शनिवार, 7 सितंबर 2013

हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर, दो पत्रकारों सहित छह की हत्या

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में दो पत्रकारों सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई और कई जगह पथराव और आगजनी की घटनाओं में 35 लोग घायल हो गए। हालात के मद्देनजर जिले के तीन थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।हिंसा की आग में जला मुजफ्फरनगर, दो पत्रकारों सहित छह की हत्या
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और इस फसाद के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने वारदात में मृत एक पत्रकार के परिजन को 10 लाख, अन्य मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 20-20 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) तथा पुलिस महानिरीक्षक (मेरठ जोन) को मुजफ्फरनगर में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के कवाल क्षेत्र में महापंचायत के बाद दो गुटों के बीच हुए संघर्ष तथा उसके बाद कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा में एक समाचार चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा और एक फोटोग्राफर इसरार समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हिंसा उस समय भड़की जब गत 27 अगस्त को कावल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत की घटना के सिलसिले में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग पर बल देने के लिए नगलाबढोद गांव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए एक महापंचायत हो रही थी।

विवेकानन्द सार्ध शती समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए टोलिया गठित



विवेकानन्द सार्ध शती समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए टोलिया गठित

बाड़मेर

स्वामी विवेकानन्द सार्ध शति समारोह समिति बाड़मेर द्वारा स्वामी विवेकानन्द के आदेर्षो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 सितम्बर को भारत जागो दौड़ 7ः30 बजे गांधी चैक से रवाना होकर मुख्य मार्गो से होते हुए आदर्ष स्टेडियम पहुंचेगी।

युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक पूरसिंह राठौड़ ने बताया कि 11 सितम्बर को प्रातः होने वाली भारत जागो दौड़ व 15 सितम्बर को युवा सम्मेलन आदर्ष विद्या मंदिर लंगेरा, गडरा रोड़ में दोहपर 1 बजे को होने वाले कार्यक्रम के लिए अलग-अलग युवाओं की टोलियां बनाई गई।

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर छगन मेघवाल जगदीष राजपुरोहित कार्तिक डागा को युवा सम्मेलन कार्यक्रम सह संयोजक का दायित्व दिया गया। नगर व तहसील में प्रचार-प्रसार के लिए स्वरूपसिंह खारा, नरपतराज मूंढ, भगवतसिंह परमार, मनीष गोदारा,अक्षय सालेचा, जगदीष, गजेन्द्रसिंह खारा, विजयसिंह खारा, श्रवणसिंह लखा, गोपालसिंह विदावत, राजेन्द्र वडेरा, विकास को भारत जागो दौड़ व स्वामी विवेकानन्द के आदर्षो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां दी गई है।

स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ बाबा रामदेवरा मेला प्रारम्भ


बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार











स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ बाबा रामदेवरा मेला प्रारम्भ


रामदेवरा ,07 सितम्बर

द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवाशुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 629 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला शनिवार 7 सितम्बर से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल , जिला कलक्टर एन.एल.मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल , जिला कलक्टर मीना , पुलिस अधीक्षक शर्मा ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया । उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं शनिवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।
मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल , जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा , सचिव जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्यामसिंह राजपुरोहित से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण सी.एम.वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह , उप अधीक्षक पुलिस कल्याणमल बंजारा ,सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण बद्रीलाल विष्नोई , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, तहसीलदार भणियांणा पुखराज भार्गव ,सहायक अभियंता धनाराम विश्नोई , ग्रामसेवक गोकुलसिंह ,पटवारी रामदेवरा के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण ने मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।
मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था।


बाबा की अवतरण तिथि भादवाषुक्ला बीज पर रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार
बाबा के जयघौषों से गूंज उठी रामदेवरा नगरी , ध्वजाओं से रंग-बिरगा हो गया रामसापीर का दरबार
रामदेवरा , 7 सितम्बर/
जन-जन का आराध्य देव बाबा रामसापीर की अवतरण तिथि भादवाषुक्ला बीज को कौने-कौने से पहुंचे बाबा के भक्तों का ज्वार उमड़ पड़ा एवं संपूर्ण रामदेवरा नगरी आस्था में हिलौरे मारने लगी। कष्ट और पीड़ा की परवाह किए बिना ही कौसों दूरी से आए भक्तजनों ने बाबा की दूज पर समाधी के दर्षन कर अपने आपको धन्य महसूस किया।
629 वें भादवाषुक्ला बाबा रामदेवरा के मेले में बाबा की बीज को मंगला आरती के साथ ही बाबा के भक्तजन अपने ईष्टदेव की समाधी के दर्षन के लिए उमड़ पड़े एवं अपनी आस्था के साथ श्रृद्धा भाव से दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना कर मनोयोग के साथ प्रसाद चढ़ाया। बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरी रामदेवरा नगरी को गुंजायमान कर दिया।
देष के कौने-कौने से रामदेवरा पहुंचे पुरुष व महिला भक्तजनों से अपने बच्चों के साथ भीड़ की परवाह किए बिना ही भक्ति भावना के साथ बाबा की समाधी के दर्षन करने से पीछे नहीं रहे।
बाबा की बीज पर लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक लम्बी-लम्बी लाईनें बाबा के भक्तों की लगी हुई थी एवं वे पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी बारी से कतार में खड़े होकर बाबा की समाधी के दर्षन का पुण्य लाभ ले रहे थे।
मेला मेला प्रषासन द्वारा कतारबद्ध खड़े दर्षनार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन करवाए जा रहे थे। रुणैचा नगरी में आस्था का ऐसा माहौल चारों ओर दिखाई दे रहा था जहां रामदेवरा नगरी में कौने-कौने में पसरे हुए थे। मेले में आए भक्तजन पवित्र रामसरोवर तालाब में जहां डूबकी का आनंद ले रहे थे। वहीं रामसरोवर पाल पर दाल-बाटी व चूरमा बना कर बाबा को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।
मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सी.एम.वर्मा ने बताया कि बाबा की बीज को अनुमानतः डेढ़ लाख से अधिक श्रृद्धालुओं ने बाबा की समाधी के दर्षन करने का अनुमान है।


वित्त आयोग के सदस्य डाॅ.पी.एल.अग्रवाल ने किए
बाबा की समाधी के दर्षन एवं की पूजा-अर्चना
रामदेवरा , 7 सितम्बर/ वित्त आयोग के सदस्य एवं पूर्व जिला कलक्टर जैसलमेर डाॅ.पी.एल.अग्रवाल ने शनिवार को रामदेवरा पहुंच कर बाबा की समाधी के दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
वित्त आयोग के सदस्य डाॅ. अग्रवाल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रृद्धाभावना से बाबा की समाधी के समक्ष नतमष्तक होकर पूजा की। पूजारी कमल छंगाणी ने पवित्र झारी का जल आचमन करवाया और प्रसाद दिया व माला पहना कर उनका सम्मान किया। तहसीलदार बद्रीलाल विष्नोई ने डाॅ. अग्रवाल को दर्षन कराएं।

रामदेवरा दर्शन को पैदल यात्रियों का सैलाब

रामदेवरा दर्शन को पैदल यात्रियों का सैलाब

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में पहुंचने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पैदल यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा की बीज पर करीब पांच किलोमीटर तक लम्बी लाईनें लगी हुई हैं।

लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भाद्रपद शुक्ल द्वितीया के उपलक्ष्य में उनकी कर्मस्थली रामदेवरा में बाबा की समाधि के शीर्ष पर स्वर्ण मुकुट की प्रतिष्ठा तथा मंगला आरती की परंपरागत रस्मों के साथ शनिवार से शुरू हुए मेले में देश के विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ने लगी है।

दुनिया भर में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक चलने वाले और विराट मेले के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके रामदेवरा मेले में हर साल लगभग 50 लाख लोग हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा दुनिया के कई देशों से भी आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह मेला आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।

साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक इस मेले में शामिल होने एवं मन्नत मांगने के लिए राजस्थान ही नहींं गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मेले में हिन्दू समाज के अलावा मुस्लिम समाज के भी बड़ी संख्या में जातरू आकर मन्नते मांगते हैं।

प्रमोशन के लिए पत्नी को कराया हमबिस्तर

प्रमोशन के लिए पत्नी को कराया हमबिस्तर

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक पति ने पदोन्नति पाने के लिए न केवल अपनी ही पत्नी की इज्जत का सौदा कर डाला। बल्कि पति ने पत्नी को अपने कई आला अधिकारियों के साथ हम बिस्तर होने को मजबूर किया। पत्नी जब नाजायज रिश्ते बनाने से तंग आ गई तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सारी दास्तां बयां कर दी। पीडित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

राजधानी भोपाल में सक्रिय सामाजिक संगठन महिला उत्पीड़न विरोधी मोर्चा की संयोजक विजया पाठक को एक महिला द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि उसका पति भूपेंद्र अपेक्स बैंक में कार्यरत है। उसने भृत्य से लिपिक बनने के लिए उसे कई अधिकारियों के साथ अनैतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

पहले कर देता था बेसुध

पीडित पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि पति भूपेंद्र उसे दूध में नशीली दवाइयां देकर अथवा इंजेक्शन लगाकर बेसुध कर देता है। इस दौरान कई लोग उससे अनैतिक संबंध बनाते हैं। उसने इसका विरोध करने की कोशिश की तो 13 वर्ष की बेटी को भी वैश्यावृत्ति के कारोबार में धकेलने की धमकी देता है। साथ ही बच्चों को मार डालने का भय दिखाकर यौन उत्पीड़न करता रहा है।

प्रकरण दर्ज,एक्शन शुरू

पीडित महिला की ओर से हबीबगंज थाने में दिए गए आवेदन पर भूपेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह ने कहा है कि प्रकरण दर्ज कर पुलिस कार्रवाई जारी है।

"बाबा" के प्रेम में दगाबाज हुई पत्नी!

"बाबा" के प्रेम में दगाबाज हुई पत्नी!

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के विरूद्ध अवैध संबंध और गर्भस्थ शिशु मारने का इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि शाहपुरा निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि जयपुर में पढ़ रही उसकी पत्नी के दादी का फाटक स्थित एक मंदिर व आश्रम के महंत से अवैध संबंध है।

पीडित ने बताया वष्ाü 2012 में उसकी शादी हुई थी, शादी के बाद पत्नी ने कहा था कि महंत भगवान शिव है और वह पार्वती है। उन्होंने गुपचुप ही शादी कर ली थी।

भाजपा की जीत में युवाओं की होगी अहम भूमिका:राजे



जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और छात्रसंघ चुनाव में जीत पर बधाई दी। राजे से राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कानाराम जाट, उपाध्यक्ष श्वेता यादव, संयुक्त सचिव मनीष मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव, राजेश मीणा, विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजीव सक्सेना और राजेन्द्र सूरपुरा ने मुलाकात की।
भाजपा की जीत में युवाओं की होगी अहम भूमिका:राजे



इस दौरान राजे ने कहाकि छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी की जीत से कांग्रेस विरोधी माहौल स्पष्ट हो गया। उन्होंने कहाकि आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य के युवा कांग्रेस को उखाड़ फे केंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।

गैस रिसाव से 6 मजदूरों सहित 7 की मौत

मेहसाणा। जिले की विजापुर तहसील के पिलवई गांव के निकट एक कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सवेरे गैस रिसाव से 6 दिहाड़ी मजदूरों सहित 7 जनों की मौत हो गई। साथ ही पांच जनों को गैस का असर होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। गैस रिसाव पाइप फटने के कारण हुआ।गैस रिसाव से 6 मजदूरों सहित 7 की मौत
जानकारी के अनुसार पिलवई गांव के निकट आश्रम चौकड़ी के समीप स्थित चार मंजिला मनन कोल्ड स्टोरेज की चौथी मंजिल से शनिवार सवेरे लगभग 10 बजे करीब 30 किलोग्राम वजन का मक्खन का पैकेट नीचे गिर पड़ा। वहां से गुजर रही अमोनिया गैस की पाइप लाइन पर पैकेट गिरने से पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर ओएनजीसी मेहसाणा के 2, मेहसाणा, विसनगर, विजापुर नगर पालिका, विजापुर एपीएमसी, अहमदाबाद महानगर पालिका से 1-1 अग्निशमन वाहन के साथ दमकलकर्मी, स्थानीय अपराध शाखा व विशेष ऑपरेशन ग्रुप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस भरने के कारण दमकलकर्मियों ने कोल्ड स्टोरेज की छत से व एक दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। वहां से एक महिला सहित 7 जनों को मृत अवस्था में और 2 जनों को जीवित अवस्था में बाहर निकाला। मृतकों व गैस से प्रभावितों को विजापुर के रेफरल हॉस्पिटल पहंुचाया गया। बचाव कार्य करीब 4 बजे पूरा हुआ, इसमें ओएनजीसी मेहसाणा के दमकलकर्मियों ने विशेष सहयोग किया। हादसे की जानकारी मिलने पर मेहसाणा के जिला कलक्टर राजकुमार बेनीवाल, उप कलक्टर, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। कोल्ड स्टोरेज में 6 करोड़ रूपए का मक्खन अमोनिया गैस के रिसाव से नष्ट होने का अनुमान है। इस कोल्ड स्टोरेज के 6 मालिकों में जगदीश पटेल, सुनील पटेल, चतुर पटेल आदि शामिल हैं।

तीन को बचाया लेकिन खुद नहीं बच पाया
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने का पता लगते ही समीप स्थित कारखाने का चौकीदार स्नेहल ठाकोर सबसे पहले मौके पर पहुंचा। उसने कोल्ड स्टोरेज से 3 दिहाड़ी मजदूरों को बाहर निकाला, इन्हें तुरंत विजापुर के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन कोल्ड स्टोरेज में जमा अमोनिया गैस से दम घुटने के कारण स्नेहल खुद नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई।

जैसलमेर विवाहिता का शव हौज में तैरता मिला

जैसलमेर, 7 सितम्बर  : जैसलमेर जिले के फलसुंड इलाके में कल शाम एक विवाहिता का शव मकान में बने पानी के हौज में संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला।

जैसलमेर पुलिस सूत्रों ने मृतका के पति की ओर से दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कमला :27: का शव घर में बने टांके :पानी का हौज: में तैरता मिला। रिपोर्ट के अनुसार मृतका घर पर अकेली थी और उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था।

भारतीय जनरल के घर पाकिस्तानी दुल्हनिया

दुनिया की सबसे ऊंची युद्ध भूमि सियाचिन की जीत में हीरो रहे लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून के पोते ने पाकिस्तानी युवती का दिल जीत लिया। Lt Gen PN Hoon's grandson wedding with pakistani woman
दोनों की शादी का समारोह सेक्टर-17 के ताज होटल में रखा गया, जिसमें वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए ले. जनरल हून भी पहुंचे।

शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ले. जनरल हून ने कहा कि पड़ोसी देश से रिश्ता सुधारने का यह भी एक अच्छा तरीका है। उन्होंने बताया कि उनके पोते कर्णव प्रताव सिंह को पाकिस्तान की रहने वाली शामिया सिद्दीक पसंद आ गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

इसके बाद दोनों परिवार भी इसके लिए राजी हो गए। शादी समारोह में हरियाणा, पंजाब और ट्राइसिटी के कई राजनीतिज्ञों के परिवार से जुड़े लोग, बिजनेस फैमिली, डिफेंस से जुड़े लोग शामिल हुए।

समारोह में मुख्य रूप से विधायक राणा सोढ़ी, केवल ढिल्लो, गुरजीत राणा भी मौजूद थे। समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी कई मेहमान आए हुए थ्रे।

उड़ती रही अफवाह
शादी समारोह को लेकर पूरे दिन अफवाह उड़ती रही कि पाकिस्तानी युवती प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई की बेटी है, लेकिन ले. जनरल हून ने इसे कोरी अफवाह बताया।

उन्होंने कहा कि युवती न तो पाकिस्तान के किसी राजनीतिक घराने से है और न ही किसी आर्मी बैक ग्राउंड के परिवार से ताल्लुक रखती है। समारोह की कवरेज के लिए मीडिया भी पहुंचा हुआ था, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। �

दुबई में मिले दिल
जनरल हून ने बताया कि उनका पोता कर्णव प्रताप सिंह और उनकी बहू शामिया सिद्दीक की मुलाकात कुछ दिन पहले दुबई में हुई थी। उसके बाद से दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। 27 वर्षीय कर्णव और शामिया दोनों ही पेशे से बिजनेसमैन हैं।

शामिया का परिवार लाहौर के 705 स्ट्रीट नंबर 72, सादीक ट्रेंड सेंटर मेन बुलवार्ड, गुलबर्ग में रहता है। शामिया के परिवार का रियल एस्टेट के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कारोबार है। बताया जा रहा है कि शामिया के पिता लाहौर के जाने-माने बिजनेसमैन भी हैं।

पंचकूला में की कोर्ट मैरिज
कर्णव और शामिया ने कोर्ट मैरिज पंचकूला में की। दोनों की मैरिज उपायुक्त कार्यालय में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की गई। इस एक्ट के तहत पंचकूला उपायुक्त को अधिकार प्राप्त है। उपायुक्त कार्यालय की ओर से एक महीने पहले पब्लिक नोटिस भी जारी हुआ था।

उसके बाद शुक्रवार को दोनों कानूनी रूप से विवाह बंधन में बंध गए। दरअसल कर्णव की रिहायश भी पंचकूला की है, इसलिए कोर्ट मैरिज पंचकूला में ही करनी पड़ी।

कौन है जनरल हून �
लेफ्टिनेट जनरल पीएन हून भारतीय सेना और देश का एक जाना पहचाना चेहरा है। साल 1983 में सियाचिन की चोटी को भारत ने अपने कब्जे में लेने के प्रयास शुरू किए थे।

इस चोटी पर पाकिस्तान भी कब्जा करना चाहता था, लेकिन ले. जनरल हून को खुफिया सूत्रों से पाकिस्तान की नापाक हरकत की खबर पहले ही मिल गई। उसके बाद हून के नेतृत्व में भारतीय सेना ने सियाचिन की चोटी पर कब्जा कर लिया था।

राहुल पीएम के सबसे उपयुक्त उम्मीदवार: मनमोहन



प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 2014 के चुनावों के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में मुझे बेहद खुशी होगी।
Image Loading


मनमोहन ने कहा कि न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात पर अंतिम फैसला करने से पहले आतंकवाद के मुद्दे जैसी कठोर जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखा जाएगा।



संप्रग सरकार और उन पर उठाए गए अनेक सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं देने के लिए विपक्ष की आलोचना पर मनमोहन ने कहा कि मैं खुली किताब हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी को भी मेरे आचरण को देखने से नहीं रोका है।

गहलोत ने किया था पैक्ट एक बार अमिन दूसरी बार हादी परिवार को शिव से मिलेगी टिकट

शिव विधानसभा क्षेत्र। …. क्या हश्र होगा इस राजनीतिक पैक्ट का 


गहलोत ने किया था पैक्ट एक बार अमिन दूसरी बार हादी परिवार को शिव से मिलेगी टिकट





बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गत चुनावो से पहले हुए परिसीमन में सामान्य सीट चौहटन अनुसूचित जाती के खाते में जाने के बाद अब्दुल हादी के राजनितिक जीवन पर संकट के बादलछा गए थे। विधानसभा चुनावो में अब्दुल हादी परिवार का सिंहासन दोल गया। उनकी दावेदारी के लिए कोई सीट नज़र नहीं आ रही थी ,अब्दुल हादी बाड़मेर जिले में मुस्लिम समुदाय के साथ एनी समाजो में जबरदस्त पकड़ वाले नेता थे ,उस दौरान वे शिव से दावेदारी के मूड में थे क्यूंकि परिसीमन के बाद चौहटन क्षेत्र का बिजराड आर आई सर्किल शिव विधान सभा का हिस्सा बन चुका था ,हादी की टिकट की जोर आजमईस के बीच अशोक गहलोत ,तत्कालीन जिला अध्यक्ष हाजी उसमान ,अमिन खान और अब्दुल हादी ने एक महत्पूर्ण बैठक राखी जिसमे हादी के पुत्र अब्दुल गफूर भी शामिल थे ,.इस बैठक में हाजी उस्मान ने अशोक गहलोत से पेक्ट किया की इस बार टिकट अमीन खान को मिले तो अगली बार अब्दुल हादी परिवार को टिकट मिलनी चाहिए ,इस पर अशोक गहलोत सहित हादी और अमीन खान ने भी सहमती जताई ,उसी पेक्ट के अनुसार गत चार सालो से हादी परिवार शिव क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारिया कर रहे थे ,इसी बीच अब्दुल हादी का इंतकाल हो गया। चूँकि अशोक गहलोत हादी साब के काफी नजदीक थे ,मगर अमीन खान की बगावती सुरों के कारन अशोक गहलोत हादी परिवार को टिकट देने से थोड़ा कतर रहे थे ,इसी पैक्ट के कारन अमीन खान ने हाजी उसमान खान को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से च्युत कर अपने शार्गिद फ़तेह खान को जिला अध्यक्ष बना दिया ,इसका विरोध भी हुआ ,हाल ही में पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी उसमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन कर उस पेक्ट की याद दिलाई की पेक्ट के अनुसार अमीन खान की शिव में दाबेदारी नहीं बनती इस बार शिव की टिकट का हक़ अब्दुल हादी परिवार का हें ,हालाँकि अशोक गहलोत ने हाजी उसमान को राजनितिक मजबूरियों का जिक्र किया ,सूत्रों ने बताया की अशोक गहलोत भी हादी परिवार को टिकट देने के पक्ष में हें मगर अमीन्ब खान के ग़दर से घबरा रहे हें ,बहरहाल इस पेक्ट की चर्चा बाड़मेर जयपुर के सियासती गलियारों में शुरू हो गयी हें।

राजस्थानी चिंतन परिषद् की शहर की कार्यकारिणी घोषित



राजस्थानी चिंतन परिषद् की शहर की कार्यकारिणी घोषित

प्रेमसेन बने उपाध्यक्ष




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् की शहर इकाई के अध्यक्ष सवाई चावड़ा में अपनी कार्यकारिणी घोषित की हें ,अध्यक्ष सवाई चावड़ा ने बताया की संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और परिषद् के जिला पाटवी रमेश गौड़ के निर्देशानुसार राजस्थानी चिंतन परिषद् की शहर इकाई की कार्यकारिणी में प्रेमसेन उपाध्यक्ष ,स्वरुप सोनी मोढा महासचिव आवड दान सचिव ,सवाई भार्गव कोषाध्यक्ष ,जुन्झाराम दैया सह सचिव ,कल्याण जांगिड संघठन सचिव और लेखराज गोयल को प्रवक्ता बनाया गया हें। उन्होंने बताया राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान के प्रति युवा वर्ग का झुकाव राजस्थानी अभियान के प्रति प्रबल हुआ हें ,

साक्षरता का सन्देष जन जन तक पहुंचे : गुगरवाल



साक्षरता का सन्देष जन जन तक पहुंचे : गुगरवाल

साक्षरत रैली का  आयोजन

बाडमेर : षिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खोलती है इसलिये सभी को आगे आकर षिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा व षिक्षा का सन्देष जन जन तक पहुचाना होगा।

उक्त विचार एल.आर गुगरवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर द्वारा साक्षरता रैली के दौरान प्रकट किये। इस अवसर पर गुगरवाल द्वारा गांधी चौक से साक्षरता रैली को हरी दिखाकर रवाना किया।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रा. प्रथ्वीराज दवे ने इस अवसर पर षिक्षकों एवं समाजसेवियों से आहवान किया के वे षिक्षा के सन्देष को जन जन तक पहुचाये।




जिला साक्षरता प्रभारी पुखराज गौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें जन जन तक सन्देष पहुचाने के लिये 5 को पंचायत मुख्यालयो, 6 को विधालयो मे 7 को रैलियों के माध्यम से मानव श्रखंला का आयोजन एवं 8 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगो तक षिक्षा का प्रसार हो सके साथ ही सेवा प्रदाताओं का उत्साहवद्र्वन हो तथा सबकी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सकि्रय भागीदार बढ़ सके।

कार्यक्रम में षिक्षा विभाग के अम्बालाल खत्री , लक्ष्मीनारायण जोषी, खेताराम ,रा.उ.मा.विधालय गांधी के अध्यापक रषिमकान्त, ओम जोषी , रा.उ.प्रा.विधालय राय कालोनी के अध्यापक रतनसिंह रा.उ.प्रा.विधालय अन्तरी देवी बाडमेर की अध्यापिका.चंचल चौधरी रा.उ.प्रा विधालय संख्या 3 के अध्यापक असरूफ खां, श्योर संस्था के सत्यनारायण, विरधाराम, हाकमसिंह, उकाराम , नरसीराम सर्वषिक्षा अभियान के चन्द्रपकाष भादू ने भाग लिया ।

श्योर संस्था के अनील शर्मा ने बताया कि निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग , जिला प्रषासन बाडमेर एवं श्योर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साक्षरता रैली गांधी चौक से रवाना होकर टाउन हाल पर समाप्त हुर्इ । इस रैली में रा.उ.मा.विधालय गांधी चौक, रा.उ.प्रा.विधालय राय कालोनी, रा.उ.प्रा.विधालय अन्तरी देवी बाडमेर , रा.उ.प्रा विधालय संख्या 3 व राउ.प्रा.विधालय गांधी चौक के 400 बालकबालिकाओं ने भाग लिया तथा प्रारम्भ स्थल से लेकर श्री भगवान महावीर टाउन हाल के बीच साक्षरता के नारो तथा बैनरो के प्रदर्षन से शहर के वातावरण को गुंजायमान किया।

पुलिस: 'सैकड़ों' शादियां रचाने वाला शख़्स गिरफ़्तार



छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा है कि उसने गुरूवार को राजनंदगांव में विजय गजभैय्ये नाम के एक ऐसे शख़्स को गिरफ़्तार किया है जिन पर सरकार से प्रोत्साहन राशि पाने के लिए 'सैकड़ों' शादियां करने का आरोप है.

गिरफ़्तारी के बाद 47 साल के विजय गजभैय्ये ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें याद नहीं कि उन्होंने कितनी शादियां की हैं. हालांकि अंदाज़ा लगाते हुए उन्होंने कहा, "पांच-छह हज़ार शादियां तो की होंगी श्रीमान."


 
हालांकि इस मामले में राजनंदगांव के सीएसपी शशिमोहन सिंह का कहना है, "विजय की हर बात पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं किया जा सकता. आरंभिक जाँच के बाद फ़िलहाल तो पुलिस ने धोखाधड़ी और दस्तावेज़ों के साथ जालसाज़ी के लिए क्रमशः धारा 420, 467 और 468 के तहत मामले दर्ज किए हैं."



"विजय की हर बात पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं किया जा सकता. आरंभिक जाँच के बाद फिलहाल तो पुलिस ने धोखाधड़ी और दस्तावेजों के साथ जालसाजी के मामले दर्ज किए हैं."
शशिमोहन सिंह, सीएसपी

शशिमोहन सिंह कहते हैं, "मेरे लिए यक़ीन करना मुश्किल है कि उन्होंने हज़ारों की संख्या में शादियाँ की होगीं. लेकिन उन्होंने जितनी भी शादियाँ की होंगी, उसके बारे में शिकायत मिलने पर हम जाँच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई करेंगे."

छत्तीसगढ़ में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किसी सवर्ण और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़की के बीच होनेवाली अन्तरजातीय शादी पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है.

सरकार की इस अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में पहले ऐसी शादी करनेवाले दंपत्ति को छह हज़ार रुपए की राशि दी जाती थी.
प्रोत्साहन राशि

अगस्त 2009 में यह राशि बढ़ाकर 25 हज़ार रुपए कर दी गई और दो साल बाद जुलाई 2011 में ऐसी शादी करनेवाले दंपत्ति को 50,000 रुपया दिया जाने लगा.

विजय गजभैय्ये पर आरोप है कि उन्होंने अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की रक़म हड़पने के चक्कर में कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से सैंकड़ों शादियां कीं.


पुलिस का कहना है कि विजय गजभैय्ये के दावों पर आँख मूंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता.

पुलिस के मुताबिक़ इसके लिए वो हर बार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ज़िलों में किसी लड़की के साथ कोर्ट में शादी करने का दस्तावेज़ पेश करते और फिर शादी के उस प्रमाण पत्र के सहारे वो अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की रक़म पाते थे.

विजय का कहना है, "यह सब करना आसान नहीं था, उसके लिए लड़की की व्यवस्था करनी पड़ती थी. उन्हें पत्नी बनाना पड़ता था. हमलोग कलक्टर साहब के सामने खड़े हो कर आवेदन करते थे कि हमदोनों कोर्ट मैरेज करना चाहते हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी बन कर मांग भरी हुई शादी की फ़ोटो पेश करते थे. तब कहीं जा कर हमारी अन्तर्जातीय शादी होती थी और प्रशासन द्वारा 20 हज़ार रुपए मिलते थे."

पुलिस का दावा है कि विजय के पास से उन्होंने कई तरह के प्रमाण पत्र, कई कलक्टरों और दूसरे बड़े अफ़सरों के कार्यालयों की सील-मुहर भी बरामद की हैं, जिनका दुरुपयोग विजय इस ठगी को अंजाम देने के लिए करते थे.
विजय फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.