बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

हैरतंगेज! इस औरत के गर्भ में पल रहे हैं 13 बच्चे

आपने जुड़वा बच्चों के बारे में सुना होगा, ये भी सुना होगा कि उसने तीन बच्चों को जन्म दिया लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी औरत के गर्भ में 13 बच्चे एकसाथ पल रहे हों।

सुनकर भी यकीन नहीं किया जा सकता लेकिन ये सच है। इराक की एक 40 वर्षीय महिला के गर्भ में 13 बच्चे पल रहे हैं। हालांकि ये महिला पहले से ही 7 बच्चों की मां है।
Woman in her 40s pregnant with 13 babies


क्रेजीन्यूज 24 की खबर के अनुसार, महिला के पति फदाही अल अजावी मध्य इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में एक किसान है। अजावी ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी बीवी के गर्भ में 13 भ्रूण पल रहे हैं। जबकि पिछले पांच से वो गर्भवती ही नहीं हो पा रही थी।

उसने बताया ‌कि वो पिछले पांच साल से गर्भवती नहीं हो पा रही थी इस वजह से उसने दूसरी शादी भी कर ली थी। हालांकि बीवी के गर्भ में 13 बच्चे होने की बात से वो काफी खुश है।



इराक में तकरीत अस्पताल के डॉक्टर मिकदम अल जबूरी ने बताया कि टेस्ट से स्पष्ट है कि उस‌के गर्भ में 13 बच्चे हैं। प्रारंभिक परीक्षणों के मुताबिक, गर्भ में पल रहे बच्चों में चार मरे हुए हैं। क्योंकि उनके दिल की धड़कन काम नहीं कर रही।

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है ‌कि उन्हें इस बात की आशंका है कि गर्भ में पल रहे ज्यादातर बच्चे मर गए हैं और जो बच्चे पैदा भी होंगे भी काफी छोटे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें