रविवार, 15 सितंबर 2013

पटना में चिपके पोस्टर, जनता दरबार में होगी नीतीश की हत्या

पटना।। बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में शनिवार की शाम चिपके उन पोस्टरों से लोग घबरा गए, जिनमें लिखा हुआ था कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या जनता दरबार में कर दी जाएगी। 16 सितंबर को नीतीश कुमार का अगला जनता दरबार लगने वाला था। इस पोस्टर से बिहार का प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। सीनियर पुलिस ऑफिसरों ने आनन-फानन में पोस्टर हटावाए। इसके तुरंत बाद उस शख्स की तलाश शुरू कर दी गई, जिसने पोस्टर लगाए थे। जिन इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए थे वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। सीसीटीवी फुटेज में उस शख्स की पहचान भीमसेन मिश्रा के रूप में हुई। मिश्रा नीतीश कुमार के जनता दरबार में अक्सर जाता था। Man arrested for threatening to kill Nitish Kumar
पटना के एसएसपी मनु महाराज भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मौजूद रहते हैं। उन्होंने ही मिश्रा की पहचान की। मिश्रा पटना डिस्ट्रिक्ट में मनेर पुलिस स्टेशन के चितनवा गांव का रहने वाला है। मिश्रा ने पोस्टर पर अपना हस्ताक्षर भी किया था। मिश्रा को बिहार पुलिस ने पटना जंक्शन के करीब से अरेस्ट किया। वह जंक्शन के करीब गोलचक्कर के पास यूं ही भटक रहा था। पुलिस ने बताया कि मिश्रा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मिश्रा ने दावा कि वह आयुर्वेद का जानकार और ज्योतिषी है। उसने तंत्र-विज्ञानी होने का भी दावा किया।

पुलिस नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर मिश्रा से सघन पूछताछ कर रही है। मिश्रा ने पोस्टर पर लिखा था कि 16 सिंतबर को नीतीश कुमार के जनता दरबार में बम ब्लास्ट होगा। निशाने पर मुख्यमंत्री होंगे और पूरी दुनिया इस हत्या का गवाह बनेगी। इन पोस्टरों पर प्रदेश सरकार और कई मंत्रियों के खिलाफ आपतत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार शख्स भीमसेन मिश्रा पिछले साल जनता दरबार में नीतीश कुमार से कई बार मिल चुका है। दरबार में मिश्रा ने बॉडीगार्ड की मांग की थी। पुलिस मिश्रा के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें