शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता पहुंचे मतदान केन्द्र: गुगरवाल
-वीरातरा में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगाें ने शिरकत कर मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया। इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
बाड़मेरचौहटन,19 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे,यह सुनिशिचत करना होगा। सीमावर्ती एवं दूरस्थ इलाकाें के मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरकाें, विधार्थियाें के साथ जागरूक नागरिकाें को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अधिकाधिक मतदाताआें को प्रेरित करना होगा। यह बात स्वीप के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने वीरातरा में मंगलवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन आयोग स्वीप,क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी,साक्षरता प्रेरक एवं बीएलओ घर-घर तक पहुंचकर मतदाताआें को एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। गुगरवाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने लोकतंत्र उत्सव के दौरान 21 से 27 दिसंबर तक जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी ने कहा कि चौहटन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए जागरूकता रैलियाें के साथ संकल्प पत्र भरवाने समेत कर्इ गतिविधियाें का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि अधिकाधिक मतदान के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हाेंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 67 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार शत-प्रतिशत मतदान करवाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप गतिविधियाें, र्इवीएम से मतदान की प्रकि्रया की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार र्इवीएम में नोटा का प्रावधान किया है। अगर किसी मतदाता को कोर्इ उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वह नोटा पर मतदान कर सकता है। उन्हाेंने कहा कि पहली बार प्रत्येक मतदाता के घर तक मतदान पर्ची पहुंचार्इ जाएगी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान के जरिए सबको अपनी भागीदारी निभानी है। मतदान करने से कोर्इ भी मतदाता वंचित नहीं रहे, यह प्रत्येक जागरूक व्यकित का उत्तरदायित्व भी है। उन्हाेंने कहा कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कैसी भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियाें की जिम्मेदारी है कि विशेषकर महिला मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित करें। घर-घर जाकर मतदाताआें को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हाेंने प्रवासी मतदाताआें को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन कर दस विजेताआें को सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में चौहटन तहसीलदार सुरजभान, विकास अधिकारी लादूराम विश्नोर्इ, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे, जिला साक्षरता अधिकारी पुखराज गौड, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सोलंकी, वीरातरा ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरसिंह, डूंगरचंद खींची, केसरसिंह, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।
गुब्बारे से मतदाता जागरूकता का संदेश
बाड़मेरचौहटन,19 नवंबर। अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताआें को प्रेरित करने के लिए बाड़मेर जिले के वीरातरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गुब्बारे उड़ाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी ने मतदाता जागरूकता संदेश लिखे गुब्बारे उड़ाकर अधिकाधिक मतदान के लिए लोगाें को प्रेरित किया। विशाल आकार वाले इस गुब्बारे पर वोट डालना जरूरी है, चाहे कोर्इ मजबूरी है, यूथ चला बूथ, कोर्इ भी मतदान से नहीं रहे वंचित, एक दिसंबर को मतदान करना नहीं भूले सरीखे कर्इ मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश लिखे हुए थे। सैकड़ाें लोगाें की मौजूदगी गुब्बारे से मतदान जागरूकता का संदेश देना आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्हाेंने मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। वीरातरा पहुंचे श्रद्वालु भी जागरूकता संदेश वाले गुब्बारे देखकर रोमांचित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें