दिसम्बर को पर्व के रूप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र तक जाकर कमल के फूल पर बटन दबाकर विजयी बनाएं।

पीर कंभीर साहब के नेतृत्व में अल्पसंख्यको ने किया मानवेन्द्रसिंह का प्रचार

 पीर कंभीर साहब  के नेतृत्व में अल्पसंख्यको ने किया मानवेन्द्रसिंह का प्रचार
बाड़मेर

भाजपा शिव प्रत्यासी मेजर मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में पीर साहब कंभीर साह के नेतृत्व में पीर असलम, हाजी मूराद, हाजी गुमाना, शकुर, इमाम उमाकोट, नवाब रासोपार के नेतृत्व में मूसलीम भाईयो ने गागरीया, सेलाऊ, खुडाणी देताणी, व विभ्भीन गांवो मे डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। पीर गंभीर शाह ने कहा कि माननीय जंसवतसिंह जैसे राष्ट्रीय नेता की हमेशा अल्पसंख्य समूदाय के प्रति सकारात्मक सोच रही है। आज पाक समझोता एक्सप्रेस शुरू करवाना अब उसका ठहराव बाड़मेर हो उसके लिए प्रयास करना। अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा कास्तर सुधरे । इस वर्ग का सर्वागिण विकास हो । ऐसे राष्ट्रीय नेता के साथ जूड़ने में हि अल्पसंख्यक का भला है। जबकि कागें्रस द्वारा मुसलीम वोटो की राजनिती कर हमारा शोषण किया कभी भी हमारे राजनेतिक व सामाजीक स्तर को सुधारने का प्रयास नहीं किया ऐसी कांग्रेस सरकार को उखाड़़ फैककर । भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनवायें।

आपके एक वोट से देश में परिवर्तन होगा, मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

राजस्थान में एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक दल के स्टार प्रचारको के बाड़मेर आना शुरू हो गया है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह शुक्रवार की रोज बाड़मेर में हाई स्कूल आये और उन्होंने बाड़मेर विधानसभा की प्रत्याशी डॉ प्रियका चौधरी के समर्थन में सभा को सबोधित करते हुए कहा कि आपके एक वोट से बाड़मेर विधानसभा से डॉ प्रियका चौधरी जीतेगी और उसी वोट से राजस्थान की मुख्यमत्री वसुंधरा राजे बनेगी और देश का प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी बनेगे और केन्द्र की संप्रग सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि मंहगाई से आम आदमी त्रस्त है ,देश परिवर्तन चाहता है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई और गरीबी लगातार बढाती जा रही। इनका इलाज़ जरुरी हें। आखिर कांग्रेस को कितना वक्त चाहिए इन समस्याओ का समाधान करने में ,उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ,राहुल गांधी और सोनिआ गांधी को जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नहीं हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में किसानो को चार फीसदी और अब भाजपा शासित प्रदेशो में सुनी फीसदी ब्याज कृषि के लिए दिया जा रहा हें ,उन्होंने कहा कि हैम चाहते हें राज्य में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने युवाओ से कहा कि भाजपा सरकार बनी तो युवाओ को स्वरोजगार के लिए बीस लाख का ऋण सरकार कि गारंटी पर दिया जाएगा ,
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से देशवासी परेशान है, देशवासियों में विश्वास का संकट पैदा हो गया है।भाजपा ने इसे चुनौतियों के रूप में मंजूर किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आन्तरिक सुरक्षा, बाहरी सुरक्षा, आर्थिक, कुटनीतिक समेत अन्य मोर्च पर बूरी तरह से विफल रहीं है।कांग्रेस देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देशवासियों के हौसले को तोडा है ,यदि हौसला बुलंद हो तो चुनौती चाहे कैसी हो उससे निपटा जा सकता है।कांग्रेस ने देशवासियों का हौसला और जनमानस में अपनी साख खो दी हैं ऐसे में देश परिवर्तन चाहता है ,भाजपा सुराज देने का वायदा करती है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मंहगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है ,रूपये का अवमूल्यन, राजकोषीय घाटा, चालू खाते का घाटा नियंत्रण से बाहर हो रहा है विदेशी कर्ज का बोझ भारत पर लगातार बढ रहा है।पडोसी देशों से सम्बध मधुर नहीं है बल्कि कडवे हो रहे है, हमारे जवानों को पाकिस्तान अपनी ही धरती पर मार रहा है, हमारे सैनिको के सर कट पर ले जा रहे हें इसके बाद भी कांग्रेस के तीनो बड़े नेता अपना मुंह नहीं खोलते ,देश का स्वाभिमान गिरवी रखने के प्रयास सफल नहीं होंगे ,उन्होंने कहा कि हमारे सैनिको को छूट दो फिर देखो किस माई के लाल कि हिम्मत होती हें जो भारत कि तरफ आँख उठाकर भी देखे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी मई को होने वाले लोकसभा चुनावो में भाजपा कि सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री होंगे ,मोदी प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्तान और चीन आँख उठा कर हमारी तरफ नहीं देखेगा ,चीन लगातार घेराबंदी कर रहा है सरकार के पास इन चुनौतियों से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार और वसुंधरा राजे की तत्कालीन सरकार की तुलना करेंगे तो राजे की तत्कालीन सरकार गुड गर्वेनंस देने वाली सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत कर चुनाव मैदान में उतरे है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में ला दिया है ,राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर राजस्थान विकासशील राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।उन्होंने जनता से आह्वान किया कि भाजपा के उम्मीदवारो को जिताए वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनाये।
बाड़मेर में राजनाथ सिंह के साथ पूर्व सांसद और शिव विधानसभा के प्रत्य़ाशी मानवेन्द्र सिंह, बाड़मेर प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, भाजपा नेता रामसिंह बोथिया, असरफ अली खिलजी, नगर मडल के कार्यकर्ता उपस्थित थी।

एक परिवार से पार्टी नही, पार्टी से बनता है परिवार: डॉ मृदुरेखा

एक परिवार से पार्टी नही, पार्टी से बनता है परिवार: डॉ मृदुरेखा 



बाड़मेर ।बरसो तक जिस पार्टी को आम कार्यकर्ताओ ने अपने खून पसीने से सीचा था उस पार्टी को किसी एक परिवार को सोप देना कार्यकर्ताओ भावनाओ का खून करने के बराबर है। आज की जनता समझदार है और इस बात का सबक आगामी चुनाओ के परिणामो में साफ दिखायेगी यह कहना है बाड़मेर विधान सभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भाग्य आजमा रही डाक्टर मर्दुरेखा चौधरी का। डाक्टर चौधरी ने यह बात शुक्रवार को अपनी जनसम्पर्क यात्रा के दोरान कही। उन्होंने कहा कि आज हर मतदाता बाड़मेर के चुनाव परिणामो का इन्तजार कर रहा है जो सही मायने में पुरे राज्य में सभी को अचरज में भरने वाला रहेगा जिसके लिए सभी मतदात आगामी एक दिस्मबर का इन्तजार कर रहा है जिस दिन हर कोई भारी मात्रा में मतदान करेगे।
उन्होने कहा कि आज विकास की जितनी जरूरत षहरों में हैं उससे कई ज्यादा जरूरत गांवों में हैं। इसी विकास के लिए बरसों से जनता मतदान कर अपना जनप्रतिनिधि सदन में भेजते रही हैं, मगर यह जनप्रतिनिधि सदन में पहूंचते ही गांव का विकास तो दूर गांव की राह ही भूल जाते हैं। और फिर जैसे ही नए चुनाव आते हैं तो यह भोली भाली जनता को ठगने बरसाती मेंढ़क बनकर फिर मैदान में पहुंच जाते हैं। मगर आज गांव का हर युवा पढ़ा लिखा और अपने हक के लिए लड़ने वाला है। वह समझता हैं कि विकास के लिए बदलाव जरूरी हैं । और यही बदलाव इस बार बड़ी पार्टीयों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस चुका हैं। 
जनसम्पर्क के दौरान डाॅ चैधरी ने षुक्रवार को सरणु, कगाउ, सादुलाणियों का तला, रामदेरिया, जाखड़ों की ढ़ाणी सनावड़ा, सहित दर्जनभर गांवों में व षहरी क्षैत्र के वार्ड संख्या 6 में सघन जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मंे मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जाट महर ग्रामीण व षहरी क्षैत्र के मौजिज लौगो महिला, पुरूश व युवा मतदाताओं का मेला लगा रहा। अलग अलग जनसभाओं के दोरान विषनाराम जाखड़, खेमाराम सिहाग, पीराराम, मदरूपाराम सिहाग, भैराराम, सिहाग, केसाराम गोदारा, उमाराम गोदारा, जोगाराम, बांकाराम, सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।

आरी ही है अपारी ,राखला इण रो मान: 
बाड़मेर विधान सभा में भाग्य आजमा रहे तेरह उम्मीदवारो में से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर मर्दुरेखा चैधरी का तूफानी जनसम्पर्क अभियान जारी है। उनके द्वारा किये जा रहे जनसम्पर्क अभियान में वह महिलाओ और बालिकाओ से अलग से बात करने का काम बड़ी बखूबी करती नजर आती है। अपने चिरपरिचित हिंदी भाषी लहजे से विपरीत वह महिलाओ से उन्ही की जुबान में ठेठ मारवाड़ी अंदाज में बात करती है और महिलाओ को अपनी मेहनत और अपने अब तक के राजनीती सफर कि बाते बताती है । साथ ही इस बार उनके टिकट को काटने का कारण वंशवाद रहा इस बात को भी बताना नही भूलती। वह पुरषो से अपनी बात को जिस आसानी से कहती है उससे कही ज्यादा आसानी से महिलाओ को अपने हालातो से रुबरु करवाती है। उनकी हर बात को महिलाये भी बड़े गोर से सुनती नजर आ रही है। डाक्टर मृदुरेखा चैधरी के शुक्रवार के सरनू जाखड़ों की ढाणी में ग्रामीण महिलायो ने चैधरी से कहा कि ष् थे नेचो राखो, आरी ही है आपणी , म्हे इणरों मान जरूर राखाला । ष्
महिलाओं की पहली पसंद बनी मृदुरेखा: 
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दौड़ मंे यू तो 13 लोग भाग्य आजमा रहे हैं । लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान डाॅ मृदुरेखा चैधरी को लेकर महिला मतदाताओं में विषेश उत्साह देखने को मिल रहा हैं। डाॅ मृदुरेखा के लिए वोट मांग रहे प्रचारकों से मिलने के बाद महिला मतदाता खुषी जताते हुए कहती हैं उनकी पहली पसंद आरी का निषान ही हैं। अब तक जिन्होने भी हमारी रसोई का बजट गड़बड़ किया है उन्हे आरी से काटने का पुरा मानस बना चुकी हैं हम। 
महिला कार्यकर्ताओ ने सम्भाली कमान: 
बाड़मेर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाग्य आजमा रही डाक्टर मृदुरेखा चैधरी के लिए शुक्रवार महिला कार्यकर्ताओ कि दो टीमो ने लोगो से जनसम्पर्क किया। इस दोनों दलो ने बलदेव नगर , तिलक नगर , आंबेडकर कॉलोनी , मोचियों का मोह्हला , इंद्रा कॉलोनी , इंद्रा नगर , जालिपा और कुम्हारो की बस्ती में जनसम्पर्क किया। इन महिला कार्यकर्ताओ ने लोगो को आगामी एक दिसम्बर के दिन निर्दलीय प्रत्याक्षी डाक्टर मर्दुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के सामने के बटन को दबा कर अधिक से अधिक मतों से उन्हें विजयी बनाने कि अपील की । 
कार्यालय का उदघाटन किया: 
जीत के लक्ष्य को लेकर सघन प्रचार में व्यस्त डाॅ चैधरी ने षुक्रवार को स्थानीय इन्दिरा काॅलोनी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं के साथ भवानीसिंह तेजमालता सहित कई लोग मौजूद रहे।

जन जन तक पहूंच रहा चुनावी रथ: 
डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरा चुनावी रथ इन दिनों गांव गांव जाकर आरी पर मतदान की अलख जाग रहा हैं। रथ संचालक हेमंत भाटी ने बताया कि रथ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर महिलाओं में व युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। रथ के माध्यम से आरी के निषान पर मतदान की अपील को लोग ध्यान से सुनते हैं । और बदलाव की बात पर गौर करते हुए आगामी 1 दिसम्बर को निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के सामने बटन दबाकर उन्हे विजयश्री दिलाने की बात कर रहे हैं

श्र्व पद्मावती महापूजन सम्पन्न

पाश्र्व पद्मावती महापूजन सम्पन्न


बाड़मेर। दीक्षार्थी सीमा कुमारी छाजेड. की दीक्षा के प्रंसग पर प्रातः कालीन शहनाईयों के सुर से प्रंारभ हुआ। 9 बजे गाजते बाजते उनके गृह निवास पर साध्वीवर्या श्री नंदिषेणा श्री जी साध्वीवर्या श्री प्रियरजंना श्री जी व साध्वीवर्या श्री विनितयशा श्री जी आदि ठाणा पधारे। वहां पर पुज्या श्री के कुमकुम के पगलिये किये गये। तत्पश्चात श्री संघ परिवार के साथ श्री कुशल नगर का उद्वघाटन किया। उस समय साध्वी श्री प्रियरंजना श्री ने कहा कि आज से पांच दिन तक आप सभी को प्रमाद छोड़कर सर्व मंगल कार्यक्रम में उपस्थित होना है। प्रमाद दोष जिन्दगी में जम्पर की तरह बीच में आता है तो अकस्मात घटना घट जाती है। विलम्बवृति के कारण ही अच्छे- अच्छे भी सफलता और सिद्धी से वंचित रह जाते है। जहां विलम्ब आयेगा वहां आलस आये बिना नही रह सकता। विलम्बता जीवन में विकास मात्रा को पेरालिसीस लग जाता है। मंत्रोच्चार वह मांगलिक के साथ उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ उसकेे पश्चात् शांतिनाथ जिनालय एवं कुशलसूरि दादावाड़ी की वर्षगांठ होने से वहां सतरभेदी पूजा रचाकर मंदिर के ऊँ पूण्याहाम् -2, ऊँ प्रियंताम -2 की धून के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। दोपहर 1 बजे आराधना भवन में सर्व सिद्धिदायक मनवांछित फलदायक सर्वदुःख हरणकर्ता पाश्र्व-पद्मावती महापूजन का आयोजन शंातिलाल डामरचंद चुतुर्भूजजी छाजेड़ के परिवार की ओर से किया गया। पूजा का विधि- विधान मालेगांव से पधारे विधिकारक विरलभाई शाह एवं संगीतकार निलेशभाई मुम्बई द्वारा करवाया गया। शाम को 6 बजे दिक्षार्थी सीमा छाजेड के ननिहाल से कुमारपाल महाराजा के वेश में गाजे-बाजे व राजशाही ठाठ के साथ 501 दीपक की आरती उतारी गई। दिक्षार्थी को कुमारपाल महाराजा के वेश में घोडे पर सवार होकर आराधना भवन पधारी जिसे दखने के लिए हर गली व नुक्कड़ पर श्रद्धालुओं भी उसे देखने के लिए आतुर थी। उसके पश्चात् रात्री में मालेगांव एवं बालोतरा से पधारे संगीतकारों द्वारा परमात्मा भी भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।


कल कार्यक्रम- शनिवार को सुबह 9 बजे गोलेच्छा डुंगरवाल ग्राउण्ड में मातृत्व वंदनावली का आयोजन व दोपहर में महापूजन व रात्री में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

विकास में युवा बनेंगे भागीदारः डा. प्रियंका


विकास में युवा बनेंगे भागीदारः डा. प्रियंका


बाड़मेर ’भाजपा युवाआंे के विकास के लिए अग्रसर है। भाजपा की युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने की घोषणा से बुजूर्ग जनों की अधिकाधिक सेवा हो सकेगी। साथ ही इनको दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी। कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते क्षेत्र के अधिकांष युवा गुजरात रोजगार के लिए जाने को मजबूर है। कांग्रेस पार्टी ने हमेषा दलितों को वोट बैंक ही समझा। इनका कभी भी विकास नहीं होने दिया। आजादी के इतने साल बाद भी इनकी स्थिति दयनीय है। भाजपा इनके विकास के लिए हमेषा तत्पर है।’

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने शुक्रवार को गालाबेरी, देवाणियों की ढाणी, धन्ने की ढाणी, षिवकर में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का भी शोषण किया। कांग्रेस के छह मंत्री जेल में है। महिलाएं इनके पास समस्याएं ले जाने से डरती है। सबको अपनी इज्जत रखनी आती है। इन सभाओं में डा. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई खास कार्य नहीं हो पाए। बाड़मेर लिफ्ट केनाल लाने का असली श्रेय वसुंधरा राजे को जाता है। जिनके कार्यकाल में केनाल के बजट का आबंटन किया गया, साथ ही बाड़मेर से जैसलमेर के बीच पाइप लाइन बिछाई गई। कांग्रेस तो बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास कर रही है। साथ ही आनन फानन में बिना फिल्टर किए पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार आने पर नहरी पानी से ग्रामीण अंचलों को भी लाभांवित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गोविन्द भील, प्रतापाराम, सवाईराम मेघवाल, एडवोकेट गणेषाराम मेघवाल, रामसिंह बोथिया, टाउराम पूनड़, सवाईराम मेघवाल, रणवीरसिंह भादू, मूलाराम भांभू, रेखाराम सरपंच, अचलाराम सियोल, फतेहसिंह कुड़ला ने संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आह्वान किया।




सदस्यता ग्रहण कीः कवास में सोनाराम पोटलिया कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष भुरटिया, मोहनलाल प्रजापत, जगसिंह भुरटिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह मातासर भुरटिया में देदाराम मेघवाल, राउराम मेघवाल, सोनाराम मेघवाल, जोधाराम मेघवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. प्रियंका चैधरी ने इनका भाजपा में स्वागत किया।