बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

वसंत कुंज में वृद्धाश्रम बंद होने से बुजुर्गों को सड़क पर बितानी पड़ी रात

 

वसंत कुंज में वृद्धाश्रम बंद होने से बुजुर्गों को सड़क पर बितानी पड़ी रात


सड़क पर बितानी पड़ी रात
आज गांधी जयंती है. लेकिन आज बापू होते तो दिल्ली में कुछ बुजुर्गों की दुर्दशा देख परेशान हो जाते. दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में लीज खत्म होने से एक ओल्ड एज होम बंद हो गया है और बुजुर्गों को मंगलवार की पूरी रात सड़कों पर बितानी पड़ी.

बुजुर्गों की बूढ़ी पथराई आंखों में सुबह से रात तक यही आस थी कि शायद कहीं उन्हें अपना बसेरा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले अपनों ने ठुकराया, फिर जमाने ने बिसराया और अब देश की राजधानी में किसी सरकार, किसी प्रशासन को इनके दर्द पर दया नहीं आई.

इन बेबस बुजुर्गों के सिर पर एक अदद छत थी जो देखते-देखते छिन गयी. आसरा रह गया तो ये बस इस फुटपाथ का.वसंतकुंज में निजी जमीन पर चल रहे अनाथालय में हर तरह के लोग थे. बुजुर्ग, विकलांग और घर से निकाले गए लोग. लकड़ी और टेंट से बने घरों में किसी तरह जिंदगी बसर कर रहे थे लेकिन जमीन की लीज न बढ़ने की वजह से उनका अनाथालय आखिर बंद हो गया.

ये सब बुजुर्ग वापस जाना चाहते हैं. घंटों तक इन बेघर लोगों की दर्द भरी दास्तां देखने के बाद सरकार ने सिर्फ ये कहा कि इनको बसाने की कोशिश होगी. एक एनजीओ जो इन बेबस लोगों की मदद कर रहा है, वह अब सरकार से गुहार लगा रहा है ताकि किसी को इन लाचार लोगों पर तरस आ ही जाए लेकिन ऐसा कब होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

विवादित अध्यादेश पर राहुल ने की मनमोहन से मुलाकात



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दागी सांसदों एवं विधायकों के बचाव के लिए पेश किए गए अध्यादेश पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि राहुल सुबह लगभग 9.45 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। दोनों ने अध्यादेश पर चर्चा की।
Image Loading
दोनों की बातचीत लगभग 25 मिनट तक चली। राहुल ने इससे पहले अध्यादेश को बिल्कुल बकवास करार देते हुए इसे फाड़कर फेंकने की बात कही थी। उनके इस बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था, जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।

इधर, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि वह उनके अधिकार और मंत्रिमंडल की राहुल गांधी द्वारा कथित अनदेखी के मुद्दे पर इस्तीफा नहीं देंगे।

दो वर्षीय लड़का गर्भ से,दिया जुड़वा को जन्म!

चीन। कुदरत के करिश्मे भी अजीब हैं। ऎसा ही एक मामला चीन के हुएक्सी में सामने आया है। यहां एक दो वर्षीय लड़के के पेट में अपने ही जुड़वां बच्चों पाए गए।
जियो फेंग नाम के इस बालक को पेट के आकार बढ़ने की शिकायत से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट बढ़ने से इसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने जब इसका एक्स-रे और एमआरआई स्केन किया तो सामने आया कि बच्चे के पेट में दो अविकसित भ्रूण हैं। ये भ्रूण इसी बच्चे के जुड़वां शिशुओं के हैं जो परजीवी की तरह मौजूद थे।

चिकित्सकों को इन परजीवी जुड़वां को निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ी। इन अविकसित भ्रणों का आकार 20 सेंटीमीटर था और इनकी रीढ़ की हड्डी, अंगुलियां, अंगूठे सहित कुछ अंग पूर्ण विकसित थे।

गौरतलब है कि गर्भ ग्रहण होता है तब अगर अंडाणु दो भागों में विभक्त हो जाए तो जुडवां संतान पैदा होती है। हालांकि जब अंडाणु पूरी तरह से अलग नहीं हो पाता है तो भ्रूण में भ्रूण विकसित हो जाते हैं। ऎसे भ्रूण परजीवी की तरह सामने आते हैं।

हैरतंगेज! इस औरत के गर्भ में पल रहे हैं 13 बच्चे

आपने जुड़वा बच्चों के बारे में सुना होगा, ये भी सुना होगा कि उसने तीन बच्चों को जन्म दिया लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी औरत के गर्भ में 13 बच्चे एकसाथ पल रहे हों।

सुनकर भी यकीन नहीं किया जा सकता लेकिन ये सच है। इराक की एक 40 वर्षीय महिला के गर्भ में 13 बच्चे पल रहे हैं। हालांकि ये महिला पहले से ही 7 बच्चों की मां है।
Woman in her 40s pregnant with 13 babies


क्रेजीन्यूज 24 की खबर के अनुसार, महिला के पति फदाही अल अजावी मध्य इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में एक किसान है। अजावी ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी बीवी के गर्भ में 13 भ्रूण पल रहे हैं। जबकि पिछले पांच से वो गर्भवती ही नहीं हो पा रही थी।

उसने बताया ‌कि वो पिछले पांच साल से गर्भवती नहीं हो पा रही थी इस वजह से उसने दूसरी शादी भी कर ली थी। हालांकि बीवी के गर्भ में 13 बच्चे होने की बात से वो काफी खुश है।



इराक में तकरीत अस्पताल के डॉक्टर मिकदम अल जबूरी ने बताया कि टेस्ट से स्पष्ट है कि उस‌के गर्भ में 13 बच्चे हैं। प्रारंभिक परीक्षणों के मुताबिक, गर्भ में पल रहे बच्चों में चार मरे हुए हैं। क्योंकि उनके दिल की धड़कन काम नहीं कर रही।

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है ‌कि उन्हें इस बात की आशंका है कि गर्भ में पल रहे ज्यादातर बच्चे मर गए हैं और जो बच्चे पैदा भी होंगे भी काफी छोटे होंगे।

गुजरात में बनेगी बच्चे पैदा करने की फैक्ट्री



आणंद। क्या कभी आपने बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री के बारे में सुना है? नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि ये बात अब कोई अचंम्भा नहीं। गुजरात के आणंद में एक ऎसी ही फैक्ट्री का काम चल रहा है जहां विवाहित जोड़े बच्चे खरीद सकते हैं। हालांकि ये बच्चे जेनेटिक रूप से विवाहित लोगों की ही संतान होंगे।
गुजरात में बनेगी बच्चे पैदा करने की फैक्ट्री


गुजरात के आणंद में यह अनोखा काम कर रही हैं डॉ. नयना पटेल। नयना विश्व का सबसे बड़ा सरोगेसी (किराए की कोख) अस्पताल बनाने पर काम कर रही हैं। यहां सैंकड़ों भारतीय महिलाएं ऎसे विदेशी जोड़ों के लिए अपनी कोख किराए पर दे सकेंगी जो संतान पैदा करने में अक्षम हैं। ऎसी माताओं को बच्चा पैदा करने की एवज में मोटी रकम भी दी जाती है। यह पांच हजार पौंड के करीब होती है। यानी करीब पांच लाख रूपए। ये बात अलग है कि नयना को उसकी सेवाओं के लिए 17000 पौंड (करीब 17 लाख रूपए) मिलते हैं।



फिलहाल नयना अपना सरोगेसी क्लिनिक चलता रही हैं जिसमें 100 गर्भवती महिलाओं के रहने की सुविधा है। अब तक इस क्लिनिक से 600 शिशु निसंतान दम्पत्तियों को सौंपे जा चुके हैं।




डॉ. नयना ने बीबीसी को बताया कि हालांकि उनके इस काम से गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है। वहीं दूसरी ओर उन्हें गरीबों का शोषण करने के आरोप के चलते जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन पर शिशु बेचने और शिशु बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप भी लगाए जाते हैं।




हालांकि नयना गरीबों के शोषण के अरोप को यह कहते हुए नकारती हैं किए " ये महिलाएं जॉब कर रही हैं। यह एक शारीरिक जॉब है, इसके लिए उन्हें मेहनताना दिया जाता है। ये महिलाएं जानती हैं कि बिना कष्ट लाभ नहीं मिलता है।"




नयना का कहना है कि वह एक महिलावादी अभियान चला रही हैं जिसमें कोख किराए पर देकर एक महिला दूसरी महिला की मदद करती है।




दूसरी ओर किराए पर अपनी कोख देने वाली महिलाएं कहती हैं कि उन्हें इससे आर्थिक मदद मिल रही है। उनका जीवन स्तर सुधरा है। उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ने जा रहे हैं। कुछ महिलाएं अपना घर खरीदने की योजना बना रही हैं।

6 साल की बच्ची करती थी सेक्स के लिए मजबूर

आपने रेप, गैंगरेप के ढेरों मामलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ये मामला कुछ अलग है।Man claims 6-year-old girl seduced him
जिसमें एक 20 साल के युवक ने छह साल की बच्ची पर जबरन सेक्स के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। क्रेजीन्यूज 24 की खबर के अनुसार, ल्यूसियाना में एक शख्स को एक छोटी बच्ची के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है।

जेफरसन पेरिश पुलिस ने बताया कि मैथ्यू फ्लुगेंस पर छह साल की बच्ची के कत्ल का आरोप है। लेकिन इससे इतर मैथ्यू का कहना है कि वो बच्ची उसे सेक्‍स के लिए मजबूर किया करती थी।

मैथ्यू ने बताया कि वो उसे सेक्‍स्‍ करने के लिए मजबूर करती थी और इसीलिए उसने उसका खून कर दिया।

वहीं दूसरी ओर घटना की पड़ताल करने वालों ने बताया कि मैथ्यू ने 14 तारीख को बच्ची के साथ सेक्स किया था और फिर उसी के बाद उसकी मौत हो गई।

मैथ्यू ने उसे चार बार चाकू मारा और उसे फर्श पर मरा हुआ छोड़ दिया और उसके बाद उसे मरा हुआ छोड़कर चला गया।

हालांकि पुलिस ने मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर सुनवाई के दौरान कत्ल का आरोप तय हुआ है।

दारोगा की पत्नी ने भेजे अश्लील एसएमएस

देहरादूनदारोगा पति के खिलाफ पत्नी के आरोप गलत साबित हुए तो उसने मामले की जांच करने वाली महिला पुलिस अफसर को अश्लील और गाली-गलौच के एसएमएस भेजकर धमकाना शुरू कर दिया।mamta bohra filed a police report
महिला पुलिस अफसर ने उसके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हरिद्वार में तैनात एक दरोगा पर उसकी पत्नी ने एक महिला से अवैध संबंध और प्रताड़ित करने जैसे आरोप लगाते हुए डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा से शिकायत की थी।

मामले की जांच हुई तो आरोप गलत पाए गए। दून में तैनात महिला पुलिस अफसर ने 31 अगस्त को डीआईजी को जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

अश्लील और गाली-गलौच के एसएमएस भेजे
इस बात का पता चलने पर दरोगा की पत्नी ने महिला अफसर को अश्लील और गाली-गलौच के एसएमएस भेजने शुरू कर दिए। वह अक्सर देर रात फोन कर महिला अफसर को परेशान करती रही।

महिला अफसर ने दरोगा की पत्नी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

बच्ची को न्यूड करके रखा ताकि घर से ना भागे

नई दिल्ली। फ्रांस की इंजीनियर फर्म में सीनियर एग्जिक्यूटिव को 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी को प्रताडित करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। बच्ची को एक दिन पहले जब रिहा कराया गया तब उसके सिर पर गहरे घाव थे। उसके पूरे शरीर पर काटने के निशान थे। चेहरा भी बुरी तरह सूजा हुआ था। बच्ची को न्यूड करके रखा ताकि घर से ना भागे

एलस्टम इंडिया एंड साउथ एशिया की कम्यूनिकेशन डायरेक्टर वंदना धीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। धीर वसंत कुंज इलाके में रहती है। पीडिता पिछले चार महीने से धीर के घर में काम कर रही थी। पड़ोसियों के मुताबिक जब पीडिता को एनजीओ शक्ति वाहिनी की मदद से धीर के घर से छुड़ाया गया तब वह न्यूड थी। धीर उसे इसलिए कपड़े नहीं पहनने देती थी कि वह भाग जाएगी।


पीडिता के सिर से खून बह रहा था। 50 साल की धीर अपनी मां के साथ रहती है। उसने दो कुत्ते भी पाल रखे हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पीडिता को कुत्तों ने काटा था या नहीं। फ्रांस की इंजीनियरिंग फर्म ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया है।


फर्म के एक अधिकारी ने बताया कि हमरा उच्च मूल्यों वाला सिस्टम है। हम किसी के निजी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। जो कुछ हो रहा है उस पर हम करीब से नजर रखे हुए हैं। धीर ने पुलिस को बताया कि पीडिता बाथरूम में गिर गई थी। इससे वह चोटिल हो गई थी लेकिन झारखण्ड की रहने वाली पीडिता ने श्रम विभाग के अधिकारियों को बताया कि उसे कई बार प्रताडित किया गया।


उसे किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी। सफदरजंग अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर बीडी अथानी ने बताया कि पीडिता की खोपड़ी कट के निशान हैं। चेहरे पर भी खरोंचों के निशान है। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

अध्यादेश मामला : राष्ट्रपति और राहुल से आज प्रधानमंत्री की मुलाकात



नई दिल्ली: दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे। अमेरिका से लौटते वक्त मनमोहन सिंह ने कहा था कि वह राहुल गांधी की नाराजगी की तह तक जाएंगे।
अध्यादेश मामला : राष्ट्रपति और राहुल से आज प्रधानमंत्री की मुलाकात
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनमोहन ने कहा कि अध्यादेश के मुद्दे पर आज कैबिनेट में चर्चा भी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे।

इस बैठक में अध्यादेश के भविष्य पर फैसला होना है। पहले राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर सवाल खड़े किए फिर राहुल गांधी ने इसे बेमानी बता डाला। इसके बाद सरकार के पास कम विकल्प बचे हैं।

इससे पहले राहुल गांधी की तरफ से अध्यादेश को बकवास करार देने पर इस्तीफा मांगने वालों को पीएम ने करारा जवाब दिया है। पीएम ने अपने इस्तीफे की बात को सीरे से नकारते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।

बाड़मेर राष्ट्रीय खिलाडियों का गांव!

बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले का एक गांव। इस गांव में हर गली में राष्ट्रीय खिलाड़ी घूमती है। मजाल है जो इनकी तरफ कोई आंख उठाकर भी देख ले। ये माहिर है जापानी खेल जूडो में।राष्ट्रीय खिलाडियों का गांव!
दमखम के साथ मैदान में उतर कर छोटे से गांव से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची इन खिलाडियों को मलाल इस बात का है कि उनमें प्रतिभा होने के बावजूद संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है वरना उनके गांव की खिलाड़ी इस खेल के जरिए काफी आगे बढ़ सकती है।


सुथारों का तला गांव में जूडो खेल को दस साल पहले अपनाया गया। गांव में संकोच से पढ़ने आने वाली बालिकाओं को जूडो के लिए तैयार करना चुनौती था, लेकिन प्रशिक्षकों ने इसे स्वीकार किया। पहले हिचक खत्म हुईऔर फिर हौंसला बढ़ा।


गांव की मजबूत बालिकाओं ने इस खेल में महारत हासिल कर ली और विद्यालय से वृत्त, वृत्त से जिला, जिले से राज्य और राज्य से राष्ट्र स्तर तक चैंपियन हो गई।यह सिलसिला ऎसा शुरू हुआ कि दस साल से इस विद्यालय को राज्य स्तर तक कोईरोक ही नहीं पा रहा है।ताज्जुब होगा कि हर साल दो तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहे है। राज्य स्तर पर स्वर्णपदक हासिल करना तो आदत बन गया है।

घर घर खिलाड़ी

वर्ष 2000 में ्रप्रारंभ सुथारों का तला में यह खेल प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षक खेमाराम बताते है कि ढाई सौ खिलाड़ी राज्य स्तर तक खेल चुके है। तीस से ज्यादा खिलाडियों को इस खेल के सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी मिल गई है।राष्ट्रीय स्तर पर पचास के करीब खिलाड़ी पहंुचे है।

संसाधन की दरकार

इन खिलाडियों को खेलने के लिए मेट की जरूरत है।जिसकी कीमत दो लाख रूपए है। खिलाड़ी अपने खेेल में और सुधार ला सकते है, लेकिन मेट न विभाग उपलब्ध करवा रहा है न कोईऔर।

प्रोत्साहन मिले

जूडो को प्रोत्साहन मिलने के लिए मेट और अन्य संसाधन दिए जाए तो हमारा गांव की प्रतिभाएं काफी आगे बढ़ सकती है।- सोनी, खिलाड़ी, राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान

गांव बन सकता है उदाहरण

जूडो से इस तरह लगाव करने वाले इस गांव में संसाधन, प्रशिक्षक ही नहीं जूडो के लिए अलग से पूरा इंतजाम होना चाहिए।यह गांव उदाहरण बन सकता है।-रेखाराम सचिव,जिला जूडो संघ

सुविधा की दरकार

खिलाडियों की कमी नहीं है, सुविधाओं की दरकार है।इसके लिए मदद होनी चाहिए।- जेताराम, प्रधानाध्यापक सुथारों का तला

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

नाबालिक से रेप के मामले में युवक को फांसी

नाबालिक से रेप के मामले में युवक को फांसी

राजसमंद। राजस्थान की एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। खास बात यह है कि राजसमंद जिला एवं सत्र न्यायालय ने घटना के नौ महीने के अंदर ही मामले में सजा सुना दी।

नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में जज चन्द्रशेखर आजाद ने दुष्कर्मी को अलग-अलग धाराओं मे सजा सुनाई है। सजा के साथ आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है।

जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2013 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी मनोज प्रताप सिंह ने एक सात साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद मार डाला। इस मामले में मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस ने 20 दिन में चार्जशीट पेश की।

28 सितंबर को मामले की सुनवाई मे मनोज पर आरोप तय हो गए। और 1 अक्तूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। जज आजाद ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ऎसे कुकृत्यों से समाज कहां जाएगा?

इस तरह के काम करने वालों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। मनोज के वकील ने फांसी के जगह उम्रकैद देने की मांग की, लेकिन जज ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।

मनमोहन का इस्तीफे से इनकार,राहुल से मांगेंगे सफाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दागियों को बचाने वाले विवादित अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार सुबह बात करेंगे। प्रधानमंत्री राहुल गांधी से पूछेंगे कि जब वह विदेश में थे तब उन्होंने क्रिटिकल कमेंट क्यों किया? मनमोहन का इस्तीफे से इनकार,राहुल से मांगेंगे सफाई
अमरीका से दिल्ली लौटते वक्त विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं इस पात का पता करूंगा कि राहुल गांधी क्यों नाराज हैं? राहुल गांधी ने अध्यादेश को बकवास करार देते हुए कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान बताया गया था और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी।

प्रधानमंत्री ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। प्रधानमंत्री ने अध्यादेश वापस लेने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। पीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अध्यादेश पर कैबिनेट के सहयोगियों और राहुल गांधी से बात करेंगे।

साथी ने किया रेप,गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात

साथी ने किया रेप,गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात
जयपुर। राजधानी में बीटेक छात्र ने एक विधि छात्रा को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। शिप्रापथ क्षेत्र के गायत्री नगर में किराए पर कमरा लेकर उसके साथ पति की तरह रहने लगा था।

बाद में उसने युवती को शादी से इनकार कर दिया। युवती ने सोमवार को शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला दर्ज कराने वाली 22 वर्षीय युवती अलवर की मूल निवासी है तथा दुर्गापुरा स्थित एक संस्थान से विधि की छात्रा है। उसने कूकस स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक-चतुर्थ वष्ाü के छात्र राहुल यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में कहा है कि दो साल तक राहुल किराए के कमरे में उसके साथ रहता रहा। कुछ माह पहले गर्भ ठहने पर मालवीय नगर की एक डॉक्टर के जरिए गर्भपात कराया। तब भी शादी का भरोसा दिया था। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।

जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर यौन शोषण का आरोप

सूरत।लाजपोर सेंट्रल जेल के सुप्रिटेन्डेन्ट के खिलाफ सोमवार को जेल की ही एक महिला पुलिसकर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई। न्यायालय ने सचिन पुलिस को मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर गंभीर आरोप के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर यौन शोषण का आरोप

न्यायालय सूत्रों के अनुसार पीडिता तापी जिले की निवासी हैं और यहां एसआरपी ग्रुप 11 वाव में पुलिस कान्स्टेबल के तौर पर तैनात है। पांच सितम्बर, 2012 से उसकी डयूटी लाजपोर सेंट्रल जेल में लगाई गई। यहां वह बतौर टेलिफोन ऑपरेटर डयूटी संभालती है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि पिछले एक सप्ताह से जेल सुप्रिटेन्डेन्ट बी.एस. जानी ने उसे बार-बार अपने चैम्बर में बुलाया और अभद्र बातें कर यौन शोषण किया।


उच्च अधिकारी होने के कारण पीडिता सुप्रिटेन्डेन्ट की हरकतों को सह रही थी। जब अभद्र इशारे बढ़ते गए तो पीडिता ने सुप्रिटेन्डेन्ट की बातें किसी तरह रिकार्ड कर लीं और गुलाबी गैंग ऑफ गुजरात की महिला सदस्यों से संपर्क कर सारी हकीकत बताई। गुलाबी गैंग की सदस्यों ने पीडिता का हौसला बढ़ाते हुए अधिकारी के खिलाफ न्यायालय में शिकायत करने को कहा।

सोमवार को पीडिता ने एडवोकेट श्रंृगी देसाई के जरिए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई और सबूत के तौर पर रिकार्डिंग की सीडी जज के समक्ष रखी। पीडिता के बयान दर्ज करने के बाद जज ने सचिन पुलिस को मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट पेश करने का आदेश किया। पीडिता ने बताया कि उसे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, इसलिए पुलिस के बजाए उसने न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई।

गांधी और शास्‍त्री जयंति मनायी जाएगी

गांधी और शास्‍त्री जयंति मनायी जाएगी

कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजन आज




बाड़मेर। गांधी और शास्‍त्री जयंति के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में 11.00 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि कांग्रेस के स्‍थानीय कार्यालय स्‍टेशन रोड़ पर आज 11.00 बजे गांधी और शास्‍त्री जयंति के मौके आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्‍पसंख्‍यक मामलात मंत्री अमीन खान, सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख, समस्‍त विधायक,प्रधान, ब्‍लॉक अध्‍यक्ष और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद रहेगें।