शनिवार, 7 सितंबर 2013

गहलोत ने किया था पैक्ट एक बार अमिन दूसरी बार हादी परिवार को शिव से मिलेगी टिकट

शिव विधानसभा क्षेत्र। …. क्या हश्र होगा इस राजनीतिक पैक्ट का 


गहलोत ने किया था पैक्ट एक बार अमिन दूसरी बार हादी परिवार को शिव से मिलेगी टिकट





बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गत चुनावो से पहले हुए परिसीमन में सामान्य सीट चौहटन अनुसूचित जाती के खाते में जाने के बाद अब्दुल हादी के राजनितिक जीवन पर संकट के बादलछा गए थे। विधानसभा चुनावो में अब्दुल हादी परिवार का सिंहासन दोल गया। उनकी दावेदारी के लिए कोई सीट नज़र नहीं आ रही थी ,अब्दुल हादी बाड़मेर जिले में मुस्लिम समुदाय के साथ एनी समाजो में जबरदस्त पकड़ वाले नेता थे ,उस दौरान वे शिव से दावेदारी के मूड में थे क्यूंकि परिसीमन के बाद चौहटन क्षेत्र का बिजराड आर आई सर्किल शिव विधान सभा का हिस्सा बन चुका था ,हादी की टिकट की जोर आजमईस के बीच अशोक गहलोत ,तत्कालीन जिला अध्यक्ष हाजी उसमान ,अमिन खान और अब्दुल हादी ने एक महत्पूर्ण बैठक राखी जिसमे हादी के पुत्र अब्दुल गफूर भी शामिल थे ,.इस बैठक में हाजी उस्मान ने अशोक गहलोत से पेक्ट किया की इस बार टिकट अमीन खान को मिले तो अगली बार अब्दुल हादी परिवार को टिकट मिलनी चाहिए ,इस पर अशोक गहलोत सहित हादी और अमीन खान ने भी सहमती जताई ,उसी पेक्ट के अनुसार गत चार सालो से हादी परिवार शिव क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारिया कर रहे थे ,इसी बीच अब्दुल हादी का इंतकाल हो गया। चूँकि अशोक गहलोत हादी साब के काफी नजदीक थे ,मगर अमीन खान की बगावती सुरों के कारन अशोक गहलोत हादी परिवार को टिकट देने से थोड़ा कतर रहे थे ,इसी पैक्ट के कारन अमीन खान ने हाजी उसमान खान को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से च्युत कर अपने शार्गिद फ़तेह खान को जिला अध्यक्ष बना दिया ,इसका विरोध भी हुआ ,हाल ही में पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी उसमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फोन कर उस पेक्ट की याद दिलाई की पेक्ट के अनुसार अमीन खान की शिव में दाबेदारी नहीं बनती इस बार शिव की टिकट का हक़ अब्दुल हादी परिवार का हें ,हालाँकि अशोक गहलोत ने हाजी उसमान को राजनितिक मजबूरियों का जिक्र किया ,सूत्रों ने बताया की अशोक गहलोत भी हादी परिवार को टिकट देने के पक्ष में हें मगर अमीन्ब खान के ग़दर से घबरा रहे हें ,बहरहाल इस पेक्ट की चर्चा बाड़मेर जयपुर के सियासती गलियारों में शुरू हो गयी हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें