हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव जनानिया में बुधवार सुबह ग्वार के खेत में बंद सूटकेस में अज्ञात लड़की का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। अभी तक लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी है, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार लड़की की हत्या उसके घर में ही की गई होगी और जुर्म को छिपाने के लिये शव सूटकेस में छिपा कर गांव में फेंक दिया गया। सूटकेस का रंग नीला है तथा सूटकेस के आसपास खेत में भी खून के निशान मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शव मौके से उठवाकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा मृतका की पहचान के प्रयास जारी है। पुलिस उप अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं है मामला प्रथम दृष्टया हरियाणा से जुड़ा लगता है। थाना प्रभारी विजयकुमार मीणा व सब इंस्पेक्टर सतपाल के अनुसार सूटकेस में खून से सना युवती की आयु 28 से 30 वर्ष के बीच है तथा उसकी हत्या सर में गोली मार कर की गई है।
खबर के अनुसार मृतका का रंग गोरा है तथा उसने नीले-आसमानी रंग की बूटीदार टीशर्ट व गुलाबी रंग का पायजामा पहनी है। शव के बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। लाश के साथ ही खून से सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। के किनारे ग्वार की फसल में मिले गहरे नीले रंग के बड़े सूटकेस में मिली लड़की का रंग गोरा है तथा उसने उसके बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। शव के साथ खून सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शव मौके से उठवाकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा मृतका की पहचान के प्रयास जारी है। पुलिस उप अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं है मामला प्रथम दृष्टया हरियाणा से जुड़ा लगता है। थाना प्रभारी विजयकुमार मीणा व सब इंस्पेक्टर सतपाल के अनुसार सूटकेस में खून से सना युवती की आयु 28 से 30 वर्ष के बीच है तथा उसकी हत्या सर में गोली मार कर की गई है।
खबर के अनुसार मृतका का रंग गोरा है तथा उसने नीले-आसमानी रंग की बूटीदार टीशर्ट व गुलाबी रंग का पायजामा पहनी है। शव के बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। लाश के साथ ही खून से सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। के किनारे ग्वार की फसल में मिले गहरे नीले रंग के बड़े सूटकेस में मिली लड़की का रंग गोरा है तथा उसने उसके बाएं हाथ में लाल रंग की एक चूड़ी है। शव के साथ खून सना लाल रंग का तौलिया भी मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें