जीत को लक्ष्य बनाकर चलो : डा मृदुरेखा
- वार्डो में हो रहा सघन जनसम्पर्क, मां के लिए बेटी उतरी प्रचार में
बाड़मेर।
बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी ने चुनावी प्रचार की श्रृंखला में सोमवार देर षाम षास्त्री नगर में जनसभा को सम्बोधित किया । वहीं मंगलवार की रोज चुनाव प्रचार के लिए चुनाव प्रचार रथ को रवाना करवाया। डा चौधरी की बेटी निरमयी ने इस प्रचार रथ की पुजा की तथा स्थानीय ग्रामीणों ने चुनाव चिन्ह झण्डा दिखा कर रवाना किया। सघन चुनाव प्रचार के लिए यह रथ षहर के विभिन्न वार्डो में घूम घूम कर आमजन से डा चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील करेगा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा चौधरी ने कहा कि आज हर किसी को अपने अधिकार और न्याय के लिए संघर्श करना पड़ रहा हैं,और इस संघर्श में उनका साथ देने के लिए कोर्इ आगे नहीं आता। क्योंकि जिसे हमने अपना जनप्रतिनिधि बनाया उसे जीतने के बाद जनसेवा में कोर्इ रूचि नही रह जाती। इसी कारण आमजन को अपने छोटे छोटे काम के लिए दर दर भटकना पड़ता है। माना कि बाड़मेर में पुल बन गए हैं मगर षास्त्री नगर, गांधीनगर, नेहरू नगर, रेलवे कोलोनी सहित कर्इ इलाको में जाने के लिए अण्डरब्रीज की जरूरत हैं मगर जनता की इस समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिध ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जनता इसबार स्थानीय नेता का चुनाव करे जिससे कि आमजन की समस्याओं से निजात मिल सके। इसलिए मेरी आमजन से अपील रहेगी कि आप मुझे बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजे जिससे बाड़मेर की जनता के बरसों से रूके पड़े विकास कार्य पुरे करवा सकूं। इस जनसभा को रावणाराजपूत समाज जिलायुवा अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दर्इया, कैलाष बेनिवाल, देरामाराम, पुश्पा गौड़, जब्बराराम बंजारा, गुमनाराम गोकुल गवर्इया ने भी सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान स्वामी हुकमपुरी, गोपाल गौड़, ओम प्रकाष, देरामाराम सियाग, कलाराम बेनिवाल, सोनाराम ढ़ाका, लहरा गोदारा, सहित सैकड़ों की तादात में लोग उपसिथत रहे। डा मृदुरेखा ने मंगलवार को भाड़खा, प्रागाणियों की ढ़ाणी, रड़वा, लंगेरा, हाथीतला, सनावड़ा,समेत दर्जनभर गांवों मं जनसम्पर्क किया। वहीं षहर में महावीर सर्किल पर रात्री में जनसभा को भी सम्बोधित किया।
माँ का होसला बढ़ाने बेटी प्रचार में ...
बाड़मेर
बाड़मेर विधान सभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही डाक्टर मृदुरेखा चौधरी के चुनाव प्रचार में उनका होसला बढ़ने के लिए उनकी बेटी भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाती नजर आर्इ। कोटा में अपनी पढार्इ से लम्बी छुटिया लेकर बाड़मेर आर्इ डाक्टर मृदुरेखा चौधरी कि बेटी निरामयी लोगो से वोट के लिए अपील करती नजर आ रही है। डाक्टर चौधरी के प्रचार के लिए बने प्रचार रथ के साथ मंगलवार को निरामयी ने शहर के कर्इ वार्डो में जाकर लोगो से अपनी माँ को मतदान करने की अपील की । खास तौर पर युवा मतदाताओ से खुल कर बात करने वाली निरामयी बताती है कि उनकी माँ ने समाज और लोगो के काम के लिए बीते बीस सालों में खूब मेहनत की है लेकिन इस बार पार्टी ने उनके साथ जो किया वह सही नहीं है ऐसे में उनका बतौर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा होना सही है। निरामयी ने अपने प्रचार के दोरान न केवल लोगो को अपनी माँ के लिए मतदान करने के लिए पर्चे बनते साथ ही आरी के चुनाव का झंडा भी पुरे दिन थामे रखा। निरामयी कहती है कि शहर में एक सप्ताह तक माँ के लिए प्रचार करने के बाद वह माँ के साथ गावो में जाकर प्रचार करने का भी मानश रखती है। वह कहती है कि उनकी माँ और लोग जिस तरह से मतदाताओ के बीच जाकर मेहनत कर रहे है उससे परिणाम सकारात्मक जरुर होगें।
गली-गली होगा जनसमपर्क
बाड़मेर ,शहर की गलियो में अब प्रचार चार पहियो पर हर किसी के पास हर गली मोहल्ले में गुजरता नजर आएगा। बाड़मेर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर मदर्ुरेखा चौधरी ने जनसम्पर्क के लिए तैयार किये गए प्रचार रथ को मंगलवार के दिन धार्मिक रीतिरिवाज के साथ पूजा करने के बाद प्रचार के लिए रवाना किया। डाक्टर मदर्ुरेखा चौधरी को जनसमर्थन और मतदान करने कि अपील करने वाले बेनर और होर्डिग से सजे इस रथ को विशेष तौर पर तैयार करवाया गया है। इस रथ में सभा सम्बोधन करने और प्रचार करने की सभी व्यवस्था की गर्इ है। डाक्टर चौधरी के आवास पर आयोजित हुए इस कार्यकर्म में उनके साथ सेकड़ो समर्थक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें