एक परिवार से पार्टी नही, पार्टी से बनता है परिवार: डॉ मृदुरेखा
बाड़मेर ।बरसो तक जिस पार्टी को आम कार्यकर्ताओ ने अपने खून पसीने से सीचा था उस पार्टी को किसी एक परिवार को सोप देना कार्यकर्ताओ भावनाओ का खून करने के बराबर है। आज की जनता समझदार है और इस बात का सबक आगामी चुनाओ के परिणामो में साफ दिखायेगी यह कहना है बाड़मेर विधान सभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भाग्य आजमा रही डाक्टर मर्दुरेखा चौधरी का। डाक्टर चौधरी ने यह बात शुक्रवार को अपनी जनसम्पर्क यात्रा के दोरान कही। उन्होंने कहा कि आज हर मतदाता बाड़मेर के चुनाव परिणामो का इन्तजार कर रहा है जो सही मायने में पुरे राज्य में सभी को अचरज में भरने वाला रहेगा जिसके लिए सभी मतदात आगामी एक दिस्मबर का इन्तजार कर रहा है जिस दिन हर कोई भारी मात्रा में मतदान करेगे।
उन्होने कहा कि आज विकास की जितनी जरूरत षहरों में हैं उससे कई ज्यादा जरूरत गांवों में हैं। इसी विकास के लिए बरसों से जनता मतदान कर अपना जनप्रतिनिधि सदन में भेजते रही हैं, मगर यह जनप्रतिनिधि सदन में पहूंचते ही गांव का विकास तो दूर गांव की राह ही भूल जाते हैं। और फिर जैसे ही नए चुनाव आते हैं तो यह भोली भाली जनता को ठगने बरसाती मेंढ़क बनकर फिर मैदान में पहुंच जाते हैं। मगर आज गांव का हर युवा पढ़ा लिखा और अपने हक के लिए लड़ने वाला है। वह समझता हैं कि विकास के लिए बदलाव जरूरी हैं । और यही बदलाव इस बार बड़ी पार्टीयों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस चुका हैं।
जनसम्पर्क के दौरान डाॅ चैधरी ने षुक्रवार को सरणु, कगाउ, सादुलाणियों का तला, रामदेरिया, जाखड़ों की ढ़ाणी सनावड़ा, सहित दर्जनभर गांवों में व षहरी क्षैत्र के वार्ड संख्या 6 में सघन जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मंे मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जाट महर ग्रामीण व षहरी क्षैत्र के मौजिज लौगो महिला, पुरूश व युवा मतदाताओं का मेला लगा रहा। अलग अलग जनसभाओं के दोरान विषनाराम जाखड़, खेमाराम सिहाग, पीराराम, मदरूपाराम सिहाग, भैराराम, सिहाग, केसाराम गोदारा, उमाराम गोदारा, जोगाराम, बांकाराम, सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।
आरी ही है अपारी ,राखला इण रो मान:
बाड़मेर विधान सभा में भाग्य आजमा रहे तेरह उम्मीदवारो में से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर मर्दुरेखा चैधरी का तूफानी जनसम्पर्क अभियान जारी है। उनके द्वारा किये जा रहे जनसम्पर्क अभियान में वह महिलाओ और बालिकाओ से अलग से बात करने का काम बड़ी बखूबी करती नजर आती है। अपने चिरपरिचित हिंदी भाषी लहजे से विपरीत वह महिलाओ से उन्ही की जुबान में ठेठ मारवाड़ी अंदाज में बात करती है और महिलाओ को अपनी मेहनत और अपने अब तक के राजनीती सफर कि बाते बताती है । साथ ही इस बार उनके टिकट को काटने का कारण वंशवाद रहा इस बात को भी बताना नही भूलती। वह पुरषो से अपनी बात को जिस आसानी से कहती है उससे कही ज्यादा आसानी से महिलाओ को अपने हालातो से रुबरु करवाती है। उनकी हर बात को महिलाये भी बड़े गोर से सुनती नजर आ रही है। डाक्टर मृदुरेखा चैधरी के शुक्रवार के सरनू जाखड़ों की ढाणी में ग्रामीण महिलायो ने चैधरी से कहा कि ष् थे नेचो राखो, आरी ही है आपणी , म्हे इणरों मान जरूर राखाला । ष्
महिलाओं की पहली पसंद बनी मृदुरेखा:
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की दौड़ मंे यू तो 13 लोग भाग्य आजमा रहे हैं । लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान डाॅ मृदुरेखा चैधरी को लेकर महिला मतदाताओं में विषेश उत्साह देखने को मिल रहा हैं। डाॅ मृदुरेखा के लिए वोट मांग रहे प्रचारकों से मिलने के बाद महिला मतदाता खुषी जताते हुए कहती हैं उनकी पहली पसंद आरी का निषान ही हैं। अब तक जिन्होने भी हमारी रसोई का बजट गड़बड़ किया है उन्हे आरी से काटने का पुरा मानस बना चुकी हैं हम।
महिला कार्यकर्ताओ ने सम्भाली कमान:
बाड़मेर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाग्य आजमा रही डाक्टर मृदुरेखा चैधरी के लिए शुक्रवार महिला कार्यकर्ताओ कि दो टीमो ने लोगो से जनसम्पर्क किया। इस दोनों दलो ने बलदेव नगर , तिलक नगर , आंबेडकर कॉलोनी , मोचियों का मोह्हला , इंद्रा कॉलोनी , इंद्रा नगर , जालिपा और कुम्हारो की बस्ती में जनसम्पर्क किया। इन महिला कार्यकर्ताओ ने लोगो को आगामी एक दिसम्बर के दिन निर्दलीय प्रत्याक्षी डाक्टर मर्दुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के सामने के बटन को दबा कर अधिक से अधिक मतों से उन्हें विजयी बनाने कि अपील की ।
कार्यालय का उदघाटन किया:
जीत के लक्ष्य को लेकर सघन प्रचार में व्यस्त डाॅ चैधरी ने षुक्रवार को स्थानीय इन्दिरा काॅलोनी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं के साथ भवानीसिंह तेजमालता सहित कई लोग मौजूद रहे।
जन जन तक पहूंच रहा चुनावी रथ:
डाॅ मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरा चुनावी रथ इन दिनों गांव गांव जाकर आरी पर मतदान की अलख जाग रहा हैं। रथ संचालक हेमंत भाटी ने बताया कि रथ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर महिलाओं में व युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। रथ के माध्यम से आरी के निषान पर मतदान की अपील को लोग ध्यान से सुनते हैं । और बदलाव की बात पर गौर करते हुए आगामी 1 दिसम्बर को निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा के चुनाव चिन्ह आरी के सामने बटन दबाकर उन्हे विजयश्री दिलाने की बात कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें