बुधवार, 20 नवंबर 2013

नेपाल में मतदान केंद्र पर बच्चे का जन्म

काठमांडू। नेपाल में संविधानसभा के लिए मंगलवार को हुए चुनाव के दौरान एक महिला ने एक मतदान केंद्र पर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।नेपाल में मतदान केंद्र पर बच्चे का जन्म
एक वेबसाइट की रपट के अनुसार, हीरा बिश्ट नामक महिला ने बाबला वीडीसी-6 मतदान केंद्र पर मतदान करने के थोड़ी ही देर बाद बच्चे को जन्म दिया। महिला अच्छम जिले की निवासी है।

हीरा बिश्ट एक स्ट्रेचर पर लेटकर सुबह आठ बजे मतदान के लिए आई थी। मतदान करने के तत्काल बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया।

युवा, स्मार्ट और फैशनेबल हिना रब्बानी

युवा, स्मार्ट और सुंदर हिना रब्बानीयुवा, स्मार्ट और फैशनेबल  हिना रब्बानी


पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर का आज जन्मदिन है। सन् 1977 में आज ही के दिन पाकिस्तान के मुल्तान में उनका जन्म हुआ था। वो 36 साल की हो चुकी हैं। लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज और यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से पढ़ाई करने वाली हिना सबसे कम उम्र की पाकिस्तानी विदेश मंत्री बनीं। पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में उनकी खूबसूरती के चर्चे हैं। उन्हें लग्जीरियस लाइफस्टाइल, महंगे ब्रांड्स और पहनावे का शौक है। आइए बर्थडे के मौके पर देखते हैं हिना के ग्लैमरस अंदाज़ साथ ही जानते हैं उनके फैशन स्टेटमेंट के बारे में ।
युवा, स्मार्ट और फैशनेबल  हिना रब्बानी
उनका हर्मेस बिर्किन बैग, गले में मोतियों की माला, रोबर्टो कवाली का गॉगल्स कई बार सुर्खियों में रहा है।





उन्होंने अपने डिजाइनर आउटफिट्स से कई फैन्स बनाए हैं। इसका श्रेय डिजाइनर फैजा समी को जाता है

फैजा 1980 से डिजाइन कर रही हैं। वे बताती हैं कि जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना का टेस्ट और च्वॉइस बहुत अच्छी है। वह क्लासिक कट्स को पसंद करती हैं। इसलिए जब कभी हिना को इंट्रेस्टिंग प्रिंट्स की च्वॉइस दी जाती है तो वह साफ इंकार कर देती हैं।



हिना युवा हैं और दुनियाभर में अपने देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्हें अवामी-टाइप का कुर्ता पसंद हैहिना रब्बानी खार के पास मैसाचुसेट्स् यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म में डिग्री है









पाक में रोहित के एक्सक्लूसिव कट्स पसंद किए जाते हैं। कोलकाता की डिजाइनर अनामिका खन्ना का काम भी वहां के लोगों को आकर्षित करता है। उनकी डिजाइनिंग सिंपल होने के साथ हट कर होती है। भारतीय डिजाइनर्स ने पाकिस्तान में अपनी अच्छी-बड़ी मार्केट बना ली है। वहां पर डिजाइनर रितु कुमार का शोरूम है। रितु कुमार का कलेक्शन वहां उतना ही फेमस है जितना सत्या पॉल का है।



पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर को स्टाइल दिवा कहना गलत नहीं है। बिलावल भुट्टो से रोमांस के किस्सों के बाद चर्चा में आईं पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट के कारण भी अलग पहचान रखती हैं।

मंगलवार, 19 नवंबर 2013

जाट राजपूत के नए ध्रुवीकरण कांग्रेस का खेल बिगड़ सकता हें बाड़मेर में

जाट राजपूत के नए ध्रुवीकरण कांग्रेस का खेल बिगड़ सकता हें बाड़मेर में




बाड़मेर थार कि राजनीती के भीष्मपितामह कहे जाने वाले कद्दावर जाट नेता गंगाराम चौधरी कि दो साल पहले बिछाई चुनावी चौसर इन विधानसभा चुनावो में अपना असर दिखने लगी हें। लम्बे समय बाद बाड़मेर कि राजनीती में जाट राजपूत राजनितिक ध्रुवीकरण ने बाड़मेर कि सियासी चल बदल दी। इस ध्रुवीकरण ने कांग्रेस कि नींद उड़ा ली हें।

जाट राजपूत ध्रुवीकरण। . राजपूत बाड़मेर में डॉ प्रियंका चौधरो को और शिव में जात मानवेन्द्र सिंह को समर्थन देंगे याज नया समीकरण बेठा हें ,इस पेक में दोनों समाजो ने स्वीकार कर एक दूसरे के पक्ष में खुल कर सामने आने से कांग्रेस कि दिक्कते बढ़ा गई।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने वर्त्तमान विधायक मेवाराम जैन को टिकट दे कर प्रत्यासी बनाया हे तो भाजपा ने पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी कि पोटरी डॉ प्रियंका चौधरी को उम्मीदवार बनाया वाही शिव में भाजपा के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह प्रत्यासी हें। जाट राजपूत प्रत्यासी होने से राजनीती के नए समीकरणों का आगाज़ हुआ ,जाट मानवेन्द्र और राजपूत डॉ प्रियंका चौधरी को जितने कि कमान सम्भाले हें। डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में राजपूत रावणा राजपूत मतदाताओ का खुल कर सामने आना राजनीती के नए ध्रवीकरण कि कहानी का साबुत हें ,डॉ प्रियंका कि कमान राजनीती से दूर समाज सेवी उद्यमी तन सिंह चौहान ने थामी हें ,तन सिंह चौहान के प्रियंका के साथ खुलकर समर्थन में आगे आने से राजपूत समाज और रावण राजपूत समाज प्रियंका के पक्ष में लामबंद हो गया वाही तन सिंह के प्रभाव के अन्य समाजो का व्यापक स्तर पर प्रियंका के पक्ष में आने से कांग्रेस के तोते उड़ गए ,प्रियंका चौधरी को अपने स्वजाति वोट थोक में मिलाने के साथ अन्य समाजो का भरपूर समर्थन मिलाने से भाजपा मस्त हें वाही भाजपा कि मस्ती से कांग्रेस पस्त होती जा रही हें ,पांच साल विधायक रहे मेवाराम जैन कार्यकर्ताओ कि कमी से तो झुंझ ही रहे हें उनके लिए आयोजित हो रही समर्थन बैठको में समर्थको कि उपस्थिति सामान्य से कही कम होने से समर्थको में निराशा का भाव हें ,मेवाराम जैन कि चौकड़ी ने मेवाराम के राजनितिक भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। मेवाराम जैन पांच साल के विधायकी काल में द्वेष भावना से लोगो कि खिलाफत और आर्थिक नुक्सान करते रहे जिसका परिणाम हुआ कि उनके प्रभावशाली समर्थक जिन्होंने उन्हें जिताया आज उनके खिलाफ हो गए ,मेवाराम जैन के विकास कार्यो का मुद्दा गौण हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि लोक लुभावन सरकारी योजनाओ का कोई असर नहीं दिख रहा


बाड़मेर विधानसभा के प्रारंभिक दौर में कांग्रेस प्रत्यासी भाजपा से काफी पीछे हें। चुनावी सभा से लेकर जनसम्पर्क और बैठको तक में काफी पीछे हें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित आम सभा को रद्द करने से भी तरह तरह कि चर्चाए सामने आ रही हें।

महिला राजनेता की नग्न फोटोज से मची खलबली

डोस्टिनिका। आमतौर पर राजनेताओं को शालीन, शिष्ट तथा युवाओं के लिए बोरिंग माना जाता है, मगर सर्बिया की एक बेहद खूबसूरत युवा महिला राजनेता की अद्र्धनग्न तस्वीरों ने उनके देश में खलबली मचा दी है।महिला राजनेता की नग्न फोटोज से मची खलबली
कूटनीतिज्ञ के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने वाली 27 वर्षीय वान्जा हैडजोविक सर्बिया के विदेश मंत्रालय में सलाहकार है। एक पत्र में छपी खबर के अनुसार वान्जा ने कुछ बेहद ही उत्तेजक तस्वीरें खिचवाईं और उन्हें अपने व्यक्तिगत सोशल मीाडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद देश भर में प्रतिक्रियाओं को दौर शुरू हो गया।
महिला राजनेता की नग्न फोटोज से मची खलबली
मीडिया मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त वान्जा देश के विदेश मंत्रालय में ट्रेनिंग ले रही है और अभी तक उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है। हालांकि मंत्रालय में उनके बॉस तथा विदेश सचिव इवान युवा महिला राजनेता की तस्वीरों से शर्मसार हैं परन्तु उन्होंने इसे वान्जा का निजी मामला बताते हुए फोटोज को सोशल नेटवर्किग साइटस पर अपलोड करने के अधिकार का बचाव भी किया।

इवान ने कहा "सोशल नेटवर्किग साइटस पर होना व्यक्ति विशेष का अधिकार है, लेकिन विदेश मंत्रालय में काम करने वाले हमारे कर्मचारियों को ऎसी साइटस पर आचार संहिता का पालन करना चाहिए।" इवान ने वान्जा को ईमानदार तथा एक निष्ठावान व्यक्ति बताते हुए तारीफ भी की।

ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, पति ने की आत्महत्या

जयपुर। राजधानी जयपुर में ससुर द्वारा बहू से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। दुष्कर्म की घटना से आहत पीडिता के पति ने आत्महत्या कर ली। राजधानी के महिला थाना दक्षिण में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, पति ने की आत्महत्या
सांगानेर तहसील निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। 18 वर्षीया पीडिता ने रिपोर्ट दी है कि साल 2011 में उसकी शादी हुई थी। उम्र कम होने के कारण तीन साल बाद गौना करने की बात हुई थी। सात-आठ महीने पहले ही वह ससुराल में रहने लगी थी। आरोप है कि कुछ महीनों पहले उसके ससुर ने उसे घर पर अकेला देख बलात्कार किया। इस दौरान पीडिता का पति काम से घर लौटा था तो उसे देख आरोपी वहां से भाग गया।

पीडिता ने अपने पति को घटना की पूरी जानकारी दी। आरोप है कि अगले दिन ससुर व अन्य लोगों ने मिलकर उसके पति के साथ मारपीट की। जिससे आहत होकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीडिता ने इस्तगासे से ससुराल पक्ष पर बलात्कार, पति को आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। थाना इंचार्ज हरीश राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं।

बायतु टाँके मेँ कुद आत्महत्या कि

टाँके मेँ कुद आत्महत्या की 

बायतु
थानाअधिकारी ने बताया कि नौसर के करणीपुरा गाँव मेँ आवड़दान पुत्र मुलदान उम्र 35 वर्ष जाति चारण ने घरेलू बोल चाल के कारण खेत मेँ बने टाँके मेँ कुद कर आत्महत्या कर दी।मतृक के पिता मुलदान पुत्र हरलाल दान ने बायतु थाने मेँ मर्ग के तहत मामला दर्ज कराया। बायतु थानाअधिकारी ने मौका मुआयना करके लाश का बायतु मोर्चरी मेँ पोस्टमार्टम करवार परिजनो को सुर्पद कर दिया कया।

शिव विधानसभा अल्पसंख्यक भाजपा में शामिल हुए

अल्पसंख्यक भाजपा में शामिल हुए




बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मंगलवार को खलीफे कि बावड़ी से कांग्रेस कार्यकार्य नबीब खान ,शेरू खान ,कादर खान ,बिलाल खान ,नासिर खान सुमार खान ने सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हुए ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमो का शाशन किया ,आज भी मुस्लिम बस्तिया मुलभुत सुविधाओ से वंचित हें ,

मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा जगह जगह स्वागत

मानवेन्द्र सिंह का तूफानी दौरा जगह जगह स्वागत

शिव का विकास मेरी प्राथमिकता


बाड़मेर शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिव क्षेत्र का विकास करना ,उन्होंने कहा कि शिव क्षेत्र से वो भली भाँती परिचित हें और उनकी समस्याओ कि जानकारी हें ,मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि शिव का विकास प्राथमिकता से हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शिव क्षेत्र के विका को जानबूझ कर वोटो कि राजनीती के चलते अनदेखी कि गाई ,अब लोग जागरूक हो गए हें अपने गाँव का भला बुरा समझते हें ,इस वासर पर मुराद अली मेहर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसदंख्यक को मोहरा बनाया ,कांग्रेस राज में अल्पसंखयको पर अत्याचार हुए ,उन्होंने कहा कि गत पांच सालो ने तेईस बार दंगे हुए तो उसका कारन कांग्रेस कि गलत नीतिया ,आज अल्पसंख्यक को समझ में आ गया हे कि वो भाजपा में पूरी तरह सुरक्षित हें ,मानवेन्द्र सिंह ने आज जेन कि बेरी ,सेलाउ ,गोरडिया ,जाट बस्ती ,भिंडे का पार ,बुक्ड ,सज्जन का पार ,लाधे का पार ,चांदे का पार ,बिंदे का पार ,पादरिया ,चड़ावा बठिया ,खुडानी ,भैलो कि बस्ती सहित कई गाँवो का दौरा कर आम जन से भाजपा को जीता कर सुसाशन लाने कि बात। कही इस अवसर पर उनके साथ मुराद अली मेहर ,वकील मल्लार खान ,हलीम खान ,काजी सरादिन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता थे

शरणार्थी परिवारो को उनका पूरा अधिकार भाजपा दिलाएगी

शरणार्थी परिवारो को उनका पूरा अधिकार भाजपा दिलाएगी


बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह कि धर्म पत्नी चित्रा सिंह ने मंगलवार को बिजराड क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर भाजपा को वोट देने कि अपील कि। उन्होंने आज बिधानियो कि ढाणी शोभाला आरबी कि गफन ,भोजारिया ,छोटा भोजारिया भीलो का तला उम्मेदपुरा। रसबानी सहित कई गाँवो का दौराकर मानवेन्द्र सिंह के लिए मत और समरथग्न माँगा। उनके साथ आज पूरा लवाजमा था। उन्होंने कहा कि पाक विस्थापितो को उनके पुरे अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पाक विष्ठापितो को नागरिकता मिल गयी मगर राशन कार्ड नहीं बने। उन्हें भूमि आवंटन का काम नहीं हुआ ,कांग्रेस राज में आप लोगो का कोई कम नहीं हुआ मगर आपको विश्वास दिलाती हूँ कि भाजपा के साशन में आपको प्राथमिकता से अधिकार मिलेंगे आपके काम होंगे। उनके साथ कंचन कंवर ,शारदा चौधरी ,शैतान सिंह सोढा ,लाख सिंह महा सिंह ,रघुवीर सिंह सोढा ,रतन चौधरी ,इमाम खान ,विरधाराम ,रसूल खान ,लुने खान। अखाराम भील ,उम्मेदा मेघवाल ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे।

जाट राजपूत राजनीती का ध्रुवीकरण ऐतिहासिक। । मानवेन्द्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में खड़ीन में सभा आयोजित

जाट राजपूत राजनीती का ध्रुवीकरण ऐतिहासिक। । मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में दिग्गज जाट नेता गंगाराम चौधरी के पेट्रिक गाँव खड़ीं में विशाल सभा का आयोजन कर बाड़मेर में जाट राजपूत राजनीती के नए ध्रुवीकरण कि शुरुआत कि गई ,सभा में खड़ीं सर्किल सहित बिजराड सर्किल के जाट समाज के लोगो ने खुलकर मानवेन्द्र सिंह के समर्थन कि घोषणा कि। सभा को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी तन सिंह चौहान ने कहा कि बाड़मेर कि राजनीती को प्रेरणादायी बनाने के लिए जाट राजपूत समाज का सामंजस्य बेहद जरुरी हें ,उन्होंने कहा कि गावो और शहरो में भाइयो कि तरह रहने वाले जाट राजपूत चुनावो में एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हें उन्होंने कहा कि बाड़मेर कि तकदीर और तदबीर जाट राजपूत मिलकर अब बदलेंगे ,उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी को अपनी बेटी मान कर खुला समर्थन दिया ,अब जाट समाज मानवेन्द्र सिंह को दिल से समर्थन कर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाए
सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके राजनीती जीवन में आज अहम् पल हें जब जाट राजपूतो का राजनितिक मिलन हो रहा हें ,उन्होंने कहा रिश्ते दिल से बनते हें ,जाट राजपूतो का मिलन बाड़मेर कि राजनीती को नई दिशा देगा ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने वोटबेंक नके लिए जाट राजपूतो में दूरियों को बढ़ने का कम किया ,उन्होंने कहा कि गंगाराम जी हमारे नेता हें उनके आदर्शो पर हमें चलने कि प्रेरणा मिलती हें ,जाट समाज द्वारा खुले दिल से उन्हें समर्थन पर आभार जताया। उन्होंने जाट राजपूत ध्रुवीकरण को ार्तिहसिक पल करार दिया ,उन्होंने कहा कि उनका सौ फीसदी प्रयास डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन के लिए प्रयास जारी हें ,राजपूत समाज ने अनूठी पहल कर प्रियंका को बेटी मान समर्थन में आगे आये हें। इस अवसर पर बाल सिंह जाखड़ ने कहा कि जाट समाज पूरी तरह से मानवेन्द्र सिंह के साथ हें ,आप निश्चिन्त रहे जाट आपका साथ अब कभी नहीं छोड़ेगा


इस अवसर पर पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,,पूनम चंद चौधरी ,राम दान चौधरी के पोते वीरेंदर डऊकिया ,बोला सरपंच चिमाराम ,हरचंद साँई ,लूणाराम ,अचलाराम ,हेमाराम ,जोगाराम ,रंजीत चौधरी ,अमरी देवी सरपंच खड़ीं ,उगराराम सारण ,मेहरम सहित कई वरिष्ट लोग उपस्थित थे ,कार्यक्रम का सञ्चालन प्रमोद डऊकिया ने किया।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता पहुंचे मतदान केन्द्र: गुगरवाल


शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता पहुंचे मतदान केन्द्र: गुगरवाल


-वीरातरा में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगाें ने शिरकत कर मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया। इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।


बाड़मेरचौहटन,19 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे,यह सुनिशिचत करना होगा। सीमावर्ती एवं दूरस्थ इलाकाें के मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरकाें, विधार्थियाें के साथ जागरूक नागरिकाें को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अधिकाधिक मतदाताआें को प्रेरित करना होगा। यह बात स्वीप के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने वीरातरा में मंगलवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन आयोग स्वीप,क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी,साक्षरता प्रेरक एवं बीएलओ घर-घर तक पहुंचकर मतदाताआें को एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। गुगरवाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने लोकतंत्र उत्सव के दौरान 21 से 27 दिसंबर तक जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी ने कहा कि चौहटन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए जागरूकता रैलियाें के साथ संकल्प पत्र भरवाने समेत कर्इ गतिविधियाें का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि अधिकाधिक मतदान के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हाेंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 67 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार शत-प्रतिशत मतदान करवाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप गतिविधियाें, र्इवीएम से मतदान की प्रकि्रया की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार र्इवीएम में नोटा का प्रावधान किया है। अगर किसी मतदाता को कोर्इ उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वह नोटा पर मतदान कर सकता है। उन्हाेंने कहा कि पहली बार प्रत्येक मतदाता के घर तक मतदान पर्ची पहुंचार्इ जाएगी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान के जरिए सबको अपनी भागीदारी निभानी है। मतदान करने से कोर्इ भी मतदाता वंचित नहीं रहे, यह प्रत्येक जागरूक व्यकित का उत्तरदायित्व भी है। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कैसी भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है।



महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियाें की जिम्मेदारी है कि विशेषकर महिला मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करें। घर-घर जाकर मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हाेंने प्रवासी मतदाताआें को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन कर दस विजेताआें को सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में चौहटन तहसीलदार सुरजभान, विकास अधिकारी लादूराम विश्नोर्इ, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे, जिला साक्षरता अधिकारी पुखराज गौड, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सोलंकी, वीरातरा ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह, डूंगरचंद खींची, केसरसिंह, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।




गुब्बारे से मतदाता जागरूकता का संदेश


बाड़मेरचौहटन,19 नवंबर। अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताआें को प्रेरित करने के लिए बाड़मेर जिले के वीरातरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।

स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी ने मतदाता जागरूकता संदेश लिखे गुब्बारे उड़ाकर अधिकाधिक मतदान के लिए लोगाें को प्रेरित किया। विशाल आकार वाले इस गुब्बारे पर वोट डालना जरूरी है, चाहे कोर्इ मजबूरी है, यूथ चला बूथ, कोर्इ भी मतदान से नहीं रहे वंचित, एक दिसंबर को मतदान करना नहीं भूले सरीखे कर्इ मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश लिखे हुए थे। सैकड़ाें लोगाें की मौजूदगी गुब्बारे से मतदान जागरूकता का संदेश देना आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्हाेंने मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। वीरातरा पहुंचे श्रद्वालु भी जागरूकता संदेश वाले गुब्बारे देखकर रोमांचित हुए।

जीत को लक्ष्य बनाकर चलो : डा मृदुरेखा



जीत को लक्ष्य बनाकर चलो : डा मृदुरेखा

- वार्डो में हो रहा सघन जनसम्पर्क, मां के लिए बेटी उतरी प्रचार में

बाड़मेर।

बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी ने चुनावी प्रचार की श्रृंखला में सोमवार देर षाम षास्त्री नगर में जनसभा को सम्बोधित किया । वहीं मंगलवार की रोज चुनाव प्रचार के लिए चुनाव प्रचार रथ को रवाना करवाया। डा चौधरी की बेटी निरमयी ने इस प्रचार रथ की पुजा की तथा स्थानीय ग्रामीणों ने चुनाव चिन्ह झण्डा दिखा कर रवाना किया। सघन चुनाव प्रचार के लिए यह रथ षहर के विभिन्न वार्डो में घूम घूम कर आमजन से डा चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील करेगा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा चौधरी ने कहा कि आज हर किसी को अपने अधिकार और न्याय के लिए संघर्श करना पड़ रहा हैं,और इस संघर्श में उनका साथ देने के लिए कोर्इ आगे नहीं आता। क्योंकि जिसे हमने अपना जनप्रतिनिधि बनाया उसे जीतने के बाद जनसेवा में कोर्इ रूचि नही रह जाती। इसी कारण आमजन को अपने छोटे छोटे काम के लिए दर दर भटकना पड़ता है। माना कि बाड़मेर में पुल बन गए हैं मगर षास्त्री नगर, गांधीनगर, नेहरू नगर, रेलवे कोलोनी सहित कर्इ इलाको में जाने के लिए अण्डरब्रीज की जरूरत हैं मगर जनता की इस समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिध ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जनता इसबार स्थानीय नेता का चुनाव करे जिससे कि आमजन की समस्याओं से निजात मिल सके। इसलिए मेरी आमजन से अपील रहेगी कि आप मुझे बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजे जिससे बाड़मेर की जनता के बरसों से रूके पड़े विकास कार्य पुरे करवा सकूं। इस जनसभा को रावणाराजपूत समाज जिलायुवा अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दर्इया, कैलाष बेनिवाल, देरामाराम, पुश्पा गौड़, जब्बराराम बंजारा, गुमनाराम गोकुल गवर्इया ने भी सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान स्वामी हुकमपुरी, गोपाल गौड़, ओम प्रकाष, देरामाराम सियाग, कलाराम बेनिवाल, सोनाराम ढ़ाका, लहरा गोदारा, सहित सैकड़ों की तादात में लोग उपसिथत रहे। डा मृदुरेखा ने मंगलवार को भाड़खा, प्रागाणियों की ढ़ाणी, रड़वा, लंगेरा, हाथीतला, सनावड़ा,समेत दर्जनभर गांवों मं जनसम्पर्क किया। वहीं षहर में महावीर सर्किल पर रात्री में जनसभा को भी सम्बोधित किया।

माँ का होसला बढ़ाने बेटी प्रचार में ...

बाड़मेर

बाड़मेर विधान सभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही डाक्टर मृदुरेखा चौधरी के चुनाव प्रचार में उनका होसला बढ़ने के लिए उनकी बेटी भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाती नजर आर्इ। कोटा में अपनी पढार्इ से लम्बी छुटिया लेकर बाड़मेर आर्इ डाक्टर मृदुरेखा चौधरी कि बेटी निरामयी लोगो से वोट के लिए अपील करती नजर आ रही है। डाक्टर चौधरी के प्रचार के लिए बने प्रचार रथ के साथ मंगलवार को निरामयी ने शहर के कर्इ वार्डो में जाकर लोगो से अपनी माँ को मतदान करने की अपील की । खास तौर पर युवा मतदाताओ से खुल कर बात करने वाली निरामयी बताती है कि उनकी माँ ने समाज और लोगो के काम के लिए बीते बीस सालों में खूब मेहनत की है लेकिन इस बार पार्टी ने उनके साथ जो किया वह सही नहीं है ऐसे में उनका बतौर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा होना सही है। निरामयी ने अपने प्रचार के दोरान न केवल लोगो को अपनी माँ के लिए मतदान करने के लिए पर्चे बनते साथ ही आरी के चुनाव का झंडा भी पुरे दिन थामे रखा। निरामयी कहती है कि शहर में एक सप्ताह तक माँ के लिए प्रचार करने के बाद वह माँ के साथ गावो में जाकर प्रचार करने का भी मानश रखती है। वह कहती है कि उनकी माँ और लोग जिस तरह से मतदाताओ के बीच जाकर मेहनत कर रहे है उससे परिणाम सकारात्मक जरुर होगें।




गली-गली होगा जनसमपर्क

बाड़मेर ,शहर की गलियो में अब प्रचार चार पहियो पर हर किसी के पास हर गली मोहल्ले में गुजरता नजर आएगा। बाड़मेर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर मदर्ुरेखा चौधरी ने जनसम्पर्क के लिए तैयार किये गए प्रचार रथ को मंगलवार के दिन धार्मिक रीतिरिवाज के साथ पूजा करने के बाद प्रचार के लिए रवाना किया। डाक्टर मदर्ुरेखा चौधरी को जनसमर्थन और मतदान करने कि अपील करने वाले बेनर और होर्डिग से सजे इस रथ को विशेष तौर पर तैयार करवाया गया है। इस रथ में सभा सम्बोधन करने और प्रचार करने की सभी व्यवस्था की गर्इ है। डाक्टर चौधरी के आवास पर आयोजित हुए इस कार्यकर्म में उनके साथ सेकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

राज्य में भाजपा की लहर: डा. प्रियंका

राज्य में भाजपा की लहर: डा. प्रियंका


'राज्य में इस बार भाजपा की लहर है। युवा, बुजूर्ग व महिलाएं इस बार राजस्थान में बदलाव चाहते है। राज्य के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराजे का कार्यकाल देख रखा है। उस समय जिस ढंग से राज्य का चहुंमुखी विकास किया गया चाहे रोजगार हो या षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल। भाजपा सरकार ने एक से बढ़कर एक कार्य किए। जबकि कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों की परेषानियां बढ़ा दी है।
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को हाथीतला, सनावड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में आयोजित जन सभाओं में कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगार्इ ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के मामले में कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की है। क्षेत्र के लोगों को फायदा न पहुंचे, इसलिए रिफाइनरी का स्थल यहां से बदल दिया। डा. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो नर्इ नीति बनार्इ कि आठवीं तक किसी को भी फेल नहीं करोगे। इससे षिक्षा की गुणवत्ता घट गर्इ। बच्चों की जब नींव ही कमजोर होगी तो वह कैसे आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम के विकास के लिए राजनीति में कदम रखा है। इनके सहयोग से ही बाड़मेर का महत्वपूर्ण विकास होगा। इनके साथ जवाहरलाल नेहरू, सवार्इराम मेधवाल, टाउराम, गणेषाराम मेघवाल, वीरमाराम एडवोकेट, महावीरसिंह चूली, रणवीरसिंह भादू, सेषकरण चारण, जुगताराम प्रजापत ने संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आहवान किया।


शहर में सभा ली: भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को शहर के इंदिरा कालोनीं में सभा ली। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने सभी को साथ लेकर राजस्थान का विकास किया। जबकि कांग्रेस ने तो जिले के लिए कोर्इ भी योजना लागू नहीं की। मीठे पानी की योजना का असली श्रेय वसुंधरा सरकार को जाता है। सभा में केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा कालोनी वार्ड का किसी प्रकार से विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने महंगार्इ से लोगों के त्रस्त जीवन के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने कहा कि इस कालोनी में छत्तीस कौम के लोग रहते है। कांग्रेस सरकार को उखाड़ने फेंकने के लिए सब तैयार है। सभा को जोगेन्द्रसिंह चौहान, असरफ अली, न.पा. प्रतिपक्ष नेता सुरेष मोदी, देव पटेल, पार्षद जड़ाव कंवर आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी।

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा राजपुरोहित

सिवाना में कांग्रेस को बड़ा झटका

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा राजपुरोहित



सिवाना। आज सिणधरी में भाजपा प्रत्याशी हमीरसिंह भायल के समर्थन में आयोजित हुई वसुंधरा राजे की जनसभा में कोंग्रेस को करारा झटका लगा है। एक ओर तो कांग्रेसियों के आपसी विवाद से उबरना महंत निर्मलदास के लिए पहले से ही मुश्किल हो रहा था वही आज सभा में उमड़े विशाल जनसमुदाय ने उनकी राह और भी कठिन कर दी है। जब चारो ओर से पार्टी संकट से घिरी हुई थी। उसी समय एन वक्त पर राजपुरोहित समाज की कद्दावर नेत्री और कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ने अपने सैकड़ो समाज बंधुओ के साथ वसुंधरा राजे के हाथो भाजपा की सदस्यता लेकर महंत और कांग्रेस पार्टी को एक और करारा झटका दे दिया। यह सब उस समय हुआ जब कांग्रेस का प्रत्याशी स्वयं राजपुरोहित जाती का है। क्षेत्र के अल्पसंख्यक पहले ही कांग्रेस को समर्थन न देने की घोषणा कर चूका है। इसके अलावा कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक चौधरी समाज भी आज उस समय भाजपा का समर्थक नजर आया जब चौधरी समाज के वरिष्ठ नेता, सिवाना के प्रथम विधायक मोटाराम के पुत्र और मेली सरपंच वगताराम चौधरी भाजपा में शामिल हो गये। आज की स्थिति से भाजपा सिवाना में काफी मजबूत नजर आ रही है।

वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है आधार कार्ड



समय मिली रसीद की जानकारी देनी होगी।

केंद्र सरकार ने (eaadhaar.uidai.gov.in) ईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर कार्ड को डाउनलोड करने की व्यवस्था की है। महाराष्ट्र में राज्य सरकार कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए दो रुपए लेने की योजना बना रही है। आईटी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि शहरी लोगों को कार्ड्स को डाउनलोड और प्रिंट करने में दिक्कत नहीं आती, लेकिन ग्रामीणों को इसमें परेशानी होगी। जिला स्तर पर सुविधा केंद्र के अलावा तहसील स्तर पर सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर में भी यह सुविधा नाममात्र के शुल्क पर उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार की बहुद्देश्यीय योजना ‘आधार कार्ड’ से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा प्रथम चरण में देश के 20 जिलों में दिया जाना शुरू हो गया है और क्रमबद्ध तरीके से इस योजनों को वर्ष 2013 में पूरे देश में लागू किए जाने की जोर शोर से कवायद की जा रही है।

आम आदमी की पहचान के साथ-साथ कई कार्यों के लिए अनिवार्य होने वाले ‘आधार कार्ड’ से अभी भी कई लोग वंचित हैं। किसी के पास इन्हें प्राप्त करने की जानकारी नहीं है, तो किसी ने कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन फिर भी किन्हीं कारणों से उन्हें आधार कार्ड नहीं मिले हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप बस चुटकियों में बिना किसी झंझट में पड़े आसानी से अपना अधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

हाल ही केंद्र सरकार ने आधार की वेबसाइट से डाउनलोड किए जाने की व्यवस्था की है। इस सुविधा के जरिये ऐसे सभी लोग लाभान्वित हो सकते हैं, जिन्हें किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं मिले हैं अथवा जो अपना आधार कार्ड साथ लेकर नहीं चल सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के दौरान जो लोग इसकी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं उन्हें इसे डाउनलोड करने के लिए केवल नामांकन के समय मिली रसीद की जानकारी देनी होगी।

केंद्र सरकार ने (eaadhaar.uidai.gov.in) ईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर कार्ड को डाउनलोड करने की व्यवस्था की है। महाराष्ट्र सहित अब देशभर के कई प्रदेशों में इस कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए दो रुपए लेने की योजना बनाई जा चुकी है। आईटी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि शहरी लोगों को कार्ड्स को डाउनलोड और प्रिंट करने में दिक्कत नहीं आती, लेकिन ग्रामीणों को इसमें परेशानी होगी। जिला स्तर पर सुविधा केंद्र के अलावा तहसील स्तर पर सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर में भी यह सुविधा नाममात्र के शुल्क पर उपलब्ध होगी।