दर्जनों मुस्लिम भाजपा में शामिल ,कांग्रेस में खलबली मची
अमिन खान का भतिज अपने समर्थको सहित भाजपा में
अमिन खान का भतिज अपने समर्थको सहित भाजपा में
बाड़मेर राजस्थान में होने वाले इस साल एक अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो का रंग अब शहरो और गावो में भी दिखने लगा है और कार्यकर्ताओ के दल बदलने का सिलसिला शरू हो गया है भाजपा में नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फ़ैसले के बाद अब भाजपा के नेताओ में नया जोश नजर आ रहा है आम तोर पर ऐसा माना जाता है कि राजस्थान में मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस का माना जाता है लेकिन अब बाड़मेर से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है कि कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम वोट बैंक में भाजपा ने सेंध मारी शरू की तो कांग्रेस के स्थानीय नेताओ की नींद उड़ गई है जी हा आपने ठीक सुना सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान के युवा भाजपा नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अल्पसख्य समुदाय के स्वागत समारोह में दर्जनों मस्लिम कार्यकर्ताओ ने भाजपा की प्रथमिक सद्य्स्यता को ग्रहण की इस मोके पर सभी कार्यकर्ताओ का माला पहना कर स्वागत किया गया इनमे कुछ कार्यकर्ताओ सूबे की अशोक गहलोत सरकार में रुसुख्दार मंत्री अमिन खान के नजदीकी रिश्तेदार होने की खबर है इस मोके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह सहित भाजपा के कई पधाधिकारी मोजूद थे इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओ में खलबली मच गई और यह भी खबर है कि आने वाले दिनों में बाड़मेर जिले में कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भाजपा की सद्य्स्यता को ग्रहण कर सकते है.सबसे बड़ी बात की अधिकांश अल्पसंख्यक युवा अमिन खान के गाँव देतानी के हें।
apne ganv ko bhi nahi sambhal sake to aria kya khak sambhalge .Amin sab k chamcho ne logo ko bhut paresan kiya ab neya muskil hi par lage is thar ki aandhi main sab.......
जवाब देंहटाएं