शनिवार, 17 अगस्त 2013

बाड़मेर जेल की बैरको में जाने से खौफ खाते सुरक्षाकर्मी ,जेल में चलती हें गुंडागर्दी

बाड़मेर जेल की बैरको में जाने से खौफ खाते सुरक्षाकर्मी ,जेल में चलती हें गुंडागर्दी


बाड़मेर जिले में शनिवार को देर शाम जेल में कैदी जेल तेनात जेल प्रभारी
और जल प्रहरी सी उलझ गए इस दोहरान कैदी की जल प्रहरी से हलकी झडप भी
हो गई लेकिन उसके बाद जल प्रहरी ने मीडिया से बातचीत करते अपनी पीड़ा को
बयान करते हुए सनसनी खेज खुलासा करते हुए कहा कि हम लोग यह पर खोफ में
ड्यूटी कर रहे है अंदर बंद खूखार कैदी हम जान से मारने की धमकी दे रहे है
क्योकि हम कैदियों के अनुसार है इस मामले में हमारी कोई भी अधिकारी भी
नहीं सुना रहे है
देर शाम जेल में कैदी जेल तेनात में जेल प्रभारी और जल प्रहरी
से इसलिए उलझ गए क्योकि उनके मिलने नहीं दिया गया उसके बाद जेल प्रभारी
ने कैदी से कहा कि रविवार सुबह मिल लेना लेकिन यह बात कैदी को पची नहीं
उसने उस वक्त तेनात जल प्रहरी प्रकाश से उलझ गया और मारपीट तक कर डाली
और जान से मारने की धमकी दे डाली जल प्रहरी मामले के सामने आने के बाद
बाड़मेर तहसीलदार और कोतवाल मोके पर पहुचे और मामले की जानकारी ली ओम
प्रकाश के अनुसार मुलाकात को लेकर कैदी झडप हो गई इस जेल में समता से
अधिक होने के कारण यह पर आए दिन कैदियों की झडप तो आम बात हो गई लेकिन अब
हम लोगो की ड्यूटी करना भी बड़ा खतरनाक हो गया है अंदर जो कैदी बंद है
आए दिन हमें धमकिया देते रहते है हम अपनी ड्यूटी बड़ी खोफ में कर रहे है
हर वक्त हमें डर सताता है इस बारे में हमने अपने अधिकारियो को कई बार
बताया लेकिन वो यह आते है और खाना पूर्ति कर वापास चले जाते है है कोई भी
कारवाही नहीं करता है
,
ऐसा नहीं है कि ओमप्रकाश अकेला ही जेल प्रहरी पीड़ित है यह तेनात
हर जल प्रहरी की यही दास्तान है यह जल प्रहरी अभी अपनी ड्यूटी पर नहीं
है लेकिन इसकी दस्ता भी ओम प्रकाश जेसी है देखिए किस तरह यह भी अपनी
दस्ता हमें बताने से डर रहा है लेकिन केमरे से सामने थोडा बहुत कुछ बोल
रहा है आप खुद सुनिए जल प्रहरी की दर्द भरी दस्ता

इस पुरे मामले में जेल इंचाज गफू राम मीणा के अनुसार मुलाकात को
लेकर झडप हो गई थी अब सब शांत हो गई है जेल में कैदी समता से अधिक है कोई
भी अधिकारी नहीं है

बाड़मेर जेल में मोबाईल उपयोग तो आम बात हो गई लेकिन जब सुरक्षा
करने वाले ही इस तरह खोफ में ड्यूटी करेगे तो इन खूखार कैदियों की
सुरक्षा केसे होगी इस पुरे मामले में ऐसा नहीं की आल अधिकारियो को सब कुछ
पता होते हुए भी मोन धारण करके बेठे है क्या अधिकारी कोई जेल के अंदर
बड़ी वारदात का इन्तजार कर रहे है


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें