सोमवार, 11 नवंबर 2013

आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं



जयपुर. संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक परम नवदीप का टिकट कटना पुलिस अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो यहां तक भी है कि पुलिस मुख्यालय के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने केंद्र में परम नवदीप की अच्छी कारसेवा की थी। जिसके कारण उनका टिकट कट गया। हालांकि कारण कुछ भी हों, मगर संगरिया में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों में नए-पुराने प्रत्याशी को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।
आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं


परम नवदीप के पति नवदीप सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं। पुलिस अधिकारी एक-दूसरे से ये भी पूछ रहे हैं कि वह वरिष्ठ अधिकारी कौन हैं जिन्होंने यह काम किया। हालांकि वे एक-दूसरे को बातों ही बातों में और इशारे से सब कुछ बता रहे हैं, मगर नाम कोई नहीं ले रहा। चर्चा है कि परम टिकट के लिए कई दिनों से दिल्ली में थीं और वरिष्ठ नेताओं से लगातार मिल रही थीं। लेकिन इस बार कार सेवा ही उस नेता के पास की गई जो उन सभी नेताओं का भी आका था जिनसे परम टिकट के लिए लगातार मिल रही थीं।




...और आईएएस की पत्नी ले आईं







मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी सोजत से प्रत्याशी




जोधपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट की कतार में खड़े एक आईएएस अपनी पत्नी के लिए टिकट लाने में सफल रहे। मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को कांग्रेस ने पाली जिले की सोजत सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आर्य ने नागौर जिले की मेड़ता सुरक्षित से भी दावा किया था। इसी तरह पीएचईडी से वीआरएस लेने वाले चीफ इंजीनियर रूपाराम मेघवाल कांग्रेस का टिकट लाने में कामयाब रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें