शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद : चित्रसिंह

ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद : चित्रसिंह


बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में भाजपा राष्ट्रीय नेता जसवंतसिंह की जोड़ावत श्रीमति शीतलकंवरजी ने कहा कि इस सिमान्त क्षेत्र के गांव जा क्छच् में है वहांा मूलभूत सुविधाए दिलवाने का पुरा वादा है इसके प्रयास करेंगे। श्रीमती चित्रसिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास है भाजपा की पहली पसंद है श्री मति सुशीला मेहता ने कहा कि काग्रंेस के निशान पर भाजपा का सुराज लाना है। भ्रष्ट सरकार हटानी है ग्रामीण क्षेत्र के अनसूचित जनजाती वर्ग में महिला नेताओं का भव्य स्वागत कर जैसिंधर स्टेशन पर मेघवाल समाज, राजपूत समाज, रावणा राजपुत समाज ने पूर्ण समर्थन की घोषणा की। रावतसर गांव के मेघवालों का वास, सुथारो का मोहल्ला, लोहारो का मोहल्ला भीलो के पार में भील समाज के गणमान्य लोगो ने चूनड़ी से श्रीमती शीतल कंवर के स्वागत में आगे आई महिलाओं ने पूर्ण समर्थन देकर मानवेन्द्रसिंह को चुनाव में जिताने की घोषणा की। इनके साथ राकेश जारी, कोशल्या शारदा, रघुवीरसिंह तामलौर गीवाराम मेघवाल, हेमाराम देवासी,भीखाराम भील, नामाराम मेघवाल, लाभूराम, प्रेमसिंह सोढा, फरसाराम, गागरीया व गढरारोड़ में विभ्भीन समाज के लोग महेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, मेघवाल समाज की सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। 1 दिसम्बर को कमल के फुल पर बटन दबाकर मेजर मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनाने का निवेदन किया।
भाजपा शिव प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह ने आज पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, स्वरूपसिंह खारा के साथ अपना चुनाव प्रचार गांव खारा, गंगाला, मिठीया तला, गंगाणियों की ढाणी, विश्नोईयों का तला में कहा कि आप आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए पूरा पर्यास करूंगा। आज ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य समस्या पिने का पानी, कृषी फसल बिमा व रोजगार के साधन, शिक्षा यह मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी ताकी शिव क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र के रूप मे ंविकसित हों। माननीय वसुन्धरा राजे की सरकार ने अपनी भागीदारी बनाएं। आप छतीस कोम का सहयोग चाहिए। आप 1 दिसम्बर को पर्व के रूप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र तक जाकर कमल के फूल पर बटन दबाकर विजयी बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें