सोमवार, 11 नवंबर 2013

पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां

चंदौसी. कुछ दिन पहले पति को घर से निकाल देने के बाद चर्चा में आईं सपा विधायक लक्ष्‍मी गौतम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह खुले आम सड़क पर मारपीट करने के कारण चर्चा में हैं। रविवार को उनकी और उनके पति की सड़क पर ही भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे से गुत्‍थमगुत्‍था हो गए और झापड़-चप्‍प्‍ल से एक-दूसरे को पीटने लगे। ताजा झगड़े की वजह संपत्ति पर दावेदारी है।
पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां
लक्ष्मी गौतम अब अपनी संपत्ति पर दावेदारी जताने लगी हैं। इसी को लेकर अक्रूरजीपुरम में रविवार को विधायक और पति के बीच मारपीट व हंगामा हुआ। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर गोली चलाने के आरोप भी लगाए हैं।

पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां
लक्ष्‍मी गौतम दोपहर में आधा दर्जन से ज्यादा सर्मथकों को लेकर अक्रूर जी पुरम पहुंचीं। पहले वह यहीं पर दिलीप के साथ रहती थीं। अक्रूर जी पुरम में विधायक की पति से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां हंगामा भी हुआ। इस दौरान फायरिंग के भी आरोप लग रहे हैं।

आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं



जयपुर. संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक परम नवदीप का टिकट कटना पुलिस अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो यहां तक भी है कि पुलिस मुख्यालय के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने केंद्र में परम नवदीप की अच्छी कारसेवा की थी। जिसके कारण उनका टिकट कट गया। हालांकि कारण कुछ भी हों, मगर संगरिया में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों में नए-पुराने प्रत्याशी को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।
आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं


परम नवदीप के पति नवदीप सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं। पुलिस अधिकारी एक-दूसरे से ये भी पूछ रहे हैं कि वह वरिष्ठ अधिकारी कौन हैं जिन्होंने यह काम किया। हालांकि वे एक-दूसरे को बातों ही बातों में और इशारे से सब कुछ बता रहे हैं, मगर नाम कोई नहीं ले रहा। चर्चा है कि परम टिकट के लिए कई दिनों से दिल्ली में थीं और वरिष्ठ नेताओं से लगातार मिल रही थीं। लेकिन इस बार कार सेवा ही उस नेता के पास की गई जो उन सभी नेताओं का भी आका था जिनसे परम टिकट के लिए लगातार मिल रही थीं।




...और आईएएस की पत्नी ले आईं







मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी सोजत से प्रत्याशी




जोधपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट की कतार में खड़े एक आईएएस अपनी पत्नी के लिए टिकट लाने में सफल रहे। मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को कांग्रेस ने पाली जिले की सोजत सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आर्य ने नागौर जिले की मेड़ता सुरक्षित से भी दावा किया था। इसी तरह पीएचईडी से वीआरएस लेने वाले चीफ इंजीनियर रूपाराम मेघवाल कांग्रेस का टिकट लाने में कामयाब रहे।



नौकरानी का रेप किया और MMS बना कर दोस्‍तों में बांटा

नई दिल्ली. एक सांसद की पत्‍नी द्वारा नौकरानी पर ढाए गए जुल्‍म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और नौकरानी पर कहर बरपाने का मामला सामने आ गया है।
नौकरानी का रेप किया और MMS बना कर दोस्‍तों में बांटा
दक्षिण-पूर्वी जिला के ग्रेटर कैलाश इलाके में घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 20 वर्षीय घरेलू नौकरानी का वीडियो बनाने के बाद उसे अपने कुछ दोस्तों में भी बांट दिया।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडि़ता के भाई को उसके एक दोस्त ने उक्त अश्लील वीडियो दिखाया। पीडि़ता की शिकायत और चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी कार्तिक कुलिया (32) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता और आरोपी कार्तिक कुलिया ग्रेटर कैलाश में रहने वाले एक व्यवसायी के घर में घरेलू नौकर के रूप में काम करते हैं। करीब एक साल पहले कार्तिक ने पीडि़ता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

अश्लील वीडियो को इंटरनेट में डालने का खौफ दिखाकर आरोपी कार्तिक पिछले एक साल से पीडि़ता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। कुछ समय पहले कार्तिक ने यह अश्लील वीडियो अपने कुछ दोस्तों के बीच बांट दिया। कुछ ही समय के भीतर यह वीडियो पीडि़ता के भाई के एक दोस्त तक पहुंच गया।

नौकरी देने का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

दिल्‍ली में नौकरी देने का झांसा देकर 22 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नौकरी देने का सब्जबाग दिखाकर एक प्रापर्टी डीलर 22 वर्षीय युवती को अपने साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ लेकर गया। जहां उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह से पीडि़ता शुक्रवार देर शाम अपने घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने पश्चिम दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

पश्चिम जिला पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर बहादुरगढ़ पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।

"किन्नर" पूजा ने दिखाया दम,पड़ रही भारी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से किन्नर पूजा के चुनाव मैदान में उतर जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। यहां किन्नर पूजा को मिल रहे जनसमर्थन ने भाजपा और कांग्रेस का समीकरण ही बिगाड़ दिया है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 19 नवंबर को मतदान होगा।
टिकट वितरण के बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों में विरोध के स्वर बुलंद हैं। भाजपा से बगावत करने वालों में से कुछ ने तो निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिला करके पहले ही मोर्चा बुलंद कर दिया है, कांग्रेस में हालांकि खुलेआम विद्रोह के स्वर उतने मुखर नहीं हैं पर पार्टी में भितरघात की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं।

दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अभी तक अपने कार्यकर्तार्अो के मान मनौव्वल में ही लगे हैं, वहीं स्वाभिमान मंच भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है। इसी विरोध को भुनाने के लिए इलाके की किन्नर पूजा भी विधानसभा चुनाव में कूद गई है।

पूजा के चुनाव मैदान में आते ही यहां मुकाबला काफी दिलचस्प दिखने लगा है। किन्नरों के स्वाभिमान और अस्मिता के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही पूजा देश के कुछ हिस्सों में किन्नरों की हुई विजय से खासी उत्साहित है। उनका मानना है कि चुनाव में परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन इस चुनाव में उनकी उपस्थिति कौतूहल और उत्सुकता का सबब तो बन ही रही है। बहरहाल, आक्रोशित युवाओं का भरपूर समर्थन किन्नर पूजा को मिलता दिख रहा है।

राहुल ने कि बात आखिरकार माने हेमाराम चौधरी कल ग्यारह बजे भरेंगे नामांकन

राहुल ने कि बात आखिरकार माने हेमाराम चौधरी कल ग्यारह बजे भरेंगे नामांकन 
बाड़मेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को दिन भर कांग्रेस नेताओं की जान सांसत में रखी। नए चेहरे को टिकट देने की बात कहते हुए पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। हेमाराम को कांग्रेस की चौथी सूची में गुढ़ामलानी से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया था। बताया जाता है कि बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर हेमाराम से समझाइश की, इसके बाद वे चुनाव लड़ने को राजी हो गए। वे मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

पहले बढ़ी सियासी हलचल

इससे पहले हेमाराम ने अधिक उम्र का हवाला देते हुए कहा कि मेरी उम्र 66 साल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। सरकारी कर्मचारी भी 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं तो फिर हम भी तो नैतिकता के आधार पर सेवानिवृत्ति की बात सोचें। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि के एक दिन पहले हेमाराम के इस ऎलान से कांग्रेस राजनीति में हलचल शुरू हो गई थी। प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा में हेमाराम समेत करीब पच्चीस फीसदी उम्मीदवार 65 के पार उम्र के हैं। हेमाराम ने राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में उम्रदराज लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने की प्रवृत्ति पर सवाल जरूर खड़ा किया, लेकिन बाद में खुद ने ही यू टर्न ले लिया।

हेमाराम चौधरी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। उम्मीदवार घोषित होने के बाद हेमाराम ने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुरूदास कामत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद हरीश चौधरी को पहले ही बता चुका था कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना। हमें नए चेहरों को मौका देना चाहिए। क्या हम ही लगातार चुनाव लड़ते रहेंगे? उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैं 1980 में सेवा की जिस भावना से राजनीति में आया था वह भावना कम होती जा रही है। अब चुनाव खर्चीला हो गया है और इतना खर्चा करना मुश्किल है।

सोमवार को 31 जनों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए

सोमवार को 31 जनों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए


बाडमेर, 11 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 31 जनों ने अपने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अनितम दिन है। उन्होने बताया कि सोमवार तक 51 प्रत्याशियों ने अपने 73 नामांकन पत्र दाखिल किये।
शिव विधानसभा क्षेत्र

शिव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा की तरफ से, सवार्इसिंह ने जागो पार्टी तथा नखताराम एवं कैलाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से पुरूषोतम ने निर्दलीय, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी ने निर्दलीय, पियंका चौधरी ने भाजपा, हुकमीचन्द ने शिव सेना, रविन्द्र ने निर्दलीय, श्याम सुन्दर ने निर्दलीय, बनाराम दर्जी ने निर्दलीय, मदन मोहन ने भारतीय युवा शकित पार्टी, अजर्ुनराम ने निर्दलीय, श्रीमती मंजू देवी ने निर्दलीय तथा शंकरलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बायतु विधानसभा क्षेत्र
बायतु विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद तथा वर्तमान विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस तथा नारायण राम ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किये।
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से रामसिंह ने बसपा, श्रवणसिंह ने निर्दलीय, गोबर राम ने निर्दलीय, मुखितयार ने निर्दलीय तथा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत ने कांग्रेस एवं मंगलसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने निर्दलीय, हमीरसिंह ने भाजपा तथा हुकमाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से लाधुराम विश्नोर्इ ने भाजपा तथा गणेशाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चौहटन विधानसभा क्षेत्र
चौहटन विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल ने कांग्रेस, तरूणराय कागा ने भाजपा, रायमल ने निर्दलीय तथा खुशालचन्द ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया।

राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है.

राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है.

प्रकाश चंद विश्नोई 


दोस्तों राजनीती कि पराकाष्ठा देखे। यदि देश कि खातिर कोई शहीद होता है

तो उसके परिवार को पुरुस्कार के रूप में सरकारी सहायता दी जाती जिससे

उसका परिवार शहीद कि अनुपस्थिति में दुखी न हो और जिसे भी पुरुस्कार दिया

जाता है वो अच्छे काम के लिए दिया जाता है लेकिन राजनीती में इस बार उन

लोगो के परिवारो को टिकट दिया गया है जिन्होंने घिनोनी वारदात कि

है..जैसे बाबूलाल नागर के भाई को टिकट महिपाल मदेरणा कि पत्नी को टिकट और

मलखान विश्नोई कि माँ को टिकट ... दोस्तों ये है राजनीती कि पराकाष्ठा

अब आप सोचे ऐसे राजनितिक दल देश को क्या देंगे... आज देश की दिशाहीन तथा

भ्रष्ट राजनीति के कारण ही ये सारी विसंगतियां पैदा हो रही है। आलेख में

... जिन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं भला ऐसे लोगों से गरीबी रेखा

खिंचवाना गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक है सोचो समझो विचार

करो...अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे ज्यादा दुरूपयोग में आने वाला शब्द

है. हमको समझाया जाता है कि भारत एक लोकतंत्र है. हमारा लोकतांत्रिक

संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है. लेकिन क्या संविधान

प्रदत्त यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देश के टुकडे टुकडे करने की आज़ादी

भी देती है. ये है राजनीती।

सिवाना से भाजपा प्रत्याशी श्री हमीरसिंह भायल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब_ _ _

सिवाना से भाजपा प्रत्याशी  हमीरसिंह भायल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब_ _ _ _ _ _

बाड़मेर सिवाना से भाजपा प्रत्यासी हमीर सिंह भयल ने हज़ारो ंसमर्थको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया ,नामाकन में भरी जन सैलाब उमड़ पड़ा ,सिवाना के वर्त्तमान विधायक कान सिंह  कोटडी, प्रकाश माली , बाबूलाल परिहार, मुलसिंह भायल, असुसिंह, बाबूसिंह राजगुरु, टीकमचन्द कान्त सहित कई वक्ताओ ने किया सम्बोधित।पुरोहित समाज का भी मिला समर्थन।

त्वरित टिपणी बाड़मेर जैसलमेर में राजपूतो कि अनदेखी कांग्रेस को भारी पड़ेगी

त्वरित टिपणी बाड़मेर जैसलमेर में राजपूतो कि अनदेखी कांग्रेस को भारी पड़ेगी
जनक सिंह भाटी ने छोड़ी कांग्रेस 


बाड़मेर कांग्रेस द्वारा सरहदी जिले बाड़मेर जैसलमेर के राजपूतो कि अनदेखी अब कांग्रेस को भारी पड़ती दिख रही हें ,बाड़मेर जैसलमेर राजपूत रावणा राजपूत बाहुल्य क्षेत्र हें जहां नौ विधानसभा क्षेत्र हें जंहा सिवाना और जैसलमेर पूर्ण रूप से राजपूत बाहुल्य हें। कांग्रेस लम्बे समय से जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी के तौर पर राजपूत उम्मीदवार उतरती आई हें छह बार राजपूत उम्मीदवार जीते भी इस बार सुनीता भाटी प्रबल दावेदार थे इसके अलावा जनक सिंह भाटी ,दिनेशपाल सिंह ,उम्मैद सिंह तंवर ,अशोक सिंह तंवर भी टिकट कि दौड़ में थे। मगर गाज़ी फ़क़ीर परिवार जैसलमेर से राजपूतो को टिकट दिलाने में दिलचस्पी लेने कि बजाय सेवानिवृत अभियंता रूपाराम धनदे को टिकट दिलाने में रूचि दिखा रहे थे ,राजपूत बाहुल्य क्षेत्र में सामान्य सीट पर अनुसूचित जाती का उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस में बवाल मचा गया ,इसी बीच आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक सिंह भाटी ने अपने सेकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस छोड़ कांग्रेस को पहला झटका दे दिया ,जनक सिंह जैसलमेर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके हें 2003 में। फ़क़ीर परिवार कि चलो के आगे कांग्रेस नतमस्तक हो गई ,राजपूत उम्मीदवारो कि अनदेखी कर रूपराम को टिकट देकर भारी गलती कि जिसका खामियाजा सांसद चुनावो में भुगतना पडेगा ,साथ ही बाड़मेर जैसलमेर के पांच लाख राजपूत मतदाताओ के बेरुखी भी झेलनी पड़ेगी ,कांग्रेस के इस कदम से जैसलमेर और बाड़मेर के राजपूत कांग्रेस के खिलाफ लामबंद हो गए जिसका फायदा भाजपा को मिलाना तय हें।

जाट नेता हेमाराम का कांग्रेस को ना कांग्रेस पेशोपेश में टिकट किसको दे

जाट नेता हेमाराम का कांग्रेस को ना। मची खलबली कांग्रेस मची खलबली


कांग्रेस पेशोपेश में टिकट किसको दे

बाड़मेर राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख है लेकिन राजस्थान के कोंग्रेस के कदावर जाट नेता हेमाराम चौधरी को गुड़ामालानी से प्रत्याशी है लेकिन अचानक ही गयाब हो गए है खबरे यह है कि हेमाराम चौधरी ने चुनाव से लड़ने से इनकार कर दिया है जो कि कोंग्रेस के लिए इस विधानसभा चुनावो में बड़ा झटका होगा इससे जाट वोट बैंक कोंग्रेस से दूर हो सकती है हेमाराम चौधरी कि खबर आने के बाद कोंग्रेस में बाड़मेर से दिल्ली लेकर भूचाल आ गया है 
वीओ 1 राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार पहले ही कर दिया था जब रिफायनरी को लेकर विवाद खड़ा हुआ था तो हेमाराम चौधरी ने अपनी इस्तीफा दे दिया था उसके करीब एक माह बाद हेमाराम को मन दिया गया था उसके बाद हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था लेकिन उसके बाद यह खबरे आई कि हेमाराम बाड़मेर या बायतु से विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है लेकिन जब कोंग्रेस से कि पहली सुची आई तो बाड़मेर जिले कि सातो विधानसभा में से छ विधानसभा पर अपने उम्मीदवारो कि घोषणा कर दी गई लेकिन गुड़ामालानी को रिक्त रखा गया है उसके बाद जब हेमाराम चौधरी को मानाने के लिए उनके समर्थक आए तो भी हेमाराम ने कुछ भी साफ़ कहने से इनकार कर दिया उसके बाद तीन दिन पहले ही हेमाराम चौधरी को आल कमान ने दिल्ली में बुलाया और उन्हें मानाने कि कोशिश कि तो शनिवार को जब तीसरी लिस्ट आई तो हेमाराम चौधरी का नाम गुड़ामालानी से नाम आ गया लेकिन अब खबरे यह आ रही है कि हेमारम चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है और अपने फोन को ऑफ करके कई एकांतवास में चले गए है इस मामल में जब हमने हेमाराम के बाड़मेर निवास पर इनकी पत्नी से बात करने कि कोश्शि कि तो उनका कहना है कि हेमाराम चौधरी दिल्ली गए थे उकसे बाद वापस नहीं आए है चुनाव लड़गे या नहीं यह मुझे पता नहीं है

इस महीने की सात तारीख को ही हेमाराम को मनाने के लिए बड़ी संख्या मे गुड़ामालानी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व नेताओ ने चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया आए थे तब हेमाराम चौधर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अब नए चारे को मोका मिलना चाहिए लेकिन उसके बाद भी जो आलकमान का आदेश होगा वही मै करुगा

हेमाराम चौधरी अगर चुनाव नहीं लड़ते है तो यह कोंग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा क्योकि पहले ही भवरी प्रकरण के आरोपी महिपाल मदेरणा के चलते जाट कोंग्रेस से खफा है अब अगर हेमाराम चौधरी चुनाव नहीं लड़ते है तो कोंग्रेस एक बाद जाट वोट बैक जा सकता है लेकिन खबर यह भी आ रही है कि हेमाराम चौधरी इस समय अ

foto बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी ने परचा दाखिल किया



बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी ने परचा दाखिल किया। 





तन सिंह चौहान आये खुले समर्थन में




आगामी विधानसभा चुनाव में बाड़मेर विधानसभा से बाजपा प्रत्याशी प्रिंयका चौधरी ने आज अपना नांमाकन दाखिल करते हुए अपना दम दिखाया इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक समाज सेवी तनसिंह चौहान सहीत बड़ी संख्या मे लोगो ने शिरकत की और गांधीचौक से रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच अपना नामांकन दाखिल किया रैली मे उमड़े जनसैलाब से भाजपा की बांहे खिल गई है साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रियंका चौधरी ने कहा की बाड़मेर जो यौजनाऐं पुर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुरु की थी वही काम अब तक पुरे नही हुए है साथ रिफाईनरी बाड़मेर से जाना अपने आप बड़ा विषय है इस इन सब मुद्दो को लेकर बाड़मेर की जनता अपना मानस बना चुकी है की कांग्रेस को उखाड़ फैंकेगी वही भाजपा से बगावत कर निर्दलिय चुनाव लड़ने वाले व नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने का प्रयास किया जा रहा है और मना लिया जाएगा । साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक ने कहा की प्रदेश व देश में भाजपा की लहर चल रही है जनता विकास के नाम पर भाजपा को सत्ता में पहुंचाऐगी ।


पुर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने किया शिव नामांकन दाखि

पुर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने किया शिव नामांकन दाखिल 

-

बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनावो की सर्गर्मीया तेज हो गई है नामाकंन भरने की कल आखिरि तारीख से पहले आज जिले भर से कई प्रत्याशियो ने अपना नांमाकन दाखिल किया जिले की सबसे अधिक सुर्खियो में रहने वाली शिव विधानसभा के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी में चली खासी माथापची के बाद भजपा के दिग्गज नेता व पुर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र व पुर्व सांसद व अल्पसंख्यक समुदाय में खासी पेठ रखने वाले कर्नल मानवेन्द्र सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्हे टीकट दी गई टीकट देने के बाद आज कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने अपना नांमाकन शिव में दाखिल किया ।

नांमाकन दाखिल के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या लोगो ने शिरकत की सभा में पुर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोलने कहा कि बाड़मेर जिले का विकास बाकी हें उन्होंने कहा कि थार एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चल रही हें इसके फेरे बढ़ने के साथ नेशनल हाई वय १५ में पाकिस्तान नागरिको को छूट ,थार एक्सप्रेस का बाड़मेर में ठहराव ,शिव में पेयजल और राष्ट्री मरू उद्यान जैसे मुद्दो पर काम करने कि जरुरत हें। कई भाजपा नेता उपस्थित रहे और आम सभा को सम्बोधित किया इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने व कांग्रेसीयो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को करारा झटका दिया वही कांग्रेस के दिग्गज राजपूत नेता व जैसलमेर से पिछले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे जनक सिंह रावलोत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है । नामाकन दाखिल के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की शिव क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाना व डीएनपी के कारण लोगो को हो रही परेशानीयो को दुर करना बड़ी प्राथमिकता रहेगी ।


1001 कांग्रेस्सियो ने थामा भाजपा का दामन


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक सिंह भाटी थाम और सेवानिवृत आर ऐ एस महिपाल सिंह उज्जवल न ने भाजपा का दामन थामा

1001 कांग्रेस्सियो ने थामा भाजपा का दामन 


बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने हज़ारो समर्थको कि उपरेथिति में अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी शिव के समक्ष पेश किया। सोमवार को मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। समर्थको के लिए लगाये पांडाल छोटे पड़ गए। छतीस कॉम के मतदाता समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान शिव के सेकड़ो कांग्रेस्सियो ने भाजपा का दामन थामा। 

नामांकन के बाद आयोजित आम सभा में पूर्व विदेश ,वित् मंत्री जसवंत सिंह कि उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक सिंह भाटी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए ,जनक सिंह ने कहा कि कांग्रेस राजपूतो के तुष्टिकरण का रास्ता अपना रही हें ,बाड़मेर जैसलमेर के नौ विधानसभा सीटो में से एक पर भी राजपूत को टिकट नहीं दी वही राजपूत उम्मीदवारो कि परंपरागत जैसलमेर सीट भी अन्य को देकर राजपूतो का अपमान किया हें ,कांग्रेस कि तुष्टिकरण कि निति से आहात होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूँ। इसी तरह पूर्व जिला परिषद् सदस्य ठाकरे राम चौधरी ,टीकमाराम लेघा ,मिल खान ,सता राम हुड्डा ,एलाम खान खुदानी ,बाबू सिंह राजपुरोहित ,मौलवी इशाक ,पनाराम साहिर एक हज़ार एक लोगो ने भाजपा कि सदस्यता ग्रहण कि। इधर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी महिपाल सिंह उज्जवल ने भी आज भाजपा कि सदस्यता ग्रहण कि। आम सभा में कांग्रेस नेता भवानी सिंह राणा गुड़ा ,रावत त्रिभुवन सिंह ,कम्भीर शाह ,जुगल किशोर व्यास ,किशन सिंह जसोल ,मुराद मेहर ,हरी सिंह सोढा ,खुमान सिंह सोढा ,साहियत कई मौजिज लोग उपस्थित थे। 


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छत्तीसगढ में पहले चरण का मतदान जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की कुल 18 सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छत्तीसगढ में पहले चरण का मतदान जारी
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र की 12 तथा राजनांदगांव की एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ तथा अपरान्ह तीन बजे तक होगा। वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 143 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें से सबसे ज्यादा राजनांदगांव और जगदलपुर में 14-14 तथा सबसे कम कोंटा में चार उम्मीदवार हैं। पहले चरण में 29 लाख 33 हजार दो सौ मतदाता है। जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 53 हजार 730 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 78 हजार 659 है। वहीं 811 सर्विस वोटर हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल मतदान केंद्र 4142 हैं जिनमें से 1517 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1311 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। वहीं 2700 मतदान केंद्रों में कैमरा लगाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। राजधानी रायपुर में एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के आठ जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यहां के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, जीरमघाटी हमले में शहीद पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और इस हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका मुदलियार आमने सामने हैं।

राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अन्य दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है। अन्य राज्य की 72 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होगा।

बाड़मेर चुनावी रणक्षेत्र में चुनावी योद्धा तैयार।देखिये अपने प्रत्यासियो के बारे में

बाड़मेर चुनावी रणक्षेत्र में चुनावी योद्धा तैयार।देखिये अपने प्रत्यासियो के बारे में 

बाड़मेर। बाड़मेर-जैसलमेर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए दोनों मुख्य दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। हालांकि दोनों दलों ने सोशल इंजीनियरिंग फैक्टर पर फोकस रखने की कोशिश की है। भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग में मुस्लिम, ब्राह्मण व जैन वर्ग को जगह नहीं मिल पाईहै तो कांग्रेस में राजपूत वर्ग को निराशा हाथ लगी है। हालांकि इस सोशल इंजीनियरिंग के नतीजे क्या रहेंगे यह भविष्य के गर्भ में है,लेकिन प्रमुख दलों ने मतदाताओं को रिझाने में इस फार्मूले के माध्यम से कोई कसर नहीं रखी है।

सामाजिक समीकरण
बाड़मेर जैसलमेर की नौ सीटों के सामाजिक समीकरण पर गौर करें तो कांग्रेस ने दो मेघवाल जैसलमेर से रूपाराम और चौहटन सुरक्षित से पदमाराम, दो अल्पसंख्यक शिव में अमीन खां और पोकरण से सालेह मोहम्मद, दो जाट बायतु से कर्नल सोनाराम और गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी, एक कुम्हार पचपदरा से मदन प्रजापत, एक ब्राह्मण सिवाना से महंत निर्मलदास व एक जैन बाड़मेर से मेवाराम को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा में चार राजपूत शिव से मानवेन्द्रसिंह, सिवाना से हमीरसिंह भायल और जैसलमेर से छोटूसिंह व पोकरण से शैतानसिंह को प्रत्याशी बनाया है।दो जाट बायतु से कैलाश चौधरी व बाड़मेर से प्रियंका चौधरी, एक विश्नोई गुड़ामालानी लादूराम, एक मेघवाल चौहटन से तरूणराय कागा और एक कलबी पचपदरा से अमराराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

युवा तीन
भाजपा ने बायतु से 38 वर्षीय कैलाश, बाड़मेर से चालीस वर्षीय प्रियंका चौधरी को टिकट दिया है। इसके अलावा सभी 45 से पार है। कांग्रेस ने मदन प्रजापत को पचपदरा से दुबारा उतारा हैजो 39 वर्ष के है।

छह उम्रदराज
कांग्रेस में शिव के प्रत्याशी अमीन खां 74, कर्नल सोनाराम 68, हेमाराम चौधरी 67 वर्ष के है। भजपा में पचपदरा से अमराराम चौधरी 70 व लादूराम विश्नोई 70 व तरूणराय कागा 67 वष्ाü के है।

महिला एक ही
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को मिलाकर एक ही महिला को टिकट मिला है।बाड़मेर से प्रियंका चौधरी इकलौती महिला प्रत्याशी है।

डॉक्टर, वकील, इंजीनियर
बाड़मेर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका चौधरी (चिकित्सक) बीडीएस, बायतु कैलाश चौधरी स्नातकोत्तर, सिवाना हमीरसिंह नवमी, पचपदरा अमराराम चौधरी एलएलबी, गुड़ामालानी लादूराम विश्नोई बीई और शिव से मानवेन्द्रसिंह स्नातकोत्तर व चौहटन तरूण राय कागा स्नातक उत्तीर्ण है।

कांग्रेस बाड़मेर मेवाराम मैट्रिक, बायतु कर्नल सोनाराम चौधरी बीई, सिवाना महंत निर्मलदास नवमी, पचपदरा मदन प्रजापत, बीएपी, गुड़ामालानी हेमाराम एलएलबी, शिव अमीनखां साक्षर एवं चौहटन पदमाराम स्नातक उत्तीर्ण है।

बंगले वाले
कांग्रेस के मदन प्रजापत बालोतरा व मेवाराम जैन बाड़मेर के सरदारपुरा में बंगले है। महंत निर्मलदास आश्रम में रहते है। अमीनखां बॉर्डर के निकट देताणी गांव में साधारण ढाणी में रहते है। चौहटन के प्रत्याशी पदमाराम मेघवाल भी हेमावास फागलिया में अपनी ढाणी में रहते है। हेमाराम चौधरी का निवास बाड़मेर शहर में सामान्य मकान है।
भाजपा की बाड़मेर प्रत्याशी प्रियंका का जोधपुर में मकान है और बाड़मेर में उनके दादा का पैतृक जाटावास में सामान्य मकान है। पचपदरा के अमराराम चौधरी बालोतरा में मकान है।सिवाना के प्रत्याशी हमीरसिंह का फार्महाऊस और मकान सिवाना के निकट बना हुआ है। शिव के प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह का जोधपुर में पैतृक फार्म हाउस व जसोल में पैतृक ढाणी है। चौहटन प्रत्याशी तरूणराय कागा का चौहटन में मकान है। गुड़ामालानी के प्रत्याशी लादुराम विश्नोई का उनके गांव में मकान है।

वंशवाद
बाड़मेर से प्रियंका चौधरी के दादा गंगाराम चौधरी और परदादा रामदान विधायक रहे है। इसी तरह शिव से प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के पिता जसवंतसिंह भाजपा के कद्दावर नेता है। हालांकि मानवेन्द्र पूर्व में सांसद रह चुके है।

नए चेहरे
सिवाना से भाजपा के हमीरसिंह भायल, कांग्रेस के महंत निर्मलदास, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी पहली बार चुनाव लड़ रही है। शिव से मानवेन्द्र का विधानसभा का पहला चुनाव है।
दल बदलू

पचपदरा से अमराराम चौधरी 1980, 85 और 90 में कांग्रेस इ से चुनाव लड़े 1993 में निर्दलीय थे। इसके बाद भाजपा में शामिल हुए और तीन चुनाव लड़े। कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत 2003 में बसपा से चुनाव लड़े और 2008 में कांग्रेस में आए।

पहनावा पारंपरिक
शिव से अमीन खां पारंपरिक मुस्लिम पहनावा, मानवेन्द्रसिंह पारंपरिक तेवटा साफा पहनते है। महन्त निर्मलदास सफेद वस्त्र और भगवी पगड़ी पहनते है।

बंदूक वाले भी
सिवाना से हमीरसिंह व महंत निर्मलदास, पचपदरा से मदन प्रजापत के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है।

सेना से
भाजपा से कर्नल मानवेन्द्रसिंह और बायतु से कर्नल सोनाराम चौधरी भारतीय सेना से है।

महंत
पहली बार जिले में महंत निर्मलदास को कांग्रेस ने टिकट दिया हैजो कबीर आश्रम के महंत है।

मंत्री रहे है
हेमाराम चौधरी दो बार मंत्री व राज्य के नेता प्रतिपक्ष भी रहे है। अमराराम चौधरी एक व अमीनखां एक बार राज्यमंत्री रहे है।

ये फिर होंगे आमने-सामने
गुड़ामालानी से भाजपा के लादूराम विश्नोईव कांग्रेस के हेमाराम चौधरी तीसरी बार आमने सामने है।दो बार हेमाराम जीते है। पचपदरा से अमराराम चौधरी व मदन प्रजापत दुबारा आमने सामने है। चौहटन से तरूणराय कागा व पदमाराम, बायतु से कैलाश चौधरी व कर्नल सोनाराम चौधरी दुबारा आमने सामने है।

सांसद से विधानसभा चुनाव तक
शिव के भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र पूर्व में 2004 से 2009 में सांसद रह चुके है। इससे पूर्व ऎसा उदाहरण वृद्धिचंद जैन और कर्नल सोनाराम चौधरी का रहा है। दोनों ही जीते है।

किसका कौनसा चुनाव
बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम का यह दूसरा चुनाव है। पहली बार 2008 में जीते थे।
प्रियंका चौधरी का यह पहला चुनाव है।
शिव से अमीन खां का यह सातवां चुनाव है, चार बार जीते है।
मानवेन्द्रसिंह का पहला चुनाव है।
बायतु से कर्नल सोनाराम का दूसरा चुनाव है, पहला जीते है।
कैलाश चौधरी का दूसरा चुनाव है,पहला हारे थे।
गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी का छठा चुनाव है। एक बार बाड़मेर से हारे है, पांच बार गुड़ामालानी से जीते है।
लादूराम विश्नोईयह तीसरा चुनाव है, पहले दो बार हारे है।
चौहटन से पदमाराम का दूसरा चुनाव है, पहली बार जीते है।
तरूणराय कागा का यह तीसरा चुनाव है, दो बार हारे है।
पचदपरा से अमराराम चौधरी का यह सातवां चुनाव है, चार बार जीते है।
मदन प्रजापत का यह तीसरा चुनाव है, एक बार बसपा से हारे, दूसरी बार जीते।
सिवाना के दोनों ही प्रत्याशियों हमीरसिंह और निर्मलदास का यह पहला चुनाव है।