शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

गहलोत-सीपी में खींचतान, तीसरी सूची लटकी

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में दो ध्रुव बने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के बीच चल रही खींचतान के चलते टिकटों की तीसरी सूची में लगातार देरी हो रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल नेताओं का मानना है कि 95 नामों की सूची जारी करने में थोड़ी देर कर दी जाए तो हो सकता है बागियों का खतरा कम हो जाए। आज देर रात तक तीसरी सूची जारी होने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री आज दिल्ली जा रहे हैं।

अपनों की पैरवी ने बढ़ाई उलझन

पाली की सुमेरपुर से अशोक गहलोत पर्यटन मंत्री बीना काक को टिकट दिलाना चाहते हैं, तो डॉ. सीपी जोशी पूर्व मंत्री माधो सिंह दीवान को। इसी प्रकार लाडनूं से गहलोत निर्दलीय विधायक और सरकार में कृçष्ा मंत्री हरजीराम बुरडक को टिकट दिलाना चाहते हैं, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान यहां से मुकेश भाकर को टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं। गहलोत पेशे से वकील व उनके करीबी अभिनेष्ा महçष्ाü को रतनगढ़ से टिकट दिलाने की कोशिश में हैं, वहीं राजाखेड़ा में पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह के टिकट पर भी कशमकश चल रही है। मंडावा से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को मैदान में उतारा जाता है, तो मौजूदा विधायक रीटा चौधरी बागी हो सकती हैं।

जयपुर शहर की छह सीटों पर संकट

किशनपोल :
जयपुर में किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी के अलावा सीपी जोशी के करीबी नेता इकबाल भी टिकट की मांग कर रहे हैं।

सांगानेर
सांगानेर सीट से सुरेश मिश्रा आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस सीट से संजय बाफना, बिरधीचंद्र, सुनील परवानी भी टिकट की कतार में हैं।

विद्याधर नगर
विद्याधर नगर से पिछली बार के हारे प्रत्याशी विक्रम शेखावत दावा पेश कर रहे हैं। उद्योगपति पवन गोयल और सरिया कारोबारी सीताराम अग्रवाल का दावा भी मजबूत माना जा रहा है।

आदर्श नगर
आदर्श नगर से अल्पसंख्यक दावे के सामने पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा का दावा कुछ कमजोर पड़ता दिख रहा है। अरोडा ने गुरूवार को समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया है। इस सीट से माहिर आजाद और बाबा रियाजुद्दीन का नाम भी सामने आ रहा है।

आमेर
आमेर से वर्तमान विधायक गंगासहाय खुद को सबसे सेफ मान रहे हैं। सहाय को सीपी गुट का माना जा रहा है।

झोटवाड़ा
झोटवाड़ा से ग्रामीण सांसद लालचंद कटारिया के भाई गोपाल कटारिया समेत राजेश चौधरी और हरसहाय यादव भी कांगे्रस से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। फिलहाल झोटवाड़ा सीट को लेकर भी केंद्रीय नेताओं में सहमति नहीं बन सकी है।

भाजपा कि बागी मृदुरेखा चौधरी ने निर्दलीय नामांकन भरा

भाजपा कि बागी मृदुरेखा चौधरी ने निर्दलीय नामांकन भरा 

बाड़मेर भाजपा से टिकट नहीं मिलाने से नाराज मृदुरेखा चौधरी ने शुक्रवार दो रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन निर्दलीय के तौर पर दाखिल किये। मृदुरेखा चौधरी के नामांकन को लेकर स्थानी राजनीती से जुड़े लोगो में कौतुहल था। मगर उनके साथ आशानुरूप समर्थक नहीं जुटाने से भाजपा ने रहत कि सांस ली। आज उप खंड कार्यालय पर अपने समर्थको के साथ मृदुरेखा ने पहला नामांकन सेट एक बजे और दूसरा करीब ढाई बजे भरा ,उनके समर्थको को गेट पर ही रोक दिया ,पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यबवस्था कर राखी थी 

लड़कियां सप्लाई करने वाली गंगा अरेस्ट

उदयपुर। रेप के आरोपी नारायण साईं की सेविका गंगा को उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार को सूरत पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
गंगा 6 अक्टूबर से फरार चल रही थी। गंगा को धर्मिष्ठा नाम से भी जाना जाता है। नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली सूरत की महिला ने आरोप लगाया था कि गंगा आसाराम के बेटे को लड़कियां सप्लाई करती थी। वह लड़कियों को नारायण साईं के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला गंगा उर्फ धर्मिषा झारखंड जिले की रहने वाली है। यह महिला पिछले 15 दिनों से सुखेर थाना क्षेत्र के रामा गांव में शंकर प्रजापति के यहां किराये के मकान में रह रही थी। मकान मालिक को इस महिला पर शंका होने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने महिला के बारे में गुजरात पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि गंगा नारायण साई का साथ देने के आरोप में सूरत में वांछित है। उदयपुर पुलिस ने गंगा को शुक्रवार को सूरत पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंगा को गुरूवार रात गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का पति प्रमोद कुमार सूरत में ही व्यापार करता है।

उल्लेखनीय है कि सूरत में नारायण साईं के खिलाफ महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। केस दर्ज होने के बाद से नारायण साईं फरार है।


मोनिका अग्रवाल भी बन गई थी दलाल

शादीशुदा महिला से बलात्कार के मामले में आरोपी नारायण साई के बारे में एक और खुलासा हुआ था। साई के पूर्व पीए महेंद्र चावला ने बताया था कि कि मोनिका अग्रवाल नाम की एक महिला साई की जिस्मानी भूख को शांत करने के लिए लड़कियां लाती थी।

पुलिस कमिश्नर ने भी किया "मोनिका" का जिक्र

चावला के मुताबिक मोनिका दिल्ली की रहने वाली है। वह नारायण साई के लिए आसाराम के आश्रम में लड़कियां लाती थी। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक प्रेस कांफ्रेस में मोनिका का जिक्र किया था। हालांकि अस्थाना का कहना है कि सूरत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई एफआईआर में मोनिका का नाम नहीं है, इसलिए पुलिस ने उससे पूछताछ की जरूरत नहीं समझी।

मोनिका से भी होगी पूछताछ!

बकौल अस्थाना अगर आगे की जांच में जरूरत महसूस हुई तो मोनिका से पूछताछ की जाएगी। नारायण साईं के करीबी मोहित भोजवानी के सेलफोन के व्हाट्स एप संदेशों की सूची में भी मोनिका का नाम था। एक एप्स मैसेज में मोहित लिखता है मोनिका,भेजा हुआ माल मिल गया हो तो राम राम,नहीं मिला है तो हरि-हरि। इस मैसेज से साफ है कि दोनों कोड लैंग्वेज में बात कर रहे थे। मोनिका अभी तक गुजरात पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुई है।

मेहमाननवाजी में "सेक्स सर्विस", 7 अरेस्ट


जयपुर। राजस्थान में जिस्मफरोशी का कारोबार इस कदर पैर पसारने लगा है कि एक गेस्ट हाउस में तो मेहमाननवाजी में हवस की आग बुझान के लिए सेक्स सर्विस तक मुहैया कराई जाने लगी। हालांकि,समय रहते पुलिस को इसकी खबर मिल गई और देहव्यापार के इस नए अड्डे का पर्दाफाश हो गया। 

मामला चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा शहर का है। नगर में बस स्टैण्ड के समीप एक गेस्ट हाऊस पर गुरूवार दोपहर निम्बाहेड़ा पुलिस ने दबिश देकर 3 युवकों एवं 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाऊस के सामने तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।


इन तीन मर्दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गेस्ट हाऊस के संचालक राजू उर्फ राजमल पुत्र किशनलाल तेली, पप्पू पुत्र बाबूलाल लोहार निवासी अरनिया माली, नन्दलाल पुत्र राधेश्याम माली निवासी अहीरों का पुरा को गिरफ्तार किया।

चारों महिलाएं अलग-अलग ठिकानों से

संदिग्ध अवस्था में चार महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें एक मंदसौर (मध्यप्रदेश), दूसरी चित्तौड़गढ़, तीसरी बरड़ा बोरखेड़ी व चौथी महाराज की नेतावल (चन्देरिया) की निवासी थी।


देहव्यापार की सूचना पर पुलिस की दबिश

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को बस स्टैण्ड के निकट स्थित भागीरथ गेस्ट हाऊस में अवैध रूप से महिलाओं के आने-जाने की सूचनाएं व शिकायत मिली थी। इस पर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गेस्ट हाऊस पर दबिश दी। पुलिस ने गेस्ट हाऊस की तलाशी ली तो संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ महिलाएं व पुरूष मिले। पुलिस जाप्ते के गेस्ट हाऊस पर दबिश की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए।













बाड़मेर ट्रेन से कटने से युवक की मॊत

बाड़मेर ट्रेन से कटने से युवक की मॊत

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय बी एस एफ गेट के पास शुक्रवार कि रोज करीबन डेढ़ बजे जोधपर सेआ रही लोकल ट्रेन से कटने से एक युवक कि मौत हो गयी आज से करीब दस दिन पहले इसी लोकल ट्रेन से नेहरु युवा केद्र के पास कटने से एक यूवक की मौत हो गयी थी,
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार कि रोज जोधपुर से बाड़मेर आ रही लोकल ट्रेन से कटने के बाद लोकल ट्रैन करीब आधा घटा रुकी और मृतक को देखने के लिए काफी भीड़ इकटी हो गयी और फिर रेलवे कार्मिको द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए समाचार लिखे जाने तक कटने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है,

यूं बनी घोटालों की "गुडाल"

यूं बनी घोटालों की "गुडाल"
 

बाड़मेर। जिले मेें वर्ष 2007 में लागू हुई पिछड़ा क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना (बीआरजीएफ) में किसान सेवा केन्द्र बनाने का सिलसिला ऎसे चल पड़ा है कि एक-एक ग्राम पंचायत में छह-छह किसान सेवा केन्द्र बना दिए गए। ग्राम पंचायत शहदाद के गांव उतरबा में एक साथ छह किसान सेवा केन्द्रों की स्वीकृति जारी हुई है। एक किसान सेवा केन्द्र का बजट डेढ़ लाख रूपए है। बीआरजीएफ योजना में दो लाख रूपए तक के विकास कार्य स्वीकृत करने का अधिकार ग्राम पंचायत के पास रहता है। इसलिए सेवा केन्द्रों की स्वीकृतियां दो लाख रूपए के भीतर रखी गई हैं।


जिले भर में किसान सेवा केन्द्र स्वीकृत करने की यही कहानी है। किसान सेवा केन्द्रों के नाम से बने ये भवन निजी हित में उपयोग में लिए जा रहे हैं। इन्हें स्थानीय बोलचाल की भाषा में गुडाल अथवा कोटड़ी कह सकते हैं। करोड़ों रूपए खर्च कर बनाए गए ये सरकारी भवन परिवार विशेष के काम आ रहे हैं। इनका सार्वजनिक अथवा
कृषि संबंधी उपयोग कहीं भी नहीं हो रहा है।

अब तक बने 850 सेवा केन्द्र
जि ले में अब तक साढ़े आठ सौ किसान सेवा केन्द्र स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से करीब सात सौ सेवा केन्द्र बन गए हैं। चुनावी वर्ष होने के कारण चालू वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 308 किसान सेवा केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। जिले में ग्राम पंचायतें भी 380 ही है। ऎसे में 850 कृषि सेवा केन्द्रों की कहानी समझ से परे हैं।

शिकायत पर होगा विचार
जिला परिषद द्वारा 850 कृषि सेवा केन्द्र का मामला कृçष्ा विभाग के ध्यान में नहीं है। जिन ग्राम पंचायत पर कृषि सेवा केन्द्र नहीं है, वहां राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उपयोग करने के निर्देश हैं।
राजेन्द्र चौहान सहायक उप निदेशक कृषि बाड़मेर

मदेरणा-मलखान परिवार के टिकट पर अड़े हेमाराम

जैसलमेर रूपाराम मेघवाल, सुनीता भाटी। 


जयपुर कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची शुक्रवार को जारी कर सकती है। प्रदेश के सभी प्रमुख नेता और पार्टी हाईकमान के लिए भंवरी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की जगह ओसियां और मलखानसिंह की जगह लूणी में उम्मीदवार तय करने की चुनौती रहेगी। पार्टी हाईकमान ने फैसला कर लिया है कि वे इन दोनों जगहों पर इन दोनों ही परिवारों से बाहर नए चेहरों की तलाश करें, लेकिन राज्य के रेवेन्यू मिनिस्टर हेमाराम चौधरी ने इस पर बगावती तेवर अपना लिए हैं। इसीलिए गुढ़ामालानी से अब तक उनका नाम घोषित नहीं हुआ है। चौधरी ने हाईकमान पर दबाव बना रखा है कि या तो लीला मदेरणा और अमरीदेवी या कुसुम बिश्नोई को टिकट दो या फिर उन्हें ही मत दो। इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस में साफ विभाजन हो गया है।
इन नामों पर है आम सहमति
इन पर भी फैसला आज 
> सुमेरपुर से कौन? बीना काक या माधोसिंह दीवान।
> चंद्रभान मंडावा से लड़ें या नहीं, यह फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया गया है।
> राजाखेड़ा : प्रद्युम्रसिंह या अशोक सिंह
> खींवसर : राघवेंद्र मिर्धा या महेंद्र चौधरी
> लाडनूं : हरजीराम बुरड़क या मुकेश भाकर
> रतनगढ़ : अभिनेष महर्षि या फूसाराम
> लोहावट : नारायणसिंह डाबड़ी, मालाराम या मृगेंद्रसिंह
सीपी संभवत: नहीं लड़ेंगे, और भी हैं नाम
संकेत हैं कि सीपी चुनाव नहीं लडेंगे। उनकी जगह नाथद्वारा से देवकीनंदन काका प्रत्याशी संभव हैं। जैसलमेर रूपाराम मेघवाल, सुनीता भाटी। नागौर माइनोरिटी के लिए तय कर दी गई है। नाम का फैसला सीईसी पर छोड़ा गया है। जमवारामगढ़ में विधायक के विकल्प पर सीईसी को मुहर लगानी है। अजमेर साउथ श्रीगोपाल बाहेती को मिल सकती है, लेकिन एक विकल्प यह है कि यह सीट किसी सिंधी महिला के लिए छोड़ दी जाए।
सांसद चुनाव लड़ें या नहीं, यह सीईसी को तय करना है। इसी वजह से दूदू, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, जैतारण, खंडेला आदि सीटें अटकी हैं। सांगानेर में कांग्रेस घनश्याम तिवाड़ी के लिहाज से उपयुक्त उम्मीदवार तलाश रही है। यह सीट संभवत: संजय बापना को दी जाएगी।



भाजपा के अनिल जैन को मिल सकता है खानपुर से कांग्रेस का टिकट

नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार


नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार

देर रात पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 


  नावां सिटी नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक टैंपो चालक के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शहर के रैगर मोहल्ला निवासी व नौवीं में पढऩे वाली छात्रा के दादा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि मोहल्ले का ही टैंपो चालक सुरेश उर्फ कालू पुत्र भंवर रैगर करीब 10-15 दिन पहले उसकी पोती को बहला फुसला कर कुचामन ले गया था। वहां शाकंभरी माता के मंदिर में ले जाकर उसकी पोती की कुछ फोटो खींची। उसके बाद वह उसे लेकर नावां आ गया। यहां वह उस पर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। उसे आए दिन परेशान करने लगा। 

दीपावली से चार-पांच दिन पहले वह घर पर आया और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी पोती छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद दो-तीन दिन तक लगातार उसने ऐसा किया। दीपावली की रात में भी उसने दुष्कर्म किया तो तंग आकर लड़की ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। थानाधिकारी महावीर चौधरी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल करवा लिया है। आरोपी सुरेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कुचामन सीओ विमल नेहरा कर रहे हैं।

आहोर/साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज

साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज 




 साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद भाई ने बरलूट थाने में दर्ज करवाया हत्या का मामला, मेघवाल समाज ने जताया रोष

 आहोर/ हरजी उपखंड क्षेत्र के हरजी गांव की सिरोही जिले की सीमा पर स्थित मीठी बेरी में बाबा रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में साधु के मेडा उपरला निवासी सांसारिक भाई पकाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी उस समय लगी जब एक अन्य संत मीठी बेरी संत डूंगरदास से मिलने गुरुवार सवेरे पहुंचे। इस दौरान उन्हें साधु का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। 

घटना की सूचना मिलते ही हरजी गांव के मेघवाल समाज के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हरजी गांव के साथ सिरोही जिले के जुबलीगंज, मनादर, मेडा उपरला, कैलाश नगर गांव के मेघवाल समाज के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बरलूट पुलिस थाने को भी घटना की सूचना दी। जिस पर बरलूट थानाधिकारी सवाईसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के लोगों ने साधु की हत्या का संदेह जताते हुए घटनास्थल से शव नहीं उठाने दिया। साथ ही घटना स्थल की जांच डॉग स्कवायर्ड टीम से करवाने व आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। जांच के बाद घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक हिम्मतसिंह, कालन्द्री थानाधिकारी जस्साराम बोस, पालड़ी एम थानाधिकारी कैलाशदान बाहरठ ने मेघवाल समाज के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने के साथ शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व पुलिस आला अधिकारियों द्वारा गुरुवार शाम को जोधपुर से डॉग स्कवायर्ड टीम व सिरोही से मेडिकल टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

मृतक के भाई ने करवाया हत्या की दी रिपोर्ट

जालोर-सिरोही जिले की सीमा पर मीठी बेरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के साधु डूंगरदास महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद साधु के सांसारिक भाई जालोर जिले के मेडा उपरला गांव निवासी पकाराम मेघवाल पुत्र जोपाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। साथ ही पकाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साधु डूंगरदास महाराज मीठी बेरी स्थित रामदेव मंदिर में अकेले ही रहते थे।

॥जालोर सिरोही सीमा पर स्थित रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध मौत के बाद उसके सांसारिक भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए डॉग स्कवायर्ड टीम बुलाई गई है। साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट व फूट स्टेप ले लिए है। - सवाईसिंह, थानाधिकारी, बरलूट (सिरोही)

॥हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और शीघ्र जांच की मांग की है। जिसके कारण उन्होंने शाम तक शव नहीं उठाया। - संजय कुमार गुप्ता, एएसपी, सिरोही

बाड़मेर हादसों में दो की मौत, एक घायल


हादसों में दो की मौत, एक घायल 

बाड़मेर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के निकट दो जगह अलग-अलग हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसमें एक हादसा सनावड़ा के नजदीक मलाणियों की ढाणी के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा हरसाणी फांटे के निकट हुआ।

सदर पुलिस के अनुसार चीमाराम पत्र ताजा राम जाट निवासी सनावड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भतीज मुकेश पुत्र घमाराम जाट व अमराराम पुत्र वीरमाराम जाट निवासी सारणों का तला (जाखड़ों की ढाणी) पैदल ही सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान बाड़मेर की तरफ आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया। इसी तरह सदर ग्रामीण थानांतर्गत नवाब खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई धने खां पुत्र जानू खां मुसलमान निवासी लाखेटाली हरसाणी फांटे पर दुकान चलाता है। बुधवार रात्रि में दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान सड़क मार्ग पर पशु आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और धने खां ने दम तोड़ दिया।

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग 

जैसलमेर. नगर अराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शाम को 6.30 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग के दर्शन खोले गए। दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग के साथ सजाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए दर्शनों के लिए भी बेरीकेडिंग लगाए गए।

उमड़े श्रद्धालु, लगी कतारें :गुरुवार को आयोजित छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। लक्ष्मीनाथजी शहर के अराध्य देव है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। मंदिर में फूलों का भव्य शृंगार किया गया।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

जलाए राहुल के पोस्टर, फाड़े बैनर

भादरा(हनुमानगढ़)। भादरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से जयदीप डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। कस्बे में ब्लाक कांगे्रस कार्यालय के बाहर गुरूवार को टिकट नहीं मिलने के विरोध में पीसीसी सदस्य संदीप ढुकिया के समर्थकों ने राहुल गांधी व अन्य नेताओं के पोस्टर जलाए तथा नारेबाजी की।
नाराज ढुकिया समर्थकों ने कार्यालय में लगे कांगे्रस के पोस्टर भी फाड़ डाले। डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ संदीप ढुकिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य से त्यागपत्र देने तथा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके समर्थन में ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनजीत बैनीवाल ने भी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

जेईएन एक लाख की घूस लेते पकड़ा

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सड़क निर्माण कार्य के 68 लाख रूपए का भुगतान करने की एवज में एक लाख रूपए की घूस लेते सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार व सहायक अभियंता को गुरूवार को जालोर के भीनमाल में गिरफ्तार किया। आरोपी अभियंता के जोधपुर स्थित घर की तलाशी भी शुरू की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के चार गांव निवासी बाबूलाल पुत्र देवाराम पटेल पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है। उसने क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। जिसके बदले 68 लाख रूपए का भुगतान होना है। इस राशि के भुगतान के बदले पीडब्ल्यूडी भीनमाल के सहायक अभियंता सुदेश सिंह ने दो प्रतिशत के हिसाब से 1.40 लाख रूपए की मांग की। जिसमें से 30 हजार रूपए बाबूलाल ने उसे दे भी दिए।

शेष राशि की और मांग करने पर बाबूलाल ने जालोर स्थित एसीबी के उपाधीक्षक से लिखित में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता ने एक लाख रूपए और लेने की पुष्टि हुई। जिस पर गुरूवार को बाबूलाल पटेल एक लाख रूपए लेकर भीनमाल स्थित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय गया, जहां सहायक अभियंता अपने कक्ष में नहीं मिले। अभियंता के गिरफ्त में आते ही ब्यूरो ने भीनमाल व जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जो रात तक चल रही थी।

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी
बाड़मेर विधानसभा चुनावो में कांग्रेस द्वारा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओ के विरोध को नज़र अंदाज कर वर्त्तमान विधायक मदन प्रजापत को टिकट देना कांग्रेस को भरी पद सकता हें ,विधायक को प्रत्यासी बनाये जेन के विरोध में पचपदरा कांग्रेस दो फाड़ हो गयी ,पचपदरा में आज हुई बागियों कि बैठक में कुंपाराम पंवार, शारदा चोधरी, पार्षद नरसिंग प्रजापत, भूराराम जांणी, गोपाराम पालीवाल, अब्बु रहमान भाई सहित सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। अंतिम निर्णय लिया कि अब्दुल रहमान को बागी के तौर पर चुनाव लड़ाया जाये ,अब वर्त्तमान विधायक को अपनी ही पार्ट्री के साथ दो दो हाथ करने पड़ेंगे।

सिवाना में महंत निर्मलदास का विरोध जारी

सिवाना।कांग्रेस की ओर से विधानसभा सिवाना क्षेत्र के लिए बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आचार्य जाव में कांग्रेस सिवाना व पादरू ब्लॉक संगठन की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास का विरोध किया। स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर चर्चा की।

आचार्य जाव में आयोजित बैठक में पूर्वजिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने कहा कि संगठन को कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए। चौधरी ने कहा कि सांसद हरीश चौधरी ने 10 नवम्बर तक कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। पादरू ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हaी है। कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट नहीं देने से रोष है।


सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष भगाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, प्रधान मालाराम भील, जिला परिषद सदस्य आम्बसिंह मिठौड़ा, पंचायत समिति सदस्य विशनाराम देवासी, राजेन्द्रसिंह, पुरूषोतम सोनी, करीम खां समदड़ी, रूघनाथराम चौधरी राखी, सरपंच वगताराम मेली, जूना मीठा खेड़ा सरपंच धूड़ाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास को बाहरी बताते हुए विरोध प्रकट किया।

स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव उत्तम राठौड़, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, विजयसिंह गुड़ानाल, भवानीसिंह मिठौड़ा, बाबूलाल समदड़ी, सफी मोहम्मद समदड़ी, जाकिर पठान समदड़ी, पूर्व सरपंच करनाराम चौधरी, रानीदेशीपुरा सरपंच मोतीराम चौधरी, पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष भरत कानूंगो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।