बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

विवादित अध्यादेश पर राहुल ने की मनमोहन से मुलाकात



कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दागी सांसदों एवं विधायकों के बचाव के लिए पेश किए गए अध्यादेश पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि राहुल सुबह लगभग 9.45 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। दोनों ने अध्यादेश पर चर्चा की।
Image Loading
दोनों की बातचीत लगभग 25 मिनट तक चली। राहुल ने इससे पहले अध्यादेश को बिल्कुल बकवास करार देते हुए इसे फाड़कर फेंकने की बात कही थी। उनके इस बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था, जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।

इधर, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि वह उनके अधिकार और मंत्रिमंडल की राहुल गांधी द्वारा कथित अनदेखी के मुद्दे पर इस्तीफा नहीं देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें