मंगलवार, 12 नवंबर 2013

मां से प्रेम विवाह और बेटी से बलात्कार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में रिश्तों की मर्यादा को तारतार करते हुए एक नशेड़ी बाप ने अपनी ही बेटी की इज्जत लूट ली। घटना शहर के मानसरोवर थाना क्षेत्र की है और आरोपी शख्स पीडिता का सौतेला पिता है।
इस घिनौनी करतूत के बाद नशेड़ी पिता ने अपनी पुत्री को दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। रोती-बिलखती बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और एसीपी मानसरोवर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसीपी मानसरोवर सरिता शत्रुघ्न ने बताया कि पितांबर नगर निवासी 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसके सौतले पिता द्वारा बलात्कार करने का आरोप है। पीडिता की मां ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर को उसकी मां किसी कार्य से बाहर गई हुई थी और छोटी बहन का ध्यान रखने के लिए वह घर पर अकेली थी। इस दौरान उसका पिता शराब के नशे में आया और उसके साथ ज्यादती की।

बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पिता ने उसे किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी। एसीपी ने बताया कि आज पीडिता का मेडिकल करवाया जाएगा।

मां ने किया था प्रेम विवाह

पुलिस ने बताया कि पीडिता की मां ने आरोपी से दूसरी शादी की थी। पहले पति को छोड़ने के बाद उसने आरोपी से प्रेम विवाह किया था। आरोपी से उसके तीन बच्चे हैं। पूरा परिवार एक साथ रहता है।

आरोपी मिस्त्री का कार्य करता है और अक्सर शराब के नशे में रहता था। कई बाद घर पर झगड़ा भी हो चुका है। लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बना डालेगा।

घटना का पता चलने के बाद पीडिता की मां ने पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी। एसीपी मानसरोवर ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैै।

एयरफोर्स अफसर की वाइफ से 10 माह गैंगरेप

ग्वालियर। एयरफोर्स में अफसर पति तो असम में तैनात था, उधर, हवस के भूखे भेडिए उसकी पत्नी के जिस्म को बीते 10 माह से नोच रहे थे। बच्चों के अपहरण और उनको जान से मारने की धमकी के आगे वह बेबस थी। पति सोमवार को जब असम से लौटा तो उसने उसे सब कुछ बता दिया। बाद में पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को रिपोर्ट दी।
पुलिस के अनुसार शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों में से एक शार्प शूटर समीर जाट और इनामी बदमाश चीकू रूस्तम का भी नजदीकी है। पुलिस के मुताबिक वायुसेना के वारंट अधिकारी की पत्नी को गिरगांव के दिलीप गुर्जर ने उनके दो बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या करने की धमकी देकर अपने शिकंजे में कर रखा था।

महिला से दिलीप का संपर्क गिरगांव में दूध लाने पर हुआ। वारंट अधिकारी आसाम में पदस्थ है, दिलीप ने उसके परिवार का मददगार बनकर दोस्ती की। फिर उसे हवस का शिकार बनाया। टीआई महाराजपुरा बीआर द्विवेदी के मुताबिक दुष्कर्म में दिलीप के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल रहा।

आरोपी की कई सफेदपोश रसूखदारों से दोस्ती

महिला से दुष्कर्म में फंसा दिलीप गुर्जर कुछ समय पहले पड़ाव में भी युवती से छेडखानी में पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिलीप दुस्साहसी है। महाराजपुरा में खदान पर कार्रवाई करने गई माइनिंग टीम पर हमला कर चुका है। शातिर बदमाशों के अलावा उसकी दोस्ती कई सफेदपोश रसूखदारों से भी है।

लेडी ऑफिसर 23 हजार के साथ गिरफ्तार

जयपुर। आरएएस अधिकारी आभा जैन को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। एसीबी टीम बीती रात से ही जैन के आवास पर कार्रवाई शुरू की और मंगलवार दोपहर तक वहीं डेरा डाले रखा।
जानकारी के अनुसार एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह को आरएएस अधिकारी के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले की तस्दीक कराके बजरंग सिंह ने बीती रात को कार्रवाई को अंजाम दिया और करीब 23 हजार रूपए आरएएस अधिकारी के पास से बरामद किए।


एसीबी ने बताया कि ललित कुमार शर्मा ने शिकायत दी थी। शर्मा के अनुसार वह आरटीओ कार्यालय में ठेके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर्स उपलब्ध करवाता था। उसका आरोप था कि आभा जैन ने आरटीओ रहते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के वेतन का भुगतान नहीं होने दिया। आरोप है कि वह भुगतान के आधे रूपए रखना चाहती थी। साथ ही पिछले दिनों नॉर्थ आरटीओ में टेंडर होने के बावजूद वर्क ऑर्डर नहीं दिया था। बीती रात अति. पुलिस अधीक्षक मय जाप्ते आभा जैन के बजाज नगर स्थित आवास पर पहुंचे और मौके से करीब 23 हजार रूपए रिश्वत के भी जब्त कर लिए हैं। मामले में एसीबी ने आरएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

करोड़ों की संपत्ति

एसीबी के डीआईजी गोविंद नारायण पुरोहित के अनुसार आरएएस अधिकारी आभा जैन के ठिकानों में तलाशी जारी है। तलाशी के दौरान एसीबी की टीम ने 45 हजार रूपए नकद और करोंड़ों रूपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरोपी अधिकारी के घर से शहर की पॉश कॉलोनी में चार प्लॉट और एक घर के दस्तावेज मिले हैं। अब एसीबी आरोपी के बैंक लॉकर खंगालेगी। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी आरएएस अधिकारी का पति भी बैंक में अफसर हैं।

चैंबर में ही यौन शोषण करते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज! महिला वकील ने बताई आपबीती, बनी जांच कमेटी

नई दिल्‍ली/कोलकाता. महिला वकील स्‍टेला जेम्‍स की ओर से जज पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बादसुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में तीन जज रखे गए हैं, जो आरोपों की जांच करेंगे।

'जर्नल ऑफ इंडियन लॉ' में स्‍टेला जेम्‍स की ओर से लिखे गए एक ब्‍लॉग में सुप्रीम कोर्ट के कई जजों पर लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। इसमें ब्‍लॉगर ने खुद को एक जज के हाथों यौन शोषण का शिकारबताया है और संक्षेप में अपनी आपबीती बयां की है। साथ ही, यह भी दावा किया है कि उस जज ने तीन अन्‍य लड़कियों का यौन शोषण किया। उनका यह भी दावा है कि वह चार और लड़कियों को जानती हैं जिनका अलग-अलग जजों ने अपने चैंबर में ही यौन शोषण किया।

स्‍टेला ने लिखा है कि उनके दादा की उम्र के जज ने उस समय दिल्‍ली में होटल के कमरे में उनका यौन शोषण कियाजब दिल्‍ली सहित पूरे देश में 'दामिनी' के गैंगरेप के बाद बलात्‍कारियों के खिलाफ आक्रोश चरम पर था। 6 नवंबर को लिखे इस ब्‍लॉग में लेखक ने बताया है कि जिस जज ने उनका यौन शोषण किया, वह हाल ही में रिटायर हुए हैं।
इंटर्नशिप करने आई थी दिल्‍ली

कोलकाता के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्‍यूरी‍डिकल साइंसेज से ग्रेजुएट महिला वकील ने बताया कि जिस जज ने उसका यौनशोषण किया वह उसके दादाजी की उम्र के थे। उस वक्‍त वह इंटर्नशिप करने लिए दिल्‍ली आई थी। हालांकि, वह इस मामले में कानूनी जंग तो नहीं लड़ना चाहती है, लेकिन इस मामले को उसने दुनिया के सामने इसलिए रखा, ताकि अन्‍य लड़कियों के साथ ऐसा न हो। महिला का कहना है कि यौन शोषण के बाद उसने इतने दिनों तक चुप्‍पी साधे रखी, क्‍योंकि वह जज की ऊंची पोजीशन से डर गई थी।

महिला का यह भी कहना है कि उसके दिल में जज से बदला लेने जैसी कोई भावना नहीं है, लेकिन उस घटना को आज तक नहीं भूल पाई है।

लाधुराम विश्नोई के नमोलेखन मेँ दिखा 36 काँम जातियो का तेवर

लाधुराम विश्नोई के नमोलेखन मेँ दिखा 36 काँम जातियो का तेवर
भाजपा प्रत्याक्षी श्री लादुराम विश्नोई ने हजारो समर्थको के साथ उप
निर्वाचन अधिकारी के सुमुख पर्चा दाखिल किया स्थानीय रावणा राजपूत समाज
के भवन पर सुबह से ही भीङ एकत्रित होने लगी। जुलूस के रुप मेँ विश्नोई 36
काँम के साथ मुख्य बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर
नामांकन दाखिल किया। सभा में सभोधित करते हुऐ कहा कि में हार से डरने
वाला इंसान नहीं हार जीत तो राजनीती का खेल है. ये एक आप कि सोच है कि
में हार के बावजूद आप आप के सामने आ रहा हु. कुछ तो आप को महसूस का अंदाज
होना चाहिए कि में क्या आना चाहता हु मेरा राजनीती आना गॉंव गॉंव और ढ़ाणी
ढ़ाणी में जागरूक्ता और विकास कि क्रांति लाना चाहता।आप कि समस्याओं और
मांग का समाधान करू....धरती का कर्ज चुकाना है। हाथ का राज हटाना है ।
धोरा धरती की गोद में ,, अब कमल आप को खिलाना है। गुड़ामालानी विधानसभा
की समस्त जनता से आह्वान करना चाहता हुँ.

मंच अनेकों विशिष्ट जनों से सुसोभित था इस मौके पर भाजपा के उपाध्य्क्ष
नंदा डगला ने कहा कि देश कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान है। इस बार
भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाए ताकि विकास कार्य करवाए जा
सके, किसानो भाईयो को 8 घटे घरेलू 24 घटे बिजली नर्मदा नहर का पानी
किसाने खेतो तक पहुचेँ समुचित सिचाई का सही मूल्य तथा फसल बीमा सभी युवा
को कार्य एवम रोजगार दिलायेगे कहा कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा को विजयी
बनाए। इस मौके पर राणा कुलदीपसिँह, मंडल महामंत्री पुरुषोत्तम जैन, भाजपा
युवा नेता सांवलारा म पटेल, सुखदेव लामरोङ,राजेश कङवासरा, तेजसिंह लूणवा,
अशोक सिँह,रघुवीर अग्रवाल, गोविन्द तेतरवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

तीन घंटे के भीतर भूकंप के चार झटकों से दहली दिल्ली



नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास का इलाका सोमवार देर रात भूकंप के झटकों से दहशत में घिरा रहा। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक नहीं बल्कि चार-चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जब लोग गहरी नींद में पहुंचे ही थे कि दिल्ली की धरती के कांपने का सिलसिला शुरू हुआ। एक बार जब ये सिलसिला शुरू हुआ तो तीन घंटे के भीतर चार बार धरती हिल गई। भारतीय मौसम विभाग ने भूकंप के इन झटकों को पुष्टि की है।


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का पहला झटका रात 12 बजकर 41 मिनट पर आया। भूकंप के पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 आंकी गई। अभी लोग इस झटके की दहशत से उबरे भी नहीं थे कि भूकंप का दूसरा झटका फिर महसूस किया गया। दूसरा झटका देर रात एक बजकर 40 मिनट पर लगा। दूसरे झटके की तीव्रता पहले से भी कुछ ज्यादा आंकी गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता 3.3 आंकी गई।



दूसरे झटके के बाद तो दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से में लोगों की नींद गायब हो चुकी थी। इसके बाद तो लोगों ने फोन के जरिए एक-दूसरे का हालचाल जानना शुरू कर दिया। लेकिन दिल्ली और एनसीआर में सोमवार की रात भूकंप की रात बनकर ही आई थी। दो झटकों के बाद फिर देश की राजधानी के आसपास के इलाके ने दो और झटके महसूस किए। तीसरा झटका रात एक बजकर 55 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 आंकी गई, तो चौथा झटका रात 3 बजकर 41 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर चौथे झटके की तीव्रता 2.8 थी।



भूकंप के झटकों से दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैल गई। किसी बड़े खतरे के अंदेशे से घबराकर एहतियातन लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि अब तक किसी जान माल का नुकसान नहीं बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र दिल्ली था। दिल्ली में भूकंप कई बार आए लेकिन केंद्र पहली बार पड़ा है जिसकी वजह से हल्के भूकंप में भी लोगों ने तगड़े झटके महसूस किए। दिल्ली सेसमिक जोन 4 में आता है जिसे हाई डेमेज रिस्क जोन माना जाता है।



भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा गुड़गांव, चंदीगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, बागपत और मुरादनगर में भी महसूस किए गए. दिल्ली में तेज झटके जबकी पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास बागियों से भरा पडा



जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास बागियों से भरा पडा है। तकरीबन हर चुनाव में पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत की परंपरा रही है। देश आजाद होने के बाद कुछ वर्षो तक यहां की राजनीति पर राज परिवार का भी अच्छा असर रहा ,लेकिन समय के साथ जिले की राजनीति में राज परिवार की दखल कम होता चला गया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार हुकुम सिहं पहली बार 1957 और दूसरी बार 1962 में विधानसभा चुनाव जीते थे। दो चुनाव को छोडकर पचास साल से राज परिवार के प्रत्याशी को फिर से जीतने का मौका नहीं मिला। इसका कारण यह बताया जाता है कि राजनीतिक पार्टियों ने जनता की पसंद के उम्मीदवार खडे नहीं किए। चुनाव से

पहले बागी प्रत्याशियों के लिए जैसलमेर चर्चित रहा है।

जैसलमेर में वर्ष 1985 से बागी प्रत्याशी का चलन शुरू हुआ ,जब कांग्रेस ने भोपाल सिहं को उम्मीदवार बनाया था। मतदाताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी मुल्तानाराम

बारूपाल को जितवा दिया। वर्ष 1990 में जनसंघ के नेताओं ने भाजपा और जनता दल के तालमेल का विरोध किया और उनके संयुक्त प्रत्याशी डां जितेन्द्र सिहं के खिलाफ जगत सिहं को खडाकर दिया। इस चुनाव में कांग्रेस ने गोवर्धन कल्ला को प्रत्याशी बनाया था ,जो इस बहुकोणीय मुकाबले में मामूली अंतर से चुनाव जीत गए। इसके अगले चुनाव में भी डां जितेन्द्र सिंह चुनाव नहीं जीत सकें।

डां सिहं भाजपा-जनता दल छोडकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया ,लेकिन उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ मुस्लिम नेता फतेह मोहम्मद भी चुनाव में खडे हो गए और नतीजा यह हुआ कि भाजपा प्रत्याशी गुलाबसिहं रावलोत भारी बहुमत से चुनाव जीत गए। वर्ष 1998 में जैसलमेर की राजनीति ने करवट ली। भाजपा ने डां जितेन्द्र सिहं को उम्मीदवार बनाया जिसका स्थानीय नेता संागसिहं भाटी ने विरोध किया। उनकी बगावत के कारण डां सिहं तीसरे नंबर पर पहुंच गए और कांग्रेस के गोवर्धन कल्ला ने जैसलमेर सीट जीत ली।

वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवर्धन कल्ला को टिकट देने से इंकार कर दिया और जनक सिहं को उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस के फैसले का स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ और मेघवाल समाज के नेता डां रामजीराम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आ गए। डां रामजीराम के चुनाव मैदान में आने से कांग्रेस की संभावनाओं को खत्म कर दिया ओर भाजपा के सांगसिहं भाटी चुनाव जीत गए। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में स्थानीय स्तर पर असंतोष था। कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से गोवर्धन कल्ला नाराज थे और भाजपा का टिकट नही मिलने से किशनसिहं भाटी नाराज थे। दोनों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडा और दोनों ही पराजित हुए ,लेकिन इससे भाजपा के छोटूसिहं भाटी को जीतने का मौका मिल गया।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रतियाशी सुनीता भाटी को पार्टी की गुटबंदी के कारण चुनाव हारना पडा था और गोवर्धन कल्ला बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। इस विधानसभा चुनाव में जैसलमेर जिले के दोनों विधानसभा जैसलमेर व पोकरण से कांग्रेस व भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं पर जैसलमेर विधानसभा से बागियों की परम्परा कायम रखते हुए भाजपा के पूर्व विधायक सांगसिहं ने टिकट ना मिलने पर बगावती तेवर अपनाते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

 

सोमवार, 11 नवंबर 2013

पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां

चंदौसी. कुछ दिन पहले पति को घर से निकाल देने के बाद चर्चा में आईं सपा विधायक लक्ष्‍मी गौतम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह खुले आम सड़क पर मारपीट करने के कारण चर्चा में हैं। रविवार को उनकी और उनके पति की सड़क पर ही भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे से गुत्‍थमगुत्‍था हो गए और झापड़-चप्‍प्‍ल से एक-दूसरे को पीटने लगे। ताजा झगड़े की वजह संपत्ति पर दावेदारी है।
पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां
लक्ष्मी गौतम अब अपनी संपत्ति पर दावेदारी जताने लगी हैं। इसी को लेकर अक्रूरजीपुरम में रविवार को विधायक और पति के बीच मारपीट व हंगामा हुआ। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर गोली चलाने के आरोप भी लगाए हैं।

पति से सड़क पर ही भिड़ गईं विधायक लक्ष्‍मी: चले चप्‍पल, घूंसे और गोलियां
लक्ष्‍मी गौतम दोपहर में आधा दर्जन से ज्यादा सर्मथकों को लेकर अक्रूर जी पुरम पहुंचीं। पहले वह यहीं पर दिलीप के साथ रहती थीं। अक्रूर जी पुरम में विधायक की पति से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां हंगामा भी हुआ। इस दौरान फायरिंग के भी आरोप लग रहे हैं।

आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं



जयपुर. संगरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक परम नवदीप का टिकट कटना पुलिस अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो यहां तक भी है कि पुलिस मुख्यालय के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने केंद्र में परम नवदीप की अच्छी कारसेवा की थी। जिसके कारण उनका टिकट कट गया। हालांकि कारण कुछ भी हों, मगर संगरिया में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों में नए-पुराने प्रत्याशी को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।
आईपीएस की पत्नी का टिकट कटा, ...और आईएएस की पत्नी ले आईं


परम नवदीप के पति नवदीप सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं। पुलिस अधिकारी एक-दूसरे से ये भी पूछ रहे हैं कि वह वरिष्ठ अधिकारी कौन हैं जिन्होंने यह काम किया। हालांकि वे एक-दूसरे को बातों ही बातों में और इशारे से सब कुछ बता रहे हैं, मगर नाम कोई नहीं ले रहा। चर्चा है कि परम टिकट के लिए कई दिनों से दिल्ली में थीं और वरिष्ठ नेताओं से लगातार मिल रही थीं। लेकिन इस बार कार सेवा ही उस नेता के पास की गई जो उन सभी नेताओं का भी आका था जिनसे परम टिकट के लिए लगातार मिल रही थीं।




...और आईएएस की पत्नी ले आईं







मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी सोजत से प्रत्याशी




जोधपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट की कतार में खड़े एक आईएएस अपनी पत्नी के लिए टिकट लाने में सफल रहे। मुख्यमंत्री के सचिव निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को कांग्रेस ने पाली जिले की सोजत सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आर्य ने नागौर जिले की मेड़ता सुरक्षित से भी दावा किया था। इसी तरह पीएचईडी से वीआरएस लेने वाले चीफ इंजीनियर रूपाराम मेघवाल कांग्रेस का टिकट लाने में कामयाब रहे।



नौकरानी का रेप किया और MMS बना कर दोस्‍तों में बांटा

नई दिल्ली. एक सांसद की पत्‍नी द्वारा नौकरानी पर ढाए गए जुल्‍म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और नौकरानी पर कहर बरपाने का मामला सामने आ गया है।
नौकरानी का रेप किया और MMS बना कर दोस्‍तों में बांटा
दक्षिण-पूर्वी जिला के ग्रेटर कैलाश इलाके में घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने 20 वर्षीय घरेलू नौकरानी का वीडियो बनाने के बाद उसे अपने कुछ दोस्तों में भी बांट दिया।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडि़ता के भाई को उसके एक दोस्त ने उक्त अश्लील वीडियो दिखाया। पीडि़ता की शिकायत और चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी कार्तिक कुलिया (32) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता और आरोपी कार्तिक कुलिया ग्रेटर कैलाश में रहने वाले एक व्यवसायी के घर में घरेलू नौकर के रूप में काम करते हैं। करीब एक साल पहले कार्तिक ने पीडि़ता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

अश्लील वीडियो को इंटरनेट में डालने का खौफ दिखाकर आरोपी कार्तिक पिछले एक साल से पीडि़ता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। कुछ समय पहले कार्तिक ने यह अश्लील वीडियो अपने कुछ दोस्तों के बीच बांट दिया। कुछ ही समय के भीतर यह वीडियो पीडि़ता के भाई के एक दोस्त तक पहुंच गया।

नौकरी देने का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

दिल्‍ली में नौकरी देने का झांसा देकर 22 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नौकरी देने का सब्जबाग दिखाकर एक प्रापर्टी डीलर 22 वर्षीय युवती को अपने साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ लेकर गया। जहां उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह से पीडि़ता शुक्रवार देर शाम अपने घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने पश्चिम दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

पश्चिम जिला पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर बहादुरगढ़ पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।

"किन्नर" पूजा ने दिखाया दम,पड़ रही भारी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से किन्नर पूजा के चुनाव मैदान में उतर जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। यहां किन्नर पूजा को मिल रहे जनसमर्थन ने भाजपा और कांग्रेस का समीकरण ही बिगाड़ दिया है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 19 नवंबर को मतदान होगा।
टिकट वितरण के बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों में विरोध के स्वर बुलंद हैं। भाजपा से बगावत करने वालों में से कुछ ने तो निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिला करके पहले ही मोर्चा बुलंद कर दिया है, कांग्रेस में हालांकि खुलेआम विद्रोह के स्वर उतने मुखर नहीं हैं पर पार्टी में भितरघात की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं।

दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अभी तक अपने कार्यकर्तार्अो के मान मनौव्वल में ही लगे हैं, वहीं स्वाभिमान मंच भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है। इसी विरोध को भुनाने के लिए इलाके की किन्नर पूजा भी विधानसभा चुनाव में कूद गई है।

पूजा के चुनाव मैदान में आते ही यहां मुकाबला काफी दिलचस्प दिखने लगा है। किन्नरों के स्वाभिमान और अस्मिता के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही पूजा देश के कुछ हिस्सों में किन्नरों की हुई विजय से खासी उत्साहित है। उनका मानना है कि चुनाव में परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन इस चुनाव में उनकी उपस्थिति कौतूहल और उत्सुकता का सबब तो बन ही रही है। बहरहाल, आक्रोशित युवाओं का भरपूर समर्थन किन्नर पूजा को मिलता दिख रहा है।

राहुल ने कि बात आखिरकार माने हेमाराम चौधरी कल ग्यारह बजे भरेंगे नामांकन

राहुल ने कि बात आखिरकार माने हेमाराम चौधरी कल ग्यारह बजे भरेंगे नामांकन 
बाड़मेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को दिन भर कांग्रेस नेताओं की जान सांसत में रखी। नए चेहरे को टिकट देने की बात कहते हुए पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। हेमाराम को कांग्रेस की चौथी सूची में गुढ़ामलानी से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया था। बताया जाता है कि बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर हेमाराम से समझाइश की, इसके बाद वे चुनाव लड़ने को राजी हो गए। वे मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

पहले बढ़ी सियासी हलचल

इससे पहले हेमाराम ने अधिक उम्र का हवाला देते हुए कहा कि मेरी उम्र 66 साल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। सरकारी कर्मचारी भी 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं तो फिर हम भी तो नैतिकता के आधार पर सेवानिवृत्ति की बात सोचें। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि के एक दिन पहले हेमाराम के इस ऎलान से कांग्रेस राजनीति में हलचल शुरू हो गई थी। प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा में हेमाराम समेत करीब पच्चीस फीसदी उम्मीदवार 65 के पार उम्र के हैं। हेमाराम ने राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में उम्रदराज लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने की प्रवृत्ति पर सवाल जरूर खड़ा किया, लेकिन बाद में खुद ने ही यू टर्न ले लिया।

हेमाराम चौधरी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। उम्मीदवार घोषित होने के बाद हेमाराम ने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुरूदास कामत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद हरीश चौधरी को पहले ही बता चुका था कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना। हमें नए चेहरों को मौका देना चाहिए। क्या हम ही लगातार चुनाव लड़ते रहेंगे? उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैं 1980 में सेवा की जिस भावना से राजनीति में आया था वह भावना कम होती जा रही है। अब चुनाव खर्चीला हो गया है और इतना खर्चा करना मुश्किल है।

सोमवार को 31 जनों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए

सोमवार को 31 जनों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए


बाडमेर, 11 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 31 जनों ने अपने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अनितम दिन है। उन्होने बताया कि सोमवार तक 51 प्रत्याशियों ने अपने 73 नामांकन पत्र दाखिल किये।
शिव विधानसभा क्षेत्र

शिव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा की तरफ से, सवार्इसिंह ने जागो पार्टी तथा नखताराम एवं कैलाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से पुरूषोतम ने निर्दलीय, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी ने निर्दलीय, पियंका चौधरी ने भाजपा, हुकमीचन्द ने शिव सेना, रविन्द्र ने निर्दलीय, श्याम सुन्दर ने निर्दलीय, बनाराम दर्जी ने निर्दलीय, मदन मोहन ने भारतीय युवा शकित पार्टी, अजर्ुनराम ने निर्दलीय, श्रीमती मंजू देवी ने निर्दलीय तथा शंकरलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बायतु विधानसभा क्षेत्र
बायतु विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद तथा वर्तमान विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस तथा नारायण राम ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किये।
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से रामसिंह ने बसपा, श्रवणसिंह ने निर्दलीय, गोबर राम ने निर्दलीय, मुखितयार ने निर्दलीय तथा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत ने कांग्रेस एवं मंगलसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने निर्दलीय, हमीरसिंह ने भाजपा तथा हुकमाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से लाधुराम विश्नोर्इ ने भाजपा तथा गणेशाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चौहटन विधानसभा क्षेत्र
चौहटन विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल ने कांग्रेस, तरूणराय कागा ने भाजपा, रायमल ने निर्दलीय तथा खुशालचन्द ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया।

राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है.

राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है.

प्रकाश चंद विश्नोई 


दोस्तों राजनीती कि पराकाष्ठा देखे। यदि देश कि खातिर कोई शहीद होता है

तो उसके परिवार को पुरुस्कार के रूप में सरकारी सहायता दी जाती जिससे

उसका परिवार शहीद कि अनुपस्थिति में दुखी न हो और जिसे भी पुरुस्कार दिया

जाता है वो अच्छे काम के लिए दिया जाता है लेकिन राजनीती में इस बार उन

लोगो के परिवारो को टिकट दिया गया है जिन्होंने घिनोनी वारदात कि

है..जैसे बाबूलाल नागर के भाई को टिकट महिपाल मदेरणा कि पत्नी को टिकट और

मलखान विश्नोई कि माँ को टिकट ... दोस्तों ये है राजनीती कि पराकाष्ठा

अब आप सोचे ऐसे राजनितिक दल देश को क्या देंगे... आज देश की दिशाहीन तथा

भ्रष्ट राजनीति के कारण ही ये सारी विसंगतियां पैदा हो रही है। आलेख में

... जिन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं भला ऐसे लोगों से गरीबी रेखा

खिंचवाना गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक है सोचो समझो विचार

करो...अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे ज्यादा दुरूपयोग में आने वाला शब्द

है. हमको समझाया जाता है कि भारत एक लोकतंत्र है. हमारा लोकतांत्रिक

संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है. लेकिन क्या संविधान

प्रदत्त यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देश के टुकडे टुकडे करने की आज़ादी

भी देती है. ये है राजनीती।

सिवाना से भाजपा प्रत्याशी श्री हमीरसिंह भायल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब_ _ _

सिवाना से भाजपा प्रत्याशी  हमीरसिंह भायल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब_ _ _ _ _ _

बाड़मेर सिवाना से भाजपा प्रत्यासी हमीर सिंह भयल ने हज़ारो ंसमर्थको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया ,नामाकन में भरी जन सैलाब उमड़ पड़ा ,सिवाना के वर्त्तमान विधायक कान सिंह  कोटडी, प्रकाश माली , बाबूलाल परिहार, मुलसिंह भायल, असुसिंह, बाबूसिंह राजगुरु, टीकमचन्द कान्त सहित कई वक्ताओ ने किया सम्बोधित।पुरोहित समाज का भी मिला समर्थन।