शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

विधायक भाभी का प्रत्याशी देवर कोे समर्थन

बगरू। बगरू विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रमुख दलों में दोनो नए चेहरों के आने के बाद दोनों में आमने-सामने में काटें की टक्कर दिखाई देने लगी है।
कस्बें में इस बात को लेकर चाय, थड़ी ठेलों, पान की दुकान, चौराहों पर, बसों में, दुकानो पर व जगह-जगह पर हर मतदाता की जुंबा पर बस एक बात है कि इस बार तो दोनों में कांटे की टक्कर होगीं क्योकि दोनो ही पार्टी के लिए नए चेहरे है।

बगरू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.प्रहलाद रघु ने शुक्रवार को बगरू शहर में एक रैली के रूप में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कस्बें की प्रत्येक दुकान पर मतदाताओं से मिलकर जनसम्र्पक कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

स दौरान दोपहर में कस्बें में सब्जी मण्डी में मस्जिद के बाहर एक चुनावी सभा भी हुई जिसको सम्बोंधन करने के लिए विधायक गंगा देवी इसी सीट पर ही पहले कांग्रेस पार्टी से टिकट कट जाने के बाद अपने ही देवर डॉ.प्रहलाद रघु जो कि वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी है उसका विरोध भी कर रही थी वह अब राजी होकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार में उतरी तथा इस सभा को भी सम्बोधित कर अपने देवर प्रत्याशी के पक्ष में एक दिसम्बर को वोट देने के लिए भी आग्रह किया।

इस दौरान डॉ. रघु को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लडडूओं से तोला जिसमें बच्चों में लडडू लेने के लिए लूटमाट मची। उधर भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा ने नेवटा, लाल्या का बास सहित शहरी वार्डो में जनसम्र्पक किया। इसी प्रकार भारतीय युवा शक्ति के प्रत्याशी रामावतार बैरवा व अखिल भारतीय आमजन पार्टी के प्रत्याशी लालचन्द बैरवा ने भी बगरू क्षेत्र में जनसम्र्पक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें