गुरुवार, 12 सितंबर 2013

तमंचे से लेश बदमाश महिला के डर से भागा

तमंचे से लेश बदमाश महिला के डर से भागा
कोटा। भीमगंजमंडी थाना इलाके के जनकपुरी में गुरूवार को एक 50 वर्षीय महिला ने तमंचे से लैस बदमाश के छक्के छुड़ा दिए। महिला की दिलेरी देख बदमाश अपना तमंचा वहीं छोड़ भाग छूटा। पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा बरामद कर लिया है। इसमें 6 कारतूस हैं।

जनकपुरी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी मान सिंह जादौन की पत्नी रश्मि जादौन ने बताया कि सुबह तीन-चार युवक मोहल्ले में आए। तीन तो अलग-अलग मकानों में वाटर प्योरीफाइर मशीन बनाने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि की हैसियत से घरों में गए। सभी ने प्रतिनिधियों को बाहर से ही रवाना कर दिया। एक युवक रश्मि के घर आया और खुद को एक वेलफेयर सोसायटी का सदस्य बताते हुए सर्वे करने की बात कही।

उसने परिवार के सदस्यों के नाम पूछे तो रश्मि ने बता दिए। अंत में उसने रश्मि से हस्ताक्षर कराए और पति के हस्ताक्षर कराने की इच्छा जताई। पति घर में नहीं होने की वजह से रश्मि ने मना कर दिया। इसके बावजूद युवक भीतर प्रवेश करने लगा।

जब रश्मि ने उसका प्रतिरोध किया तो अभियुक्त ने कट्टा निकाल रश्मि की कनपटी पर तान दिया। महिला ने घबराने के बजाय कट्टे पर झपट्टा मार उसे गिरा दिया और चिल्लाई। इतनी ही देर में घर में मौजूद रश्मि की दोनों बेटियां भी चिल्लाती आई। घबराते हुए अभियुक्त फरार हो गया। महिला के मुताबिक बदमाश का इरादा घर में घुसकर लूटपाट करने का था

राजे ने पूरी रोटी की जगह कहा है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे।"

जयपुर। राजस्थान आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एबीसाीडी की तुकबंदी की। दूसरे दिन आए राहुल ने कहा हम तो "गालियों" पर ध्यान ही नहीं देते। जनता को नया जुमला दिया "पूरी रोटी खाए, 100 दिन रोजगार ले, मुफ्त की दवा खाए और कांग्रेस को लाएं"। राहुल पर राजे का टि्वटवार, पूरी रोटी नहीं "मेहनत की रोटी"
अब इसके जबाव में फिर भाजपा ने नया जुमला गढ दिया है। नया जुमला रचा है, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने, वह भी मौखिक नहीं, बल्कि यह जबाव दिया गया है टि्वटर पर। राजे ने पूरी रोटी की जगह कहा है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे।"

राजे ने टि्वीट कर कहा है कि कांग्र्रेस मुफ्त की योजनाओं के जरिए राजस्थान में दान दे रही हैं। लेकिन राजस्थान सदियों से अपने आत्म सम्मान के लिए जाना जाता है। ऎसे में हमें दान की चीजों के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सलूम्बर में किसान आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नारा दिया था कि "पूरी रोटी खाएंगे, सौ दिन रोजगार लेंगे, मुफ्त की दवा लेंगे और कांग्रेस को लाएंगे।" राजे ने इस जुमले को भी बदलते हुए ट्वीट किया है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे, घर-घर कमल खिलाएंगे, भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को खुशहाल बनाएंगे।"

चालबाज गर्भवती के पेट से निकली दो किलो कोकीन

बोगोटा। टोरंटो जा रहे विमान में सवार होने जा रही एक गर्भवती को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल यह महिला गर्भवती नहीं बल्कि एक स्मगलर थी। इसके फूले हुए पेट में भरी थी दो किलो कोकीन। यह महिला कनाडा की रहने वाली है।
चालबाज गर्भवती के पेट से निकली दो किलो कोकीन

ताबिथा लेह रिची (28) बोगोटा में एयर कनाडा की उड़ान में सवार होने जा रही थी। वहां तैनात एक इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि वह कितने माह की गर्भवती है। इस पर महिला भड़क गई। उसके भड़कने पर इंस्पेक्टर को शक हुआ। तलाशी लेने पर उसने पाया कि उसका पेट बहुत ठंडा व सख्त है। जांचने पर पुलिस को उसकी नकली तोंद से दो किलोग्राम कोकीन मिली। यह कोकीन दो सील किए गए बैग्स में थी।


पुलिस के अनुसार समाज सेविका के तौर पर रिची छह अगस्त को कोलंबिया आई थी। कोलंबिया की जेलों में 874 विदेशी कैद हैं। इन पर नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है। बोगोटा एयरपोर्ट पर इस साल करीब 150 लोग नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए हैं। इनमें से एक तिहाई विदेशी हैं।

पति के एक्सीडेंट के बहाने बुलाया, किया गैंगरेप

जयपुर। बनीपार्क थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता को सुनसान जगह पर ले जाकर चार आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने पति की दुर्घटना के बहाने महिला को बुलाया। एसीपी सदर मामले की जांच कर रहे हैं। पति के एक्सीडेंट के बहाने बुलाया, किया गैंगरेप
पुलिस के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी विवाहिता ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडिता का कहना है कि गत मंगलवार शाम को उसके पास मोबाइल पर फोन आया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है, दूध मंडी चौराहे पर आ जाओ। विवाहिता तुरंत वहां पहुंची, जहां पहले से एक बाइक पर दो आरोपी बैठे थे। पीडिता उनके साथ बैठ कर चली गई। आरोपी उसे बैनाड़ रोड स्थित एक सूने मकान में ले गए, जहां पर भी पहले से दो युवक थे। उसके बाद चारों ने पीडिता के साथ बलात्कार किया और रात करीब साढ़े आठ बजे वापस बनीपार्क छोड़कर चले गए।

एसीपी सदर मनोज चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह विवाहिता ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवाहिता पूड़ी बेलने का कार्य करती है और यहां किराए के मकान में रह रही है। पीडिता ने परिचित कुलदीप व अन्य तीन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चौधरी ने बताया कि बयानों व तफ्तीश के बाद आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

गायब पीडिता
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से विवाहिता से कोई संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि पूछताछ के लिए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

सरकारी समाचार कचहरी परिसर से। …




प्रभारी मंत्री करेंगे लोकार्पण

राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्र 
का उदघाटन रविवार को

बाडमेर, 12 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर निर्मित राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्र का रविवार को उदघाटन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी इन केन्द्रों का लोकार्पण कर आम जन को सुपुर्द करेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2012-13 की बजट घोषणा की पालना में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला परिषद परिसर में बाहर से आने वाले लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 70 -70 लाख रूपये की लागत से दो राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्रों का निर्माण करवाया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सिथत केन्द्र में क्षेत्रीय सांसद का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा दोनों राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्रों में कम्प्युटर तथा इन्टरनेट की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। साथ ही यहां पर बाहर से आने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं फरियादियों के लिए विश्राम स्थल, बैठक कक्ष, बिजली पानी के बिल जमा करवाने, र्इ मित्र सेन्टर आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी।

गुगरवाल ने बताया कि उक्त दोनों केन्द्रों का रविवार को प्रात: 11.00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी फीता काट कर उदघाटन करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में सिथत जन सुविधा केन्द्र के उदघाटन की अध्यक्षता सांसद हरीश चौधरी करेंगे तथा जिला परिषद के केन्द्र के उदघाटन की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर करेंगी। इसके पश्चात भगवान महावीर टाउन हाल में लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गुरूवार को बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं का जिम्मा प्रभारी अधिकारियों को सौपा गया है। बैठक के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने दोनों सुविधा केन्द्रों तथा भगवान महावीर टाउन हाल का मौका मुआयना किया तथा संबंबंधित अधिकारियों को बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था आदि के बारे में निर्देश दिए।

-0-

राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष

मेघवाल आज जन सुनवार्इ करेंगे

बाडमेर, 11 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल शुक्रवार को सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवार्इ करेंगे तथा इसके पश्चात अनुसूचित जाति, जन जाति के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल शुक्रवार प्रात: 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक सर्किट हाउस में जन सुनवार्इ करेंगे तथा इसके पश्चात दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जातिजन जाति एक्ट एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातिजन जाति के कल्याण संबंधी संचालित की जा रही योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।

-0-

दाधीच ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक का पदभार संभाला
बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने गुरूवार को पदभार संभाला। इससे पहले दाधीच नागौर जिला परिषद में अधिशाषी अभियंता अभियांत्रिकी के पद पर कार्यरत थे।

महात्मा गांधी नरेगा योजना में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के पद पर विशेष चयन के बाद सुरेश कुमार दाधीच को कुछ दिन पूर्व बाड़मेर पदस्थापित किया गया था। पदभार संभालने के बाद दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के साथ अधिकाधिक लोगाें को इससे लाभांवित करवाना उनका प्रयास करेगा। बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करवाएं जाएंगे।

खुल सकेंगे गली-गली में होटल बार

जयपुर।चार दिन पहले ही शराबबंदी की दिशा में सख्त कदम उठाने का वादा करने वाली राज्य सरकार ने गली-गली में होटल बार खोलने का रास्ता साफ कर दिया है। 12 दिसम्बर, 2011 से जारी बार लाइसेंसों पर सख्ती को पांच जुलाई को गुपचुप आदेश जारी कर हटा दिया है। आबकारी विभाग 20 कमरे वाले होटलों को होटल बार लाइसेंस जारी कर रहा था, लेकिन इन नियमों में कमरे के आकार आदि का उल्लेख नहीं था। खुल सकेंगे गली-गली में होटल बार

इसका फायदा उठा होटल मालिक हट्स या फिर बड़े हॉल में पार्टीशन कर 20 कमरे दिखा कर बार लाइसेंस हासिल कर रहे थे। दिसम्बर, 2011 में विभाग ने इस बारे में नियम सख्त कर दिए। इससे लाइसेंस ले पाना आसान नहीं रहा। नए आदेश के बाद अब कोई भी होटल संचालक बार चला सकेगा।


नियम जो अब खत्म

होटल में सिंगल बेडरूम 10310, डबल बेडरूम 10312 फीट का हो
होटल के कमरों की संख्या के बराबर पार्किग। प्रति पैसेंजर कार यूनिट के हिसाब से पार्किग।

होटल का क्षेत्रफल तथा होटल जिस सड़क पर स्थित हो, उसकी चौड़ाई नगर निकायों या विकास प्राधिकरण के भवन निर्माण नियमों के अनुरूप हो।

होटल शहरी सीमा के बाहर होने पर न्यूनतम श्रेणी की नगर पालिका के भवन निर्माण नियम का पालन किया जाए।

जयपुर में

173 सितारा
होटल बार, क्लब बार, आरटीडीसी होटल आदि बार लाइसेंस
43 बीयर बार लाइसेंस
7.50 लाख सामान्य होटल बार लाइसेंस फीस

डीयू स्टूडेंट के साथ रेप, बनाई फिल्म

नई दिल्ली।। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। पता लगा है कि आरोपी ने न केवल लड़की के साथ रेप किया था, बल्कि उसकी फिल्म भी बना ली थी। उसे वह फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर लड़की से रुपये उगाह रहा था। तंग आकर लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस से की। आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।Rape
घटना साउथ दिल्ली के हौज खास थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि लड़की और 21 साल का आरोपी लड़का मस्जिद मोठ इलाके के रहने वाले हैं। दोनों एक-दूसरे को 10वीं क्लास से जानते थे। अब लड़की फर्स्ट ईयर में पढ़ती है जबकि लड़का कुछ नहीं करता। करीब एक साल पहले लड़के ने लड़की को झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार किया था। उस वक्त उसने उसकी फिल्म भी बना ली थी। बाद में लड़के ने यह फिल्म लड़की को दिखाई और उससे अपनी जरूरत के मुताबिक रुपये लेने लगा।

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार उसे ब्लैकमेल कर उससे रुपये लिए। अब उसकी डिमांड और बढ़ गई थी। वह उससे परेशान हो गई। उसने अपने परिजनों को बताया और फिर मामला पुलिस में पहुंचा। लड़की ने 5 सितंबर को इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया।

देश की राष्ट्रभाषा नहीं है हिंदी...!



भारत में अधिकांश लोग हिंदी को राष्ट्रभाषा मानते हैं। देश की सर्वाधिक जनसंख्या हिंदी समझती है और अधिकांश हिंदी बोल लेते हैं। लेकिन यह भी एक सत्य है कि हिंदी इस देश की राष्ट्रभाषा है ही नहीं।
Image Loading


लखनऊ की सूचना अधिकार कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा को सूचना के अधिकार के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा मिली सूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी भारत की 'राजभाषा' यानी राजकाज की भाषा मात्र है। भारत के संविधान में राष्ट्रभाषा का कोई उल्लेख नहीं है।



वर्ष 1947 से वित्तीय वर्ष 2012-13 तक देश में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी देने के लिए उर्वशी शर्मा की सूचना की अर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय से गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग, राजभाषा विभाग से मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय से केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा, केंद्रीय हिंदी संस्थान मैसूर और केंद्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली के जन सूचना अधिकारियों के पास लंबित है।



उर्वशी के अनुसार यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदी के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भारत सरकार सात महीनों बाद भी देश में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी नहीं दे पाई है।



वर्ष 1947 से वित्तीय वर्ष 2012-13 तक विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी देने के लिए उर्वशी शर्मा की सूचना की अर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय से गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग, राजभाषा विभाग से विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से वित्त मंत्रालय को स्थानांतरित की जा रही है।



विदेश मंत्रालय के निदेशक मनीष प्रभात द्वारा 21 फरवरी को लिखे पत्र के अनुसार वर्ष 1947 से वित्तीय वर्ष 1983-84 तक विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी भारत सरकार के पास नहीं है।



उर्वशी का कहना है कि यह दुखद है कि हिंदी के नाम पर वक्तव्य देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मानने वाली भारत सरकार के पास विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार की 36 वर्षो की कोई जानकारी ही नहीं है।



भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 1984-85 से वित्तीय वर्ष 2012-2013 की अवधि में विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा सबसे कम 5,62,000 रुपये वर्ष 84-85 में और सर्वाधिक 68,54,800 रुपये वर्ष 2007-08 में खर्च किए गए।



वर्ष 2012-13 में इस मद में अगस्त 2012 तक 50,00,000 रुपये खर्च किए गए थे। भारत सरकार के इस खुलासे से आहत उर्वशी ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने और विदेशों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए बजटीय आवंटन की वृद्धि के लिए संघर्ष करने के लिए खुद को कृतसंकल्प बताया।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

अमिताभ बच्चन को मिलेगा ग्लोबल डायवर्सिटी पुरस्कार

लंदन: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बुधवार को ब्रिटिश संसद में ग्लोबल डायवर्सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।अमिताभ बच्चन को मिलेगा ग्लोबल डायवर्सिटी पुरस्कार
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मंगलवार को लिखा, "कल (बुधवार) मेरी राह में अधिक गतिविधि और सम्मान आ रहा है, संसद के अध्यक्ष संग बैठक और संसद भवन के अति निजी और सुरक्षित हिस्से में जाना, ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड, बहुत सुखद।"

यह बिग बी को मिलने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान नहीं होगा। जुलाई में बीबीसी द्वारा कराई गई एक ऑनलाइन वोटिंग में उनका नाम 'ग्रेटेस्ट स्टार ऑफ स्टेज ऑर स्क्रीन ऑफ द मिलेनिअम' के लिए आया था।

साल 2000 में लंदन स्थित मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में उनकी मोम की प्रतिमा स्थापित हुई। वहीं, वर्ष 2003 में उन्हें ड्यूविल फ्रांसीसी शहर की मानद नागरिकता से सम्मानित किया गया था।

180 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके इस मेगास्टार की सफल फिल्मों में 'जंजीर', 'शोले', और हाल में आई 'बागबान' एवं 'पा' शामिल हैं। वर्ष 2007 में फ्रेंच सरकार द्वारा बिग बी को सिनेमा में उनके असाधारण करियर के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया था।

बिग बी जुलाई 2012 को लंदन के साउथवार्क में ओलिंपिक रिले के अंतिम चरण में ओलिंपिक मशाल लेकर भी दौड़े थे।

नोटों की माला न बनाएं: रिजर्व बैंक



मुंबई।। शादी-ब्याह और राजनीतिक रैलियों के दौरान नोटों की माला के इस्तेमाल को लेकर रिजर्व बैंक की चिंता बढ़ी है। केन्द्रीय बैंक ने इस तरह के चलन को बंद करने पर जोर दिया है।

रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि वह नोटों की माला का इस्तेमाल नहीं करें। बैंक का कहना है कि ऐसा करने से नोट खराब होते हैं और जल्दी कटफट जाते हैं। बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है रिजर्व बैंक जनता से अपील करता है कि रुपयों का इस्तेमाल माला बनाने, पंडाल सजाने और पूजा स्थलों में नहीं करें। सामाजिक आयोजनों के दौरान खास लोगों पर रुपये लुटाने से भी बचा जाना चाहिए।

बैंक ने कहा है कि इस तरह के इस्तेमाल से नोट गंदे और खराब हो जाते हैं और जल्दी कटफट जाते हैं। करंसी यानी रुपये को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए, ये देश की संप्रभुता के प्रतीक हैं, इनकी आयु लंबी रखने में मदद की जानी चाहिए।केन्द्रीय बैंक ने बैंकों को स्वच्छ और साफ रखने में भी लोगों से सहयोग की अपील की है। रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी पर जोर देते हुए कहा है कि वह अपनी तरफ से साफ सुथरे नोट जारी करने के हर संभव उपाय कर रहा है और चाहता है कि लोग भी इसमें सहयोग करें।

रिजर्व बैंक ने पहले भी इस तरह की अपील की है। बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 और रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 में बैंक नोट के इस प्रकार के दुरुपयोग को रोकने का कोई प्रावधान नहीं है।

गौरतलब है कि देश में नोटों पर लिखने का प्रचलन भी जोरों पर है। कई बैंकों में खुद बैंकों के खजांची नोटों पर संख्या लिख देते हैं।

जलती चिता से शव ले गई पुलिस

पचेवर। निकटवर्ती चांवडिया में बुधवार को हत्या की आशंका में पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाल परिजनों से पूछताछ की। मामला सीढियों से गिरकर मृत्यु होने का पाए जाने पर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। जलती चिता से शव ले गई पुलिस
पुलिस व परिजनों ने बताया कि चांवडिया निवासी घासी (56) पुत्र सुक्खा खटीक मंगलवार देर शाम भाई भैरूं के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद घासी सोने के लिए कच्चे मकान की छत पर चढ़ रहा था। इस दौरान सीढियों से पैर फिसलने से वह नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई।

हत्या की मिली थी सूचना

पचेवर थानाप्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि किसी ने मोबाइल फोन पर उन्हें सूचना दी कि चांवडिया गांव में एक आदमी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंची। जहां शव को चिता पर रखकर अग्नि दे दी गई थी।

पुलिस ने चिता की आग बुझाकर शव को नीचे उतार पहले परिजनों से विस्तार से पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब मिलने पर मालपुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया गर्दन एवं सिर में चोट लगने से घासी खटीक की मौत होना माना जा रहा है।

सोचा भी न था कि पुलिस यहां आई है

अंतिम संस्कार में आए टोडारायसिंह के रामदेव खटीक ने बताया कि श्मशान घाट में पुलिस की गाड़ी को देखकर सबने यही सोचा कि आसपास कहीं कोई घटना हो गई होगी, लेकिन गाड़ी रूकते ही पुलिसकर्मियों ने चिता की आग बुझाना शुरू कर दिया और बाद में शव चिता से उतार लिया। यह देखकर मृतक के परिजन व अन्य रिश्तेदार हक्के-बक्के रह गए। मृतक घासीलाल अविवाहित था।

भारत जगाने दौड़ा बाड़मेर



भारत जगाने दौड़ा बाड़मेर

शिकागो धर्म सम्मेलन को समर्पित दिवस पर आयोजन

बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा


बाड़मेर 11 सितम्बर 13

सिर पर भगवा टोपी पहने बुधवार की रोज बड़ी संख्या में युवा स्वामी विवेकानन्द के कदमों पर चलते हुए भारत जगाने के लिए दौडे़। बुधवार को सुबह स्थानीय गांधी चौक पर चारों ओर उमड़ा युवाओं का सैलाब, एक विहगंम दृष्य प्रस्तुत कर रहा था, स्वामी विवेकानन्द के षिकागो धर्म सम्मेलन में हिन्दु धर्म पर दिये अदभुत भाषण को समर्पित दिवस पर सम्पूर्ण देष में भारत जागो दौड़ का आयोजन हुआ, जिले में हुर्इ दौड़ में युवा शकित का अविस्मरणीय उत्साह नजर आया।

युवा सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक पूरसिंह राठौड़ ने बताया कि सवेरे आठ बजे गांधी चौक से प्रारम्भ होकर स्टेषन रोड़, अंहिसा सर्किल, विवेकानन्द सर्किल, नेहरू नगर फाटक से होते हुए आदर्ष स्टेडियम पहुंची, दौड़ को स्वामी प्रताप पुरी शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ संचालक पुखराज गुप्ता, विभाग प्रचारक बाबुलाल, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने केसरिया झण्डी दिखाकर रवाना किया।

विवेकानंद के आदर्षो को अपनाये युवा- स्वामी प्रताप पुरी

भारत जागो दौड़ को रवाना करने से पूर्व स्वामी प्रताप पुरी शास्त्री ने कहा कि एक बार फिर से भारत को जगाने की मुहिम युवाओं ने शुरू की है यह प्रेरणास्प्रद है। युवा वर्ग स्वामी विवेकानन्द के आदर्षो को अपनाये।




रन फोर नेषन Þदेष के लिये दौड़ोÞ- बाबुलाल विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कहा कि भारत का युवा देषहित के लिये दौड़े, उन्होनें कहा कि युवाओं का सैलाब भारत को इसी तरह जगाने के लिए दौड़ा तो दुनिया कोर्इ भी ताकत आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती।

Þभारत जागो विष्व जगाओंÞ - के नारो से गूंजा शहर

भारत जागो दौड़ में स्कुली छात्रों के साथ ही महाविधालय के विधार्थी, युवा व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने षिरकत की। इस दौरान सभी ने भारत जागो विष्व जगाओं, भारत माता की जय, स्वामी विवेकान्द अमर रहे, नन्द के आंनद की जय विवेकानन्द की सरीके उदघोष लगाकर शहर को गुंजायमान किया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने दौड़ में हिस्सा ले रहे युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में दिलीप सिन्धी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक पूरसिंह ने बताया कि 15 सितम्बर को 1 बजे आदर्ष विधा मंदिर लंगेरा रोड़ में युवा सम्मेलन रखा गया है। उसमें अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को भाग लेने का आहवान किया है।

सहायक जेलर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अजमेर। जब रक्षक ही बन जाएं भक्षक तो फिर उम्मीदों के दिए बुझ जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हमेशा ऎसा ही हो। कुछ ऎसा ही वाक्या तब देखने में आया जब जिले की स्थानीय जेल में कार्यरत सहायक जेलर राणाराम को 7,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।सहायक जेलर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक परिवादी सूरज निवासी रामगंज मंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई राहुल धारा 307 में जेल में बंद है। उससे मुलाकात करवाने तथा मारपीट नहीं करने की एवज में रामगंज मंडी के सहायक जेलर राणाराम ने एलसीडी देनेे की मांग की जिस पर युवक ने मांग पूरी करने में अपनी असमर्थता जताई। इस पर सौदा 7,000 रूपये में तय हुआ।

बाहर आकर परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी विवेक सोनी को पूरा मामला बताया और अधिकारी की मदद से सहायक जेलर को गिरफ्तार कराने के लिये जाल बिछाया। इसके बाद केमिकल लगे नोट युवक ने आरोपी जेलर को दिये जिसके तुरंत बाद इंस्पेक्टर सोनी ने जेलर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उसकी जेब से केमिकल लगे नोट बरामद कर लिये। मामले की प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हनुमानगढ़ सूटकेस में मिली लड़की की लाश

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव जनानिया में बुधवार सुबह ग्वार के खेत में बंद सूटकेस में अज्ञात लड़की का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। अभी तक लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी है, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार लड़की की हत्या उसके घर में ही की गई होगी और जुर्म को छिपाने के लिये शव सूटकेस में छिपा कर गांव में फेंक दिया गया। सूटकेस का रंग नीला है तथा सूटकेस के आसपास खेत में भी खून के निशान मिले हैं। सूटकेस में मिली लड़की की लाश
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शव मौके से उठवाकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा मृतका की पहचान के प्रयास जारी है। पुलिस उप अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं है मामला प्रथम दृष्टया हरियाणा से जुड़ा लगता है। थाना प्रभारी विजयकुमार मीणा व सब इंस्पेक्टर सतपाल के अनुसार सूटकेस में खून से सना युवती की आयु 28 से 30 वर्ष के बीच है तथा उसकी हत्या सर में गोली मार कर की गई है।

खबर के अनुसार मृतका का रंग गोरा है तथा उसने नीले-आसमानी रंग की बूटीदार टीशर्ट व गुलाबी रंग का पायजामा पहनी है। शव के बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। लाश के साथ ही खून से सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। के किनारे ग्वार की फसल में मिले गहरे नीले रंग के बड़े सूटकेस में मिली लड़की का रंग गोरा है तथा उसने उसके बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। शव के साथ खून सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत



बाड़मेर कुस्ती खेलते छात्र की मौत


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन कसबे में संस्कार भारती संसथान की तरफ सर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। यह छात्र कुश्ती प्रतियोगिता का एक मेच खेल रहा था। मेच खेलने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसके चलते ले जाया गया जहा उसे मृत घोषित किया गया।