जैसलमेर का 858 वाँ स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
नगर विकास न्यास की पहल पर पहली बार हुआ सम्मान समारोह
14 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - 21-21 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया
11 विषिष्ठ विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान
जैसलमेर ,18 अगस्त नगर विकास न्यास की पहल पर न्यास द्वारा पहली बार जैसलमेर के 858 वाँ स्थापना दिवस पर रविवार , 18 अगस्त को स्थानीय व्यास बगैची में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में लोक कला ,संस्कृति ,साहित्य ,षिल्पकला ,पर्यटन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वहीं 11 विषिष्ट विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान किया गया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस भव्य समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ,पूर्व विधायक डा. जितेन्द्रसिंह भाटी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपसिथत थे।
समारोह में अतिथियों ने संस्कृत षिक्षा क्षेत्र के लिए भंवरलाल शास्त्री , साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा , षिल्प कला के क्षेत्र में हाजी मुरादअली छींपा एवं लियाकतअली अभिनय फिल्मकार के रुप में श्रीवल्लभ व्यास , चिकित्सा के क्षेत्र में डा. बी.एल. साँवल , खादी के क्षेत्र में खुषालाराम मेघवाल , कवि एवं लेखक के रुप में डा. आर्इदानसिंह भाटी , रम्मत कला के क्षेत्र में प्रेमराज शर्मा , इतिहास के क्षेत्र में नन्द किषोर शर्मा , बाल कलाकार के रुप में विरेन्द्रसिंह राठौड़ , चित्रकार के रुप में डा.घनष्याम गोस्वामी , अन्तर्राष्ट्रीय उदघौषक के रुप में अजर्ुनसिंह भाटी , नृत्य के क्षेत्र में हरीष सुथार को श्रीफल ,षाल ,साफा , सम्मान स्मृति चिन्ह तथा 21-21 हजार रुपए की राषि के चैक प्रदान किए गए।
सम्मान समारोह में 11 विषिष्ट विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। जिसमें संगीत के क्षेत्र के लिए स्व. राधोमल हर्ष , रम्मत एवं काव्य क्षेत्र में कवि तेज , षिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सौभाग्यमल जैन , रम्मत के क्षेत्र में खेतसिंह जंगा , चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मदनलाल महेचा , कमायचावादन के क्षेत्र में पदमश्री साकरखाँ , सारंगीवादन के क्षेत्र में चिम्मेखां , गौरबन्ध सजावट के क्षेत्र में र्इष्वरसिंह भाटी , कवि एवं लेखक के क्षेत्र में श्यामसुन्दर श्रीपत , खादी संस्थापक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भगवानदास माहेष्वरी एवं कला संगीत एवं पर्यटन के क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण बिस्सा थे। इनके परिजनों ने इनको दिये गए सम्मान को ग्रहण किया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने सम्मान समारोह में अपने उदबौधन में जैसलमेर स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक बधार्इ देते हुए का कि जैसलमेर शहर का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां के राजा-महाराजाओं ने जैसलमेर के इतिहास को बनाए रखने में अपनी अक्षुण्य सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज जैसलमेर का नाम पर्यटन की दृषिट से विष्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर स्थापना दिवस के लिए जो नर्इ पहल की शुरुआत की गर्इ हैं वह वास्तव में प्रषंसनीय हैं। उन्होंने स्थापना दिवस पर विषिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हुए प्रतिभाओं को अपनी ओर से बधार्इ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर का दुर्ग विष्व हैरीटेज मोनोमैंट में आ चुका है इसलिए इस विरासत को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्य हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , पूर्व विधायक डा0 जितेन्द्रसिंह , प्रधान मूलाराम चोधरी ने अपने उदबौधन में कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिवस हैं कि हम जैसलमेर का 858 वाँ गौरवमयी स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास की पहल बहुत ही अनुकरणीय व प्रेरणादायी हैंै। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर विलुक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करना जैसलमेर के लिए गौरव का विषय हैं।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने स्थापना दिवस पर सभी नगरवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने स्थापना दिवस को अपनी ओर से मनाने का जो प्रयास किया हैं उसके पीछे मंषा यह हैं कि न्यास भी सामाजिक सरोकार के कार्यो में अग्रणीय हैं।
न्यास के अध्यक्ष तंवर ने इस समारोह में जैसलमेर के गौरवमयी इतिहास का वृतांत सुनाया एवं सभी अतिथियों एवं नगरवासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि न्यास को विकास की गतिविधियों में हर संभव सहयोग करें जिससे न्यास उतरोत्तर विकास पथ की ओर अग्रसर रहे।
सम्मान समारोह के अवसर पर अध्यक्ष तंवर के साथ न्यास के अधिषाषी अभियंता साहबराम , मोहम्मदसफी , कनिष्ठ अभियंता गजानंद ,एल.ए.ओ. खेमाराम देवपाल तथा भंवरलाल व्यास ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह के साथ हार्दिक सम्मान किया। वहीं जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अध्यक्ष तंवर के इस अनुकरणीय पहल पर उनका साफा पहना कर हार्दिक सम्मान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ख्यातनाम हसनखां जैसलमेरी ने लोकगीत एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तगाराम भील ने अलगौंजावादन पर लोकगीतों की मधूर धने पेष की। कार्यक्रम में शौभायात्रा में शरीक हुर्इ मूमल-महेन्द्रा झांकी गायत्री विधा मंदिर की ललिला एवं आयषाबानो व लाल बहादुर शास्त्री विधालय की अरुणा बोरावट व हाकमसिंह को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि डा. आर्इदानसिंह भाटी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया।
समारोह का सफल संचालन व्याख्याता मनोहर महेचा व बरार्इदीन सांवरा , लेखाकार व कवि आनन्द जंगाणी व रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। कार्यक्रम के अंत में खेमाराम देवपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जैसलमेर स्थापना दिवस पर भव्य शौभा यात्रा
जिला कलक्टर मीना ने दषहरा चौक से दिखार्इ हरी झण्डी
जैसलमेर , 18 अगस्त जैसलमेर के 858 वें स्थापना दिवस पर रविवार को जिला कलक्टर एन.एल.मीना , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , अध्यक्ष नगर विकास न्यास उम्मेदसिंह तंवर , प्रधान मूलाराम चोधरी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दषहरा चौक से शौभा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। नगर विकास की पहल पर पहली बार आयोजित की गर्इ इस शौभायात्रा में काफी संख्या में नगरवासियों के साथ ही लोक कलाकारों , अधिकारियों ,कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह भव्य शौभायात्रा दषहरा चौक से प्रारंभ होकर गौपा चौक ,मुख्य बाजार ,गांधीचौक , हनुमान चौराहा होती हुर्इ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची।
शौभायात्रा में सबसे आगे कनाना की गैर नृत्य करती हुर्इ चल रही थी जो काफी आकर्षण का केन्द्र रही। इसके बाद स्कूली बालिकाएँ अपने सिर पर मंगल कलष धारण किए हुए थी वहीं बालिकाएँ सज्जी-धज्जी वेषभूषा में चल रही थी। उसके पीछे मिस्टर डेजर्ट -2013 विजय बल्लाणी , मिस. मूमल -2013 संतौष राजपुरोहित चल रही थी जो शौभायात्रा का आकर्षण का केन्द्र थे। शौभायात्रा में स्थानीय लोक कलाकार हसनखां जैसलमेरी , अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील के साथ ही अन्य लोककलाकार ऊँटगाड़ों पर बैठे अपनी साँस्कृतिक लोकसंगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर रहे थे। शौभायात्रा में ऊंटगाड़ों पर मूमल-महेन्द्रा झांकी के प्रतिभागी इसको सुषौभित कर रहे थे।
शौभायात्रा में जगह-जगह पर कनाना के गैर नृत्य कलाकारों ने जगह-जगह गैर नृत्य पेष कर नगरवासियों को आल्लादित किया। वहीं शौभायात्रा पर मकानों व प्रतिष्ठानों की छतों पर खड़े होकर लोगों ने पुष्प वर्षा की वहीं बड़े उत्साह के साथ शौभायात्रा को देखा।
जैसलमेर स्थापन दिवस पर महारावल ने की पूजा अर्चना
यज्ञ में आहुतिया देकर जैसलमेर के खुषहाली की कामना
जैसलमेर । राज परिवार ने जैसलमेर का 858 वां स्थापना दिवस महारावल बृजराजसिंह द्वारा राज परिवार की कुल देवी मां स्वांगीय के पूजन के साथ प्रारम्भ किया । महारावल ने सपरिवार स्वांगिया चौक में जैसलमेर की खुषहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया । यज्ञ में महारावजल बृजराजसिंह व उनके सुपुत्र व कुंवर विक्रमसिंह तथा विधायक छोटूसिंह कापरेटीव बैंक अध्यक्ष देवीसिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह जाम व राजपरिवार के अन्य सदस्यों सहित गणमान्य नागरिको ने जैसलमेर की खुषहाली के लिए आहुतिया दी । उसके उपरांत दुर्ग राजमहल की छत पर जैसलमेर रियासतकालीन घ्वज का पूजन किया गया तथा जैसलमेर का त्रिकुटगढ शीर्षक चित्रकला प्रतियोगिता व रियासत कालीन जैसलमेर और पर्यावीरण संरक्षण पत्र वाचन का आयोजन जैसलमेर विकास समिति के सामुहिक तत्वावधान में किया ।
नगर विकास न्यास की पहल पर पहली बार हुआ सम्मान समारोह
14 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - 21-21 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया
11 विषिष्ठ विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान
जैसलमेर ,18 अगस्त नगर विकास न्यास की पहल पर न्यास द्वारा पहली बार जैसलमेर के 858 वाँ स्थापना दिवस पर रविवार , 18 अगस्त को स्थानीय व्यास बगैची में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में लोक कला ,संस्कृति ,साहित्य ,षिल्पकला ,पर्यटन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वहीं 11 विषिष्ट विभूतियों का मरणोपरांत सम्मान किया गया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस भव्य समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ,पूर्व विधायक डा. जितेन्द्रसिंह भाटी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपसिथत थे।
समारोह में अतिथियों ने संस्कृत षिक्षा क्षेत्र के लिए भंवरलाल शास्त्री , साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा , षिल्प कला के क्षेत्र में हाजी मुरादअली छींपा एवं लियाकतअली अभिनय फिल्मकार के रुप में श्रीवल्लभ व्यास , चिकित्सा के क्षेत्र में डा. बी.एल. साँवल , खादी के क्षेत्र में खुषालाराम मेघवाल , कवि एवं लेखक के रुप में डा. आर्इदानसिंह भाटी , रम्मत कला के क्षेत्र में प्रेमराज शर्मा , इतिहास के क्षेत्र में नन्द किषोर शर्मा , बाल कलाकार के रुप में विरेन्द्रसिंह राठौड़ , चित्रकार के रुप में डा.घनष्याम गोस्वामी , अन्तर्राष्ट्रीय उदघौषक के रुप में अजर्ुनसिंह भाटी , नृत्य के क्षेत्र में हरीष सुथार को श्रीफल ,षाल ,साफा , सम्मान स्मृति चिन्ह तथा 21-21 हजार रुपए की राषि के चैक प्रदान किए गए।
सम्मान समारोह में 11 विषिष्ट विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। जिसमें संगीत के क्षेत्र के लिए स्व. राधोमल हर्ष , रम्मत एवं काव्य क्षेत्र में कवि तेज , षिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सौभाग्यमल जैन , रम्मत के क्षेत्र में खेतसिंह जंगा , चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मदनलाल महेचा , कमायचावादन के क्षेत्र में पदमश्री साकरखाँ , सारंगीवादन के क्षेत्र में चिम्मेखां , गौरबन्ध सजावट के क्षेत्र में र्इष्वरसिंह भाटी , कवि एवं लेखक के क्षेत्र में श्यामसुन्दर श्रीपत , खादी संस्थापक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भगवानदास माहेष्वरी एवं कला संगीत एवं पर्यटन के क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण बिस्सा थे। इनके परिजनों ने इनको दिये गए सम्मान को ग्रहण किया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने सम्मान समारोह में अपने उदबौधन में जैसलमेर स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक बधार्इ देते हुए का कि जैसलमेर शहर का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां के राजा-महाराजाओं ने जैसलमेर के इतिहास को बनाए रखने में अपनी अक्षुण्य सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज जैसलमेर का नाम पर्यटन की दृषिट से विष्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर स्थापना दिवस के लिए जो नर्इ पहल की शुरुआत की गर्इ हैं वह वास्तव में प्रषंसनीय हैं। उन्होंने स्थापना दिवस पर विषिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हुए प्रतिभाओं को अपनी ओर से बधार्इ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर का दुर्ग विष्व हैरीटेज मोनोमैंट में आ चुका है इसलिए इस विरासत को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्य हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा , पूर्व विधायक डा0 जितेन्द्रसिंह , प्रधान मूलाराम चोधरी ने अपने उदबौधन में कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिवस हैं कि हम जैसलमेर का 858 वाँ गौरवमयी स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास की पहल बहुत ही अनुकरणीय व प्रेरणादायी हैंै। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर विलुक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करना जैसलमेर के लिए गौरव का विषय हैं।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने स्थापना दिवस पर सभी नगरवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास ने स्थापना दिवस को अपनी ओर से मनाने का जो प्रयास किया हैं उसके पीछे मंषा यह हैं कि न्यास भी सामाजिक सरोकार के कार्यो में अग्रणीय हैं।
न्यास के अध्यक्ष तंवर ने इस समारोह में जैसलमेर के गौरवमयी इतिहास का वृतांत सुनाया एवं सभी अतिथियों एवं नगरवासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि न्यास को विकास की गतिविधियों में हर संभव सहयोग करें जिससे न्यास उतरोत्तर विकास पथ की ओर अग्रसर रहे।
सम्मान समारोह के अवसर पर अध्यक्ष तंवर के साथ न्यास के अधिषाषी अभियंता साहबराम , मोहम्मदसफी , कनिष्ठ अभियंता गजानंद ,एल.ए.ओ. खेमाराम देवपाल तथा भंवरलाल व्यास ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह के साथ हार्दिक सम्मान किया। वहीं जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अध्यक्ष तंवर के इस अनुकरणीय पहल पर उनका साफा पहना कर हार्दिक सम्मान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ख्यातनाम हसनखां जैसलमेरी ने लोकगीत एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तगाराम भील ने अलगौंजावादन पर लोकगीतों की मधूर धने पेष की। कार्यक्रम में शौभायात्रा में शरीक हुर्इ मूमल-महेन्द्रा झांकी गायत्री विधा मंदिर की ललिला एवं आयषाबानो व लाल बहादुर शास्त्री विधालय की अरुणा बोरावट व हाकमसिंह को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवि डा. आर्इदानसिंह भाटी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया।
समारोह का सफल संचालन व्याख्याता मनोहर महेचा व बरार्इदीन सांवरा , लेखाकार व कवि आनन्द जंगाणी व रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। कार्यक्रम के अंत में खेमाराम देवपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जैसलमेर स्थापना दिवस पर भव्य शौभा यात्रा
जिला कलक्टर मीना ने दषहरा चौक से दिखार्इ हरी झण्डी
जैसलमेर , 18 अगस्त जैसलमेर के 858 वें स्थापना दिवस पर रविवार को जिला कलक्टर एन.एल.मीना , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , अध्यक्ष नगर विकास न्यास उम्मेदसिंह तंवर , प्रधान मूलाराम चोधरी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दषहरा चौक से शौभा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। नगर विकास की पहल पर पहली बार आयोजित की गर्इ इस शौभायात्रा में काफी संख्या में नगरवासियों के साथ ही लोक कलाकारों , अधिकारियों ,कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह भव्य शौभायात्रा दषहरा चौक से प्रारंभ होकर गौपा चौक ,मुख्य बाजार ,गांधीचौक , हनुमान चौराहा होती हुर्इ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची।
शौभायात्रा में सबसे आगे कनाना की गैर नृत्य करती हुर्इ चल रही थी जो काफी आकर्षण का केन्द्र रही। इसके बाद स्कूली बालिकाएँ अपने सिर पर मंगल कलष धारण किए हुए थी वहीं बालिकाएँ सज्जी-धज्जी वेषभूषा में चल रही थी। उसके पीछे मिस्टर डेजर्ट -2013 विजय बल्लाणी , मिस. मूमल -2013 संतौष राजपुरोहित चल रही थी जो शौभायात्रा का आकर्षण का केन्द्र थे। शौभायात्रा में स्थानीय लोक कलाकार हसनखां जैसलमेरी , अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील के साथ ही अन्य लोककलाकार ऊँटगाड़ों पर बैठे अपनी साँस्कृतिक लोकसंगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर रहे थे। शौभायात्रा में ऊंटगाड़ों पर मूमल-महेन्द्रा झांकी के प्रतिभागी इसको सुषौभित कर रहे थे।
शौभायात्रा में जगह-जगह पर कनाना के गैर नृत्य कलाकारों ने जगह-जगह गैर नृत्य पेष कर नगरवासियों को आल्लादित किया। वहीं शौभायात्रा पर मकानों व प्रतिष्ठानों की छतों पर खड़े होकर लोगों ने पुष्प वर्षा की वहीं बड़े उत्साह के साथ शौभायात्रा को देखा।
जैसलमेर स्थापन दिवस पर महारावल ने की पूजा अर्चना
यज्ञ में आहुतिया देकर जैसलमेर के खुषहाली की कामना
जैसलमेर । राज परिवार ने जैसलमेर का 858 वां स्थापना दिवस महारावल बृजराजसिंह द्वारा राज परिवार की कुल देवी मां स्वांगीय के पूजन के साथ प्रारम्भ किया । महारावल ने सपरिवार स्वांगिया चौक में जैसलमेर की खुषहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया । यज्ञ में महारावजल बृजराजसिंह व उनके सुपुत्र व कुंवर विक्रमसिंह तथा विधायक छोटूसिंह कापरेटीव बैंक अध्यक्ष देवीसिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह जाम व राजपरिवार के अन्य सदस्यों सहित गणमान्य नागरिको ने जैसलमेर की खुषहाली के लिए आहुतिया दी । उसके उपरांत दुर्ग राजमहल की छत पर जैसलमेर रियासतकालीन घ्वज का पूजन किया गया तथा जैसलमेर का त्रिकुटगढ शीर्षक चित्रकला प्रतियोगिता व रियासत कालीन जैसलमेर और पर्यावीरण संरक्षण पत्र वाचन का आयोजन जैसलमेर विकास समिति के सामुहिक तत्वावधान में किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें