रविवार, 18 अगस्त 2013

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ने सबसे बड़ी किताब रिलीज की

जयपुर।। दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने रविवार कोसबसे बड़ी पुस्तक यहां एक समारोह में जारी की। 30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी यह सबसे बड़ी किताब जैन मुनि श्री तरूण सागर ने लिखी है।ज्योति अमगे
इस अवसर पर ज्योति ने कहा 'दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला का सबसे बड़ी पुस्तक जारी करना बहुत ही यादगार पल है।' उन्होंने कहा 'मैं दुनिया भर की बेटी बन गई हूं। जैन मुनि की किताब बहुत अच्छी है और जयपुर के लोग लाजवाब हैं।'

किताब का वजन 2,000 किग्रा है। इसे तैयार करने के लिए अहमदाबाद और नासिक से दस कर्मचारी आए थे और उन्होंने करीब 1,500 किग्रा लोहा, 100 लीटर रंग और 400 किग्रा पटसन की मदद से चार दिन में यह किताब तैयार की।नया रेकॉर्ड बनाने पर जैन मुनि और ज्योति को लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के एक प्रतिनिधि ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। इससे पहले लिम्का बुक में सबसे बड़ी किताब का रेकॉर्ड पिछले साल 28 जुलाई को अहमदाबाद में बना था और किताब 25 फुट लंबी तथा 17 फुट चौड़ी थी।

सीमन्धर स्वामी की महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


सीमन्धर स्वामी की महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब







सीमन्धर स्वामी की महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
बाड़मेर।
थार नगरी बाड़मेर में चातुर्मासिक धर्म आराधना के दौरान स्थानीय श्री जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में विराजित प्रखर व्याख्यात्री साध्वीवर्या श्री प्रियरंजनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से एवं साधना भवन में विराजित साध्वीवर्या नंदीक्षेणाश्रीजी आदि ठाणा के पावन सानिध्य में रविवार को आराधना भवन में सीमन्धर स्वामी के महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा।
खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल मालू व उपाध्यक्ष भूरचन्द संखलेचा ने बताया कि आज प्रातः 8.30 बजे साध्वीवर्या के साथ श्रद्धालु भाव यात्रा के लाभार्थी परिवार मदनलाल सगतमल मालू परिवार द्वारा विनती पर उनके निवास पर पधारे। वहां पर स्वागत सामैया तथा अक्षत की गहुली कर वधाया गया। इसके बाद साध्वीवर्या के केसर, चंदन एवं कुमकुम के पगलिये करवाये तथा मंगलाचरण कर संघ पूजन कर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ मंगलगीत गाती महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु तथा यात्रा के लाभार्थी परिवार सहित भाव यात्रा आराधना भवन पहुंची।
खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के महामंत्री नेमीचन्द बोथरा ने बताया कि भाव यात्रा के आराधना भवन पहुंचने के बाद साध्वीवर्या के मंगलाचरण से महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा का आगाज हुआ। सीमन्धर स्वामी के समोवसरण को फूलों एवं हीरे जवाहरात तथा रंगीन पन्नों से सुंदरता से सजाया गया था।
साध्वीवर्या प्रियरंजनाश्रीजी ने चातुर्मास के अट्ठाइसवें दिन महाविदेह क्षेत्र की भाव यात्रा करवाते हुए कहा कि वो ऐसा क्षेत्र है जहां हम जा नहीं सकते। लेकिन मन के द्वारा शुभ भावों के द्वारा हम वहां पहुंच सकते हैं। भाव यात्रा के द्वारा परमात्मा से विनती करते हुए कहा है कि परमात्मा, इस संसार चक्र में परिभ्रमण करके मैं थक गया हूं। प्रभु, तू तो सर्व जानता है। मेरे जीवन चरित्र से तुम अंजान नहीं हो। जब कोई एक आत्मा सिद्धगति में जाता है तब एक आत्मा निगोद से बाहर निकलता है। बाद में बादर स्थावर से घूमता है। गाजर-मूली बन कर लोगों के दांतों से चबाया गया। विकलेन्द्रिय में संख्यात काल बिताया, वहां भी स्थिरता नहीं, कीड़ी-मकोड़े बनकर निर्धार बनकर बिना रास्ते के चला। सपाट तीव्रगति से दौड़ती गाड़ियों के नीचे स्वाहा हो गया। प्रभु जी कुछ शुभ कर्मों के उदय से पंचेन्द्रियपन पाया लेकिन नरक में 33 सागरोपम का आयुष्य कर्म की सजा भोगी। परमाधामी की वेदना सहन की। क्षेत्रजन्य वेदना पीड़ा नरक में सहन की। नरक के दारूण्य दुःख का वर्णन करे तो रोम-रोम खड़े हो जाये। वहां से तिर्यंच गति में गया। मछली बना क्रूर कसाईयों के हाथों से छेदन-भेदन सहते हुए आंखों में आंसू आने पर वहां कोई भी आंसू पोंछने वाला नहीं था। हे परमात्मा, तिर्यंच से निकलकर देवलोक में गया। वहां सुंदर सुखों में समय बिताया, मृत्यु आने की जानकारी से दुःख हुआ। क्या यह सभी छोड़कर जाना पड़ेगा। कुछ पुण्योदय से मानव जीवन मिला। परन्तु देश अनार्य! हे नाथ! वहां आपके दर्शन दुर्लभ। प्रभु मेरे भरत क्षेत्र में अरिहंत प्रभु का विरह है। प्रभु मेरे! भरत क्षेत्र में अरिहंत प्रभु का विरह है। प्रभु मैं तेरे चरणों में आ रहा है। प्रभु मेरी विनती को स्वीकार करके मुझे भव अटनी से पार उतारिये।
उन्होनें कहा कि भरत क्षेत्र से महाविदेह क्षेत्र 19 करोड़ 31 लाख 50 हजार किलोमीटर दूर है। वहां पहुंचने के लिये असंख्य क्षेत्र पर्वत, नदी, नालों को पार करके जाना पड़ता है। महाविदेह क्षेत्र पहुंचने के बीच में अष्टापद पर्वत, वैतादय पर्वत, लघु हिमवंत पर्वत पर स्वर्ण-चांदी के मंदिर एवं प्रतिमाएं हैं। वहां उन सभी को वंदन णमो जिणाणं आदि करते हुए वहां पहुंचे।
ऐसी भाव यात्रा करते समय सभी के चेहरों पर आनंद खुशियां झलक रही थी। तीन घंटे तक सभी अपनी आंखों पर पट्टियां बांध स्थिरता के साथ बैठे रहे। भाव यात्रा के साथ-साथ संगीत लयबद्ध चल रहा था। एकतान बनकर सभी भक्ति में सराबोर हो रहे थे।
इस अवसर पर भाव यात्रा के लाभार्थी मदनलाल सगतमल मालू परिवार का खरतरगच्छ संघ द्वारा बहुमान किया गया। भाव यात्रा में शहर के विशिष्ट गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। भाव यात्रा समाप्ति के बाद लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना दी गई।


बच्चों का शिविर सम्पन्न-
स्थानीय आराधना भवन में पूज्य साध्वीवर्या प्रियरंजनाश्री म.सा. की निश्रा में, डाॅ. प्रियदिव्यांजनाश्री म.सा. एवं साध्वी प्रियशुभांजनाश्री म.सा. के सानिध्य में बच्चों का शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में साध्वी श्री ने बच्चों को रात्रि भोजन त्याग की महिमा बताई तथा कर्मों की महिमा समझाकर पाप से भयभीत बनकर धर्म को समझने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त बच्चों को सुसंस्कार एवं धर्म के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले आठ सौ बच्चों ने एकासन किये। रविवारीय प्रतियोगियों को पुरस्कार भी घोषित किये गये।शिविर में बच्चों की भारी उपस्थिति रही। शिविर समाप्ति के बाद बच्चों को प्रभावना दी गई।

देश में मोदी का तो राजस्थान में वसुन्धरा का जादू' : राठौड़


देश में मोदी का तो राजस्थान में वसुन्धरा का जादू' : राठौड़


जोधपुर।विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इस बार जो राजस्थान की राजनीति में परिवर्तन होगा, उसकी अगुवाई जोधपुर संभाग से होगी। राठौड़ ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू पूरे देश में चल रहा है तो राजस्थान में वसुन्धरा राजे का जादू है।
राठौड़ रविवार को जालोर जाते समय कुछ देर के लिए जोधपुर रूके। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब गहलोत सरकार की विदाई का समय आ गया है। कांग्रेस में अंतरविरोध शुरू हो गए हैं। सरकार ने विधान परिषद का शगूफा छेड़ा है। विधान परिषद ही लानी थी तो साढे चार साल तक क्या किया? जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार विधान परिषद की घोषणा कर चुकी थी।
राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान में सोलर पार्क के नाम पर जमीन खरीदी है। गहलोत सरकार इतनी पाक साफ है तो हरियाणा सरकार की तरह मामले की जांच कराएं।
राजस्थान में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि दूर-दूर तक तीसरे मोर्चे का यहां कोई स्कोप नहीं है। सुराज संकल्प यात्रा में भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी की दूरी के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि तिवाड़ी हमारे नेता हैं। वे नदारद नहीं हैं। उन्हें जो काम सौंपा जाता है, वे करते हैं। इस समय वे घोषणा पत्र जैसी महत्वपूर्ण कमेटी में सदस्य हैं।

जैसलमेर का 858 वाँ स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

जैसलमेर का 858 वाँ स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

नगर विकास न्यास की पहल पर पहली बार हुआ सम्मान समारोह

14 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - 21-21 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया

11 विषिष्ठ विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान









जैसलमेर ,18 अगस्त नगर विकास न्यास की पहल पर न्यास द्वारा पहली बार जैसलमेर के 858 वाँ स्थापना दिवस पर रविवार , 18 अगस्त को स्थानीय व्यास बगैची में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में लोक कला ,संस्कृति ,साहित्य ,षिल्पकला ,पर्यटन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वहीं 11 विषिष्ट विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान किया गया।

जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस भव्य समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ,पूर्व विधायक डा. जितेन्द्रसिंह भाटी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपसिथत थे।

समारोह में अतिथियों ने संस्कृत षिक्षा क्षेत्र के लिए भंवरलाल शास्त्री , साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा , षिल्प कला के क्षेत्र में हाजी मुरादअली छींपा एवं लियाकतअली अभिनय फिल्मकार के रुप में श्रीवल्लभ व्यास , चिकित्सा के क्षेत्र में डा. बी.एल. साँवल , खादी के क्षेत्र में खुषालाराम मेघवाल , कवि एवं लेखक के रुप में डा. आर्इदानसिंह भाटी , रम्मत कला के क्षेत्र में प्रेमराज शर्मा , इतिहास के क्षेत्र में नन्द किषोर शर्मा , बाल कलाकार के रुप में विरेन्द्रसिंह राठौड़ , चित्रकार के रुप में डा.घनष्याम गोस्वामी , अन्तर्राष्ट्रीय उदघौषक के रुप में अजर्ुनसिंह भाटी , नृत्य के क्षेत्र में हरीष सुथार को श्रीफल ,षाल ,साफा , सम्मान स्मृति चिन्ह तथा 21-21 हजार रुपए की राषि के चैक प्रदान किए गए।

सम्मान समारोह में 11 विषिष्ट विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। जिसमें संगीत के क्षेत्र के लिए स्व. राधोमल हर्ष , रम्मत एवं काव्य क्षेत्र में कवि तेज , षिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सौभाग्यमल जैन , रम्मत के क्षेत्र में खेतसिंह जंगा , चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मदनलाल महेचा , कमायचावादन के क्षेत्र में पदमश्री साकरखाँ , सारंगीवादन के क्षेत्र में चिम्मेखां , गौरबन्ध सजावट के क्षेत्र में र्इष्वरसिंह भाटी , कवि एवं लेखक के क्षेत्र में श्यामसुन्दर श्रीपत , खादी संस्थापक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भगवानदास माहेष्वरी एवं कला संगीत एवं पर्यटन के क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण बिस्सा थे। इनके परिजनों ने इनको दिये गए सम्मान को ग्रहण किया।

जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने सम्मान समारोह में अपने उदबौधन में जैसलमेर स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक बधार्इ देते हुए का कि जैसलमेर शहर का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां के राजा-महाराजाओं ने जैसलमेर के इतिहास को बनाए रखने में अपनी अक्षुण्य सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज जैसलमेर का नाम पर्यटन की दृषिट से विष्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।

जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर स्थापना दिवस के लिए जो नर्इ पहल की शुरुआत की गर्इ हैं वह वास्तव में प्रषंसनीय हैं। उन्होंने स्थापना दिवस पर विषिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हुए प्रतिभाओं को अपनी ओर से बधार्इ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर का दुर्ग विष्व हैरीटेज मोनोमैंट में आ चुका है इसलिए इस विरासत को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्य हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , पूर्व विधायक डा0 जितेन्द्रसिंह , प्रधान मूलाराम चोधरी ने अपने उदबौधन में कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिवस हैं कि हम जैसलमेर का 858 वाँ गौरवमयी स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास की पहल बहुत ही अनुकरणीय व प्रेरणादायी हैंै। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर विलुक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करना जैसलमेर के लिए गौरव का विषय हैं।


नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने स्थापना दिवस पर सभी नगरवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने स्थापना दिवस को अपनी ओर से मनाने का जो प्रयास किया हैं उसके पीछे मंषा यह हैं कि न्यास भी सामाजिक सरोकार के कार्यो में अग्रणीय हैं। 

न्यास के अध्यक्ष तंवर ने इस समारोह में जैसलमेर के गौरवमयी इतिहास का वृतांत सुनाया एवं सभी अतिथियों एवं नगरवासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि न्यास को विकास की गतिविधियों में हर संभव सहयोग करें जिससे न्यास उतरोत्तर विकास पथ की ओर अग्रसर रहे।

सम्मान समारोह के अवसर पर अध्यक्ष तंवर के साथ न्यास के अधिषाषी अभियंता साहबराम , मोहम्मदसफी , कनिष्ठ अभियंता गजानंद ,एल.ए.ओ. खेमाराम देवपाल तथा भंवरलाल व्यास ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह के साथ हार्दिक सम्मान किया। वहीं जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अध्यक्ष तंवर के इस अनुकरणीय पहल पर उनका साफा पहना कर हार्दिक सम्मान किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ख्यातनाम हसनखां जैसलमेरी ने लोकगीत एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तगाराम भील ने अलगौंजावादन पर लोकगीतों की मधूर धने पेष की। कार्यक्रम में शौभायात्रा में शरीक हुर्इ मूमल-महेन्द्रा झांकी गायत्री विधा मंदिर की ललिला एवं आयषाबानो व लाल बहादुर शास्त्री विधालय की अरुणा बोरावट व हाकमसिंह को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि डा. आर्इदानसिंह भाटी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया।

समारोह का सफल संचालन व्याख्याता मनोहर महेचा व बरार्इदीन सांवरा , लेखाकार व कवि आनन्द जंगाणी व रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। कार्यक्रम के अंत में खेमाराम देवपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।


जैसलमेर स्थापना दिवस पर भव्य शौभा यात्रा

जिला कलक्टर मीना ने दषहरा चौक से दिखार्इ हरी झण्डी


जैसलमेर , 18 अगस्त जैसलमेर के 858 वें स्थापना दिवस पर रविवार को जिला कलक्टर एन.एल.मीना , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , अध्यक्ष नगर विकास न्यास उम्मेदसिंह तंवर , प्रधान मूलाराम चोधरी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दषहरा चौक से शौभा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। नगर विकास की पहल पर पहली बार आयोजित की गर्इ इस शौभायात्रा में काफी संख्या में नगरवासियों के साथ ही लोक कलाकारों , अधिकारियों ,कर्मचारियों ने भाग लिया। 

यह भव्य शौभायात्रा दषहरा चौक से प्रारंभ होकर गौपा चौक ,मुख्य बाजार ,गांधीचौक , हनुमान चौराहा होती हुर्इ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची।

शौभायात्रा में सबसे आगे कनाना की गैर नृत्य करती हुर्इ चल रही थी जो काफी आकर्षण का केन्द्र रही। इसके बाद स्कूली बालिकाएँ अपने सिर पर मंगल कलष धारण किए हुए थी वहीं बालिकाएँ सज्जी-धज्जी वेषभूषा में चल रही थी। उसके पीछे मिस्टर डेजर्ट -2013 विजय बल्लाणी , मिस. मूमल -2013 संतौष राजपुरोहित चल रही थी जो शौभायात्रा का आकर्षण का केन्द्र थे। शौभायात्रा में स्थानीय लोक कलाकार हसनखां जैसलमेरी , अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील के साथ ही अन्य लोककलाकार ऊँटगाड़ों पर बैठे अपनी साँस्कृतिक लोकसंगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर रहे थे। शौभायात्रा में ऊंटगाड़ों पर मूमल-महेन्द्रा झांकी के प्रतिभागी इसको सुषौभित कर रहे थे।

शौभायात्रा में जगह-जगह पर कनाना के गैर नृत्य कलाकारों ने जगह-जगह गैर नृत्य पेष कर नगरवासियों को आल्लादित किया। वहीं शौभायात्रा पर मकानों व प्रतिष्ठानों की छतों पर खड़े होकर लोगों ने पुष्प वर्षा की वहीं बड़े उत्साह के साथ शौभायात्रा को देखा।


जैसलमेर स्थापन दिवस पर महारावल ने की पूजा अर्चना

यज्ञ में आहुतिया देकर जैसलमेर के खुषहाली की कामना


जैसलमेर । राज परिवार ने जैसलमेर का 858 वां स्थापना दिवस महारावल बृजराजसिंह द्वारा राज परिवार की कुल देवी मां स्वांगीय के पूजन के साथ प्रारम्भ किया । महारावल ने सपरिवार स्वांगिया चौक में जैसलमेर की खुषहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया । यज्ञ में महारावजल बृजराजसिंह व उनके सुपुत्र व कुंवर विक्रमसिंह तथा विधायक छोटूसिंह कापरेटीव बैंक अध्यक्ष देवीसिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह जाम व राजपरिवार के अन्य सदस्यों सहित गणमान्य नागरिको ने जैसलमेर की खुषहाली के लिए आहुतिया दी । उसके उपरांत दुर्ग राजमहल की छत पर जैसलमेर रियासतकालीन घ्वज का पूजन किया गया तथा जैसलमेर का त्रिकुटगढ शीर्षक चित्रकला प्रतियोगिता व रियासत कालीन जैसलमेर और पर्यावीरण संरक्षण पत्र वाचन का आयोजन जैसलमेर विकास समिति के सामुहिक तत्वावधान में किया ।

लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'मिशन 272 प्लस'



नई दिल्ली।। एक के बाद एक आ रहे सर्वे भले एनडीए को डेढ़ सौ के आसपास सीटें दे रहे हों, नरेंद्र मोदी की अगुवाई से उत्साहित बीजेपी ने अकेले 272 सीटें जीतने का टारगेट तय कर लिया है। रविवार को यहां हुई राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है पार्टी इस बार अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी सहित तमाम अहम नेता मौजूद थे, लेकिन बैठक की अध्यक्षता चुनाव अभियान समिति के के प्रमुख नरेंद्र मोदी ने की।
Narendra Modi
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री मौजूद थे।

बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीट लाएगी। उन्होंने कहा,'हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आगामी चुनाव में बीजेपी अपने बूते मिशन 272 प्लस को पाएगी।'जावड़ेकर के अनुसार बैठक में मोदी ने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए पार्टी को अपने जनाधार का विस्तार करना होगा। समाज के सभी तबकों को साथ लेना और उसे अपने से जोड़ना होगा। उनके अनुसार मोदी ने कहा, 'जनाधार का विस्तार करना ही मुख्य मुद्दा है। विभिन्न तबकों तक सटीकता से पहुंचें। इसके लिए गहराई से योजनाएं बनाएं।'

मोदी ने बैठक में कहा कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है और पार्टी को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समाज के सभी तबकों को साथ जोड़ने तथा अपने जनाधार का विस्तार करने में जुट जाना चाहिए।

मोदी ने कहा, 'देश का पूरा माहौल कांग्रेस के खिलाफ बना हुआ है। देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। उसे बीजेपी ही विकल्प के रूप में नजर आ रही है।'

जावड़ेकर के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि आज आसमान छूती महंगाई, रसातल में गिरती जा रही रुपये की कीमत, बढ़ता भ्रष्टाचार और ध्वस्त होती अर्थव्यवस्था सब कांग्रेस और अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री की गलत नीतियों का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा बेहाल है तो सीमा की सुरक्षा भी खतरे में है। पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों में 18 बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे दो टूक जवाब देने की स्थिति में नहीं है।

बैठक में राजनाथ ने मांग की जब तक पाकिस्तान फिर से यह आश्वासन नहीं दे कि वह अपनी भूमि का इस्तेमाल भारत के विरूद्ध आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा उस समय तक उससे बातचीत न की जाए। जावडेकर ने बताया कि बैठक में मोदी के नेतृत्व वाली कैंपेन कमिटी के तहत चुनाव की तैयारियों के लिए गठित 20 अन्य समितियों में से तीन ने अपनी तैयारी रिपोर्ट भी पेश की।

घर में घुसकर कनिष्ठ अभियंता की हत्या

सूरतगढ़। शहर के वार्ड नौ में शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने सिंचाई विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ अभियंता की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। इस हमले में नौकरानी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल नौकरानी को सिटी अस्पताल में और भर्ती कराया और इंजीनियर का शव मोर्चरी में रखवाया। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष्ा चालके ने रविवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार मामला लूट का नहीं लगता है।घर में घुसकर कनिष्ठ अभियंता की हत्या
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर कपिल सिंह (56) शहर के वार्ड नौ में रहते था। शनिवार रात को अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस वारदात में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता की नौकरानी पूनम देवी (25) भी गंभीर घायल हो गई। वारदात के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर देर रात करीब एक बजे सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल नौकरानी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा पंचनामे के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने टीमें बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच के तहत पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

मृतक कनिष्ठ अभियंता के परिजन जयपुर रहते हैं। पुलिस ने उन्हें सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता यहां सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में वर्ष 2002 से पदस्थापित था और यहां पर वार्ड नौ में स्वयं के मकान में अकेला रहता था। घरेलू कार्य के लिए उसके यहां पूनम नामक महिला कार्यरत थी। वारदात के समय घर पर दोनों अकेले थे।

पाक में तीन लोग आनर किलिंग के शिकार

नोवशेरा। पाकिस्तान में खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के नोवशेरा जिले में शान के लिए एक महिला सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पाक में तीन लोग आनर किलिंग के शिकार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीनत खान और उसके ससुर वली मोहम्मद की गत शुक्रवार की रात महिला के भाई जावेद खान ने उस समय गोली मार दी जब वे अपने घर में सो रहे थे। जीनत ने दो साल पहले अमजद खान से एक स्थानीय अदालत में विवाह किया था और जिले के उमेर अबाद शहर में रह रही थी। पुलिस ने के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। अमजद ने पत्नी और पिता की हत्या को लेकर जीनत के भाई जावेद के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

एक अन्य घटना में पुलिस ने नोवशेरा के देगी खेल इलाके से एक अफगानी व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि अफगानी नागरिक स्थानीय निवासी अब्दुल रशीद की पुत्री शबीना नाज को बलपूर्वक अपने देश ले जाना चाहता था। माना जाता है कि इससे क्षुब्ध होकर शबीना के भाईयों ने उसे गोली मार दी। शबीना के भाई फरार हैं।

मैं निकलूंगा तो फिर धमाके करूंगा: टुंडा

नई दिल्ली।। भारत को मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में एक अब्दुल करीम टुंडा ने दिल्ली पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का खास लश्कर-ए-तैबा के आतंकवादी टुंडा ने खुलासा किया है कि उसने ही हाफिज सईद को दाऊद से मिलवाया था। इतना ही नहीं टुंडा ने यह भी बताया है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान के कराची में ही रह रहा है। वह कभी-कभार कराची से बाहर जाता है। टुंडा को अपने किए पर पछतावा भी नहीं है। उसने कहा कि जब मैं निकलूंगा तो फिर धमाके करूंगा। हालंकि, टुंडा के इस कबूलनामे की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि टुंडा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। टुंडा पर देश में हुए 40 से ज्यादा बम ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप है।

न्यूज चैनलों के मुताबिक, अब्दुल करीम टुंडा ने पूछताछ में बताया है कि वह पाकिस्तान के कराची में रहता था। सूत्रों के मुताबिक उसने बताया है कि उसका एक ठिकाना पाकिस्तान का मुरिदके था, जहां जमात−उद−दावा और लश्कर−ए−तैबा का हेडक्वॉर्टर है। टुंडा ने यह भी माना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसने आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग दी। टुंडा का कहना है कि इस दौरान कई बार लश्कर के चीफ आजम चीमा और जकी−उर−रहमान लखवी मौजूद रहे। टुंडा ने यह भी बताया है कि 26/11 के मुंबई हमले के ठीक पहले उसने लखवी से मुलाकात की थी। लखवी 26/11 के मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में से एक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टुंडा ने यह भी बताया है कि 2002 के बाद से वह फर्जी नोटों के रैकेट में भी शामिल रहा है।

पूछताछ के दौरान टुंडा ने लश्कर-ए-तैबा की साजिशों का खुलासा भी किया है। टुंडा ने लश्कर को आर्थिक मदद देने वालों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। वह अंग्रेजी या फिर ऊर्दू में बात कर रहा है। दिल्ली पुलिस उससे आईएसआई की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, कुछ पुलिस अधिकारियों का मानना है कि टुंडा सही-सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह पूछताछ टीम को भटकाने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि 2001 में संसद भवन पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से जिन 20 आतंकवादियों के प्रत्यर्पण की मांग की थी, टुंडा उनमें से एक था। इस सूची में लश्कर प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना अजहर मसूद के नाम भी हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पिलखुआ के रहने वाले टुंडा ने 6 दिसंबर 1993 को इंटरसिटी ट्रेनों में भी ब्लास्ट किए, जिसमें 2 लोग मारे गए थे। बम बनाने में मास्टर होने के अलावा टुंडा की जम्मू-कश्मीर के बाहर लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क का प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका रही। इस आतंकी संगठन से जुड़ने से पहले वह 1980 के दशक के शुरू में होमियोपथी की एक दुकान चलाता था।

युवक का लिंग और नाक काट मुंह में ठूंस दिए शव फेंका थाने के बाहर

युवक का लिंग और नाक काट मुंह में ठूंस दिए शव फेंका थाने के बाहर 

युवक ने किया था बलात्कार का प्रयास 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरिमाना थाना क्षेत्र के रानासर कला गाँव में हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हें। हत्यारों ने युवक की हत्या कर उसका लिंग और नाक टाट उसके मुंह में ठूस दिया और शव थाना धोरीमन्ना के बाहर फेंक दिया। रानासर कला गाँव के एक घर में शनिवार देर रात्रि को राणाराम नमक युवक बलात्कार की नियत से घुसा। कदमो की आहात से परिजन जाग गए। परिजनों ने उसे प्रेमिका  साथ पकड़ पर पहले तो जोरदार पिटाई की। फिर उसके अन्तः अंग और नाक काट के उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों अंग उसके मुंह में दाल कर बोर में बंद कर रात्रि को ही पुलिस थाना धोरीमन्ना के सामने फेंक कर भाग गए। पुलिस द्वारा अलसुबह थाना के बाहर बंद बोर देख उसे खोल तो उसमे युवक का शव मिला। पुलिस उप अधीक्षक गुडा को इसकी सूचना दी गई तो उप अधीक्षक मौके पर थाने पहुँच गए। युवक रानासर कला का ही निवासी था। पुलिस ने शव को अस्पताल ले जा रखा हें जन्हा पोस्ट मार्टम किया जाना हें। युवक की हत्या की खबर फेलाते ही सेकड़ो लोग थाना के आगे जमा हो गए। रानासर कला की आरोपी पक्ष ने युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की अर्जी दी। 

--

डायना की मौत से जुड़े नए तथ्य सामने आए

लंदन। ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना की मौत से जुड़े नए तथ्य सामने आए है। सामने आए इन अहम् तथ्यों की जांच स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस कर रही है। डायना की मौत से जुड़े नए तथ्य सामने आए

हालांकी पुलिस का कहना है कि वह 31 अगस्त 1997 में पैरिस में एक कार दुर्घटना में 36 वर्षीय राजकुमारी डायना तथा उनके मित्र डोडो अल-फायद की हुई मौत की दोबारा जांच नहीं कर रही है।
डायना की मौत से जुड़े नए तथ्य सामने आए
लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि सामने आए इन नए तथ्यों की उपयोगिता तथा विश्वसनीयता का आकलन किया जा रहा है। हो सकता है इनकी जांच में डायना की मौत से जुड़े कई सवालों का जवाब सामने आ जाए।

बताया गया है कि पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन नए तथ्यों का आकलन स्पेशलिस्ट क्राइम एंड ऑपरेशन्स कमांड के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।


दूसरी ओर ब्रिटेन के राजघराने के हवाले से कहा गया है कि इन नये तथ्यों के बारे में राजकुमार विलियम तथा राजकुमार हैरी कोई प्रतिक्रिया नहीं देगें।

मुस्लिम बच्चे को पालने वाली हिंदू मां ने जीती कानूनी जंग

अहमदाबाद। गुजरात दंगों में कई बच्चे गायब हो गए थे। गायब हुए बच्चों में एक बच्चे का अनुठा केस सामने आया है। एक बच्चा जो कि पैदा हुआ मुस्लिम परिवार में लेकिन अब वह रहता है एक हिंदू परिवार में। उसका पहले का नाम मुजफ्फर है, जो कि अब बदलकर विवेक हो गया है। गुलबर्ग में 2002 में हुए दंगों में एक बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़ गया था। उसके बाद उसे एक हिंदू परिवार पाल रहा था। अब उसके बॉयलोजिकल माता-पिता भी मिल गए है। बॉयलोजिकल माता-पिता ने उसे अपने पास रखने के लिए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा है कि जब तक विवेक बड़ा नहीं हो जाता वह अपनी हिंदू मां के पास ही रहेगा। विवेक की अभी उम्र 13 साल है।
मुस्लिम बच्चे को पालने वाली हिंदू मां ने जीती कानूनी जंग
गौरतलब है कि गुलबर्ग में 2002 में हुए दंगों में कई बच्चे गायब हो गए थे जिसमें से एक बच्चा एक सिपाही को मिल गया। वह सिपाही उस बच्चे को अपने चचेरे भाई विक्रम के घर ले आया। विक्रम और विक्रम की पत्नी मीना पटानी उस बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। बाद में विक्रम की मौत हो गई तब से मीना ही बच्चों को पाल रही है। 2008 में बच्चे के बॉयलोजिकल माता-पिता को विवेक का पता लगा तो बच्चे के पिता मोहम्मद सलीम शेख और मां जैबुनिस्सा ने कोर्ट में बच्चे को वापस लेने की याचिका दायर की थी। उसके बाद यह मामला गुजरात होई कोर्ट पहुंच गया।


यह मामला तब उठा था जब जब न्यायधीश रवि त्रिपाठी नेे जैबुनिस्सा की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि जब तक बच्चा बड़ा नहीं हो जाता। और वह अपने भविष्य के बारे में खुद फैसला नहीं कर लेता तब तक वह मीना के पास ही रहेगा।

शेख परिवार कोर्ट के इस फैसले से खुश नहीं हैं लेकिन सलीम कहते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।


न्यायधीश डीएच वागले ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि शेख परिवार रविवार के दिन बच्चे से मिल सकते हैं।

नाम पर पट्टी लगाने से भड़के विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार किया





नाम पर पट्टी लगाने से भड़के विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार किया




परिवहन कार्यालय के नवीन भवन के शिलान्यास में शिलालेख पर स्थानीय भाजपा विधायक, सांसद और सांचौर विधायक के नाम पर पट्टी चिपकाने का मामला, भाजपा कार्यकर्ता परिवहन मंत्री को रास्ते में काले झंडे दिखाने के लिए हुए एकत्रित लेकिन दूसरे रास्ते से निकले मंत्री

 भीनमाल  जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन शिलान्यास समारोह के दौरान शिलालेख पट्टिका पर अंकित सांसद देवजी पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी के नाम पर परिवहन अधिकारियों की ओर से पट्टी लगाने से नाराज भीनमाल विधायक चौधरी सहित भाजपाइयों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर आक्रोश जताया। सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपाई मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जमा हो गए, जिसकी भनक लगने पर मंत्री दूसरे मार्ग से निकल गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को जसवंतपुरा मार्ग पर जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास व अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ परिवहन एवं गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में होना था।  
अतिथियों के आने से कुछ ही समय पूर्व वहां मौजूद जिला परिवहन अधिकारी, एक परिवहन निरीक्षक व विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी के नाम पर पट्टी चिपकाकर ढक दिया। इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी अस्थाई कार्यालय में बैठे थे। सूचना पर विधायक भड़क उठे। शिलान्यास समारोह के बाद मंत्री ज्योंही अस्थायी कार्यालय में आयोजित समारोह स्थल पहुंचे, तब वहां पहले से मौजूद विधायक चौधरी ने डीटीओ राजेंद्रकुमार दवे से नाम ढकने का कारण पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस दौरान पूर्व प्रधान देराम विश्नोई भी डीटीओ के समर्थन में खड़े हो गए, वहीं भाजपा के पूर्व प्रधान मुरारदान चारण व पूर्व नपा अध्यक्ष सरोज बाफना विधायक के समर्थन में खड़े हुए, जिससे मामला गरमा गया और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गोपालदान चारण, जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्रकुमार दवे व पुलिस अधिकारियों ने विधायक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मंच पर मौजूद परिवहन मंत्री की ओर बढ़ते हुए सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर जनप्रतिनिधियों के नाम ढककर उनका अपमान करने की बात कही। इस दौरान मंत्री ने भी विधायक से नाराजगी का कारण पूछा, लेकिन वे कार्यक्रम का बहिष्कार कर रवाना हो गए, जिनके साथ पूर्व प्रधान मुरारदान चारण और पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज बाफना ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया। 

मंत्री ने बदला मार्ग

विधायक के नाम पर पट्टी लगाकर अपमान की सूचना पर पूर्व प्रधान मुरारदान चारण, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश दवे, महामंत्री भरतसिंह भोजाणी, पूर्व नगर अध्यक्ष केके सेठ, जोरावरसिंह राव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बंजारा और महेंद्र जीनगर के नेतृत्व में मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जसवंतपुरा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्रित हो गए, जिसकी सूचना पर थानाधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में बड़ी तादाद में पुलिस जाब्ता रेलवे फाटक पहुंचकर खदेडऩे का प्रयास किया। इस दौरान मंत्री दूसरे रास्ते (रीको) से निकल गए।

भाजपाई व शिवसैनिक आज सौंपेंगे ज्ञापन

भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश दवे ने बताया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के नाम पर पट्टी लगाकर उनका अपमान करने के विरोध में रविवार को भाजपाई व शिवसैनिकों की ओर से एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

करारा जवाब देंगे

॥कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर परिवहन अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के नामों पर पट्टी लगाकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान किया है, जिन्हें आने वाले समय में जनता करारा जवाब देगी। -पूराराम चौधरी, विधायक भीनमाल

॥यह सत्ताधारी दल के नेताओं की नकारात्मक मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा राज में ऐसा कभी नहीं हुआ है। जनता की ओर से चुने हुए प्रतिनिधियों का नाम पट्टी लगार मिटा नहीं सकते। - जीवाराम चौधरी, विधायक सांचौर

॥कांग्रेसी अब बोखला चुके है और उनकी मानसिकता धीरे-धीरे सिमटती जा रही है। ऐसे लोगों को जनता ही जवाब देगी। - देवजी पटेल, सांसद जालोर-सिरोही

नाम लिखने का प्रावधान है

॥राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपस्थित जनप्रतिनिधियों का नाम लिखने का प्रावधान है। उक्त जनप्रतिनिधियों से पूर्व में सहमति लेकर शिलालेख पर नाम अंकित करवाया गया था, लेकिन उपस्थित नहीं होने की वजह से उनके नाम ढक दिए गए। - गोपालदान चारण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली

'मंत्री मुझ से द्वेष रखते हैं'



कोटा। बहुचर्चित सीमल्या टोल प्लाजा मामले में कोर्ट से सभी अभियुक्तों को दोषमुक्त करने के बाद अब नया विवाद हो गया है। मामले में जांच के बाद पद से हटाए गए एएसपी संजय गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरत सिंह मुझसे द्वेष रखते हैं और उन्होंने व्यक्तिगत बदले की भावना रखते हुए मुझे प्रताडित किया व मोहरा बनाया। उन्होंने कहा, मामले में एफआईआर या चालान मेरी ओर से नहीं किया गया।



परिवादी, आईओ, आईजी की रिपोर्ट व कोर्ट के फैसले से सारी तस्वीर साफ हो गई। मंत्री भरत सिंह ने अपने अहम, द्वेष व वर्चस्व का इस्तेमाल कर डीआईजी एम. पी. यादव से रिपोर्ट बनवाई। करीब साल भर पहले का यह मामला काफी चर्चित रहा था।


...और हटना पड़ा पद से


भरत सिंह ने मामले में पुलिस पर लूट के मामले को सामान्य धाराओं में दर्ज कर अभियुक्तों को बचाने का आरोप लगाया था। सरकार की ओर से तत्कालीन आईजी अमृत कलश ने भी जांच में पुलिस कार्रवाई को सही माना। भरत सिंह संतुष्ट नहीं हुए तो जयपुर से तत्कालीन डीआईजी एम.पी. यादव ने जांच की। यादव ने रिपोर्ट में घटना को लूट बताया और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश की। इसके बाद संजय गुप्ता को अपने पद से हटना पड़ा।

अभी अभी। । बाड़मेर धोरीमन्ना में युवककी हत्या कर शव थाने के बाहर फेंका

 अभी अभी। । बाड़मेर धोरीमन्ना में युवककी हत्या कर शव थाने के बाहर फेंका 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर कला गाँव के एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारों ने युवक के शव को धोरीमन्ना पुलिस ठाणे के आगे फेंक कर चले गए। के इस मामले में युवक का शव धोरीमन्ना अस्पताल में रखा हें। शव अभी उठाया नहीं हें। पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया की रानासर कला गाँव के अठाईस वर्षीय राणा राम पुत्र साद राम विश्नोई की शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। तथा शव थाने के बहार फेंक दिया। उन्होंने बताया की युवक रात को किसी के घर में घुस गया था उसके साथ गंभीर मारपीट की गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव ठाणे के बहार देखा तो उनके फुल गए। के इस मामले में दो हिरासत में लिया गया हें तलाश जारी हें। शव अस्पताल लाया गया। । इस आशय का मामला समाचार लिखे जाने तक दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह सहित बल मौके पर हें।

शनिवार, 17 अगस्त 2013

बाड़मेर जेल की बैरको में जाने से खौफ खाते सुरक्षाकर्मी ,जेल में चलती हें गुंडागर्दी

बाड़मेर जेल की बैरको में जाने से खौफ खाते सुरक्षाकर्मी ,जेल में चलती हें गुंडागर्दी


बाड़मेर जिले में शनिवार को देर शाम जेल में कैदी जेल तेनात जेल प्रभारी
और जल प्रहरी सी उलझ गए इस दोहरान कैदी की जल प्रहरी से हलकी झडप भी
हो गई लेकिन उसके बाद जल प्रहरी ने मीडिया से बातचीत करते अपनी पीड़ा को
बयान करते हुए सनसनी खेज खुलासा करते हुए कहा कि हम लोग यह पर खोफ में
ड्यूटी कर रहे है अंदर बंद खूखार कैदी हम जान से मारने की धमकी दे रहे है
क्योकि हम कैदियों के अनुसार है इस मामले में हमारी कोई भी अधिकारी भी
नहीं सुना रहे है
देर शाम जेल में कैदी जेल तेनात में जेल प्रभारी और जल प्रहरी
से इसलिए उलझ गए क्योकि उनके मिलने नहीं दिया गया उसके बाद जेल प्रभारी
ने कैदी से कहा कि रविवार सुबह मिल लेना लेकिन यह बात कैदी को पची नहीं
उसने उस वक्त तेनात जल प्रहरी प्रकाश से उलझ गया और मारपीट तक कर डाली
और जान से मारने की धमकी दे डाली जल प्रहरी मामले के सामने आने के बाद
बाड़मेर तहसीलदार और कोतवाल मोके पर पहुचे और मामले की जानकारी ली ओम
प्रकाश के अनुसार मुलाकात को लेकर कैदी झडप हो गई इस जेल में समता से
अधिक होने के कारण यह पर आए दिन कैदियों की झडप तो आम बात हो गई लेकिन अब
हम लोगो की ड्यूटी करना भी बड़ा खतरनाक हो गया है अंदर जो कैदी बंद है
आए दिन हमें धमकिया देते रहते है हम अपनी ड्यूटी बड़ी खोफ में कर रहे है
हर वक्त हमें डर सताता है इस बारे में हमने अपने अधिकारियो को कई बार
बताया लेकिन वो यह आते है और खाना पूर्ति कर वापास चले जाते है है कोई भी
कारवाही नहीं करता है
,
ऐसा नहीं है कि ओमप्रकाश अकेला ही जेल प्रहरी पीड़ित है यह तेनात
हर जल प्रहरी की यही दास्तान है यह जल प्रहरी अभी अपनी ड्यूटी पर नहीं
है लेकिन इसकी दस्ता भी ओम प्रकाश जेसी है देखिए किस तरह यह भी अपनी
दस्ता हमें बताने से डर रहा है लेकिन केमरे से सामने थोडा बहुत कुछ बोल
रहा है आप खुद सुनिए जल प्रहरी की दर्द भरी दस्ता

इस पुरे मामले में जेल इंचाज गफू राम मीणा के अनुसार मुलाकात को
लेकर झडप हो गई थी अब सब शांत हो गई है जेल में कैदी समता से अधिक है कोई
भी अधिकारी नहीं है

बाड़मेर जेल में मोबाईल उपयोग तो आम बात हो गई लेकिन जब सुरक्षा
करने वाले ही इस तरह खोफ में ड्यूटी करेगे तो इन खूखार कैदियों की
सुरक्षा केसे होगी इस पुरे मामले में ऐसा नहीं की आल अधिकारियो को सब कुछ
पता होते हुए भी मोन धारण करके बेठे है क्या अधिकारी कोई जेल के अंदर
बड़ी वारदात का इन्तजार कर रहे है


--