सोमवार, 16 सितंबर 2013

पाकिस्तान में जिरगा के आदेश पर तीन महिलाओं की हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर प्रांत में कबायलियों ने ‘अवैध संबंध’ रखने की आरोपी एक महिला और उसकी मदद करने वाले उसके दो रिश्तेदारों की ‘जिरगा’ के आदेश पर हत्या कर दी।

गांव के पांच बुजुर्ग लोगों की कबायली परिषद जिरगा ने 22 वर्षीय सादिया को ‘अवैध संबंध’ रखने का दोषी करार दिया था। मूल रूप से जवाकी की रहने वाली यह महिला शादी के बाद कराची में रह रही थी हालांकि शादी के दो वर्ष बाद ही वह कथित रूप से एक पुरुष के साथ भाग कर स्वात चली गई थी।

इसके बाद कराची में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। स्वात पुलिस ने महिला को बरामद कर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया था।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, जवाकी में जिरगा आयोजित की गई थी, जिसने महिला को ‘अवैध संबंध’ रखने का दोषी पाया और उसके आदेश पर महिला और उसे घर से भागने में मदद करने वाली उसकी दो रिश्तेदारों की नृशंस हत्या कर दी गई।

गौरतलब है कि कबायली इलाकों में जिरगाओं का वर्चस्व है और यहां उनकी समानांतर न्यायिक प्रणाली चलती है। इस तरह के मामलों में ऐसे आदेश के लिए वह कुख्यात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें