शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

चलती ट्रेन में डकैती, पांच गिरफ्तार

कोटा। अमृतसर से इंदौर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को हथियारबंद डकैत चढ़ गए। इन्होंने लगेज ब्रेक (ऎसा यान, जिसमें लगेज रखे होते हैं) में मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी को मारपीट कर उतार दिया और ताला तोड़कर उसमें रखा सामान निकाल लिया। सूचना के बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रूकवाया, जहां पुलिस दलों ने घेरे बंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से इनके दो साथी फरार हो गए।
जीआरपी कोटा के डीएसपी पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि यह साप्ताहिक ट्रेन है। ट्रेन में लगेज ब्रेक लीज पर दिया हुआ होता है, जहां ठेकेदार का कार्मिक बैठा रहता है। यह ट्रेन अमृतसर के बाद निजामुद्दीन स्टेशन, दिल्ली होती हुई आगरा केंट पहुंची तो वहां सात हथियारबंद बदमाश यान में चढ़ गए। इन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी अमेठी, उप्र निवासी धु्रव कुमार शुक्ला को मारपीट कर नीचे उतार दिया और खुद ने ताला तोड़कर उसमें रखी कीमती साडियां, गारमेंट्स व अन्य सामान निकालने शुरू कर दिए।

धु्रव कुमार इसी स्टेशन से ट्रेन के सामान्य कोच में बैठ गया और ठेकेदार को सूचना दी। इसके बाद ठेकेदार ने धौलपुर पुलिस व जीआरपी को सूचित किया। ट्रेन का धौलपुर में ठहराव नहीं है, लेकिन घटना के मद्देनजर ट्रेन को शाम करीब 4 बजे धौलपुर में रूकवाया गया। वहां पहले से मौजूद जीआरपी चौकी प्रभारी यशपाल, आरपीएफ व अन्य सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी कर सामान लूटकर भागते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो हाइवे तक पहुंचकर फरार हो गए।

अभियुक्तों से बटनदार रामपुरी चाकू, हथौड़ा, छैनी, पेचकस व कई छोटे चाकू मिले हैं। इनके खिलाफ धु्रव कुमार की रिपोर्ट पर भरतपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें