शनिवार, 7 सितंबर 2013

गैस रिसाव से 6 मजदूरों सहित 7 की मौत

मेहसाणा। जिले की विजापुर तहसील के पिलवई गांव के निकट एक कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सवेरे गैस रिसाव से 6 दिहाड़ी मजदूरों सहित 7 जनों की मौत हो गई। साथ ही पांच जनों को गैस का असर होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। गैस रिसाव पाइप फटने के कारण हुआ।गैस रिसाव से 6 मजदूरों सहित 7 की मौत
जानकारी के अनुसार पिलवई गांव के निकट आश्रम चौकड़ी के समीप स्थित चार मंजिला मनन कोल्ड स्टोरेज की चौथी मंजिल से शनिवार सवेरे लगभग 10 बजे करीब 30 किलोग्राम वजन का मक्खन का पैकेट नीचे गिर पड़ा। वहां से गुजर रही अमोनिया गैस की पाइप लाइन पर पैकेट गिरने से पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर ओएनजीसी मेहसाणा के 2, मेहसाणा, विसनगर, विजापुर नगर पालिका, विजापुर एपीएमसी, अहमदाबाद महानगर पालिका से 1-1 अग्निशमन वाहन के साथ दमकलकर्मी, स्थानीय अपराध शाखा व विशेष ऑपरेशन ग्रुप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस भरने के कारण दमकलकर्मियों ने कोल्ड स्टोरेज की छत से व एक दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। वहां से एक महिला सहित 7 जनों को मृत अवस्था में और 2 जनों को जीवित अवस्था में बाहर निकाला। मृतकों व गैस से प्रभावितों को विजापुर के रेफरल हॉस्पिटल पहंुचाया गया। बचाव कार्य करीब 4 बजे पूरा हुआ, इसमें ओएनजीसी मेहसाणा के दमकलकर्मियों ने विशेष सहयोग किया। हादसे की जानकारी मिलने पर मेहसाणा के जिला कलक्टर राजकुमार बेनीवाल, उप कलक्टर, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। कोल्ड स्टोरेज में 6 करोड़ रूपए का मक्खन अमोनिया गैस के रिसाव से नष्ट होने का अनुमान है। इस कोल्ड स्टोरेज के 6 मालिकों में जगदीश पटेल, सुनील पटेल, चतुर पटेल आदि शामिल हैं।

तीन को बचाया लेकिन खुद नहीं बच पाया
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने का पता लगते ही समीप स्थित कारखाने का चौकीदार स्नेहल ठाकोर सबसे पहले मौके पर पहुंचा। उसने कोल्ड स्टोरेज से 3 दिहाड़ी मजदूरों को बाहर निकाला, इन्हें तुरंत विजापुर के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन कोल्ड स्टोरेज में जमा अमोनिया गैस से दम घुटने के कारण स्नेहल खुद नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें