गुरुवार, 12 सितंबर 2013

राजे ने पूरी रोटी की जगह कहा है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे।"

जयपुर। राजस्थान आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एबीसाीडी की तुकबंदी की। दूसरे दिन आए राहुल ने कहा हम तो "गालियों" पर ध्यान ही नहीं देते। जनता को नया जुमला दिया "पूरी रोटी खाए, 100 दिन रोजगार ले, मुफ्त की दवा खाए और कांग्रेस को लाएं"। राहुल पर राजे का टि्वटवार, पूरी रोटी नहीं "मेहनत की रोटी"
अब इसके जबाव में फिर भाजपा ने नया जुमला गढ दिया है। नया जुमला रचा है, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने, वह भी मौखिक नहीं, बल्कि यह जबाव दिया गया है टि्वटर पर। राजे ने पूरी रोटी की जगह कहा है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे।"

राजे ने टि्वीट कर कहा है कि कांग्र्रेस मुफ्त की योजनाओं के जरिए राजस्थान में दान दे रही हैं। लेकिन राजस्थान सदियों से अपने आत्म सम्मान के लिए जाना जाता है। ऎसे में हमें दान की चीजों के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सलूम्बर में किसान आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नारा दिया था कि "पूरी रोटी खाएंगे, सौ दिन रोजगार लेंगे, मुफ्त की दवा लेंगे और कांग्रेस को लाएंगे।" राजे ने इस जुमले को भी बदलते हुए ट्वीट किया है कि "मेहनत की रोटी खाएंगे, घर-घर कमल खिलाएंगे, भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को खुशहाल बनाएंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें