बुधवार, 11 सितंबर 2013

जलती चिता से शव ले गई पुलिस

पचेवर। निकटवर्ती चांवडिया में बुधवार को हत्या की आशंका में पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाल परिजनों से पूछताछ की। मामला सीढियों से गिरकर मृत्यु होने का पाए जाने पर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। जलती चिता से शव ले गई पुलिस
पुलिस व परिजनों ने बताया कि चांवडिया निवासी घासी (56) पुत्र सुक्खा खटीक मंगलवार देर शाम भाई भैरूं के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद घासी सोने के लिए कच्चे मकान की छत पर चढ़ रहा था। इस दौरान सीढियों से पैर फिसलने से वह नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई।

हत्या की मिली थी सूचना

पचेवर थानाप्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि किसी ने मोबाइल फोन पर उन्हें सूचना दी कि चांवडिया गांव में एक आदमी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंची। जहां शव को चिता पर रखकर अग्नि दे दी गई थी।

पुलिस ने चिता की आग बुझाकर शव को नीचे उतार पहले परिजनों से विस्तार से पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब मिलने पर मालपुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया गर्दन एवं सिर में चोट लगने से घासी खटीक की मौत होना माना जा रहा है।

सोचा भी न था कि पुलिस यहां आई है

अंतिम संस्कार में आए टोडारायसिंह के रामदेव खटीक ने बताया कि श्मशान घाट में पुलिस की गाड़ी को देखकर सबने यही सोचा कि आसपास कहीं कोई घटना हो गई होगी, लेकिन गाड़ी रूकते ही पुलिसकर्मियों ने चिता की आग बुझाना शुरू कर दिया और बाद में शव चिता से उतार लिया। यह देखकर मृतक के परिजन व अन्य रिश्तेदार हक्के-बक्के रह गए। मृतक घासीलाल अविवाहित था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें