नई दिल्ली।। पिछले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को बीजेपी की तरफ से पीएम कैंडिडेट घोषित करने के बाद 'कोपभवन' में चले गए बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी पहली बार घर से बाहर निकले। मजेदार बात यह है कि जिस कार्यक्रम में वह भाग लेने पहुंचे वहां नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। दोनों बीजेपी के पूर्व नेता और सीनियर वकील राम जेठमलानी के घर पर उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर मोदी ने आडवाणी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
रविवार की शाम दिल्ली में एक सियासी नाटक देखने को मिला। रेवाड़ी रैली से लौटने के बाद बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी दिल्ली में सीनियर वकील राम जेठमनाली के जन्मदिन पर बधाई देने उनके घर पहुंचे। वहां सीनियर बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी भी आए। नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के पैर छुए, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दूरियां साफ देखी जा सकती थीं। आडवाणी ने मोदी से कोई बात नहीं की। हालांकि, मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। तस्वीर खिंचवाते वक्त दोनों के बीच में राम जेठमलानी बैठे हुए थे।
ध्यान रहे कि राम जेठमलानी को लगातार पार्टी विरोधी बयान देने के लिए उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी के सूत्रों के कहना है कि अब जेठमलानी मोदी और आडवाणी के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी जन्मदिन पार्टी पर दोनों को बुलाया। जेठमलानी की इस पार्टी में बीजेपी के कई अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे।गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। आडवाणी इससे नाराज थे। उन्होंने संसदीय बोर्ड की बैठक का भी बहिष्कार किया। उसके बाद से आडवाणी के अगले कदम का सबको इंतजार है। आडवाणी ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, आडवाणी को मनाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता लगे हुए हैं। सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, मुरलीधर राव उनको मनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें