सोमवार, 16 सितंबर 2013

भारत पाक सरहद पर मुस्लिमो का नमो नमो


भारत पाक सरहद पर मुस्लिमो का नमो नमो


दर्जनों मुस्लिमो ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा की सदस्यता ली 

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी चुनावो में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा का असर सरहदी जिले बाड़मेर में हुआ जहा दर्जनों मुस्लिम युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगाये। राजस्थान में होने वाले इस साल एक अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो का रंग अब शहरो और गावो में भी दिखने लगा है और कार्यकर्ताओ के दल बदलने का सिलसिला शरू हो गया है भाजपा में नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फ़ैसले के बाद अब भाजपा के नेताओ में नया जोश नजर आ रहा है आम तोर पर ऐसा माना जाता है कि राजस्थान में मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस का माना जाता है लेकिन अब बाड़मेर से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है कि कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम वोट बैंक में भाजपा ने सेंध मारी शरू की तो कांग्रेस के स्थानीय नेताओ की नींद उड़ गई है जी हा आपने ठीक सुना सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान के युवा भाजपा नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अल्पसख्य समुदाय के स्वागत समारोह में दर्जनों मस्लिम कार्यकर्ताओ ने भाजपा की प्रथमिक सद्य्स्यता को ग्रहण की इस मोके पर सभी कार्यकर्ताओ का माला पहना कर स्वागत किया गया इनमे कुछ कार्यकर्ताओ सूबे की अशोक गहलोत सरकार में रुसुख्दार मंत्री अमिन खान के भातिज भोंयल खान निवासी देतानी ने भाजपा ग्रहण की ,उसने बताया की बाड़मेर गुजरात राज्य से सटा हें ,बाड़मेर से मुस्लिम व्यापर करने अक्सर गुजरात जाते हें ,हमने मोदी का राज देखा हें ,मुस्लिम मोदी के राज में बहुत खुश हें न,हम भी मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हें। इस मोके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह सहित भाजपा के कई पधाधिकारी मोजूद थे इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओ में खलबली मच गई और यह भी खबर है कि आने वाले दिनों में बाड़मेर जिले में कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भाजपा की सद्य्स्यता को ग्रहण कर सकते है 

दर्जनों मुस्लिम भाजपा में शामिल ,कांग्रेस में खलबली मची

दर्जनों मुस्लिम  भाजपा में शामिल  ,कांग्रेस में खलबली मची

अमिन खान का भतिज अपने समर्थको सहित भाजपा में 


बाड़मेर राजस्थान में होने वाले इस साल एक अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो का रंग अब शहरो और गावो में भी दिखने लगा है और कार्यकर्ताओ के दल बदलने का सिलसिला शरू हो गया है भाजपा में नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फ़ैसले के बाद अब भाजपा के नेताओ में नया जोश नजर आ रहा है आम तोर पर ऐसा माना जाता है कि राजस्थान में मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस का माना जाता है लेकिन अब बाड़मेर से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है कि कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम वोट बैंक में भाजपा ने सेंध मारी शरू की तो कांग्रेस के स्थानीय नेताओ की नींद उड़ गई है जी हा आपने ठीक सुना सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान के युवा भाजपा नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अल्पसख्य समुदाय के स्वागत समारोह में दर्जनों मस्लिम कार्यकर्ताओ ने भाजपा की प्रथमिक सद्य्स्यता को ग्रहण की इस मोके पर सभी कार्यकर्ताओ का माला पहना कर स्वागत किया गया इनमे कुछ कार्यकर्ताओ सूबे की अशोक गहलोत सरकार में रुसुख्दार मंत्री अमिन खान के नजदीकी रिश्तेदार होने की खबर है इस मोके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह सहित भाजपा के कई पधाधिकारी मोजूद थे इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओ में खलबली मच गई और यह भी खबर है कि आने वाले दिनों में बाड़मेर जिले में कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भाजपा की सद्य्स्यता को ग्रहण कर सकते है.सबसे बड़ी बात की अधिकांश अल्पसंख्यक युवा अमिन खान के गाँव देतानी के हें। 

विश्व विख्यात हीरो हेफा मेजर दलपतसिंह की पुण्यतिथि 23 को


विश्व विख्यात हीरो हेफा मेजर दलपतसिंह की पुण्यतिथि 23 को

बाड़मेर रावणा राजपूत छात्रावास में 23 सितम्बर 2013 को हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की पुण्यतिथि मनार्इ जायेगी। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों एवं समाज में उल्लेखनीय कार्य किये उन्हे इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। सभी स्व-जातिय छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा 6 से एम.ए. तक अंकतालिका एवं खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि दिनांक 22 सितम्बर 2013 को सांय 5 बजे तक स्थानीय छात्रावास एवं रावणा राजपूत नगर सभा कार्यालय में जमा करवायें।

जिला युवाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दर्इया ने बताया कि स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में विधायक कोष से नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी 23 सितम्बर को सांय 5 बजे किया जायेगा। सभी स्व-जातिय बन्धुओं को ज्यादा से ज्यादा से संख्या में इस कार्यक्रम में पधारें।

मंत्री अमीन खान का भतीज समर्थको सहित भाजपा में शामिल

 मंत्री अमीन खान का भतीज समर्थको सहित भाजपा में शामिल 




बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मलेन में पूर्व संसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह में विश्वास जताते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री अमिन खान के भतीज भोंयल खान ,हाजी केसरा ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ,अमिन खान के गाँव देतानी से सेकड़ो अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने आये थे ,अमिन खान के भातिज के साथ इन्होने भाजपा में विशवास जताया ,इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें सचेत करते हुए कहा की आप लोगो पर राजनितिक दबाव के साथ अन्य तरह के दबाव आयेंगे आप लोगो को डराने की जरुरत नहीं हम आपके साथ हें ,जोरदार तालियों की गडगडाहट के साथ मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें गले लगा मालाए पहना कर भाजपा में स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,डॉ प्रियंका चौधरी ,मुराद अली म्रेहर ,दिलीप पालीवाल ,सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे 

अल्पसंख्यकों को उनके पुरे अधिकार मिलेंगे। ।मानवेन्द्र सिंह





भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला सम्मलेन आयोजित


अल्पसंख्यकों को उनके पुरे अधिकार मिलेंगे। ।मानवेन्द्र सिंह




बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला सम्मलेन मुसाफिर खाने के पास भाजपा राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य ,मोर्चा जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल करीम की अध्यक्षता और हामिद खान मेवाती प्रदेश महासचिव ,प्रदेश मंत्री बिलाल खान ,जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,डॉ प्रियंका चौधरी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल ,मोर्चा के पूर्व राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ताश मोहम्मद के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन हुआ ,सम्मलेन में भाजपा संघठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे ,इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रिय कार्यकारिणी में सदस्य बनाने पर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का अभिन्दन किया गया ,मोर्चा के पदाधिकारियों ने उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया।


समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आज़ादी के ने अल्पसंख्यको को स्वयं सेवक संघ ,जनसंघ और भाजपा से दारा कर उनका इस्तेमाल वोट बेंक के रूप में किया उन्होंने कहा की कांग्रेस की राज्य सरकार वक्फ बोर्ड की जमीने व्यापारियों को बेच रही हें ,उन्होंने कहा की गोपालगढ़ काण्ड इसका उदहारण हें ,जिस प्रकार सरकार ने वहां अल्पसंख्यको पर गोलिया चलाई फिर दोष किसी और के माथे चढाने का प्रयास किया ,उन्होंने कहा की कांग्रेस शासन में ही पुलिस इंस्पेक्टर फूल मोहम्मद को ड्यूटी के दरान ज़िंदा जला दिया ,उस जांबाज़ अधिकारी को आज तक शहीद का दर्ज नहीं दिया ,उन्होंने कहा की कांग्रेस अल्पसंख्यको को अशिक्षित और पिछड़ा बनाए रखना चझ्ती हें ताकि वोटो के समय आपका बार बार इसतेमाल किया जा सके उन्होंने कहा की भाजपा आपको परिवार का सदस्य मान आपको वो मान सम्मान जिसके आप हकदार हें ,भाजपा में आपको पुरे अधिकार दिए जायेंगे जिनकी आपको और आपके परिवार को जरुरत हें। उन्होंने कहा संकल्प यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए जिस तरह अल्प संख्यक समुदाय आगे आया उससे साफ़ से ही यह वर्ग अब कांग्रेस के अत्याचारों से मुक्त होना चाहते हें। सम्मलेन को संबोधित करते हुए डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा की भारत पाकिस्तान के विभाजन के दौरान भी कांग्रेस ने सोची समझी निति के तहत अल्पसंख्यको को पाकिस्तान भेजा उन्होंने कहा की आज भी अल्पसंख्यक समुदाय को वो मान सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार हें ,उन्होंने कहा की अब वक्त आ गया हें की अल्पसंख्यक भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिल के चले और मोदी जी को प्रधानमंत्री और वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाये ,इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महासचिव हामिद क्ल्हान मेवाती ने कहा की कांग्रेस कांच में सपने दिखाती हें ,पेंसठ सालो से कांग्रेस मुसलमानों का शोषण कर रही हें ,उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया की ह्गोपल्गढ़ काण्ड खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कारस्तानी हें अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए रोज बलि के बकरे ढूंढ़ निर्दोशो को फंसा रही हें ,उन्होंने कहा की सरकार खुद मस्जिदों की जमीने उद्योगपतियों को बेच रही हें ,फिर मुस्लिम सुरक्षित कहा हें ,उन्होंने कहा की सरकार ने सिन्धी वित् विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया सरकार ने घोशनाए कर लोलीपोप दे दिए। उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक आज भी बदतर हालत में जी रहा हें तो इसका दोष कांग्रेस को हें ,उन्होंने कहा की राजस्थान में एक माह में पिच्यासी हज़ार मुसलमान भाजपा के नए सदस्य बने हें जो बदलाव के संकेत करते हें। इस अवसर पर मोर्चा जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम ने कहा की तीस साल पहले भाजपा के पास एक मात्र मुस्लमान कार्यकर्ता था आज हज़ारो कार्यकर्ता देख ख़ुशी हो रही हें उन्होंने कहा की भाजपा ही मुसलमानों की सच्ची रहनुमा पार्टी हें ,मोदी के राज में गुजरात के मुसलमान बहुत सुखी हें ,रोज रोज के दंगो से उन्हें मोदी ने निजात दिलाई ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,दिलीप पालीवाल ,मौलाना ताश मोहम्मद ,सफी खान सम्मा ,शंकर गोली ,रूप सिंह राठोड ,कैलाश मेहता ,तेजदान चारण ,हरी सिंह सोढा ,मुराद अली मेहर ,रशीद खान धरेजा ,ने भी संबोधित किया ,सम्मलेन में हसन खान गगरिया ,वीर सिंह भाटी ,हमीर सिंह भायल ,सोहन लाल यति ,छगन लाल महेश्वरी साले मोहम्मद ,रोशन खान गगरिया ,मौलवी नूर मोहम्मद ,राजेंद्र सिंह भियांड ,असरफ अली खिलजी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ,कार्यक्रम का सञ्चालन असरफ अली ने किया ,इससे पहले सभी अतिथियों का साफ़ और माल फना अभिनन्दन स्वागत किया गया ,

पाकिस्तान में जिरगा के आदेश पर तीन महिलाओं की हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर प्रांत में कबायलियों ने ‘अवैध संबंध’ रखने की आरोपी एक महिला और उसकी मदद करने वाले उसके दो रिश्तेदारों की ‘जिरगा’ के आदेश पर हत्या कर दी।

गांव के पांच बुजुर्ग लोगों की कबायली परिषद जिरगा ने 22 वर्षीय सादिया को ‘अवैध संबंध’ रखने का दोषी करार दिया था। मूल रूप से जवाकी की रहने वाली यह महिला शादी के बाद कराची में रह रही थी हालांकि शादी के दो वर्ष बाद ही वह कथित रूप से एक पुरुष के साथ भाग कर स्वात चली गई थी।

इसके बाद कराची में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। स्वात पुलिस ने महिला को बरामद कर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया था।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, जवाकी में जिरगा आयोजित की गई थी, जिसने महिला को ‘अवैध संबंध’ रखने का दोषी पाया और उसके आदेश पर महिला और उसे घर से भागने में मदद करने वाली उसकी दो रिश्तेदारों की नृशंस हत्या कर दी गई।

गौरतलब है कि कबायली इलाकों में जिरगाओं का वर्चस्व है और यहां उनकी समानांतर न्यायिक प्रणाली चलती है। इस तरह के मामलों में ऐसे आदेश के लिए वह कुख्यात है।

दंगे के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी: PM

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में हुए सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर बस्सी कलां गांव के एक शरणार्थी शिविर में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों को ढांढस बंधाते हुए सिंह ने कहा कि मैं आपका दुखदर्द बांटने यहां आया हूं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यहां सुबह साढ़े दस बजे यहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने शिविर में करीब आधा घंटा बिताया। शिविर में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने शरण ले रखी है।

शिविर में रह रहे लोगों की बातें सुनने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में पिछले सप्ताह हुए दंगे की घटना को बहुत बड़ी घटना बताया। तावली गांव के एक दूसरे शिविर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

दंगा प्रभावित इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने में उत्तर प्रदेश सरकार की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए सिंह ने कहा, हमारी प्राथमिकता और प्रयास होगा कि जो लोग विस्थापित हुए हैं, उन्हें उनके घर भेजा जाए।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी शरणार्थी शिविर के लोगों से बातचीत की। सोनिया गांधी ने वहां शरण लेने वाली महिलाओं से बातचीत की। कुटबी गांव के दंगा प्रभावित 42 वर्षीय जमील बस्सी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि दंगा पड़ित अपने अपने घर नहीं लौटना चाहते हैं, क्योंकि वहां उनकी जान को खतरा है।

बस्सी सिंह से बातचीत के दौरान रोने लगे। उस वक्त उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी और केंद्रीय गहराज्यमंत्री आर पी एन सिंह भी मौजूद थे। बस्सी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हम अपने गांव नहीं लौटना चाहते। हमारी जान को खतरा है। उसने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार हमारी हरसंभव सहायता करेंगे।

बस्सी कलां के शरणार्थी शिविर में करीब 2000 लोग रह रहे हैं।

जैसलमेर,अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार

जैसलमेर, 16 सितम्बर जैसलमेर जिले के नोख थाना पुलिस ने कल रात एक मिनी ट्रक से अवैध शराब जब्त कर चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर मिनी ट्रक के चालक को रूकने का संकेत देने के बावजूद चालक ट्रक भगा ले गया।

भारतीय मूल की सुंदरी नीना दावुलुरी बनीं मिस अमेरिका

अमेरिका के ह्यूसटन में 24 वर्षीय नीना दावुलुरी आज मिस अमेरिका सौंदर्य स्पर्धा जीतने वाली भारतीय मूल की पहली प्रतियोगी बन गई हैं।
Image Loading
अपने पिता की तरह एक चिकित्सक बनने की इच्छा रखने वाली नीना को यह प्रतियोगिता जीतने पर कम से कम 50,000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति मिलेगी। पीले रंग के एक बेहद मनमोहक लिबास में लिपटी यह सुंदर बाला मिस अमेरिका घोषित किए जाने पर अपनी आंखों से छलकते खुशी के आंसुओं को पोछती हुई और लोगों का अभिवादन करते हुए रैंप पर आई।

इस सौंदर्य स्पर्धा के प्रतियोगियों को उनके ईवनिंग गाउन, जीवनशैली-स्वास्थ्य, प्रतिभा, निजी साक्षात्कार और मंच पर पूछे गए सवालों के जवाबों के आधार पर चुना गया। नीना से अपने स्वरूप को बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने वाली टीवी प्रस्तोताओं की बुद्धि के बारे उनकी राय मांगी गई थी।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह प्लास्टिक सर्जरी के खिलाफ हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपने स्वरूप को लेकर आश्वस्त रहना चाहिए और अपना फैसला खुद करना चाहिए। अपने प्रतिभा कौशल के प्रदर्शन के तौर पर उन्होंने शास्त्रीय और बॉलीवुड का एक मिला जुला नत्य पेश किया।

इससे पहले मिस न्यूयॉर्क बनने के तुरंत बाद वह एक टेलीविजन कार्यक्रम में नृत्य निर्देशक नकुल देव महाजन के साथ काम करने के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गई थीं। अपने शुरुआती दिनों में मोटापे की समस्या से जूझ चुकीं दावुलुरी ने कहा कि उन्होंने मिस न्यूयॉर्क बनने से पहले अपना 60 पाउंड वजन घटाया था।

दावुलुरी का जन्म सिराकुसे में हुआ था, लेकिन चार वर्ष की उम्र में वह ओक्लाहोमा और फिर दस वर्ष की उम्र में मिशीगन रहने चली गई। उन्होंने मिशीगन विश्वविद्यालय से मस्तिष्क व्यवहार और संज्ञानात्मक विज्ञान की पढ़ाई की है और भविष्य में एक चिकित्सक बनना चाहती हैं।

नाराज आडवाणी ने आखिरकार की नरेंद्र मोदी की तारीफ



गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का सोमवार को रायपुर पहुंचने पर फीका स्वागत हुआ।
Image Loading


छत्तीसगढ़ की राज्य विद्युत कम्पनी के कोरबा में 500 मेगावाट क्षमता के एक विद्युत संयंत्र के लोकार्पण एवं बिलासपुर में सिंचाई परियोजना के शिलान्यास के लिए विशेष विमान से यहां पहुंचे आडवाणी का विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश बैस ने स्वागत किया।



आडवाणी के स्वागत में राज्य सरकार का एक भी मंत्री नही पहुंचा और पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी नदारत रहे। इससे पूर्व जब भी आडवाणी यहां पहुंच रहे, उनका जोरदार स्वागत होता रहा है। आडवाणी कुछ देर विमानतल पर रुकने के बाद कोरबा के लिए रवाना हो गए।



कोरबा एवं बिलासपुर दोनों स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद आडवाणी के जनसभा सम्बोधित करने का कार्यक्रम तय है। आज ही शाम को वह वापस दिल्ली लौट जायेंगे।

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार आईसीयू में, हालात स्थिर



मुंबई: बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग से मशहूर बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कल रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

90 बसंत देख चुके अभिनेता को बुखार बताया जा रहा है. परिवार वालों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है.

एक करीबी ने बताया कि उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी. सहयोगी ने बताया कि अब वे 'भले चंगे' हैं.

सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज रात करीब नौ बजे उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा के लीलावती अस्पताल लाया गया. अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, " वह हृदयरोग विशेषज्ञ की निगरानी में है. चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें केवल निगरानी के मकसद से आईसीयू में रखा गया है."

दिलीप कुमार की जीवनी लिखने वाली और उनकी पारिवारिक मित्र उदय तारा ने कहा, " चिंतित होने की जरूरत नही है."

उन्होंने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, " उनकी हालत स्थिर है. उन्हें हल्का बुखार था और वह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. परिवार और चिकित्सकों ने उन्हें सुरक्षा के लिए अस्तपाल की निगरानी में रखने का निर्णय लिया है."

दिलीप कुमार को दिल का दौरा पड़ने की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उदय तारा ने कहा, " ऐसा कुछ भी नहीं है और वह होश में हैं और अब खाना भी खा रहे हैं." इस समय दिलीप की पत्नी सायरा बानो समेत उनका पूरा परिवार उनके साथ है.

इस बीच, सायरा बानो अस्पताल के बाहर आयी और अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी.

बानों ने कहा, "उनकी स्थिति स्थिर है और हम उनकी तंदुरूस्ती की दुआ कर रहे हैं. इस माह की 13 तारीख को उन्हें एक दिन के लिए वायरल बुखार आया था और आज उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई. हमने उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया और वह अभी होश में हैं. उनकी 14 साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी."अभिनेता के प्रबंधक ने बताया, "आज शाम उन्होंने बेचैनी का अनुभव किया इसलिए हम उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गए. अब उनकी नियमित जांच की जा रही है. हम सोमवार तक ही कुछ बता पाने की स्थिति में होंगे, लेकिन वे बेहतर हैं."

दिलीप कुमार को करीब 8:30 बजे अस्पताल पहुंचाया गया.

रविवार, 15 सितंबर 2013

एचपीसीएल रिफायनरी परियोजना पचपदरा को इसी हफ्ते मिलेगी मंजूरी!

एचपीसीएल रिफायनरी परियोजना पचपदरा को इसी हफ्ते मिलेगी मंजूरी! 



राजस्थान में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) की 37,320 करोड़ रुपये की रिफाइनरी सह पेट्रोरसायन कॉम्प्लेक्स को अगले हफ्ते मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। राज्य में एचपीसीएल का यह सबसे बड़ा निवेश होगा।



राजस्थान सरकार ने हाल ही में परियोजना स्थल को शुरुआती प्रस्तावित लीलाला गांव से 40 किलोमीटर दूर पचपदरा में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है हालांकि यह दोनों स्थल बाड़मेर जिले में ही स्थित हैं। प्रक्रिया से अवगत मंत्रालय के एक वरिष्ठï अधिकारी ने बताया, 'सोमवार को यह प्रस्ताव सार्वजनिक निवेश बोर्ड के समक्ष जायेगा और पेट्रोलियम मंत्रालय पहले ही इस मसले को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के समक्ष पेश किये जाने के संबंध में नोट जारी कर चुका है।Ó

परियोजना स्थल में बदलाव का फैसला लीलाला गांव में स्थानीय किसानों द्वारा जमीन की अधिक कीमत मांगे जाने को लेकर किया गया है। परियोजना की घोषणा के वक्त जमीन की कीमत 40 से 60 लाख रुपये प्रति बीघा थी लेकिन अब इसमें 20,000 रुपये प्रति बीघा तक की तेजी आ चुकी है और इस वजह से सरकार को बाध्य होकर परियोजना के लिए नई जगह की तलाश करनी पड़ी।

परियोजना स्थल के बदलाव को लेकर राज्य की राजनीति में काफी उठापटक की स्थिति देखने को मिली और इस वजह से राजस्व मंत्री हेमराम चौधरी को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुताबिक परियोजना की वजह से पूरे इलाके में करीब 60,000 से 70,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2017 के अंत तक की जानी है। रिफाइनरी में अन्य कच्चे तेल के साथ साथ स्थानीय तौर पर निकाले जाने वाले कच्चे तेल का भी परिशोधन किया जायेगा। इस संयंत्र को इस तरह से तैयार किया जा रहा है जिसके तहत मोटर इंधन के उत्पादन के साथ साथ कई अन्य पेट्रोरसायन उत्पादों का उत्पादन होगा जिसका राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ेगा।

संयंत्र बाड़मेर बेसिन के 50 फीसदी कच्चे तेल पर आधारित होगा जबकि बाकी की जरूरतों को आयात के जरिये पूरा किया जायेगा। परियोजना में राजस्थान सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। एचपीसीएल पहले से ही आवश्यक पर्यावरणीय स्वीकृतियों को हासिल करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से संपर्क कर चुकी है। कंपनी परियोजना में साझेदारी के लिए कई अन्य कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रही है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने परियोजना में 5 फीसदी हिस्सेदारी के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है।

पटना में चिपके पोस्टर, जनता दरबार में होगी नीतीश की हत्या

पटना।। बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में शनिवार की शाम चिपके उन पोस्टरों से लोग घबरा गए, जिनमें लिखा हुआ था कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या जनता दरबार में कर दी जाएगी। 16 सितंबर को नीतीश कुमार का अगला जनता दरबार लगने वाला था। इस पोस्टर से बिहार का प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। सीनियर पुलिस ऑफिसरों ने आनन-फानन में पोस्टर हटावाए। इसके तुरंत बाद उस शख्स की तलाश शुरू कर दी गई, जिसने पोस्टर लगाए थे। जिन इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए थे वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। सीसीटीवी फुटेज में उस शख्स की पहचान भीमसेन मिश्रा के रूप में हुई। मिश्रा नीतीश कुमार के जनता दरबार में अक्सर जाता था। Man arrested for threatening to kill Nitish Kumar
पटना के एसएसपी मनु महाराज भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मौजूद रहते हैं। उन्होंने ही मिश्रा की पहचान की। मिश्रा पटना डिस्ट्रिक्ट में मनेर पुलिस स्टेशन के चितनवा गांव का रहने वाला है। मिश्रा ने पोस्टर पर अपना हस्ताक्षर भी किया था। मिश्रा को बिहार पुलिस ने पटना जंक्शन के करीब से अरेस्ट किया। वह जंक्शन के करीब गोलचक्कर के पास यूं ही भटक रहा था। पुलिस ने बताया कि मिश्रा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मिश्रा ने दावा कि वह आयुर्वेद का जानकार और ज्योतिषी है। उसने तंत्र-विज्ञानी होने का भी दावा किया।

पुलिस नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर मिश्रा से सघन पूछताछ कर रही है। मिश्रा ने पोस्टर पर लिखा था कि 16 सिंतबर को नीतीश कुमार के जनता दरबार में बम ब्लास्ट होगा। निशाने पर मुख्यमंत्री होंगे और पूरी दुनिया इस हत्या का गवाह बनेगी। इन पोस्टरों पर प्रदेश सरकार और कई मंत्रियों के खिलाफ आपतत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार शख्स भीमसेन मिश्रा पिछले साल जनता दरबार में नीतीश कुमार से कई बार मिल चुका है। दरबार में मिश्रा ने बॉडीगार्ड की मांग की थी। पुलिस मिश्रा के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी जांच कर रही है।

जेठमलानी के घर एक साथ दिखे मोदी और आडवाणी



नई दिल्ली।। पिछले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को बीजेपी की तरफ से पीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद 'कोपभवन' में चले गए बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी पहली बार घर से बाहर निकले। मजेदार बात यह है कि जिस कार्यक्रम में वह भाग लेने पहुंचे वहां नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। दोनों बीजेपी के पूर्व नेता और सीनियर वकील राम जेठमलानी के घर पर उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर मोदी ने आडवाणी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
जेठमलानी के घर मोदी और आडवाणी
रविवार की शाम दिल्ली में एक सियासी नाटक देखने को मिला। रेवाड़ी रैली से लौटने के बाद बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी दिल्ली में सीनियर वकील राम जेठमनाली के जन्मदिन पर बधाई देने उनके घर पहुंचे। वहां सीनियर बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी भी आए। नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के पैर छुए, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दूरियां साफ देखी जा सकती थीं। आडवाणी ने मोदी से कोई बात नहीं की। हालांकि, मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। तस्वीर खिंचवाते वक्त दोनों के बीच में राम जेठमलानी बैठे हुए थे।

ध्यान रहे कि राम जेठमलानी को लगातार पार्टी विरोधी बयान देने के लिए उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी के सूत्रों के कहना है कि अब जेठमलानी मोदी और आडवाणी के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी जन्मदिन पार्टी पर दोनों को बुलाया। जेठमलानी की इस पार्टी में बीजेपी के कई अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे।गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। आडवाणी इससे नाराज थे। उन्होंने संसदीय बोर्ड की बैठक का भी बहिष्कार किया। उसके बाद से आडवाणी के अगले कदम का सबको इंतजार है। आडवाणी ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, आडवाणी को मनाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता लगे हुए हैं। सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, मुरलीधर राव उनको मनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

दीदी ऋतंभरा का बाड़मेर पहुँचाने पर हार्दिक स्वागत




दीदी ऋतंभरा का बाड़मेर पहुँचाने पर हार्दिक स्वागत

बाड़मेर साध्वी दीदी ऋतंभरा के कल रहे राम कथा वाचन के लिए रविवार शाम जसदेर धाम बाड़मेर पहुँचाने पर श्रदालुओं ने भव्य स्वागत किया ,साध्वी ऋतंभरा सोमवार से सिनधरी चौराहे के पास कथा वचन करेगी ,जिसके लिए वे आज शाम बाड़मेर पहुंची जहा कथा वाचन समिति के इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,रमेश सिंह इन्दा ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सहित सेकड़ो महिला पुरुष श्रदालुओं ने स्वागत किया।


--