मंगलवार, 12 नवंबर 2013

चैंबर में ही यौन शोषण करते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज! महिला वकील ने बताई आपबीती, बनी जांच कमेटी

नई दिल्‍ली/कोलकाता. महिला वकील स्‍टेला जेम्‍स की ओर से जज पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बादसुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में तीन जज रखे गए हैं, जो आरोपों की जांच करेंगे।

'जर्नल ऑफ इंडियन लॉ' में स्‍टेला जेम्‍स की ओर से लिखे गए एक ब्‍लॉग में सुप्रीम कोर्ट के कई जजों पर लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। इसमें ब्‍लॉगर ने खुद को एक जज के हाथों यौन शोषण का शिकारबताया है और संक्षेप में अपनी आपबीती बयां की है। साथ ही, यह भी दावा किया है कि उस जज ने तीन अन्‍य लड़कियों का यौन शोषण किया। उनका यह भी दावा है कि वह चार और लड़कियों को जानती हैं जिनका अलग-अलग जजों ने अपने चैंबर में ही यौन शोषण किया।

स्‍टेला ने लिखा है कि उनके दादा की उम्र के जज ने उस समय दिल्‍ली में होटल के कमरे में उनका यौन शोषण कियाजब दिल्‍ली सहित पूरे देश में 'दामिनी' के गैंगरेप के बाद बलात्‍कारियों के खिलाफ आक्रोश चरम पर था। 6 नवंबर को लिखे इस ब्‍लॉग में लेखक ने बताया है कि जिस जज ने उनका यौन शोषण किया, वह हाल ही में रिटायर हुए हैं।
इंटर्नशिप करने आई थी दिल्‍ली

कोलकाता के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्‍यूरी‍डिकल साइंसेज से ग्रेजुएट महिला वकील ने बताया कि जिस जज ने उसका यौनशोषण किया वह उसके दादाजी की उम्र के थे। उस वक्‍त वह इंटर्नशिप करने लिए दिल्‍ली आई थी। हालांकि, वह इस मामले में कानूनी जंग तो नहीं लड़ना चाहती है, लेकिन इस मामले को उसने दुनिया के सामने इसलिए रखा, ताकि अन्‍य लड़कियों के साथ ऐसा न हो। महिला का कहना है कि यौन शोषण के बाद उसने इतने दिनों तक चुप्‍पी साधे रखी, क्‍योंकि वह जज की ऊंची पोजीशन से डर गई थी।

महिला का यह भी कहना है कि उसके दिल में जज से बदला लेने जैसी कोई भावना नहीं है, लेकिन उस घटना को आज तक नहीं भूल पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें