रविवार, 18 अगस्त 2013

नाम पर पट्टी लगाने से भड़के विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार किया





नाम पर पट्टी लगाने से भड़के विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार किया




परिवहन कार्यालय के नवीन भवन के शिलान्यास में शिलालेख पर स्थानीय भाजपा विधायक, सांसद और सांचौर विधायक के नाम पर पट्टी चिपकाने का मामला, भाजपा कार्यकर्ता परिवहन मंत्री को रास्ते में काले झंडे दिखाने के लिए हुए एकत्रित लेकिन दूसरे रास्ते से निकले मंत्री

 भीनमाल  जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन शिलान्यास समारोह के दौरान शिलालेख पट्टिका पर अंकित सांसद देवजी पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी के नाम पर परिवहन अधिकारियों की ओर से पट्टी लगाने से नाराज भीनमाल विधायक चौधरी सहित भाजपाइयों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर आक्रोश जताया। सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपाई मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जमा हो गए, जिसकी भनक लगने पर मंत्री दूसरे मार्ग से निकल गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को जसवंतपुरा मार्ग पर जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास व अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ परिवहन एवं गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में होना था।  
अतिथियों के आने से कुछ ही समय पूर्व वहां मौजूद जिला परिवहन अधिकारी, एक परिवहन निरीक्षक व विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी के नाम पर पट्टी चिपकाकर ढक दिया। इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी अस्थाई कार्यालय में बैठे थे। सूचना पर विधायक भड़क उठे। शिलान्यास समारोह के बाद मंत्री ज्योंही अस्थायी कार्यालय में आयोजित समारोह स्थल पहुंचे, तब वहां पहले से मौजूद विधायक चौधरी ने डीटीओ राजेंद्रकुमार दवे से नाम ढकने का कारण पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस दौरान पूर्व प्रधान देराम विश्नोई भी डीटीओ के समर्थन में खड़े हो गए, वहीं भाजपा के पूर्व प्रधान मुरारदान चारण व पूर्व नपा अध्यक्ष सरोज बाफना विधायक के समर्थन में खड़े हुए, जिससे मामला गरमा गया और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गोपालदान चारण, जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्रकुमार दवे व पुलिस अधिकारियों ने विधायक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मंच पर मौजूद परिवहन मंत्री की ओर बढ़ते हुए सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर जनप्रतिनिधियों के नाम ढककर उनका अपमान करने की बात कही। इस दौरान मंत्री ने भी विधायक से नाराजगी का कारण पूछा, लेकिन वे कार्यक्रम का बहिष्कार कर रवाना हो गए, जिनके साथ पूर्व प्रधान मुरारदान चारण और पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज बाफना ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया। 

मंत्री ने बदला मार्ग

विधायक के नाम पर पट्टी लगाकर अपमान की सूचना पर पूर्व प्रधान मुरारदान चारण, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश दवे, महामंत्री भरतसिंह भोजाणी, पूर्व नगर अध्यक्ष केके सेठ, जोरावरसिंह राव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बंजारा और महेंद्र जीनगर के नेतृत्व में मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जसवंतपुरा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्रित हो गए, जिसकी सूचना पर थानाधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में बड़ी तादाद में पुलिस जाब्ता रेलवे फाटक पहुंचकर खदेडऩे का प्रयास किया। इस दौरान मंत्री दूसरे रास्ते (रीको) से निकल गए।

भाजपाई व शिवसैनिक आज सौंपेंगे ज्ञापन

भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश दवे ने बताया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के नाम पर पट्टी लगाकर उनका अपमान करने के विरोध में रविवार को भाजपाई व शिवसैनिकों की ओर से एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

करारा जवाब देंगे

॥कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर परिवहन अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के नामों पर पट्टी लगाकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान किया है, जिन्हें आने वाले समय में जनता करारा जवाब देगी। -पूराराम चौधरी, विधायक भीनमाल

॥यह सत्ताधारी दल के नेताओं की नकारात्मक मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा राज में ऐसा कभी नहीं हुआ है। जनता की ओर से चुने हुए प्रतिनिधियों का नाम पट्टी लगार मिटा नहीं सकते। - जीवाराम चौधरी, विधायक सांचौर

॥कांग्रेसी अब बोखला चुके है और उनकी मानसिकता धीरे-धीरे सिमटती जा रही है। ऐसे लोगों को जनता ही जवाब देगी। - देवजी पटेल, सांसद जालोर-सिरोही

नाम लिखने का प्रावधान है

॥राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपस्थित जनप्रतिनिधियों का नाम लिखने का प्रावधान है। उक्त जनप्रतिनिधियों से पूर्व में सहमति लेकर शिलालेख पर नाम अंकित करवाया गया था, लेकिन उपस्थित नहीं होने की वजह से उनके नाम ढक दिए गए। - गोपालदान चारण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें